ये स्कीम भारत सरकार की चलाई एक बेहतरारीन पेंशन योजना है, जिसमे आप मात्र ₹ 42 देकर हर महीने ₹1000 का पेंशन प्राप्त कर सकते है | ये देश में असंगठित और गरीब लोगो के लिए बनाया गया है | इसके फायदेो के बारे में जान के आप दंग रह जायेंगे | सरकार इसमें आपको पेंशन की गारंटी देती है |
आपको अपने भुढ़ापे में पेंशन को सुरक्षित करने के लिए आपको ये आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए |
Table of Contents
- 1 पेंशन की आवश्यकता क्यों है ?
- 1.1 अटल पेंशन योजना क्या है ? Atal Pension Yojana kya hai ?
- 1.2 अंशदान (contribution) जमा नहीं करने पर क्या होगा ?
- 1.3 अंशदान (Contribution) रोकने पर क्या होगा ?
- 1.4 Atal Pension Yojana Chart
- 1.5 पेंशन का भुगतान निकासी प्रक्रिया– Atal Pension Yojana Maturity Withdrawal
- 1.6 समय से पूर्व निकासी – Pre Mature withdrawal of Atal Pension Yojana
- 1.7 अटल पेंशन योजना के फायदे – Atal pension yojana Benefits
- 2 निष्कर्ष
- 3 FAQ
पेंशन की आवश्यकता क्यों है ?
देखिये जब आपकी आयु अधिक हो जाती है उस समय आपके कार्य करने क्षमता कम हो जाती लेकिन आपको आय जरूरत उस वक़्त भी होती है, तो उस आय के लिए आपको पेंशन की आवयश्कता होती है |
अटल पेंशन योजना क्या है ? Atal Pension Yojana kya hai ?
अटल पेंशन योजना भारत सरकार द्वारा चली एक पेंशन स्कीम है,जो आपको हर महीने आपकी आयु 60 वर्ष होने के बाद आपके दवारा चुने विकल्प ₹1000, 2000, 3000, 4000 और 5000 की पेंशन प्रति माह देने की गारंटी देती है | पेंशन की राशि कितनी होगी यह आपके द्वारा किए गए अंशदान (contribution) पर निर्भर करता है जो आप अटल पेंशन अकाउंट खुलवाकर जमा करते हैं |
Atal Pension Yojana में कब तक करना होता है अंशदान (Contribution)
- इस योजना में आपको न्यूनतम 20 वर्ष एवं अधिकतम 42 वर्ष अंशदान (Contribution) करना होता हैं।
- अगर आप 18 वर्ष की आयु में अकाउंट खुलवा लेते है, तो आपको 42 वर्ष अंशदान (Contribution) करना होगा।
- वही अगर आप 40 वर्ष की आयु में account खुलवाते है, तो आपको 20 वर्ष contribution करना होगा।
Atal Pension Yojana में अकाउंट कौन-कौन खुलवा सकता है?
- कोई भी भारतीय नागरिक इसमें खता खुलवा सकता है|
- उसकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- आधार से लिंक एक बैंक अकाउंट होना चाहिए
- उसके पास एक वैद्य मोबाइल नंबर होना चाहिए
- कोई भी केंद्र सरकार (सेंट्रल गवर्नमेंट) और राज्य सरकार ( स्टेट गवर्नमेंट) का कर्मचारी भी Atal Pension Yojana (APY) में रजिस्टर हो सकता हैं। साथ ही कोई NPS का सब्सक्राइबर भी अटल पेंशन योजना में खाता खुलवा सकता हैं।
Atal Pension Yojana खाता खोलने के लिए प्रक्रिया
अटल पेंशन योजना में आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से अकाउंट खोल सकते हैं।
ऑफलाइन तरीके में आप सीधे किसी बैंक की शाखा या डाकघर बचत बैंक में जाकर आवश्यक दस्तावेजों (आधार कार्ड,पैन कार्ड) के साथ अकाउंट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Atal Pension Yojana form आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं। – Atal Pension Yojana form इसको भर कर जमा कर सकते है |
मासिक/तिमाही/छमाही के अंशदान के लिए बचत बैंक खाता/डाकघर बचत बैंक खाते में आवश्यक राशि रखना सुनिश्चित करें|
जो भी आपका देय अंशदान होगा वह अपने-आप ही भुगतान की तारीख पर आपके बैंक अकाउंट से अपने आप कट (ऑटो डेबिट) हो जाएगा। इसके लिए आपको अपने बैंक अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस रखना होगा।
अंशदान (contribution) जमा नहीं करने पर क्या होगा ?
