आज के समय में शेयर बाजार से पैसा कमाना बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं है। आप ₹1,00,000 लगाकर कितना कमा सकते हैं ट्रेडिंग में शेयर बाजार से इसका जवाब पूरा स्टेप बाई स्टेप इस आर्टिकल में मिलेगा। जिसका प्रयोग करके आप आसानी से साइड इनकम कर सकते है।
तो अगर आप जॉब करते है या कोई भी काम करते है और आपके पास कुछ कैपिटल 50,000 रु. से 1,00,000, रु. है। लेकिन आपके पास पूरे दिन मार्केट को देखने का समय नहीं है, तो आप ट्रेडिंग के जरिये आसानी से शेयर बाजार से अपने लिए पैसा बना सकते है।
Table of Contents
आखिर कैसे कमाएंगे शेयर बाजार से पैसे ?
देखिये दोस्तों बिना घुमाये फिराए शुरू करते है। तो ₹1,00,000 लगाकर ट्रेडिंग से शेयर बाजार में हर महीने 10, 000 रु. से 20,000 रु. तक कमा सकते है। जिसके लिए आपको ट्रेडिंग करने की जरूरत है।
लेकिन एक मिनट सबसे पहले आपको इसके लिए इंट्राडे ट्रेडिंग नहीं करना है , जिसमे आपको शेयर एक ही दिन में खरीदना और बेचना होता है। क्योकि आपके पास एक- एक मिनट मार्केट देखने का टाइम नहीं होता है।
दूसरा आपको फ्यूचर और ऑप्शन भी नहीं करना है , जिसमे सेबी के अनुसार हर 10 में से 9 ट्रेडर्स लॉस में है। फ्यूचर एंड ऑप्शन को आप ऐसे समझो ये एक एक्सप्रेसवे है और आपको गाडी चलने नहीं आती फिर भी आप इस पर 200 की स्पीड में गाडी चला रहे हो , तो साफ़ सी बात है बच तो भगवन की कृपा और नहीं तो यमराज जी मिलेंगे। यानी या तो आपका कैपिटल जीरो हो जायेगा या प्रॉफिट नहीं होगा।
तो सवाल आता है कि फिर कौन सा ट्रेडिंग करना है, तो जवाब है स्विंग ट्रेडिंग क्योकि ट्रेडिंग के सभी फॉर्मेट में ये सबसे सुरक्षित और प्रॉफिट देने वाला ट्रेडिंग है।
स्विंग ट्रेडिंग क्या है ?
स्विंग ट्रेडिंग जिसमे आप शेयर खरीदते है और इसे जब आपका मन हो 1 दिन, 1 महीने , 1 साल तब अपनी मर्ज़ी से बेच सकते है। इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसे बेचने का आपके ऊपर कोई दबाव नहीं रहता है। आप इसे आपको जब प्रॉफिट हो तभी बेचते है। यानी जब तक प्रॉफिट नहीं होता आप इसे अपने पास रख सकते है।
स्विंग ट्रेडिंग के लिए माइंड सेट कैसा होना चाहिए ?
- स्विंग ट्रेडिंग में आपको इस माइंड सेट से नहीं आना है कि आपको रोज़ प्रॉफिट कामना है ,क्योकि ऐसे में आप बार – बार ट्रेड लेंगे और इस बात के हाई चांस है कि अपना कैपिटल लॉस करते जाये।
- स्विंग ट्रेडिंग में आपको शुरू तौर पर सिखने पर ज्यादा फोकस करना है कि आपको ये करते कैसे वो सीखना है।
- स्विंग ट्रेडिंग में आपको ज्यादा लालच नहीं करना है , आपने जितना टारगेट सेट किया है उसे लेने के बाद उस शेयर के ऊपर जाने पर लालच न दिखाकर अपना एग्जिट लेकर निकल जाना है। 5 % तक के रिटर्न की उम्मीद रखे।
- इसके लिए आप 50,000 – ₹1,00,000 के कैपिटल से शुरुवात करे।
स्विंग ट्रेडिंग के लिए स्टॉक कैसे चुने ?
