सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर 2024

जब आप शेयर बाज़ार में निवेश करने के बारे में सोचते है , तो सबसे पहला सवाल आपके मन में आता होगा आखिर कौन सा शेयर खरीदू जो ज्यादा रिटर्न दे | ये बिलकुल सही बात है कि शेयर मार्केट से बहुत पैसा कमाया जा  सकता है, लेकिन उसके लिए ऐसे शेयर में निवेशक करना पड़ते है जो सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर हो |इसके अलावा कौन से शेयर ऐसे है जो 2024 में बहुत में बेहतर रिटर्न दे सकते है उसकी लिस्ट भी नीचे दी हुई है

कौन सा शेयर सबसे ज्यादा रिटर्न देता है?

आपके इस सवाल का जवाब मैं नीचे कुछ पॉइंट्स में दे रहा हु दे रहा हूँ , जो आपको सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर को ढूंढ़ने में मदद करेगा | बस  आप जब भी कोई कंपनी का चुनाव करे निवेश के लिए उनके ऊपर निचे दिए गए सभी पॉइंट्स को ध्यान रखकर चुने  |

इसके अलावा अच्छे शेयर कैसे चुनते हैं ? पूरा उदहारण के साथ कैसे चुने इसको भी पढ़े

1.छोटी या माध्यम साइज़ की कंपनी ( Small और Mid Cap स्टॉक )

कौन सा शेयर सबसे ज्यादा रिटर्न देता है इस लिस्ट में  सबसे पहली बात आती है | ऐसे शेयर्स का चुनाव करना जिसकी मार्केट साइज Rs. 50,000  करोड़ तक हो यानी कि  Small और Mid कैपिटलाइजेशन का शेयर.

इन कंपनियों में बहुत ज्यादा ग्रोथ की सम्भावना होती है.

इन कंपनियों का बिज़नस शुरू में छोटे गॉवों  या एक दो शहरो तक रहती है, धीरे -धीरे ग्रो करने  फायदा निवेशकों को होता है ऐसे में अगर आप किसी छोटे अच्छे बिज़नस वाले कंपनी के शेयर में निवेश करते है और इस कंपनी का बिज़नस लगातार कई सालो तक बढ़ता जाता है तो ऐसे में एक ही कम्पनी आपको मालामाल कर सकती है.

उदहारण – अगर एक रेस की प्रतियोगिता हो तो एक 20 साल लड़का 80 साल के लड़के से तेज़ भागेगा | ठीक उसी प्रकार बड़े साइज की कंपनी का ग्रोथ धीरे जबकि छोटे साइज की कंपनी का ग्रोथ तेज़ी से  होता है |

2.कम वैल्यूएशन में वाले स्टॉक 

शेयर बाजार में ऐसी बहुत सारी अच्छी कंपनिया होती है जिसके बारे में लोगो को ज्यादा जानकारी नहीं है और ये कंपनी बाकि कंपनियों से बहुत कम दम में मिल रहे होते है यानि की इनका वैल्यूएशन इनके Intrinsic वैल्यू या इससे भी कम में मिल रहा होता है|

उदहारण – मान लीजिये आज प्याज की कीमत 20 रूपए किलो है,लेकिन लोग बहुत डिमांड नहीं कर रहे | तो दुकानदार ऐसे में वही प्याज का रेट 10 रूपए कर देता है | अब कोई ऐसा कस्टमर आता है जिसको प्याज की जरूरत है तो उसको अच्छा प्याज मिल जाता है | ठीक इसी प्रकार मार्केट में अच्छी कंपनी के शेयर की डिमांड न होने की वजह से उनके शेयर प्राइस कम हो जाते है | 

अगर आप ऐसे कंपनियों को खोज लेते है और इस टाइप के कंपनी में लम्बे समय तक निवेशित  रहते है तो ये कंपनी आपको बहुत अच्छा Return बना के देती है|

3.हाई ग्रोथ वाली कंपनी

कई सारी ऐसी कम्पनिया होती है जिसमे आने वाले टाइम में बहुत ज्यादा ग्रोथ आने की संभवना होती है इस कंपनियों के स्टॉक में निवेश करना बहुत ही फायदेमंद होता है.

आपको देखना है की कौन सा Industries है जो 5 10 या 15 साल तक बढ़ने वाले है और फिर उस इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा ग्रोथ देने वाली स्टॉक के बिज़नेस और वैल्यूएशन को देखकर निवेश करना है. हाई ग्रोथ वाली स्टॉक Multi-bagger स्टॉक साबित हो सकती है.

