शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स, जिनसे कभी नुकसान नहीं होता है

यकीन मानिए यदि कोई भी व्यक्ति इन 9 बातो को ध्यान में रखकर शेयर मार्केट में पैसा लगाता है, तो उसे नुकसान होने की संभावना बहुत ही कम हो जाती है या यूं समझिए कि long term में कभी नुकसान नहीं होता बल्कि मोटा मुनाफा मिलता है, शेयर बाजार में नुकसान होता ही उन लोगो को है, जो ये सोचकर आते है कि बस जल्दी से बहुत सारा पैसा बनाना है I आपको ये कभी नहीं भूलना चाहिए शेयर बाजार में प्रॉफिट कमाना दूसरे नंबर पर आता है पहले पर आता है अपने कैपिटल को बचाना I

1.दूसरों की देखादेखी या किसी के कहने पर निवेश न करे

शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स की बात शुरू करें तो पहला और सबसे महत्वपूर्ण टिप्स यही है कि शेयर बाजार में कभी भी दूसरों की देखादेखी/भेड़चाल सलाह या किसी के कहने पर पैसा बिल्कुल नहीं लगाना चाहिए।

आमतौर पर यह देखा गया है कि शेयर बाजार में दूसरों की देखादेखी या सलाह से निवेश करने पर 99% केस में नुकसान ही होता है।
शेयर मार्केट में हर बार निवेश करने के लिए दूसरों पर आश्रित हो जाएंगे, और इतिहास गवाह है कि दूसरों की सहायता की बलबूते बड़ी सफलता आज तक किसी को नहीं मिली है ।
यानी आपको यह कभी पता ही नहीं चलेगा कि नुकसान हुआ तो क्यों हुआ और फायदा हुआ क्यों हुआ।

अतः शेयर बाजार में नुकसान से बचने का सबसे पहला और महत्वपूर्ण टिप्स यही है कि शेयर बाजार में सिर्फ दूसरों की देखादेखी पैसा बिल्कुल ना लगाएं। बल्कि जिन भी स्टॉक्स में आप निवेश करना चाहते हैं, उनका पहले खुद से रिसर्च करें और सब कुछ ठीक पाए जाने पर यानी खुद से संतुष्ट होने पर ही निवेश करें।

एक अच्छा शेयर कैसे चुनते है जान ने के लिए ये पोस्ट पढ़े

2.पूरा पैसा एक ही बार में ना लगाएं

शेयर बाजार में नुकसान से बचने का दूसरा महत्वपूर्ण टिप ये है कि पूरा पैसा एक ही बार में ना लगाएं बल्कि किस्तों में लगाये। क्योंकि शेयर मार्केट का एकदम सटीक अनुमान लगाना कि अब यह ऊपर जाएगा या अब यह नीचे जाएगा बिल्कुल भी संभव नहीं है।

अतः शेयर मार्केट में पूरा पैसा एक साथ लगाने के बजाय उसे किस्तों में लगाएं। इससे आपके नुकसान की संभावना काफी कम हो जाती है और मुनाफे की संभावना काफी बढ़ जाती है ।

उदाहरण के लिए मान लेते हैं आप शेयर बाजार में 1 लाख रुपए लगाना चाहते हैं तो पहले 25 से 30,000 रुपए ही लगाए, इससे आपको दो फायदे होंगे जो निम्न प्रकार से हैं ।

  1. शेयर मार्केट ऊपर जाता है – यदि शेयर मार्केट ऊपर जाता है तो आपको फायदा होगा जो कि सभी लोग चाहते हैं
  2. शेयर मार्केट गिर जाता है – यदि शेयर मार्केट गिर जाता है तो आप दूसरी किस्त में और शेयर खरीदकर buying price को average कर सकते हैं ।

यदि शेयर मार्केट और नीचे जाता है तो तीसरी किस्त में और शेयर खरीदे। लेकिन इस बात का ध्यान रखे कि शेयर बाजार थोड़ा सा नीचे जाते ही शेयर ना खरीदे बल्कि 10 से 15% की गिरावट का इंतजार करे। और किस्त आप अपने हिसाब से 3 या इससे ज्यादा भी बना सकते हैं, बस इस बात का ध्यान रखे कि buying price average करने के लिए पैसे बचे रहे ।

3.पोर्टफोलियो को डाइवर्सिफाई करें

शेयर बाजार में नुकसान से बचने का तीसरा महत्वपूर्ण टिप है Portfolio diversification यानी किसी भी एक कंपनी में पूरा पैसा ना लगाए, बल्कि अलग अलग कम से कम 8 से 10 कंपनियों में पैसा लगाएं।

