भविष्य में बढ़ने वाले शेयर : जब बात आती है शेयर बाज़ार से पैसा कमाने की तो लोग अच्छा रिटर्न देने वाले शेयर्स ढूंढ़ते है,जो भविष्य में बढ़ने वाले हो और उन्हें कई गुना में रिटर्न दे|
लेकिन शेयर बाज़ार में 7000 + कम्पनीज है, जिसमें एक एक कंपनी का एनालिसिस कर पाना एक आम आदमी के लिए संभव नहीं है | इस आर्टिकल में हम देखेंगे कि कैसे और कौन सी कंपनी आपके पैसो पर कई गुना रिटर्न देगी |
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर खरीदने के लिए क्या-क्या चेक करें?
लिस्ट बताने से पहले मैं आपको कुछ जरूरी बिंदु बताना चाहता हूँ| जो शेयर्स को खरीदने से पहले आप को ध्यान देना चाहिए ही चाहिए | क्योकि आपको अपने मेहनत से कमाई राशि पर बिना पूरी तरह जाँच किये कोई जोखिम नहीं लेना चाहिए |
-सबसे पहले आप उस स्टॉक या शेयर को चुने जिसके प्रोडक्ट को आपने प्रयोग किया हो या
– आप अच्छे से उन प्रोडक्ट्स या सर्विसेज को अच्छे से जानते हो | ताकि आप खुद से अंदाज़ा लगा पाए की क्या ये स्टॉक या शेयर लेना मेरे लिए ठीक भी रहेगा या नहीं |
जैसे – रेलवे में यात्रा हम सब करते है और हमें पता है की रेलवे में रोज़ाना कितने लोग सफर करते है तो इसकी कमाई कभी रूक नहीं सकती और रेलवे का कोई कॉम्पिटिटर भी नहीं आ सकता क्योकि इसे केवल भारत सरकार चला सकती है |
तो अब आप को इस से ये जरूर पता लग गया की रेलवे सेफ (सुरक्षित) भी है और इसका बिज़नेस कभी बंद नहीं होगा जनसँख्या बढ़ रही है जिस से इसकी डिमांड सिर्फ बढ़ेगी कम नहीं हो सकती या सेल बढ़ेगा, सेल बढ़ेगा यानी प्रॉफिट बढ़ेगा, प्रॉफिट बढ़ेगा यानी शेयर के प्राइस बढ़ेंगे
यानी मेरे द्वारा दिए गए किसी भी स्टॉक या शेयर से आप कनेक्ट न कर पाए या आपको लगता है कि ये मैं इस कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विसेज को मैं नहीं समझता तो आपको उस शेयर का चुनाव नहीं करना है |
शेयरस के नाम के साथ साथ मै आपको कारण भी देने वाला हूँ कि इसका चुनाव मैंने भी क्यों किया है,जो भविष्य में बढ़ने वाले शेयर है |
5.TATA MOTORS
टाटा मोटर्स एक ऐसी कंपनी है जिसने पिछले कुछ सालो में बेहतर रिटर्न दिया है, इसके साथ साथ ये एक निफ़्टी 50 में आती है जिस वजह से ये सुरक्षित भी कह सकते है, और सबसे बड़ी बात ये टाटा की कम्पनी है जो भरोसे का प्रतिक है | अभी इस शेयर का प्राइस 988 रूपए चल रहा है, जिसने पिछले 1 साल में 98 % का रिटर्न दिया है |
क्यों चुने इस शेयर को ?