कई बार ऐसा हो सकता है कि आपके बैंक अकाउंट में अंशदान ऑटो डेबिट के लिए पर्याप्त पैसे ना हो और आप की किस्त डिफॉल्ट हो जाए। ऐसी स्थिति में जब भी आपकी अगली किस्त कटेगी उसके साथ आपकी पुरानी बक़ाया राशि भी कट जाएगी। परंतु यहां आपको कुछ पेनल्टी भी लगेगी जो ₹1 से ₹10 हो सकती है।
Penalty on Atal Pension Yojana –
राशि का वर्ग | अंशदान (Contribution) | प्रति महीना की राशि |
---|---|---|
₹1 – ₹100 | अंशदान जमा नहीं किया | ₹1.00 |
₹101 – ₹500 | अंशदान जमा नहीं किया | ₹2.00 |
₹501 – ₹1000 | अंशदान जमा नहीं किया | ₹5.00 |
₹1000 और अधिक | अंशदान जमा नहीं किया | ₹10.00 |
अंशदान (Contribution) रोकने पर क्या होगा ?
- 6 महीने तक कोई अंशदान जमा नहीं किया गया: अकाउंट फ्रीज हो जाएगा।
- 12 महीने तक कोई अंशदान नहीं किया गया: अकाउंट Deactivate हो जाएगा।
- 24 महीने तक कोई अंशदान नहीं किया गया: अकाउंट बंद कर दिया जाएगा।
Atal Pension Yojana Chart
नीचे दिए Atal Pension Yojana Chart की सहायता से आप समझ सकते हैं की आप को न्यूनतम पेंशन प्राप्त करने के लिए कितना निवेश करना होगा।
यहाँ निवेश के तीन विकल्प मौजूद हैं – मासिक, त्रेमासिक और छमाही। आपको जैसा भी उचित लगे आप चुन सकते हैं।
Atal pension yojana chart को Atal pension yojana calculator भी कहा जा सकता हैं।
Atal Pension Yojana Chart अटल पेंशन योजना प्रीमियम चार्ट में आप देख पा रहे हैं की आयु के साथ-साथ आपके अंशदान की राशि भी लगातार बढ़ती जा रही है। इसलिए आपके लिए ये बेहतर होगा की आप इस पेंशन योजना में जितनी जल्दी हो सके पंजीकरण करवा ले।
Atal Pension Yojana Chart की इस Chart को उदाहरणों की सहायता से समझने का प्रयास करते है –
अगर आपने 18 वर्ष की उम्र में ₹1000 की मासिक पेंशन पाने के लिए निवेश चालू किया हैं। इसके लिए अगर आप हर महीने पैसे जमा करना चाहते हैं तो प्रतिमाह ₹42 ,अगर तिमाही के आधार पर जमा करना चाहते हैं तो ₹125 और छमाही के आधार पर ₹248 जमा करवाने होंगे।
वहीं अगर आप ₹5000 की पेंशन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको ₹210 महीना कंट्रीब्यूशन करना पड़ेगा। (18 वर्ष की आयु में) अगर आपने 18 वर्ष की आयु में निवेश प्रारम्भ किया है, तो आपको 60 वर्ष तक निरंतर अपना अंशदान जमा करना होगा।
वहीं अगर आप 39 वर्ष की उम्र में निवेश प्रारंभ करते हैं तो आपको ₹1000 की पेंशन पाने के लिए 21 वर्ष के लिए ₹264 प्रति महीना जमा करना होगा। अगर आपको ₹5000 की पेंशन पानी है तो आपको 1318 रुपए मासिक राशि आपके अकाउंट में जमा करनी पड़ेगी।
अगर अकाउंट होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में नॉमिनी को मिलने वाली एकमुश्त राशि (संचित निधि) भी इस चार्ट के अंदर दी गई है। जैसे कि अगर ₹1,000 की पेंशन के लिए ₹ 1.7 लाख की एकमुश्त नॉमिनी को दे दी जाएगी। वही ₹5,000 के लिए ₹ 8.5 लाख प्राप्त होंगे।
पेंशन का भुगतान निकासी प्रक्रिया– Atal Pension Yojana Maturity Withdrawal
–अगर अकाउंट होल्डर की मृत्यु 60 वर्ष से पहले हो जाए
अगर किसी भी Atal Pension Yojana Scheme अकाउंट होल्डर की मृत्यु 60 वर्ष से पहले हो जाती है। इस स्थिति में अकाउंट होल्डर के Spouse (पति या पत्नी ) को विकल्प दिया जाता है कि वह अपने जीवनसाथी के अकाउंट में कंट्रीब्यूशन जारी रखना चाहते है या नहीं।
