जब बात आती है शेयर बाज़ार में निवेश करने की तो हम देखना शुरू कर देते है कि सबसे अच्छे शेयर कौन से हैं ? या हम लाभदायक शेयरों की पहचान कैसे करें? तो इस आर्टिकल में मैं आपको ऐसा तरीका बताने वाला हूँ जिसका प्रयोग करके आप किसी भी शेयर को देखते ही बता देंगे की ये प्रॉफिट देगा या नहीं | इसे खरीदना अच्छे शेयर का चुनाव होगा या नहीं |
ये एक खेल जैसा होने वाला है तो आपको बहुत मज़ा आएगा |
Table of Contents
अच्छे शेयर चुनने के 2 नियमो को आपको पूरा करना है-
1. आपको केवल उन शेयर को रिसर्च के लिए चुनना है जिसके प्रोडक्ट या सर्विस को आप प्रयोग करते हैं |
2. जो भी प्रोडक्ट या सर्विस आप प्रयोग करते है, वो आपको पसंद भी होने चाहिए |
यानी दोनों नियमो का पूरा होना जरूरी है अगर सिर्फ एक पूरा करेंगे तो नहीं चलेगा |
उदहारण – मान लीजिये आप Clinic Plus शैम्पू का प्रयोग करते है और ये आपको पसंद भी है तो आप इसके शेयर HUL को चुन सकते है |
लेकिन मान लीजिये आपके पास Hero की Splendor बाइक है और उसका आप प्रयोग भी करते है लेकिन पसंद आपको TVS की बाइक है तो आप यहाँ Hero का शेयर नहीं चुन सकते |
मैं अपने अनुभव से कैसे एक अच्छा शेयर चुनता हूँ, आपके साथ एक-एक पॉइंट साँझा करने जा जा रहा हूँ
1. अपने पसंद की कंपनी की चुने
जैसे की मैंने आपको पहले ही बता दिया है कि आपको रिसर्च के लिए केवल उन्ही शेयर्स का चुनाव करना है, जिसके प्रोडक्ट या सर्विस को आप पसंद और प्रयोग करते है |
उदहारण- मैं यहाँ अपने पसंद का शेयर लेकर बताता हूँ|
मुझे ट्रेन में घूमना बहुत पसंद है ,और कही काम से भी जाना हो तो ट्रैन से अच्छा और सस्ता साधन कोई और नहीं हो सकता | इसके लिए हम अब लम्बी लाइन में लगने की जगह ऑनलाइन टिकट बुक करते है | अब मुझे ट्रैन से यात्रा पसंद है, मैं इसका प्रयोग भी करता हूँ और पसंद भी तो मैंने चुना IRCTC का शेयर |
2. कंपनी अपने क्षेत्र की लीडर हो या उसमे कोई विशेषता हो
जिस भी शेयर को हम चुनेगे तो हम ये देखेंगे की क्या ये कंपनी अपने क्षेत्र की सबसे टॉप में आती है या नहीं | इसके अलावा हम देखेंगे ऐसा क्या विशेषता (एडवांटेज) कंपनी के पास है जो इसे सबसे अलग और मजबूत बनती है|
जैसे – हमने IRCTC को चुना, तो अब ये बात इसके ऊपर अप्लाई करके देखते है | तो IRCTC एकमात्र कंपनी है जो ऑनलाइन रेलवे टिकट को बुक करवाती है यानी Paytm, Amazon Phone Pe, Confirmkit आदि कोई भी एप से आप टिकट बुक करो उन्हें IRCTC को फीस देना ही पड़ता है |
दूसरी बात भारतीय रेलवे में IRCTC के अलावा ये सर्विस कोई और नहीं दे सकता, मतलब कोई भी प्रतिद्वंदी (कॉम्पिटिटर) इस बिज़नेस में नहीं आ सकता IRCTC का एकाधिकार है |
तो आप समझ गए होंगे कि इस से ये पता लग जाता है कि लम्बे समय में कंपनी का बिज़नेस कैसा चलेगा |
3. Company का सेल्स और प्रॉफिट ग्रोथ को चुने
जब आपको ये पता चल जाए की कम्पनी बिज़नेस का धंधा बंद नहीं हो सकता | तो अब देखो उसका सेल कैसा है? प्रॉफिट कैसा है ?
