अडानी का सबसे सस्ता शेयर 2024 – अडानी ग्रुप आज के समय में भारत की तेजी से बढ़ती और तरक्की करती ग्रुप में से एक है और आज के टाइम में अडानी ग्रुप की लगभग 9 कंपनी शेयर बाजार में लिस्टेड है तो ऐसा में अगर आप चाहते है की अडानी ग्रुप की किसी ऐसे स्टॉक में निवेश करें जिसका शेयर प्राइस सबसे सस्ता है तो इसके लिए आपको खुद रिसर्च करने की जरुरत नहीं है मैं आपके लिए कुछ ऐसे स्टॉक की लिस्ट लेकर आया हूँ, जो कि अडानी ग्रुप की सबसे सस्ती स्टॉक्स है |
Table of Contents
अडानी का सबसे सस्ता शेयर List 2024
अडानी ग्रुप के जितने भी शेयर स्टॉक मार्केट में लिस्टेड है उनमें से चार कंपनी के शेयर ऐसे हैं जिनकी प्राइस बाकी स्टॉक की प्राइस से कम है |
इस लिस्ट में आपको अडानी का सबसे सस्ता शेयर की लिस्ट उसके शेयर प्राइस और मार्केट कैप की जानकारी के साथ दे रहे हैं.
Company Name | Share Price (INR) | Market Cap (INR Cr.) |
---|---|---|
NDTV | 277 | 1,703 |
Adani Wilmar Ltd | 358 | 45,632 |
Ambuja Cements Ltd | 577 | 1,11,295 |
Adani Power Ltd | 509 | 2,09,239 |
1. NDTV
अडानी का सबसे सस्ता शेयर में सबसे पहला नाम एनडीटीवी का आता है एनडीटीवी का पूरा नाम न्यू दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड है.
यह कंपनी एक टेलीविजन मीडिया कंपनी है जिसके अभी के टाइम में टोटल 3 टीवी चैनल चलते हैं इसमें एक का नाम है NDTV India, दूसरे चैनल का नाम है NDTV 24×7, तीसरा चैनल एक बिजनेस न्यूज चैनल है जिसका नाम है NDTV Profit.
इसके अलावा एनडीटीवी की अपनी खुद की वेबसाइट भी है जिसमें वह न्यूज़ से रिलेटेड आर्टिकल कवर करते हैं| जो इनको रेवेन्यू बनाने में मदद करती है |
NDTV के फंडामेंटल्स
एनडीटीवी एक स्मॉल कैप कंपनी है , जो एक लीडिंग मीडिया कंपनी में से एक है |
इसके अलावा कंपनी के फंडामेंटल्स अच्छे नजर आते हैं.
Company Name | Share Price (INR) | Market Cap (INR Cr.) |
---|---|---|
NDTV | 277 | 1703 |
2. Adani Wilmar Ltd
अडानी का सबसे सस्ता शेयर की लिस्ट में अगला नाम अडानी विल्मर लिमिटेड का आता है |
यह कंपनी एक FMCG कंपनी है इस कंपनी की पैरेंट कंपनी एक विदेशी कंपनी Wilmar है जिसके साथ अडानी Group ने मिलकर एफएमसीजी (FMCG) का बिज़नेस किया है और इसका नाम अडानी विल्मर हो गया है|
अडानी विल्मर का मुख्य काम Edible oil, Food & other FMCG segments है I
फार्च्यून आयल (Fortune oil ) इनका सबसे फेमस प्रोडक्ट है |
Adani Wilmar Ltd के फंडामेंटल्स
अदानी विल्मर एक मिड कैप स्टॉक है कंपनी का शेयर प्राइस अभी के टाइम में 351 के PE Ratio में ट्रेड कर रहा है यानी अगर कंपनी के वैल्यूएशन को देखे तो या अभी का टाइम में बहुत ज्यादा है.
Company Name | Share Price (INR) | Market Cap (INR Cr.) |
---|---|---|
Adani Wilmar Ltd | 358 | 45,632 |
3.Ambuja Cements Ltd
अडानी का सबसे सस्ता शेयर मे अगला नाम अंबुजा सीमेंट लिमिटेड का आता है, अंबुजा सीमेंट का नाम आपने जरूर सुना होगा और इस सीमेंट को अपने इस्तेमाल भी किया होगा.
अभी हाल ही में अडानी ग्रुप द्वारा इस कंपनी को खरीद लिया गया है अंबुजा सीमेंट पहले अडानी ग्रुप की कंपनी नहीं हुआ करती थी लेकिन सीमेंट बनाने वाली यह कंपनी अब अडानी ग्रुप के अंतर्गत आता है|
कंपनी सीमेंट सेक्टर में मार्केट लीडर कंपनी है और इस कंपनी का बिज़नेस लगभग 80 देशो में फैला है.