- पूरी व्हीकल इंडस्ट्री में 39 % मार्केट अकेले टाटा के पास है |
- पूरे भारत में इलेक्ट्रिकल व्हीकल की मांग बढ़ती जा रही है, जिसमे भी 72% इलेक्ट्रिकल मार्केट अकेले टाटा के पास है|
- EV की मार्केट देखते हुए ,टाटा तेज़ी से इसकी मार्किट पकड़ रही है इनोवेशन,अफ्फोर्डेबिलिटी, की वजह से ये भविष्य में बढ़ेगी ही बढ़ेगी |
- सबसे अहम बात आप अपनी रोज़मर्रा जीवन में कमर्सिअल,पर्सनल हर तरीके की गाडी सेगमेंट में टाटा की जरूर देखते होंगे | जो बताती है की इनकी गाड़िया खूब बिक रही यानी ये इनके बिज़नेस बढ़ने का संकेत है |
- इसमें खुद सरकार इन्वेस्ट करके रखी है, तो वो इसे डूबने तो नहीं ही देगी |
4.TATA POWER
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर में बढ़ने वाले लिस्ट में टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट पकड़ना अच्छे से शुरुआत कर दिया है, तो इसको सपोर्ट करने के लिए टाटा पावर ने रिन्यूएबल एनर्जी, चार्जिंग स्टेशन, और पॉवर में ग्रो करना स्टार्ट कर दिया है | 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री श्री नरेंदर मोदी ने “सूर्योदय योजना“ के तहत 1 करोड़ घरों पर रूफ टॉप सोलर लगाने की घोसणा की है| जिस वजह से आने वाले सालो में रिन्यूएबल एनर्जी का सेक्टर बढ़ेगा और इन सब में आपको क्या लगता है, टाटा पीछे रहेगा ?
अभी शेयर का प्राइस 379 रूपए चल रहा है, पिछले 1 साल में शेयर ने 69 % का रिटर्न दिया है |
क्यों चुने इस शेयर को ?
- इलेक्ट्रिक व्हीकल की सबसे बड़ी प्रॉब्लम है, चार्जिंग स्टेशन और उनपे पावर पहुंचना जो टाटा पावर अपने नेटवर्क का प्रयोग करके आज चार्जिंग स्टेशन बढ़ाने शुरू कर दिए है |
- PM मोदी की सूर्योदय योजना का घोषणा जिस वजह से इस सेक्टर में इस सबसे विश्वसनीय कंपनी को फ़ायदा मिलेगा इनकी मार्केट बढ़ेगी |
- पिछले 3 सालो से कम्पनी की सेल और प्रॉफिट बढ़ रही है, ग्रोथ को दर्शाता है | निचे चार्ट देख सकते है |
3. BALAKRISHNA INDUSTRIES
आपने बहुत सारे टायर बनाने वाली कंपनी के बारे में सुना होगा | जैसे- Apollo, MRF, TVS आदि
लेकिन बालकृष्ण इंडस्ट्रीज केवल ऑफ रोडिंग टायर जैसे- माइनिंग, एग्रीकल्चर (खेती), पोर्ट और कंस्ट्रक्शन के लिए बनाती है और 160 देशो में एक्सपोर्ट भी करती है | एकलौती कंपनी जो कमर्शियल टायर बनती है और आधी दुनिया को बेचती है | इसका शेयर प्राइस 2266 रूपए चल रहा है | जो भविष्य में बढ़ने वाले शेयर में है |
क्यों चुने इस शेयर को ?
- एकलौती कंपनी है जो कमर्शियल टायर बनाती है, जिस वजह से पूरी मार्केट इनके अकेले की है |
- ये न सिर्फ भारत जैसे देश की पूरी मार्केट पर राज़ करती है बल्कि 160 देशो में भी अपने टायर बेचती है, जो इनके बिज़नेस को और कई गुणा बढ़ाने में हेल्प करती है |
- कंपनी ने पिछले 4 सालो में अपने सेल्स को बढ़ाया है, जिस से इनका रेवेन्यू लगातार बढ़ रहा है |
2. VARUN BEVERAGES
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर में ये तो तगड़ी कंपनी है I अब आप या आपके घर में कोई न कोई पेप्सी,माउंटेन डयू, स्टिंग, 7up, या ट्रॉपिकाना जूस (Tropicana Juice) या फिर ट्रेन या एयरोप्लेन में सफर के वक़्त एक्वाफिना (Aquafina)का पानी जरूर पिया होगा |
तो मैं आपको बता दू कि इन सबके बोतल (Bottle) बनाने का लाइसेंस सिर्फ Varun Beverages के पास है, इसके अलावा ये और भी ड्रिंकिंग बोतल बनाते है|
यानी जब तक पीने का सामान बोतल में बिकेगा इनका धंधा चलता रहेगा | Pepsi जैसी इंटरनेशनल ब्रांड इनके पास है, जो इनको लीडर्स की लीस्ट में सबसे ऊपर रखता है | अभी इसका प्राइस 1448 रूपए चल रहा है | पिछले 1 साल में इसने 104 % का रिटर्न दिया है |
क्यों चुने इस शेयर को ?
