आप हमारे ब्लॉग साइट पे और ब्लॉग देखेंगे तो आपको मिलेगा की हमने कहा है कि अगर आप एक ऐसे इन्वेस्टर है जिसे कुछ नहीं पता है तो आपको इंडेक्स फण्ड में निवेश करना चाहिए यानी इंडियन इकोनॉमी में निवेश करना चाहिए | आपको बेस्ट परफार्मिंग म्यूच्यूअल फण्ड ढूंढ़ने की जरूरत नहीं है |
Table of Contents
आखिर बेस्ट परफार्मिंग म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश क्यों न करे?
अब बहुत से लोगो का कहना है कि आखिर क्यों न हम इंडेक्स से अच्छा परफॉर्म करने वाले फण्ड चुने ? उल्टा आप ये कहेंगे कि मैं अकेला इंडेक्स फण्ड में इन्वेस्ट करने को क्यों कह रहा हूँ | बाकी सब क्यों बोल रहे है बेस्ट परफार्मिंग म्यूच्यूअल फंड्स ढूंढो, उसकी पिछली रिटर्न देखो और उसमे पैसा लगाओ |
तो इसके कारण समझते है कि आखिर क्यों नहीं कोई और एडवाइस कर रहा है –
- 1. पहला कारण है कि भारत में ये इतना ज्यादा प्रसिद्ध नहीं है , अमेरिका में 1975 से इंडेक्स फण्ड आया वही भारत में ये 2000 में आया |
- 2. लोगो का कहना है कि इंडेक्स फण्ड अमेरिका जैसी विकसित देशो में ही कामयाब है, भारत जैसी विकासशील देशो में ये काम नहीं करता |
- 3. ये सबसे बड़ा कारण है जिस वजह से लोग नहीं बताते, इसमें कमीशन बहुत कम या लगभग न के बराबर होता है|
- 4. म्यूच्यूअल फण्ड एजेंट या एडवाइजर अगर कह देंगे आँख बंद करके इंडेक्स लेलो, बेस्ट फंड्स करके कुछ नहीं होता तो उनका धंधा बंद हो जायेगा |
- 5. म्यूच्यूअल फंड्स वेबसाइट, ब्रोकर ये आपको कभी नहीं बोलेंगे की हमारी वेबसाइट पर मत आओ बेस्ट करके कुछ होता ही नहीं बस इंडेक्स फण्ड खरीदो और छोड़ दो, तो उनका धंधा भी बंद हो जायेगा |
इन्ही कारणों की वजह से कोई भी आपको ये नहीं बता रहा कि आपको इंडेक्स फण्ड खरीदना चाहिए |
क्या ये लोग गलत कर रहे है ? मार्केट का एवोलुशन
बिलकुल नहीं क्योकि इसी तरीके से मार्केट इवॉल्व हुई है, क्योकि जब भारत आज़ाद हुआ तो वो बचत बहुत कम करता था | तो LIC के एजेंटो ने बहुत बड़ा रोल निभाया ये लोग घर घर जाके लोगो को समझा रहे थे कि पैसा बचाओ उसे LIC में लगाओ आपका पैसा सुरक्षित रहता है | LIC उन्हें 8 -8.5 % का रिटर्न दे देते जो आम FD का रेट होता है | लेकिन लगभग 2% कमीशन एजेंट खा जाता था, जो कोई गलत बात नहीं है क्योकि अगर वो आता तो आप बचत शुरू भी नहीं करते |
इसी तरीके से आपने बचत शुरू तो किया, क्योकि कोई भी एजेंट आता है वो बोलता है इतना पैसा दो वर्ण जाऊंगा नहीं और आप ताल भी दो तो रोज़ाना आके आपको टोकता है, तब आप करने लग गए है |
तो LIC के एजेंटो ने बहुत बड़ा रोले निभाया भारत को बचत सीखा दिया |