4.मोनोपोली कंपनी

ऐसी कंपनी जो किसी बिज़नेस  में एकाधिकार यानी मोनोपोली रखती हो उन कंपनी में निवेश करनी चाहिए क्योकि ऐसी  कई सारी ऐसी कंपनी होती है जो पूरा 100 परसेंट मार्केट शेयर को कवर करके रखती है|  वो हमेशा प्रॉफिट कमाती है| 

उस  बिज़नेस में किसी और कंपनी को आने नहीं देती है या फिर किसी और कारण से कोई दूसरा कंपनी उस  बिज़नेस  में इंटर नहीं हो पाती है तो ऐसे में मोनोपाली रखने वाली कंपनी अच्छा Return अपने निवेशक के लिए देती है.

उदहारण –  IRCTC, IRCTC के पास एकाधिकार है Railway से Related Catering, Ticketing आदि का काम सिर्फ IRCTC को मिला है|

5.अच्छा बिज़नेस और मैनेजमेंट वाली कंपनी

कई सारी ऐसी कंपनी होती है जिसका बिज़नेस बहुत अच्छा होता है और इनके प्रोडक्ट या  सर्विसेज को भी लोगो के बीच बहुत ही पसंद किया जाता है |

इन कंपनियों का बिज़नेस अच्छा होता है और इनके पास स्पेशल वजह होती है जिसकी वजह से आने वाले 10 से 20 सालो में भी अच्छा करने की उम्मीद  रहती है|

दुनिया के बदलाव का इन कंपनी के बिज़नेस  में कोई भी फर्क नहीं होता है या काफी कम फर्क पड़ता है|  साथ ही इन कंपनियों के प्रमोटर काफी भरोसेमंद होते है और इन कंपनियों के Fundamental भी काफी मजबूत होता है.

उदहारण  – Asian paint, Hindustan Unilever, Page industry, Relaince Industries, आदि

6. इनके सेल्स और प्रॉफिट लगातार बढ़ रहे हो

भविष्य में कौन सा शेयर सबसे ज्यादा रिटर्न देता है इसका जवाब इस बात पर भी निर्भर करता है जो कंपनी आपने चुना है जो ज्यादा से ज्यादा सेल्स और प्रॉफिट ग्रोथ दिखाए | क्योकि अच्छा सेल्स कंपनी का रेवेन्यू और प्रॉफिट बढ़ाता है जिस वजह से कंपनी का ग्रो करना फिक्स है |

नीचे सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर की लिस्ट In 2024 है –

 ये सारी कंपनी एक बहुत ही मजबूत बिज़नेस मॉडल और फंडामेंटल स्ट्रोंग कंपनी मानी जाती है आज के टाइम में भी ये कंपनी अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न बना के दे रहे है|

ये सारे शेयर (स्टॉक्स) आपको 10% से 25% परसेंट के बीच का रिटर्न देने की छमता अभी भी रखते है. इन कंपनी के वैल्यूएशन हमेशा  बहुत ज्यादा रहता है इसलिए मंदी के बाजार में या फिर किसी मार्केट क्रैश में इन स्टॉक्स में निवेश आपको  ज्यादा लाभ दे सकता है.

1. Reliance Industries (1010 गुना पैसा )

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर के लिस्ट में पहला नाम Reliance का है Reliance Industries का नाम आज के टाइम में कौन नहीं जानता ये कंपनी कई अलग अलग प्रकार के बिज़नेस  करती है जैसे की Petrochemicals, Refining, oil and gas exploration, retail, telecommunication (JIO), apparels और मीडिया आदि

इस कंपनी को मुकेश अंबानी ने बहुत अच्छे से चलाया है और रिलायंस ने अपने इन्वेस्टर के 1980 से लेकर 2023 के बीच 101,000% का रिटर्न दिया है यानी कि कंपनी ने अपने इन्वेस्टर के पैसे को लगभग 1000 गुना कर दिया है.

अगर अपने रिलायंस के कंपनी में 1980 में 1लाख रुपये इन्वेस्ट किये होते तो आपका पैसा अभी तक 101 करोड़ रूपए हो चुके होते | ये कंपनी अब अपने बिज़नेस को फ्यूचर को ध्यान रख के उन – उन इंडस्ट्रीज में घुस रही है जो इस कंपनी को अभी भी प्रॉफिट बनाने वाली कम्पनी की लिस्ट में रखती  है |

2. HDFC Bank Total Return 30,000% ( 300 गुना पैसा )

HDFC Bank india की सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक में से एक है |

HDFC बैंक मार्केट कैप और प्रॉफिट के हिसाब से इंडिया का सबसे बड़ा प्राइस बैंक इस बैंक के पुरे देश में लगभग 5500 से ज्यादा  शाखाये है और इस बैंक के पास 100 मिलियन से भी ज्यादा के ग्राहक है.

