जब बात आती गई शेयर बाजार से पैसा कमाने की तो लोगो को लगता है कि शेयर बाजार एक सोने की खान है बस जाते ही बहुत सारा पैसा मिलेगा I शेयर मार्केट में डीमैट अकाउंट खोलते ही निवेशक जल्द से जल्द पैसा कामना चाहता है, लेकिन उन आगे सबसे पहला प्रश्न होता है कि शेयर मार्केट में पैसे कैसे कमाए? क्या स्टॉक मार्केट में सिर्फ शेयर को खरीद और बेचकर पैसा कमाया जाता है, या कोई अन्य विकल्प भी होते है?
शेयर बाजार में पैसा कैसे लगाए ?
आज के समय में जब बात आती है कि शेयर कैसे खरीदते है तो वह अब बिलकुल भी मुश्किल नहीं रह गया। आजकल मोबाइल ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग एप और टेक्नोलॉजी ने शेयर मार्केट में निवेश करना काफी आसान बना दिया है। निवेशक एक ही क्लिक से किसी भी स्टॉक को खरीद और बेच सकते हैI
शेयर मार्केट में पैसे कैसे कमाए उसके लिए यहाँ पर कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है:-
1. शेयर के प्राइस बढ़ने से
शेयर मार्केट में किसी कंपनी में निवेश कर उसके शेयर प्राइस के बढ़ने पर पैसा कमाया जाता है। अगर आप किसी फ़ण्डामेंटली स्ट्रांग कंपनी में निवेश करते है को कई बार अपनी निवेश की गयी पूँजी से 100% या उससे भी ज़्यादा का रिटर्न कमा सकते है।
लेकिन इसके लिए ज़रूरी है किसी ऐसे कंपनी को चुनना जो ऐसे सेक्टर से आती हो जिसकी आने वाले समय में डिमांड हो और जो बिज़नेस में निरंतर मुनाफा कमा रही हो।
इसके साथ आपको उन कारकों पर भी ध्यान देना चाहिए जिससे किसी कंपनी के शेयर प्राइस बढ़ते है, जैसे की:
- इकॉनमी
- बिज़नेस मॉडल
- कंपनी के प्रोडक्ट की डिमांड
- भारत की इकॉनमी अभी बहुत तेज़ी से ग्रो कर रही है, जो आपको पैसे कमाने में बहुत मदद करने वाली है I
एक अच्छे शेयर को कैसे चुनते है इसके लिए आप ये पोस्ट पढ़ सकते हैं I
2. डिविडेंड में पुनर्निवेश करें
ऐसी बहुत सी कम्पनीज अपने निवेशकों को अपने मुनाफे का हिस्सा बनाती है और लाभ कमाने पर डिविडेंड देती है। हालांकि डिविडेंड की राशि काफी कम होती है लेकिन अगर आप इसका सही उपयोग करें तो आप इससे काफी पैसा कमा सकते है।
उदहारण के लिए मान लेते है आपने किसी कंपनी के 1000 शेयर ख़रीदे है जिसकी करंट वैल्यू 500 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी ने साल के अंत में 5 रुपये प्रति शेयर का ऐलान किया है, यानी की आपको 5000 रुपये का डिविडेंड प्राप्त हुआ है।
अब आप अगर इसी डिविडेंड से वापिस इस कंपनी में निवेश करते है तो आप 10 शेयर और खरीद पाएंगे जिससे आप आने वाले समय में अपने रिटर्न को बढ़ा ज़्यादा पैसा कमा सकते है।
3. आईपीओ में निवेश करें
आईपीओ के फायदे से तो आप अवगत होंगे ही, अगर आप एक सही कंपनी के आईपीओ में निवेश करते है तो आप शार्ट टर्म में लिस्टिंग गेन और लम्बी अवधि में कई गुना तक का रिटर्न कमा सकते है।
आईपीओ एक शुरूआती निवेशक के लिए पैसा कमाने का सबसे बेहतरीन विकल्प है लेकिन इसमें कई तरह के जोखिम भी है। एक सही आईपीओ में निवेश करने के लिए निम्नलिखित कारको की जानकारी प्राप्त करें:
- कंपनी की वैल्यूएशन
- बिज़नेस मॉडल
- आईपीओ का उद्देश्य
- कंपनी का ऐतिहासिक प्रदर्शन
ये सभी जानकारी आप सेबी की वेबसाइट पर प्रकाशित DRHP से प्राप्त कर सकते है।
4. निवेश में विविधिता लाए
शेयर मार्केट में पैसा कमाने के लिए एक सही स्ट्रेटेजी और दृष्टिकोण की बहुत ज़रूरत होती है। आप कभी भी एक ही निवेश के एक विकल्प से ही पैसा नहीं कमा सकते क्योंकि मार्केट की न्यूज़ या कंपनी का ख़राब प्रदर्शन रात ही रात आपका पैसा डूबा सकती है।
ऐसे में ज़रूरी है कि आप शेयर मार्केट में मौजूदा अन्य विकल्प जैसे म्यूच्यूअल फण्ड, सरकारी निवेश या बैंक में भी निवेश करें। आजकल स्टॉक ब्रोकर्स रेडीमेड स्टॉक बास्केट प्रदान करती है जो आपके रिस्क और कैपिटल की गणना कर आपको एक सही निवेश की राह प्रदान करती है।
5. रेफर एंड अर्न कर पैसा कमाए
शेयर मार्केट अकाउंट खोलने पर आप सिर्फ शेयर ट्रेडिंग और निवेश से ही नहीं बल्कि स्टॉक ब्रोकर द्वारा प्रदान किये गए रेफर एंड अर्न से भी पैसा कमा सकते है। जैसे ही आप स्टॉक ब्रोकर के ट्रेडिंग प्लेटफार्म खाता खोले के उसका प्रयोग करते है आप रेफरल प्रोग्राम का हिस्सा बन जाते है।
इस प्रोग्राम के अन्तर्गत आप अपने दोस्तों के साथ एप को शेयर कर पैसा कमा सकते है।
सोच रहे है की लिंक शेयर करने से शेयर मार्केट में पैसे कैसे कमा सकते है?