कुछ समय बाद म्यूच्यूअल फण्ड कम्पनीज और एजेंट आये और बोले LIC आपको सेविंग करना तो सीखा ही दिया है, लेकिन आप बचत LIC क्यों कर रहे हो | इसमें आपको 8-9 % रिटर्न ही मिलता है | इसकी जगह पर आप इक्विटी मार्केट में निवेश करो , इसमें उतार-चढ़ाव तो आता पर लम्बे समय में आपको रिटर्न 15% तक मिलता है |
तो अब लोगो का रिटर्न 8 से बढ़ कर 15 हो गया और उस 15 में से म्यूच्यूअल फंड्स कम्पनीज या फण्ड मैनेजर्स 2 % कमीशन लेने लग गए |
कुछ टाइम बाद कुछ समझदार लोग आये कुछ वेबसाइट आयी जिन्होंने बोला जब आप लोग इक्विटी में निवेश कर ही रहे तो आप किसी एजेंट के जरिये क्यों कर रहे हो क्योकि इसमें एक्सपेंस रेश्यो आपने ऊपर देखा कितना ज्यादा होता है, डायरेक्ट फण्ड में इन्वेस्ट करो,जो एक्सपेंस रेश्यो को 2 % से 1 % हो जायेगा | आपके 1% कमीशन बचेगा |
फिर कुछ टाइम बाद और कुछ रेवेलूशन लाने अले लोग आते है और बोलते है, कि एजेंट का कमीशन 1% तो ही दो जो फण्ड मैनेजर 1 % ले रहा है उसको भी बचा लो जो 0.2 % ही लगे |
इसी तरीके से मार्किट इवॉल्व हुई है, तो किसी ने कुछ गलत नहीं किया क्योकि अगर ये चीज़े नहीं आती तो हमें हर बार पिछले से बेहतर विकल्प नहीं मिलता, तो ये चीज़े होना मार्केट में जरूरी है इसी तरीके मार्केट आगे बढ़ी है |
1% कमीशन पर हंगामा क्यों ?
आप सोच रहे होंगे हम जैसे लोग एजेंट के सिर्फ 1 % कमीशन के लिए भी क्यों मना कर रहे है, ये तो बहुत कम है | तो इसको समझने की कोशिश करते है उस 1% से क्या होगा
मान लीजिये आपकी आयु 20 वर्ष है और आपने इन्वेस्टिंग शुरू कर दी है, अपनी रिटायरमेंट के लिए जो आप 40 वर्ष तक करेंगे यानी आपकी आयु उस वक़्त 60 वर्ष हो जाएगी |
हर महीने 5,000 रूपए निवेश किये 15% रिटर्न पर अगले 40 वर्ष निवेश करते है , तो आपको 60 की आयु होने पर 15.5 करोड़ रूपए मिलेगा|
लेकिन यही निवेश आप किसी फण्ड मैनेजर के जरिये करते है, जो आपसे फण्ड मैनेजमेंट के नाम पर आपसे 1% कमीशन ले लेता है, तो अब आपका रिटर्न 14% होगा लेकिन जब आप 60 वर्ष के होंगे उस समय आपको 11.17 करोड़ रूपए ही मिलेगा यानी लगभग 4 करोड़ की कमी आ जाती है आपके वेल्थ में से 25 % तक पैसा कम हो जाता है |
इसलिए हम जैसे लोग बोलते है ये 1% भी बचाओ, ताकि लम्बे समय में अपने वेल्थ का इतना बड़ा हिस्सा आपको बिना बात के किसी को देना न पड़े
इंडेक्स फण्ड में कैसे निवेश करे यहाँ से पढ़े
मेरा नाम राहुल भगत है, मैंने बी.कॉम से ग्रेजुएशन किया है, मैं पिछले 5+ साल से शेयर बाजार और फाइनेंसियल मार्केट में एक्टिव हूँ, मुझे शेयर बाज़ार,निवेश, म्यूच्यूअल फंड्स, इन्स्योरेन्स, बैंक के बारे में 5 साल से ज्यादा का अच्छा अनुभव है I