आपने बिल्कुल सही पढ़ा अगर आप हर महीने 2000 की SIP में निवेश करते है, तो आप अपने रिटायरमेंट पर 6.28 करोड़ रूपए पा सकते है I इसके लिए आपको कोई अलग से मेहनत नहीं करना है I आप नौकरी करते है, बिज़नेस करते है या कोई भी काम करते है I अगर आप हर महीने 2000 रूपए निवेश कर सकते है, तो करोड़पति बनना 100 % तय है I
Table of Contents
- 1 लेकिन 2000 की SIP क्यों ?
- 2 SIP क्या है ?
- 3 आखिर 2000 की SIP ही क्यों ?
- 4 अगर मैं 20 साल के लिए एसआईपी में 1000 रुपये का निवेश करूं तो क्या होगा?
- 5 SIP of 2,000 Per Month for 5 Years
- 6 सिप 2000 प्रति माह 10 साल के लिए
- 7 सिप 2000 प्रति माह 15 साल के लिए
- 8 SIP 2000 Per Month for 20 Years
- 9 लेकिन 2000 की SIP से 6.28 करोड़ रूपए बनेगा कैसे ?
- 10 लेकिन 2000 की SIP करना कहाँ है ?
- 11 निष्कर्ष
लेकिन 2000 की SIP क्यों ?
दोस्तों, आपको अच्छे से पता है कि महँगाई बड़ी तेज़ी से बढ़ रही है I हर साल ये एवरेज 6% से बढ़ रही है I यानी जो चीज़ आप 100 रूपए में खरीद रहे है, वो 5 साल से पहले ही डबल रेट का हो जायेगा I आप आज जवान है काम करके खा सकते है लेकिन जब आप रिटायर हो जायेंगे तो उस वक़्त ज्यादा पैसो की जरूरत पड़ेगी I
ऐसे में आज आपके 2000 की SIP शुरू करने से आप बिना ज्यादा काम किये या किसी प्रकार का समय दिए करोडो रूपए कमा सकते है वो भी मात्र 2000 रूपए से I इसके अलावा इसका प्रयोग अपने बच्चो की पढाई करवाने, शादी करवाने में कर सकते है I अगर आप आगे चल कर घर या गाडी लेना चाहते है, तो भी ये आपकी मदद करने वाला है I
SIP क्या है ?
अगर आपको पता नहीं क्या होता है, तो आसान शब्दों में बात करूं तो इसको आप क़िस्त की तरह समझ सकते है जिसमे आप हर हफ्ते, महीने, तीन महीने, छः महीने या साल में अपने पैसे निवेश करते है I इसका पूरा नाम है सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान जिसके जरिये आप शेयर बाजार में निवेश करते है I
इस निवेश में आपको आपके ब्याज पर ब्याज मिलता है, जो जब तक आप पाने पैसो को निकलते नहीं मिलता जाता है I और आपके पैसे तेज़ी से बढ़ते है I
आखिर 2000 की SIP ही क्यों ?
देखिये ऐसा कोई फिक्स नहीं है कि आप शुरुवात 2000 की SIP से ही करें I आप SIP की शुरुवात 100 रूपए से भी कर सकते है लेकिन वो आपने कहावत सुना ही है जितना गुड़ डालो उतना मीठा होगा I आज के समय में एक आम इंसान भी कमा कर हर महीने का 2000 रूपए बचा सकता है और निवेश कर सकता है I इस वजह से ही मैंने इसमें उदहारण 2000 का लिया जो न कि बहुत ज्यादा है और न ही बहुत ज्यादा कम, ये एक आम आदमी के लिए सही है I
लेकिन अगर आपको लगता है कि ज्यादा है, तो इसको एक सवाल से ऐसे समझते मान लीजिये आपके मन में आया कि
अगर मैं 20 साल के लिए एसआईपी में 1000 रुपये का निवेश करूं तो क्या होगा?