Ambuja Cements Ltd के फंडामेंटल्स
अंबुजा सीमेंट लिमिटेड एक लार्ज कैप कंपनी है कंपनी अभी के टाइम में 40 के रेशों में मिल रहा है यानी की कंपनी ना तो सस्ती मिल रही है और ना ही अभी महंगी मिल रही है| इसके अलावा कंपनी के फंडामेंटल अच्छे नजर आते हैं.
अगर आप ऐसे निवेशक हैं जो लंबे वक्त के लिए निवेश करना चाहते हैं और आपको 12 से 14 परसेंट की रिटर्न की जरूरत है, तो आप इस तरीके के कंपनी में निवेश करने के बारे में सोच सकते हैं, अडानी का सबसे सस्ता शेयर की लिस्ट में शामिल है-
Company Name | Share Price (INR) | Market Cap (INR Cr.) |
---|---|---|
Ambuja Cements Ltd | 577 | 1,11,295 |
5. Adani Power Ltd
अडानी का सबसे सस्ता शेयर मे अगला और सबसे आखिर में नाम आता है अडानी पावर लिमिटेड का अडानी पावर अडानी ग्रुप के स्टॉक में से सबसे ज्यादा फेमस स्टॉक है अडानी पावर थर्मल पावर प्रोड्यूसर के मामले में भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट थर्मल पावर कंपनी है इसके अलावा कंपनी पावर परचेज एग्रीमेंट के द्वारा जनरेट किए हुए पावर को अपने कस्टमर को बेचती है.
अदानी पावर लिमिटेड के लगभग 9 पावर प्लांट पूरे देश में है उनमें से इनका एक प्लांट गुजरात में, महाराष्ट्र में कर्नाटक में, राजस्थान में, झारखंड मे, मध्य प्रदेश में और एक छत्तीसगढ़ में है इन सभी थर्मल पावर प्लांट की क्षमता 15250 मेगावाट है. इसके अलावा कंपनी के पास गुजरात में लगभग 40 मेगावाट का एक सोलर पावर प्लांट भी है.
Adani Power Ltd के फंडामेंटल्स
अदानी पावर लिमिटेड के फंडामेंटल की बात करें तो कंपनी अभी का टाइम में 10 के PE रेश्यो में मिल रहा है जो की प्राइस के हिसाब से बहुत कम है कंपनी के फंडामेंटल अच्छे नजर आते हैं.
Company Name | Share Price (INR) | Market Cap (INR Cr.) |
---|---|---|
Adani Power Ltd | 509 | 2,09,239 |
शेयर बाजार में कैसे, कहाँ और कब इन्वेस्ट करे ये भी पढ़े
निष्कर्ष
अडानी का सबसे सस्ता शेयर की पूरी लिस्ट आपने देख ही ली है I अडानी ग्रुप के शेयर्स हिंडनबर्ग के रिपोर्ट के बाद बहुत गिरे थे, लेकिन अब शेयर्स ने मार्किट में फिर से पकड़ बनाना शुरू कर दिया है, ऐसा नहीं है अडानी के शेयर्स या बिज़नेस में कोई कमी है, आप ऊपर दिए सभी शेयर्स को अच्छे से रिसर्च करके उनके डाटा को देख के निवेश का फैसला ले सकते है अडानी तेज़ी से हर सेक्टर में ग्रो कर रहा है | आप इनके ग्रोथ का फायदा इनके कंपनी में निवेश करके कर सकते है |
FAQ
किन लोगों को अडानी ग्रुप के शेयर में निवेश करना चाहिए?
ऐसे निवेशक जो अपने कैपिटल में ज्यादा रिटर्न चाहते हैं और ज्यादा रिस्क लेना चाहते हैं |
अडानी ग्रुप के कौन से शेयर में निवेश करना चाहिए.?
अंबुजा सीमेंट ,अडानी पावर और अडानी टोटल गैस इसके अलावा अडानी पोर्ट्स |
अडानी ग्रुप के कौन से शेयर ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है?
अडानी पावर
अडानी ग्रुप का सबसे महंगा शेयर कौन सा है?
अडानी इंटरप्राइजेज
Disclaimer – यह ब्लॉग पूरी तरह से केवल एजुकेशन पर्पस के लिए बनायीं गयी है I इस पर दी गयी जानकारी इंटरनेट से प्राप्त की गयी है, जो समय – समय पर बदल सकती है I किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करके ही निवेश करे I
मेरा नाम राहुल भगत है, मैंने बी.कॉम से ग्रेजुएशन किया है, मैं पिछले 5+ साल से शेयर बाजार और फाइनेंसियल मार्केट में एक्टिव हूँ, मुझे शेयर बाज़ार,निवेश, म्यूच्यूअल फंड्स, इन्स्योरेन्स, बैंक के बारे में 5 साल से ज्यादा का अच्छा अनुभव है I
Bahot acha tarike se jankari di Hui hai