अब जब माइंड सेट आपने बना लिया है, तो उसके बाद आता है कि स्विंग ट्रेडिंग के लिए स्टॉक कैसे चुने। क्योकि अगर हमने गलत स्टॉक चुना तो हमारा कैपिटल लॉस होगा, हमे गुस्सा आने लगेगा। आप कहोगे इसे छोड़ो कुछ और करते है।
तो स्विंग ट्रेडिंग स्टॉक के लिए हमें मजबूत कम्पनी देखनी है , जो लगातार प्रॉफिट बना रही हो, उसका परफॉरमेंस अच्छा हो, भविष्य में कम्पनी अच्छा परफॉर्म करे आदि।
अब घबराइए मत कि आप कैसे चुनेंगे। तो दोस्तों, आप मेरा तरीका प्रयोग कीजिये स्विंग ट्रेडिंग के लिए आप सिर्फ भारत की टॉप 50 स्टॉक्स में से स्टॉक चुने। देखो, हमारा देश इतना बड़ा है और हज़ारो कम्पनी है उनमे से टॉप 50 कम्पनीज ख़राब हो सकती है क्या ?
आप सिंपल गूगल में जाके सर्च करो “टॉप 50 स्टॉक्स इन इंडिया “और ये सारे स्टॉक्स को अपने वाच लिस्ट में ऐड करलो I
स्विंग ट्रेडिंग के रणनीति कैसे बनाये ? (नए लोगो के लिए भी )
अब देखिये स्विंग ट्रेडिंग करने के लिए आपको डीमैट अकाउंट की जरूरत होती है , तो नीचे दिए आर्टिकल में से बेस्ट डीमैट अकाउंट में से अपना डीमैट खोल सकते है।
यह भी पढ़े :5 Best Demat Account In Hindi List
स्विंग ट्रेडिंग के लिए स्टॉक चुनने का स्टेप नीचे कुछ ऐसे है –
स्टॉक का ट्रेंड कैसे चेक करे
स्टॉक के ट्रेंड का मतलब क्या है ? तो देखिये स्टॉक हमेशा 3 पोजीशन में होता है I
- स्टॉक ऊपर जाता है, तो इसे अपट्रेंड कहते है I
- स्टॉक नीचे जाता है, तो इसे डाउनट्रेंड कहते है I
- साइड वेज़, जब स्टॉक न ऊपर जाए न नीचे जाये एक रेंज में रहे तो उसे साइड वेज़ कहते है I
आप इस चार्ट की मदद से तीनो को समझ सकते है –
देखिये जब- जब शेयर अपने अपने डाउन से ऊपर की तरफ जाने लगे तो आप उसे खरीद लीजिये और उसमे एंटर कर जाइये। यानी जब सबसे पहले वाले अपट्रेंड में शेयर दिखे। जैसे ही आपके सेट किये टारगेट को आप प्राप्त कर लेते है , तो आप प्रॉफिट बुक कर लीजिये और प्रॉफिट लेकर बाहर निकल जाइये।
आपको इसे और अच्छे से समझने के लिए इस आर्टिकल को पढ़ना बहुत ज्यादा जरूरी है –
स्विंग ट्रेडिंग अच्छे से कैसे सीखे
मेरा अनुरोध (निष्कर्ष)
देखो दोस्तों, मैंने आपको वो तरीका बताया है , जिसके जरिये मैं कुछ थोड़ा बहुत प्रॉफिट बना पाता हूँ। अगर आप इस तरीके से स्विंग ट्रेडिंग करते है और लालच नहीं करते है, तो आप जरूर प्रॉफिट बना पाएंगे। इसमे आपको ज्यादा प्रॉफिट तब होगा जब आपका कैपिटल ज्यादा हो। लेकिन शुरुवात आपको 50,000 रु. से 1,00,000 रु. से करनी है। जैसे- जैसे आप सीखते जाए अपना कैपिटल बढ़ा सकते है।
FAQs
स्विंग ट्रेडिंग के लिए स्टॉक कहां से चुनें?
निफ़्टी 50
सबसे अच्छी स्विंग ट्रेडिंग रणनीति क्या है?
प्रॉफिट टारगेट 5% तक रखना और लालच न करना I
स्विंग ट्रेडिंग सीखने में कितना समय लगता है?
10 दिन प्रैक्टिस के साथ I
स्विंग ट्रेडिंग के लिए कितना पैसा चाहिए?
1 लाख या कम से कम 50,000 रूपए I
Disclaimer – यह ब्लॉग पूरी तरह से केवल एजुकेशन पर्पस के लिए बनायीं गयी है I इस पर दी गयी जानकारी इंटरनेट से प्राप्त की गयी है, जो समय – समय पर बदल सकती है I किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करके ही निवेश करे I
मेरा नाम राहुल भगत है, मैंने बी.कॉम से ग्रेजुएशन किया है, मैं पिछले 5+ साल से शेयर बाजार और फाइनेंसियल मार्केट में एक्टिव हूँ, मुझे शेयर बाज़ार,निवेश, म्यूच्यूअल फंड्स, इन्स्योरेन्स, बैंक के बारे में 5 साल से ज्यादा का अच्छा अनुभव है I