तो इसे समझते है, मान लीजिये आपको आपके SIP से सालाना 15% का एवरेज रिटर्न मिलता है और अगले 20 साल के लिए आपने हर महीने मात्र 1000 रूपए निवेश किया I तो 20 साल बाद आपके निवेश की राशि 2,40,000 रूपए होगी I आपका रिटर्न ₹12,75,955 होगा और दोनों मिलकर कुल आपको ₹15,15,955 मिलेगा I
लेकिन अगर आपने अपने SIP की राशि को डबल कर दिया तो निचे दिए गए समय अनुसार आपका रिटर्न कुछ ऐसे होगा –
SIP of 2,000 Per Month for 5 Years
मान लीजिये आपने हर महीने 2000 की SIP की तो 5 साल बाद आपकी निवेश राशि ₹1,20,000 होगी I आपका रिटर्न ₹59,363 होगा और कुल मिलकर आपको ₹1,79,363 मिलेगा I
सिप 2000 प्रति माह 10 साल के लिए
मान लीजिये आपने हर महीने 2000 की SIP की तो 10 साल बाद आपकी निवेश राशि ₹2,40,000 होगी I आपका रिटर्न ₹3,17,315 होगा और कुल मिलकर आपको ₹5,57,315 मिलेगा I
सिप 2000 प्रति माह 15 साल के लिए
मान लीजिये आपने हर महीने 2000 की SIP की तो 15 साल बाद आपकी निवेश राशि ₹3,60,000 होगी I आपका रिटर्न ₹9,93,726 होगा और कुल मिलकर आपको ₹13,53,726 मिलेगा I
SIP 2000 Per Month for 20 Years
मान लीजिये आपने हर महीने 2000 की SIP की तो 20 साल बाद आपकी निवेश राशि ₹4,80,000 होगी I आपका रिटर्न ₹25,51,910 होगा और कुल मिलकर आपको ₹30,31,910 मिलेगा I
लेकिन 2000 की SIP से 6.28 करोड़ रूपए बनेगा कैसे ?
तो दोस्त इसका जवाब बड़ा ही आसान है, देखो जैसा कि आपको पहले ही पता है कम्पाउंडिंग का इफ़ेक्ट लम्बे समय में ही देखने को मिलता है I तो अगर आप अपने 2000 की SIP को अपने 20 साल से डबल करके 20 साल और छोड़ दिया जाए, तो ऐसे में आपके टोटल निवेश का पैसा ₹9,60,000 और रिटर्न ₹6,18,47,511 होगा और दोनो मिलकर ₹6,28,07,511 बन जायेंगे I
अब सोचने वाली बात ये है कि इसके लिए आपने कोई एक्टिव र्रोप से कभी काम नहीं किया होगा और कुछ लोग तो शायद इसे एक्टिवली पूरे ज़िंदगी काम करके भी कमा नहीं पाएंगे ये एक कड़वी सच्चाई है I लेकिन मात्र 2000 की SIP आपको करोड़ पति बना सकती है I ये कमाई आपकी पूरी तरह से पैसिव इनकम होगी आप इसे एक तरह से सोते हुए कमाई भी कह सकते है I
अगर आपको लगे आपके काम नहीं आएगा तो दोस्त सोच के देखो आप पीछे के लोगो को शायद कभी पैसो की जरूरत भी न पड़े अगर आप आज 2000 की SIP कर देते है, तो आप एक जेनरेशनल वेल्थ बना कर रख देंगे I
लेकिन 2000 की SIP करना कहाँ है ?
माना 2000 की SIP बहुत अच्छा है लेकिन करना कहाँ है ? तो दोस्त अगर आपको शेयर मार्केट के बारे में बिलकुल नहीं पता लेकिन आप बस करोडो बनाना चाहते है और शेयर मार्केट में समय भी नहीं दे सकते है, तो ऐसे में आप अपनी 2000 की SIP म्यूच्यूअल फंड्स से शुरू कर सकते है I इसके लिए आप शुरुवात इंडेक्स फण्ड से कीजिये ये सुरक्षित और अच्छा रिटर्न देने वाली भी है I
इसके अलावा ये कुछ म्यूच्यूअल फंड्स है, जिन्होंने पिछले रिकॉर्ड पर अच्छा रिटर्न दिया है –
निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड (Nippon India Growth Fund)
निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड में बीते 25 साल का एसआईपी चार्ट देखें तो इस स्कीम ने 23.25 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. इस फंड में 2000 रुपये की लगातार 25 साल तक एसआईपी करने पर निवेश की कुल वैल्यू 4 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई.
- मासिक SIP : 2000 रुपये
- सालाना रिटर्न : 23.25%
- अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट (शुरू में एकमुश्त) : 1 लाख रुपये
- 25 साल में कुल निवेश : 7 लाख रुपये
- 25 साल में एसआईपी की वैल्यू : 4,00,25,861 रुपये (करीब 4 करोड़ रुपये)
फ्रैंकलिन इंडिया प्राइमा फंड (Franklin India Prima Fund)
फ्रैंकलिन इंडिया प्राइमा फंड में बीते 25 साल का एसआईपी चार्ट देखें तो इस स्कीम ने 21.79 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. इस फंड में 2000 रुपये की लगातार 25 साल तक एसआईपी करने पर निवेश की कुल वैल्यू 3 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई.
