देखिये आज के समय में जितना जरूरी पैसा कामना है उतना ही जरूरी पैसो को सही जगह इन्वेस्ट करना भी है, क्योकि पैसो को इन्वेस्ट करने से पैसा आपको बिना एक्स्ट्रा मेहनत के अधिक पैसा कमा के देता है। आज के समय में जो व्यक्ति इन्वेस्टमेंट नहीं कर रहा है वो जीवन में बहुत पीछे हो जायेगा। लोग कम वेतन (सैलरी ) में भी अच्छा खासा वेल्थ बना रहे है। आप सोच रहे हो की apna paisa kaha invest kare, paise invest karne ke tarike paisa invest karke kaise kamaye पैसा दोगुना करने का तरीका ढूंढ रहे है तो यह लेख (आर्टिकल ) आपके लिए है।
Table of Contents
Paisa Kaha Invest Kare? जान ने से पहले आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होगा |
क्या आपके आप पास वर्तमान समय के लिए पर्याप्त धन है? ऐसा न हो कि आपके पास रोज़ की जरूरते पूरी करने के लिए पर्याप्त धन न हो और आप फिर भी निवेश कर रहे हो I
आपके पास इमरजेंसी फण्ड का होना बहुत जरूरी है, क्योकि बुरा समय बोल के नहीं आता और निवेश (इन्वेस्टमेंट) में लॉक इन पीरियड होता है आपको जरूरत के वक़्त धन का मिलना मुश्किल हो जाता है , तो आपके पास कम से कम 6 महीने का इमरजेंसी फण्ड होना जरूरी है I
आपके ऊपर क़र्ज़ न हो, यदि है तो पहले उसे चुकाए फिर ही निवेश करे ताकि आपके ऊपर पैसो दबाव न रहे |
कभी भी इस लालच में की इन्वेस्टमेंट से पैसे बढ़ते है तो उधार लेकर निवेश कर देता हूँ , उधार लेकर निवेश न करे |
पैसा इन्वेस्टमेंट प्लान | पैसा इन्वेस्ट करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?
कभी भी अपने पैसो को एक जगह पर निवेश न करे, स्मार्ट इन्वेस्टर वो होता है जो अपने पैसो को अलग-अलग जगहों पर इन्वेस्ट करता है जिस से उसका रिस्क हमेशा कम रहता है और लाभ (प्रॉफिट) ज्यादा होता है |
जब भी हम पैसो को निवेश का प्लान बनाये तो सबसे पहले ये सुनिश्चित करना जरूरी है कि ज्यादा रिटर्न के चक्कर के हम पैसा किसी अत्यधिक जोखिम वाली जगह निवेश करदे, तो सबसे पहले रिस्क लेने की क्षमता देखे | तब जाके ही निवेश करे, कुछ निवेशों के बारे में मैंने इस आर्टिकल में बताया है आप इसे भी पढ़ सकते है |
इसके अतिरिक्त कुछ निवेश यहाँ पर भी बता रहा हूँ, जो आपको पैसो को बढ़ाने में मदद करेगा |
1. म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Funds)
यह एक ऐसा फण्ड होता है जिसमे किया गया निवेश एक प्रोफेशनल मैनेजर द्वारा मैनेज किया जाता है, जिसको स्टॉक मार्केट का बड़ा ही अच्छा ज्ञान और अनुभव होता है,यदि आप अपना घर बनाना चाहते या या बच्चो की शादी करना चाहते है यानी वो लक्ष्य जो दीर्घकाल के लिए हो तो आपको म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना चाहिए| ये आपको 12-15% तक का रिटर्न आराम से दे देते है |
इसमें आपको स्टॉक मार्केट की तरह अतिरिक्त रिसर्च करने की आवश्यकता नहीं होती और खुद अपनी ओर से दिमाग लगाना नहीं होता।
म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने के लिए SIP का तरीका बहुत ही बेहतरीन माना जाता हैं। जिसमे आप हर महीने 500 रूपए से किस्तों के रूप में निवेश कर सकते है |