- इकलौती कम्पनी जिसके पास Pepsi जैसे बड़े इंटरनेशनल ब्रांड का सारे बोतल बनाने का लाइसेंस है | यानी कोई और पेप्सी के बोतल नहीं बना सकता |
- ड्रिंकिंग बॉटल्स बनाने के सेक्टर में इनसे आगे कोई नहीं है|
- इनकी सेल्स और रेवेन्यू पिछले 3 सालो से लगातार बढ़ रहा है |
1. IRCTC
ये शेयर मुझे खुद बड़ा पसंद है, क्योकि ये एक सरकारी और एकाधिकार(Monopoly) वाली कंपनी है,यानी इसके अलावा कोई और रेलवे में ऑनलाइन टिकट की बुकिंग सर्विस या रेल में कैटरिंग सर्विस नहीं दे सकता | आप जिस भी आप्लिकेशन (Apps ) Phone Pe, Paytm, Amazon, Gpay या किसी भी प्रकार के ऐप से बुकिंग करे सबको फीस IRCTC को पड़ता है, यानी इसमें IRCTC को प्रॉफिट हर हाल में होना ही है | और हम सब जानते है और खुद भी यात्रा करते है भारतीय रेल कभी बंद नहीं होगा| अभी इस शेयर का प्राइस 935 रुपए चल रहा है, इसने पिछले 1 साल में 46 % का रिटर्न दिया है |
क्यों चुने इस शेयर को ?
- एकाधिकार होने की वजह से कोई और इनसे मार्केट ले नहीं सकता यानी इनकी न कभी सेल कम होगी न कभी प्रॉफिट|
- कोई और कॉम्पिटिटर इस बिज़नेस को नहीं कर सकता जिस वजह से ये हमेशा सेफ रहेंगे और कभी कंपनी बंद नहीं होगी |
- टेक्नोलॉजी बढ़ने की वजह से इनका रेवेन्यू और प्रॉफिट बढ़ता ही जायेगा |
- सबसे बड़ी बात ये एक सरकारी कंपनी है, जिसे खुद सरकार कभी बंद नहीं होने देगी |
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030 में निवेश के नियम-
- इनमे से या फिर कोई भी शेयर को किसी के भी कहने पे न ख़रीदे अपनी रिसर्च अच्छे से करे | संतुष्टि होने के बाद ही निवेश करे |
- कोई भी शेयर में इन्वेस्ट करके अगर आप सोचते है कि बड़ी जल्दी रिटर्न मिल जायेगा तो आपको सिवाय नुकसान के कुछ नहीं मिलेगा| तो लम्बे समय के लिए निवेश करे |
- शार्ट टर्म में घबराना आप अगर 1 -2 महीने या 6 महीने के अंतराल में देखेंगे शेयर के प्राइस बढ़ नहीं रहे या लॉस हो रहा है, तो आपको धैर्य रखना है क्योकि लम्बे समय में मार्केट आपको अच्छा रिटर्न दे ही देती है |
इसके अलावा आप ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर्स भी देख सकते है
निष्कर्ष
कोई भी बड़ा इन्वेस्टर या जिसने भी शेयर बाज़ार से पैसा कमाया हो, लम्बे समय में ही कमा पाया है | तो किसी भी शेयर में इन्वेस्ट आपको लम्बे समय के लिए करना चाहिए, पूरी तरह से संतुष्ट होकर ही करना है | शेयर बाज़ार में निवेश जोखिम भरा होता है तो अपनी रिसर्च जरूर करनी चाहिए |
मेरा नाम राहुल भगत है, मैंने बी.कॉम से ग्रेजुएशन किया है, मैं पिछले 5+ साल से शेयर बाजार और फाइनेंसियल मार्केट में एक्टिव हूँ, मुझे शेयर बाज़ार,निवेश, म्यूच्यूअल फंड्स, इन्स्योरेन्स, बैंक के बारे में 5 साल से ज्यादा का अच्छा अनुभव है I
Information bahot accurate hai
india ab super rocket ki tarah udega thank you sir
Share best hai sabse