- मासिक SIP : 2000 रुपये
- सालाना रिटर्न : 21.79%
- अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट (शुरू में एकमुश्त) : 1 लाख रुपये
- 25 साल में कुल निवेश : 7 लाख रुपये
- 25 साल में एसआईपी की वैल्यू : 3,06,46,980 रुपये (करीब 3 करोड़ रुपये)
एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड (HDFC Flexi Cap Fund)
एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड में बीते 25 साल का एसआईपी चार्ट देखें तो इस स्कीम ने 20.86 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. इस फंड में 2000 रुपये की लगातार 25 साल तक एसआईपी करने पर निवेश की कुल वैल्यू 2.50 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई.
- मासिक SIP : 2000 रुपये
- सालाना रिटर्न : 20.86%
- अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट (शुरू में एकमुश्त) : 1 लाख रुपये
- 25 साल में कुल निवेश : 7 लाख रुपये
- 25 साल में एसआईपी की वैल्यू : 2,58,31,462 रुपये (करीब 2.58 करोड़ रुपये)
टाटा मिडकैप ग्रोथ फंड (Tata Midcap Growth Fund)
टाटा मिडकैप ग्रोथ फंड में बीते 25 साल का एसआईपी चार्ट देखें तो इस स्कीम ने 20.18 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. इस फंड में 2000 रुपये की लगातार 25 साल तक एसआईपी करने पर निवेश की कुल वैल्यू 2.25 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई.
- मासिक SIP : 2000 रुपये
- सालाना रिटर्न : 20.18%
- अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट (शुरू में एकमुश्त) : 1 लाख रुपये
- 25 साल में कुल निवेश : 7 लाख रुपये
- 25 साल में एसआईपी की वैल्यू : 2,27,83,182 रुपये (करीब 2.28 करोड़ रुपये)
डीएसपी फ्लेक्सी कैप फंड (DSP Flexi Cap Fund)
डीएसपी फ्लेक्सी कैप फंड में बीते 25 साल का एसआईपी चार्ट देखें तो इस स्कीम ने 18.51 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. इस फंड में 2000 रुपये की लगातार 25 साल तक एसआईपी करने पर निवेश की कुल वैल्यू 1.50 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई.
- मासिक SIP : 2000 रुपये
- सालाना रिटर्न : 18.51%
- अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट (शुरू में एकमुश्त) : 1 लाख रुपये
- 25 साल में कुल निवेश : 7 लाख रुपये
- 25 साल में एसआईपी की वैल्यू : 1,67,57,460 रुपये (करीब 1.70 करोड़ रुपये)
(source funds performance : value research)
सभी रिटर्न की कैलकुलेशन शुरुवात में 2000 की SIP शुरू करने से पहले एकमुश्त 1 लाख निवेश के बाद हर महीने 2000 SIP मानकर की गयी है I
निष्कर्ष
2000 की SIP आपके लिए बहुत बेहतर ऑप्शन है I अगर आपकी उम्र आज 20 साल है और आप प्राइवेट नौकरी या बिज़नेस कर रहे है I तो ये छोटी सी निवेश आपकी ज़िंदगी बदल सकती है I जब आप 60 वर्ष के होंगे तो शायद आपके पास इतना पैसा होगा जो आपने अपने नौकरी से नहीं कमाया होगा I
डिस्क्लेमर – इस आर्टिकल में बताए गए सभी शेयर मात्र सूचना के उद्देश्य से दिए गए है। इस आर्टिकल में दिए गए शेयर्स में कोई भी निवेश की राय नहीं है। अगर आपको कोई भी निवेश करना है तो पहले स्वयं रिसर्च करें या अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह ले।
मेरा नाम राहुल भगत है, मैंने बी.कॉम से ग्रेजुएशन किया है, मैं पिछले 5+ साल से शेयर बाजार और फाइनेंसियल मार्केट में एक्टिव हूँ, मुझे शेयर बाज़ार,निवेश, म्यूच्यूअल फंड्स, इन्स्योरेन्स, बैंक के बारे में 5 साल से ज्यादा का अच्छा अनुभव है I