म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने के लिए आपके पास डीमैट अकाउंट होना जरूरी है, यदि आपके पास डीमैट अकाउंट नहीं है|
तो आप Upstox, या Angle One पर फ्री में अपना इन्वेस्टमेंट अकाउंट खुलवाकर म्यूच्यूअल फंड में निवेश शुरू कर सकते हैं ।
2.गोल्ड (Gold)
भारतीयों की पहली पसंद अगर निवेश की कोई है तो वो है गोल्ड | यह निवेश आपको लब्मे समय में 8-9 % तक रिटर्न आपको दे देती है |
लेकिन वही अगर आप फिसिकल गोल्ड की जगह डिजिटल गोल्ड या सॉवरेन गोल्ड में निवेश करते है तो ये आपको 13% तक रिटर्न दे देती है |
जिसमे से 2.5 % ब्याज आपको हर वर्ष सरकार देती है, और ये रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा सुरक्षित है | इसे रिस्क फ्री इन्वेस्टमेंट कह सकते है |
लेकिन यदि आपकी आयु कम है, आप पर ज्यादा ज़िम्मेदारिया नहीं है, तो आप अपना सारा निवेश गोल्ड में न करे बल्कि म्यूच्यूअल फंड्स या स्टॉक में करे| अगर आप रिस्क को कम करना चाहते हैं , तो आप थोड़ा निवेश गोल्ड में भी कर सकते है |
कैसे, कहाँ और कब करें शेयर बाजार में निवेश? 100 % रिटर्न पक्का है!
शेयर मार्केट में निवेश करना आपको बहुत ज्यादा रिटर्न दिला सकता है, लेकिन ये एक ऐसा निवेश है जिसमे आपको अच्छे स्टॉक्स या शेयर चुन ना होता हैं| आपको इसके लिए रिसर्च आना चाहिए की अच्छे शेयर या स्टॉक्स को कैसे चुना जाता है |
आपको थोड़ा टाइम देना होगा पढ़ना होगा जिस से आप 20 % तक का रिटर्न कमा सकते हैं | यदि आप इसे और ज्यादा अच्छे से सीख़ लेते है तो इसमें रिटर्न की कोई सीमा नहीं हैं |
याद रखे स्टॉक मार्केट एक ऐसी जहाँ अगर आप लालच करोगे आपके पैसे डूब जाते हैं, तो आपको इसको बिना सीखे इन्वेस्टमेंट नहीं करना है |
अब शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करें इस सवाल का जवाब आपको मिल ही गया होगा |
शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए आपके पास डीमैट अकाउंट होना जरूरी है, यदि आपके पास डीमैट अकाउंट नहीं है|
तो आप Upstox, या Angle One पर फ्री में अपना इन्वेस्टमेंट अकाउंट खुलवाकर म्यूच्यूअल फंड में निवेश शुरू कर सकते हैं।
4. बांड्स (Bonds)
बांड्स एक प्रकार का लोन होता है | जो हम आम लोगो जैसे आप और मैं, इनसे बड़ी-बड़ी कम्पनीज और सरकार है | उसके बदले में एक निश्चित ब्याज का वादा करती है | हमारा रिटर्न होता है |
इसको एक उदहारण से है मान लीजिए मुझे ₹1,00 की आवश्यकता है और यह ₹1,00 आप मुझे उधार दे देते हैं। अब मैं इसके बदले आपको 10 % ब्याज वाला ₹1,00 का बांड 1 वर्ष की मैच्योरिटी (परिपक्वता ) के साथ में जारी कर देता हूं। तो आप 1 वर्ष बाद में मुझे मेरा बांड वापस कर देंगे और मैं आपको ₹1,00 प्लस 10 परसेंट का ब्याज यानी कुल ₹ 110 का भुगतान कर दूंगा।
जो बांड्स सरकार के द्वारा जारी किए जाते हैं वे तो काफी हद तक सुरक्षित होते हैं, हालांकि कॉरपोरेट्स बांड्स में थोड़ा बहुत रिस्क होता है। फिर भी ये सुरक्षित निवेश माने जाते हैं |
5. रियल एस्टेट (Real Estate)
