टू-व्हीलर्स, थ्री-व्हीलर्स ,फोर-व्हीलर्स कमर्सिअल और ऑफ रोड सभी प्रकार की गाड़ियों के स्विच, हाॅर्न, इक्विपमेंट्स, सेंसर्स,लाइटिंग, कंट्रोलर्स,अलोए व्हील, डिजिटल डिज़ाइन और लाइट्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी यूनो मिंडा (Uno Minda) के शेयरों ने अपने निवेशकों को मोटी कमाई कराई है। Uno Minda share लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए काफी अच्छा है। ये कंपनी डेब्ट फ्री कंपनी है
अगर आप भी किसी लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए बढ़िया स्टॉक ढूंढ रहे थे तो आपकी तलाश अब यहां खत्म हो गई है क्योंकि हम यहां एक ऐसे स्टॉक की बात कर रहे हैं जिसमें आप ₹90 रुपए से भी कम रुपए में 10 साल में करोड़पति बन सकते थे । जी हां, आपने सही सुना, गाड़ियों के स्विच, लाइट्स और हॉर्न बनाने वाली दिग्गज कंपनी यूनो मिंडा (Uno Minda) के शेयरों ने निवेशकों को ताबड़तोड़ कमाई कराई हैं। लगभग 10 साल पहले यूनो मिंडा (Uno Minda) के शेयर ₹6 के आसपास मिल रहे थे और अब यह शेयर ₹634 रुपए के पार है। यानी की 10 साल पहले ही निवेशक 90,000 रुपए से कम रुपए निवेश पर ही करोड़पति बन गए । कई ब्रोकरेज फर्म और एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसमें अभी और तेजी देखने को मिल सकती है। और मार्केट एक्सपर्ट ने इस स्टॉक में पैसे लगाने की सलाह दी है।
Table of Contents
क्या ऊनो मिंडा एक अच्छी कंपनी है?
ऊनो मिंडा (UNO MINDA) एक डेब्ट फ्री कंपनी है, जिसके सेल्स और प्रॉफिट लगातार बढ़ रहे हैं, कंपनी का बिज़नेस यूरोप, नार्थ अमेरिका, साउथ अमेरिका और एशिया में फैला हुआ है, टू-व्हीलर्स और थ्री-व्हीलर्स में 70% से ज्यादा मार्केट अकेले Uno Minda के पास है, जो इसके मार्केट लीडर बनाता हैI Uno Minda limited में 68.73% प्रमोटर्स की, 15.32% म्युचुअल फंड की और 7.94% Foreign institutions की हस्सेदारी है। जो दिखाता है कि प्रोमोटर्स और बाकी बड़े हाउसेस को भी इसकी ग्रोथ पे भरोसा है I जिस हिसाब से ये ग्रो कर रहे है, कंपनी में बहुत क्षमता अभी बाकी है, जिसकी वजह से इसके शेयर अभी और ऊपर जाएंगे, देखा जाए तो कंपनी का फंडामेंटल बहुत मज़बूत है I इसे निवेश की एक अच्छी कंपनी माना जा सकता है I
Uno Minda ने कैसे बनाया 10 साल में करोड़पति?
यूनो मिंडा के शेयर 28 फरवरी, 2014 को लगभग 5.83 रुपए पर थे। अब यह 634 रुपए पर है यानी की 10 साल में यूनो मिंडा (Uno Minda) के शेयरों के तेजी ने 89,000 के निवेश पर निवेशकों को करोड़पति बना दिया। पिछले 1 साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले 24 मार्च, 2023 को यह 1 साल के निचले स्तर 433 रुपए पर था। इस लेवल से 10 महीनों में 68% उछलकर 12 जनवरी 2024 को 726 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। हालांकि शेयरों की यह तेजी थम गई और फिलहाल इस हाई से यह लगभग 10 % नीचे है।
अगर Uno Minda share Price की बात की जाए तो यूनो मिंडा शेयर 634 रुपए आज की डेट में है। Uno Minda शेयर का 52 वीक लो 435.00 और 52 वीक हाई 726.00 रुपए हैं।
एक अच्छा शेयर कैसे चुने जान ने के लिए इसे पढ़े
यूनो मिंडा की स्विच पूरा कमर्सिअल ऑफ रोड टू-व्हीलर्स, थ्री-व्हीलर्स और फोर-व्हीलर्स कारोबार के मार्केट में 66% हिस्सेदारी है। यह स्विच, हॉर्न और लाइट इक्विपमेंट्स, सेंसर्स,लाइटिंग, कंट्रोलर्स,अलोए व्हील, डिजिटल डिज़ाइन जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है। Uno Minda अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में और प्रोडक्ट जोड़ सकती है। दो पहिया और चार पहिया गाड़ियों के सेगमेंट में इसके ग्राहक बढ़ रहे हैं। ऐसे में कई एक्सपर्ट्स का कहना है कि वित्त वर्ष 2024 से वित्त वर्ष 2026 के बीच सालाना 27% तक बढ़ सकता है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को कायम रखा है।
निष्कर्ष
Uno Minda share एक अच्छा शेयर है, जिसके प्रोमोटर्स और लीडरशिप भी अच्छी है, जो इसे कुशलता से आगे बढ़ा रही है अगर मनेजमेंट ऐसे ही काम करती रही तो इसमें कोई शक वाली बात नहीं है कि Uno Minda share अभी और बढ़ेगा निवेशकों को मालामाल करेगा, लेकिन आप इसके एनुअल रिपोर्ट्स और लीडरशिप को ध्यान में रख कर अपने पूरे रिसर्च के साथ ही निवेश करे I
Note: हम SEBI से रजिस्टर्ड नहीं है और किसी भी प्रकार का निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे आप किसी फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह लेके और अपनी रिसर्च ही निवेश करे I
FAQ
क्या ऊनो मिंडा कर्ज मुक्त है?
हाँ, ये एक डेब्ट फ्री कंपनी है I
क्या ऊनो मिंडा एक अच्छी कंपनी है?
हाँ, ये 70 % मार्केट के साथ लीडर कंपनी है I
ऊनो मिंडा का टारगेट प्राइस क्या है?
792 के पार तो ये जायेगी ही I
मेरा नाम राहुल भगत है, मैंने बी.कॉम से ग्रेजुएशन किया है, मैं पिछले 5+ साल से शेयर बाजार और फाइनेंसियल मार्केट में एक्टिव हूँ, मुझे शेयर बाज़ार,निवेश, म्यूच्यूअल फंड्स, इन्स्योरेन्स, बैंक के बारे में 5 साल से ज्यादा का अच्छा अनुभव है I