₹ 100 से कम कीमत वाले शेयर – ₹1000 लगाकर भूल जाओ 100X in 60 दिन में

₹ 100 से कम कीमत वाले शेयर : आपने सही पढ़ा ₹1000 लगाकर भूल जाओ और लाखो कमाओ। आप इसे Super Penny Stocks Portfolio भी कह सकते है , जो आपको 100X in 60 दिन में देने की क्षमता रखती है। ये ऐसे शेयर है जो अपने प्रॉफिट के आधार पर बताये जा रहे है। जिनमे आप अपने निवेश राशि का कुछ हिसाब लगा सकते है।

जो आपको अच्छा रिटर्न दे सकती है, जिसके जरिये आप अच्छा रिटर्न कमा सकतेहै सभी फ़ण्डामेंटली मजबूत कंपनी है, जिनका पूरा रिपोर्ट आपको दिया गया है।

क्या हमें ₹ 100 से कम कीमत वाले शेयर में निवेश करना चाहिए ?

अगर आप सिर्फ कीमत देखकर किसी कंपनी के शेयर में निवेश कर रही है, तो आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। कोई भी कंपनी में निवेश करने से पहले शेयर की कीमत के साथ-साथ और बहुत सारे जरूरी पॉइंट होते हैं। जिन्हें देखकर ही हमें शेयर में निवेश करना चाहिए जैसे की : –

कंपनी का बिजनेस – आपको ऐसे कंपनी के शेयर में निवेश करना चाहिए जिसका बिजनेस आने वाले 5 से 10 सालों तक चलता रहे।

कंपनी की ग्रोथ – किसी कंपनी में निवेश करने से पहले आपको देखना है कि कंपनी का रेवेन्यू और प्रॉफिट में आने वाले सालों में ग्रोथ देने की संभावना हो और वर्तमान समय में भी बढ़ रहा हो।

वैल्यूएशन – किसी कंपनी के शेयर में निवेश करने से पहले आपको उसका वैल्यूएशन चेक करना चाहिए क्योंकि अगर आप बहुत ज्यादा वैल्यूएशन पर किसी शेयर में निवेश करते हैं तो आपका रिटर्न कम हो जाता है या फिर आपको नुकसान होने का चांस भी बढ़ जाता है।

₹ 100 से कम कीमत वाले शेयर की List

South Indian Bank Ltd

ये एक पब्लिक सेक्टर की बैंक है, जिसके पास 73 लाख से ज्यादा कस्टमर्स का अकाउंट है। जिसका शेयर प्राइस 24 रु. के आस पास है। अगर आपके प्रोफिट को देखे तो पिछले 2 सालो में बड़ी तेज़ी से बढ़ा है , 2022 से लगभग 17 गुना तेज़ी से बढ़ा है । पिछले 3 सालो में इस शेयर ने 36% का रिटर्न दिया है। कंपनी बड़ा ही अच्छा काम कर रही है।

₹ 100 से कम कीमत वाले शेयर

Easy Trip Planner Ltd

Easy My Trip का नाम तो आपने जरूर सुना होगा. यह एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो अपने वेबसाइट के द्वारा एरोप्लेन टिकट, रेलवे टिकट, होटल बुकिंग जैसे कई प्रकार के सुविधा देती है. जैसे-जैसे भारत एक विकसित देश की ओर बढ़ रहा है उतनी तेजी से लोग हवाई जहाज, ट्रेन बस में यात्रा कर रहे हैं और लोग अभी के टाइम में घूमने फिरने में कहीं ज्यादा पैसा खर्च कर रहे हैं जिसका फायदा इन जैसे कंपनी को आगे चलकर होगी।

Easy Trip Planner Ltd एक स्मॉल कैप कंपनी है जो की फंडामेंटल तरीके से पूरी तरीके से स्ट्रांग नजर आ रही है। अगर आप इसकी रिपोर्ट को ध्यान से देखेंगे तो आपको मिलेगा कि कंपनी का प्रॉफिट 2019 से बड़ा ही अच्छे तरीके से बढ़ रहा है और अब वो 100 + करोड़ का हो गया है।

₹ 100 से कम कीमत वाले शेयर

Century Extrusions Ltd

कंपनी एलुमुनियम एक्सट्रूशन का काम पिछले 35 साल से कर रही है। इसका मार्केट कैप 191 करोड है जिसके हिसाब से इसका प्रॉफिट ठीक -ठाक है। जो धीरे-धीरे बढ़ रहा है। इसके शेयर ने पिछले 1 साल में 41% और पिछले 3 साल में 37% का रिटर्न दिया है।

इसके फंडामेन्टल भी बड़े ही स्ट्रांग है। कम्पनी पुरानी है, जिसकी वजह से इसमें आर्डर अच्छे मिलते है और विकाशशील भारत में ये तेज़ी से बढ़ रही है। फलस्वरूप इसके शेयर भी बढ़ रहे है।

₹ 100 से कम कीमत वाले शेयर

Titan Securities Ltd

कम्पनी पूरी तरह से क़र्ज़ मुक्त है और पूरी तरह से प्रॉफिट में है। इसके शेयर ने पिछले 1 साल में 141% का रिटर्न दिया है। कंपनी का सर्विस तेज़ी से बढ़ रहा है , जिसका सीधा संकेत है कि कंपनी का रेवेन्यू बढ़ेगा और प्रॉफिट और तेज़ी से बढ़ेगा। कंपनी का प्रमोटर होल्डिंग 74% से ज्यादा है, जो इसको और मजबूत कंपनी बनाती है।

लॉन्ग टर्म के लिए कौन सा शेयर बेस्ट है?

रिलायंस का सबसे सस्ता शेयर

निष्कर्ष

₹ 100 से कम कीमत वाले शेयर – Best Share Below Rs 100 की लिस्ट आपको ऊपर दी गयी है। जिसके ऊपर अच्छे से रिसर्च किया गया है , जिसको आप 3 से 5 साल के लिए होल्ड करके अच्छा रिटर्न कमा सकते है। लेकिन याद रहे आप आप अपनी रिसर्च करना न भूले। किसी के भी कहने पर निवेश न करे क्योकि आप निवेश को बिना सीखने नहीं कर सकते है। पहले सीखिए और फिर निवेश कीजिये।

FAQs

100 से नीचे का शेयर कौन-कौन से है?

Titan Securities Ltd, Century Extrusions Ltd, South Indian Bank Ltd, Easy Trip Planner Ltd

डिस्क्लेमर – इस आर्टिकल में बताए गए सभी शेयर मात्र सूचना के उद्देश्य से दिए गए है। इस आर्टिकल में दिए गए शेयर्स में कोई भी निवेश की राय नहीं है। अगर आपको कोई भी निवेश करना है तो पहले स्वयं रिसर्च करें या अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह ले।

Spread the love

Leave a Comment