भारत में ये निवेश भी काफी ज्यादा प्रचलित है| भारत की अर्थव्यवस्था एक तेज़ गति से भाग रहा है, जिसमे इंफ्रास्ट्रक्चर तेज़ी से विकास कर रहा है जिस वजह से रियल एस्टेट (Real Estate) का भाव भी तेज़ी से बढ़ रहा है | जैसे अयोध्या में मंदिर निर्माण से आस पास के रियल एस्टेट (Real Estate) की कीमतों में 10 गुना की बढ़ोतरी हुई जिस से वहाँ के रियल एस्टेट (Real Estate) में इनवेस्टेड लोगो ने बहुत अधिक रिटर्न कमाया |
हालांकि रियल एस्टेट (Real Estate) में निवेश करने के लिए आपको एक बड़ी राशि की आवश्यकता होती है, तो यदि आपके पास एक बड़ी धनराशि है जिसे आप निवेश करने की सोच रहे है तो रियल एस्टेट (Real Estate) आपके लिए अच्छा विक्लप हो सकता है |
आपको आगामी विकास परियोजना का ज्ञान है या आपको पता है कल किसी और कारण से यहाँ के रियल एस्टेट (Real Estate) का भाव बढ़ेगा तो आप इसमें निवेश कर सकते हैं |
रियल एस्टेट (Real Estate) में धोखा धड़ी भी बहुत होती है, तो अच्छे से जाँच पड़ताल के बाद ही आप इसमें निवेश करे | सारी कानूनी कार्यवाही और दस्तावेज़ देखने के बाद ही निवेश करें
इन्वेस्टमेंट कैसे करें (Investment Kaise Karen)
आज के समय में निवेश जितना आसान हो गया है वो पहले कभी नहीं था | आप अपने मोबाइल फ़ोन से ही घर बैठे स्टॉक मार्केट,म्यूच्यूअल फंड्स,बांड्स,डिजिटल गोल्ड या सॉवरेन गोल्ड आदि में निवेश कर सकते है | इसके लिए आपको बीएस एक डीमैट अकाउंट चाहिए , जिसके जरिये आपका ऑनलाइन KYC होगा और आप निवेश शुरू कर सकते है |
यदि डीमैट अकाउंट नहीं है तो आप Upstox, या Angle One पर फ्री में अपना इन्वेस्टमेंट अकाउंट खुलवाकर म्यूच्यूअल फंड में निवेश शुरू कर सकते हैं ।
निष्कर्ष
आज के इस article में मैंने आपके साथ में paisa invest kaha kare, paise,invest karne ke tarike,paisa invest karke kaise kamaye,paisa investment plan इससे जुड़ी जानकारी share की है। इस article को पढ़ने के बाद आपको paisa kaha invest kare इसके बारे में पता चल गया होगा और आप अपने अनुसार best जगह पर पैसे को invest कर सकते है।
मुद्रास्फीति की रेट 6 से 7% रहती है। यदि आप अपने पैसों को सिर्फ बैंक अकाउंट में पड़ा रहने देते हैं तो मुद्रास्फीति की वजह से आपका पैसा पड़े-पड़े कम हो जाता है।
यदि आप पैसे बचाते हैं और अपना पैसा ठीक से निवेश करते हैं तो आपको किसी भी आपात स्थिति में कभी भी पैसे उधार नहीं लेने पड़ेंगे।
FAQ
शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करें?
डीमैट अकाउंट के जरिये |
SIP इन्वेस्टमेंट कहाँ करना चाहिए?
म्यूच्यूअल फंड्स में |
पैसा दोगुना करने का तरीका क्या है?
शेयर बाज़ार (स्टॉक मार्केट)
पैसा इन्वेस्ट करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?
स्टॉक मार्केट, रियल एस्टेट , गोल्ड , NPS , PPF, म्यूच्यूअल फंड्स
मेरा नाम राहुल भगत है, मैंने बी.कॉम से ग्रेजुएशन किया है, मैं पिछले 5+ साल से शेयर बाजार और फाइनेंसियल मार्केट में एक्टिव हूँ, मुझे शेयर बाज़ार,निवेश, म्यूच्यूअल फंड्स, इन्स्योरेन्स, बैंक के बारे में 5 साल से ज्यादा का अच्छा अनुभव है I