चलिए इसे एक उदाहरण की सहायता से समझते हैं – रमेश का अटल पेंशन योजना में अकाउंट है और उसकी मृत्यु 55 वर्ष की उम्र में हो जाती है। यहां रानी जो कि रमेश की पत्नी है, जिसकी वर्तमान आयु 50 वर्ष है। उसके पास विकल्प होगा कि वह पति की उम्र के बाकी 5 वर्ष के लिए योगदान करें। ऐसी स्थिति में रानी को जीवन भर पेंशन मिलेगी। अगर उसकी पत्नी की भी मृत्यु हो जाती है तो बाकी राशि नॉमिनी को एक साथ दे दी जाएगी।
खाता जारी नहीं रखना- अगर ऊपर वाले केस में रानी बाकि 5 वर्षो के लिए अंशदान जमा नहीं करना चाहती हैं। तब उसे संपूर्ण राशि एक साथ दे दी जाएगी। ऐसी स्थिति में उसे कोई पेंशन नहीं मिलेगी। अगर अकाउंट होल्डर अविवाहित है या उसका जीवनसाथी जिंदा नहीं है तो संपूर्ण राशि सीधे नॉमिनी को दे दी जाती है।
–60 साल की उम्र के बाद किसी भी कारण की वजह से अकाउंट होल्डर की मृत्यु के मामले में
अकाउंट होल्डर की मृत्यु के मामले में, वही पेंशन पति या पत्नी को देय है और दोनों की मृत्यु पर (पति या पत्नी) 60 साल की उम्र तक संचित पेंशन धन नामांकित को वापस किया जायेगा।
समय से पूर्व निकासी – Pre Mature withdrawal of Atal Pension Yojana
एक पेंशन योजना होने के कारण अटल पेंशन योजना में समय पूर्व निकासी सामान्य परिस्थितियों में अनुमति नहीं है। परंतु अकाउंट होल्डर की मृत्यु हो जाने पर अकाउंट बंद करवाया जा सकता है।
साथ ही यदि कोई गंभीर बीमारी होने की स्थिति में भी अकाउंट होल्डर आवेदन देकर अपना अकाउंट समय पूर्व बंद करवा सकते हैं। ऐसी स्थिति में आपके अकाउंट में जमा पैसा और ब्याज आपको लौटा दिया जाएगा।
अटल पेंशन योजना के फायदे – Atal pension yojana Benefits
- अटल पेंशन योजना के तहत निवेशक को 60 वर्ष की उम्र के पश्चात एक निश्चित आय के रूप में पेंशन प्राप्त होती रहती है।
- अंशदानकर्ता की मृत्यु की स्थिति में उसके जीवन साथी को पेंशन मिलना प्रारम्भ हो जाती हैं।
- अंशदानकर्ता एवं उसके जीवन साथी के मृत्यु होने की स्थिति में संपूर्ण राशि एकमुश्त में नॉमिनी को दे दी जाती है।
- अटल पेंशन योजना के तहत आप टैक्स बेनिफिट भी प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आप पोस्ट ऑफिस में सुरक्षित और ज्यादा निवेश चाहते है तो इसे पढ़े
निष्कर्ष
अटल पेंशन योजना एक बहुत कम पैसे देके शुरू की जा सकती है, जो आपके भविष्य के लिए बहुत बेहतरीन स्कीम होगी | भारत के हर नागरिक को अटल पेंशन योजना का लाभ उठाना चाहिए, ये पूरी तरह से सरकार द्वारा सुरक्षित होने की वजह से इसमें कोई जोखिम भी नहीं है |
FAQ
अटल पेंशन योजना में मृत्यु के बाद क्या होता है?
पेंशन आपकी पति या पत्नी को मिलने लगता है यदि उनकी भी मृत्यु हो जाती है तो पैसा आपके नॉमिनी को मिल जाता है |
अटल पेंशन योजना के लिए कौन पात्र नहीं है?
जिसकी आयु 18 वर्ष से कम है और 40 वर्ष से अधिक |
पेंशन कितनी उम्र से चालू होती है?
60 वर्ष के बाद |
पति की मौत के बाद पत्नी को कितनी पेंशन मिलेगी?
जो भी पेंशन राशि अकाउंट होल्डर द्वारा चुना गया हो |
अटल पेंशन का पैसा कैसे निकाले?
आप बीच में नहीं निकाल सकते क्योकि ये के पेंशन स्कीम है |
Atal Pension Yojana Chart कैसे देखे ?
गूगल सर्च करके
मेरा नाम राहुल भगत है, मैंने बी.कॉम से ग्रेजुएशन किया है, मैं पिछले 5+ साल से शेयर बाजार और फाइनेंसियल मार्केट में एक्टिव हूँ, मुझे शेयर बाज़ार,निवेश, म्यूच्यूअल फंड्स, इन्स्योरेन्स, बैंक के बारे में 5 साल से ज्यादा का अच्छा अनुभव है I