HDFC बैंक ने 1995 से अब तक यानि 2023 तक अपने इन्वेस्टर को 30,000% का रिटर्न दिया है यानि की अगर अपने कंपनी में 1995 में 1 लाख इन्वेस्ट किया होता तो अभी 2023 में आपका पैसा 300 गुना  होकर  3 करोड़ हो चूका होता |  ये अभी भी भारत की टॉप बैंक है और भारत के ग्रोथ के चलते बैंकिंग सेक्टर ग्रोथ करेगा और उन सबमे ये सबसे ज्यादा ग्रोथ करेगा ऐसा एक्सपर्ट्स का मानना  है |

HDFC बैंक इंडिया के सारे स्टॉक मार्केट में लिस्टेड बांको में से सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला बैंक में से एक है |

3. TCS Total Return 27,000% ( 270 गुना पैसा )

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर  के इस लिस्ट में अब नाम आता है TCS का, TCS का पूरा नाम Tata Consultancy Services Ltd है ये कंपनी इनफार्मेशन सेक्टर में काम करने वाली सबसे बड़ी कंपनी में से एक है ( According To Market Capitalization )

TCS (  Tata Consultancy Services Ltd ) टाटा ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी में से एक है TCS कितनी बड़ी कंपनी है इसका अंजादा आप इससे बात ही लगा सकते है की TCS का मार्केट कैप पुरे पाकिस्तान के KSE ( karachi stock exchange ) के मार्केट कैप के बराबर है|

यानि हमारे देश इंडिया का एक ही कंपनी TCS पूरे पाकिस्तान के कराची एक्सचेंज के बराबर है.

ये कम्पनी इसलिए भी खाश और अच्छी मानी जा सकती है क्योकि इसकी ग्राहक खुद भारत सरकार है |  GST कलेक्शन, रेलवे परीक्षा, अधिकतर  सरकारी websites आदि का सारा काम TCS ही करती है | और जिस प्रकार भारत तेज़ी से  डिजिटल हो रहा है इस कंपनी के ग्रोथ के चांस बहुत ज्यादा है |

TCS कंपनी का IPO 2004 में आया था और तब से लेकर अब तक इस कंपनी ने अपने निवेशको  को लगभग 27,000 % का रिटर्न बना के दिया है यानी के इन्वेस्टर का पैसा इन 20 साल में 270 गुना हो चुका है.

अगर अपने 2004 में इस कंपनी के शेयर में 1 लाख इन्वेस्ट किया होता तो आज आपका 1 लाख 2 करोड़ 70 लाख हो चूका होता I

  • Sun Pharmaceuticals Total Return 47,000%.
  • Titan Industries Total Return 42,000%
  • Wipro Total Return 39,000%
  • Bajaj Finance Total Return 38,000%
  • Asian Paints Total Return 37,000%
  • Britannia Industries Total Return 28,000%
  • Eicher Motor Total Return 26,000%
  • Infosys Total Return 25,000%
  • Maruti Suzuki Total Return 22,600%
  • Hindustan Unilever Limited (HUL) Total Return 22,000%
  • Dr Reddy’s Laboratories Total Return 6,500%

सभी शेयर्स के बारे में जान ने के लिए आप Tikertape की वेबसाइट पर जाके रिसर्च कर सकते है I

निष्कर्ष

आशा है की कौन सा शेयर सबसे ज्यादा रिटर्न देता है इस सवाल का जवाब अब आपको मिल चुका होगा |

आप कोशिश करे कि आप बड़ी और स्टेबल कंपनी में भी निवेश करे क्योकि सुरक्षा और रिटर्न उनमे ही होती है और जो  है आप जो कम्पनी चुनते है वो   जिस इंडस्ट्री में काम कर रही है उसमे आने वाले 10 सालो तक 30 %से 40 % ग्रोथ की उम्मीद हो तो ऐसे कंपनी में निवेश करना सबसे अच्छा होता है.

Disclaimer – हम सेबी के पंजीकृत सलाहकार नहीं हैं। हमने किसी भी शेयर में कोई निवेश सलाह नहीं दी है। यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है और इसमें केवल व्यक्तिगत राय है। कोई भी निवेश करने से पहले कृपया स्वयं रिसर्च करें या अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लें।

Spread the love

Leave a Comment