आपको बता दे कि वे अकाउंट ओपनिंग लिंक होता है। अगर आपका दोस्त उसी लिंक का उपयोग कर ब्रोकर के साथ डीमैट अकाउंट खोलता है तो उसपर ब्रोकर आपको बोनस या रिवॉर्ड पॉइंट देता है जिससे आप अपनी आमदनी बढ़ा सकते है।
कुछ ब्रोकर्स आपको ब्रोकरेज में भी हिस्सा देते है। तो सोच क्या रहे है अभी अपने स्टॉक ब्रोकर की एप से refer and earn की जानकारी प्राप्त करें और पैसा कमाए।
डीमैट खाता खोलने के लिए आप Upstox या Angle One जैसी विस्वश्नीय एप का पयोग कर सकते है लिंक निचे दिया गया है :-
6. स्विंग ट्रेडिंग
ये एक ऐसी स्ट्रैटजी है इन्वेस्टिंग जिसमे आप शेयर्स खरीदते है और जैसे ही वो 5 दिन 10 दिन या 1 महीने में शेयर का रेट ऊपर जाता है आप उसे बेच के मुनाफा कमाते है , इस विधि से पैसा कमाने के लिए आपको उस समय थोड़ा ज्यादा रकम निवेश करना होगा, जिस समय मार्केट क्रैश या पूरा डाउन की स्थिति पैदा हो जाती है। तब आप वैसे कंपनी के शेयर में रिसर्च करके निवेश करें, मार्केट ऊपर जाने के बाद अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
7. Intraday Trading
Intraday Trading एक ऐसी Trading Strategy हैं जिसमें आप कम समय में ज़्यादा मुनाफ़ा कमा सकते हैं। इसमें आप जिस दिन शेयर खरीदते है, उसी दिन आपको बेचना होता है। यह एक (Short Term Strategy) छोटी अवधि वाला निवेश होता है इसमें अलग अलग शेयरों के मूल्य में छोटे-मोटे परिवर्तनों का लाभ उठाया जाता है। इसे मैं आपको सुझाव नहीं दूंगा क्योकि इतने कम समय में मार्केट में बहुत तेज़ी से उतार चढ़ाव आता है और आपके पैसे डूबने का खतरा हर वक़्त बना रहता है, याद रहे ट्रेडिंग से केवल 1 % लोग पैसा कमा पाते है और 99% लोग पैसा गवा देते है I
निष्कर्ष
शेयर बाज़ार से पैसा कमाने के बहुत तरीके है लेकिन ऊपर मैंने आपको कुछ ऐसे तरीके बताये है जिसमे जोखिम तो है पर बहुत ज्यादा नहीं | अगर आप सही से सीख के मार्केट में आते है और एक सही प्लान के साथ निवेश करते है तो आप सगरे बाजार से बपैसा कमा सकते है | सबसे आसान और बिना जोखिम का है रेफर एंड अर्न आप सबसे पहले इसका प्रयोग करके पैसा कमाए है उसके बाद बाकी चीज़े करे|
मेरा नाम राहुल भगत है, मैंने बी.कॉम से ग्रेजुएशन किया है, मैं पिछले 5+ साल से शेयर बाजार और फाइनेंसियल मार्केट में एक्टिव हूँ, मुझे शेयर बाज़ार,निवेश, म्यूच्यूअल फंड्स, इन्स्योरेन्स, बैंक के बारे में 5 साल से ज्यादा का अच्छा अनुभव है I