क्या वो हर साल बढ़ रहा है ? अगर सेल और प्रॉफिट हर साल बढ़ रहा है, तो आप उस कंपनी को अच्छा मान सकते हैं |
उदहारण हम IRCTC के ऊपर ये अप्लाई करके देखे तो आप निचे चार्ट देख सकते है|
4. कम कर्ज वाली कंपनी में इन्वेस्ट करे
अच्छे शेयरों की पहचान कैसे करें का जवाब में ये बात भी आपको जरूर याद रखना है की आपको कंपनी के ऊपर कर्ज जरुर चेक करना है.
आपको देखना होगा कि कंपनी के ऊपर ज्यादा क़र्ज़ न हो ,अगर आप ज्यादा कर्ज वाली कंपनी में इन्वेस्ट करते है तो कंपनी का सारा प्रॉफिट उसके कर्ज चुकाने में चला जायेगा और अगर कंपनी किसी कारण से कर्ज नहीं चुका पाती है तो ऐसे में कंपनी Bankrupt होकर बंद हो जाएगी और आपका पैसा जीरो हो जायेगा.
एक कम्पनी के ऊपर 0.4 रेश्यो से ज्यादा कर्ज़ नहीं होना चाहिए | यानी कुल संपत्ति (Assets) के अधिकतम 40% हो इस से ज्यादा का क़र्ज़ कम्पनी के लिए अच्छा नहीं होता है |
उदहारण – हम अपने IRCTC के शेयर में देखे तो ये बिल्कुल नाम मात्र का क़र्ज़ में है | इसका रेश्यो 0.02 है, यानी कुल सम्पति का मात्र 2% कर्ज़ | नीचे चार्ट में आप देख सकते है |
5. कंपनी में प्रमोटर होल्डिंग को देखे
किसी कंपनी का शेयर होल्डिंग पेटर्न यह दिखाता है कि कंपनी के शेयर किन-किन व्यक्तियों के पास हैं,
अच्छे शेयर को कैसे पहचाने इसके जवाब के लिए आपको देखना है कि शेयर का कितना हिस्सा प्रमोटर्स के पास हैं। प्रमोटर्स के पास जितना अधिक शेयर का हिस्सा होगा, उतना ही अच्छा माना जाता है।
अगर प्रमोटर्स के पास ज्यादा शेयर होल्डिंग होगी तो यह माना जाता है कि उन्हें कंपनी के बिज़नेस में भरोसा है। Promoters के पास कम से कम 40% शेयर्स तो होने ही चाहिए। अगर यह ज्यादा हो तो और भी बढ़िया है।
उदहारण- हमारी IRCTC के चुने शेयर में आप देखेंगे तो ये 62 % से ज्यादा है जो की बहुत अच्छा है | आप नीचे चार्ट देख सकते है |
निष्कर्ष
अच्छे शेयर चुनना कोई राकेट साइंस की चीज़ नहीं है आप बीएस कुछ बेसिक बाते देख के बता सकते है कि क्या ये शेयर अच्छा है आपको प्रॉफिट देगा या नहीं है | आपको ऊपर मैंने एक शेयर का विश्लेषण करके दिखाया है, ऐसे ही आप शेयर्स को चुन सकते है| आपको किसी के टिप की कोई जरूरत नहीं है | खुद पे विश्वास रखे और अपने पैसो को खुद से अच्छे से चीज़ो को जाँच के ही निवेश ( इन्वेस्ट) करे |
आप इस आर्टिकल में दिए गए तरीको को कम से 10 -12 स्टॉक्स पर अप्लाई करके देखे कि वो काम कर रहा है या नहीं |
PM Vishwakarma Yojana Online Apply 2024 (New Update)
FAQ
बेस्ट स्टॉक केसे चुने ?
अच्छे से रिसर्च करके |
शेयर कितने समय के लिए खरीदना चाहिए?
लम्बे समय जैसे 5 वर्ष 10 वर्ष आदि |
शेयर के सिर्फ प्राइस को देख कर उसमे निवेश करना चाहिए ?
सिर्फ शेयर प्राइस देख के निवेश नहीं करना चाहिए |
मेरा नाम राहुल भगत है, मैंने बी.कॉम से ग्रेजुएशन किया है, मैं पिछले 5+ साल से शेयर बाजार और फाइनेंसियल मार्केट में एक्टिव हूँ, मुझे शेयर बाज़ार,निवेश, म्यूच्यूअल फंड्स, इन्स्योरेन्स, बैंक के बारे में 5 साल से ज्यादा का अच्छा अनुभव है I
achhi guide hai bhai bada achha laga