इससे आपको नुकसान होने की संभावना बहुत ही कम हो जाती है, क्योंकि यदि किसी कारणवश 1-2 कंपनियों में नुकसान हो भी जाता है, तो उस नुकसान की भरपाई अन्य कंपनियों से हो जाती है।

इसके अलावा आप सिर्फ शेयर बाजार में ही निवेश न करे बल्कि समय- समय पर सरकार द्वारा लाइ कोई स्कीम या पहले से प्रचलित और सुरक्षित निवेश के विकल्पों में भी निवेश करे I जैसे – पोस्ट ऑफिस, बैंक एफडी या लिक्वीड सुरक्षित फंड्स I

सुरक्षित और ज्यादा रिटर्न वाले पोस्ट ऑफिस के निवेश जान ने के लिए ये पोस्ट पढ़े

इसके बारे में एक अंग्रेजी कहावत बहुत ही फेमस है Do not put all eggs in one basket, यानी सभी अंडे एक ही टोकरी में ना रखें। क्योंकि यदि किसी कारण से वह टोकरी गिर जाती है या टूट जाती है, तो आपके सारे अंडे टूट जाएंगे। और यदि आप इन्हें अलग अलग 8-10 टोकरियों में रखते हैं तो 1-2 टोकरी गिर जाने पर भी आपको ज्यादा नुकसान नहीं होगा।

4.निवेश से पहले कंपनी का रिसर्च करें

शेयर मार्केट में नुकसान होने का एक बड़ा कारण यह भी है कि आमतौर पर लोग शेयर मार्केट में किसी कंपनी में निवेश करने से पहले उसके बारे में अच्छे से जानकारी नहीं जुटाते हैं। बल्कि जल्दबाजी में निवेश करते हैं और फिर नुकसान होने पर उसका चार्ट पैटर्न, बैलेंस शीट, All time high/low आदि खंगालते हैं I

इसलिए शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स में 4th मूलमंत्र यही है कि किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उसके बारे में अच्छे से जानकारी हासिल करें और सब कुछ ठीक पाए जाने पर ही उसमें पैसे लगाएं। यह टिप आपको सिर्फ नुकसान से ही नहीं बचायेगा बल्कि मोटा मुनाफा भी कमा के देगा I

शेयर मार्केट में नुकसान से बचने और मोटा मुनाफा कमाने के लिए किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले निम्न 6 बातें अवश्य देखनी चाहिए-

  • कंपनी पर कर्ज कम से कम हो
  • कंपनी के प्रोडक्ट्स/सर्विसेज की मार्केट में अच्छी डिमांड हों
  • कंपनी पिछले वर्षों से लगातार मुनाफा कमा रही हो चाहे वह थोड़ा ही हो
  • प्रोडक्ट्स की मांग फ्यूचर में भी बनी रहनी चाहिए
  • उसके प्रोडक्ट/सेवाओं की बाजार में प्रतिस्पर्धा कम से कम हो

एक अच्छा शेयर की रिसर्च कैसे करते है जान ने के लिए ये पोस्ट पढ़े

5.ट्रेडिंग को निवेश से अलग ही रखें

बहुत से लोग ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग को एक ही समझते है, लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है ट्रेडिंग आप 1 दिन 1 हफ्ते या कुछ घंटो में प्रॉफिट कमाने के लिए करते है जबकि इन्वेस्टिंग आप लॉन्ग टर्म जैसे 5 साल या इस से ज्यादा समय के लिए करते है उसे बार बार खरीदते या बेचते नहीं है I नुकसान से बचने के लिए आपको अपने कैपिटल का 80 % हिस्सा इन्वेस्ट और 20% हिस्से से ट्रेडिंग करना चाहिए I 20% भी आपका वो हिस्सा होना चाहिए जो अगर डूब भी जाए तो आपको ज्यादा फर्क न पड़े, क्योकि ट्रेडिंग में बहुत कम लोग ही प्रॉफिट कमा पाते है I

6.इमरजेंसी फंड्स बना के रखे

बहुत से लोगो को लगता है कि शेयर मार्केट से प्रॉफिट तो हो ही जायेगा एक काम करता हूँ निवेश कर देता हु जैसे ही प्रॉफिट होगा निकाल लूंगा I जो की बहुत गलत सोच मान लीजिये जैसे ही आपने अपना पैसा मार्केट में डाला और उसके अगले ही मार्केट गिर जाए तो आप तो इमरजेंसी पड़ेगी तो आपको अपना ही पैसा लॉस बुक करके मॉर्केट से निकलना पड़ेगा I ऐसे में आपको अपने इमरजेंसी फण्ड बनाने के बाद ही एक्स्ट्रा सेविंग के पैसो को इन्वेस्ट करना चाहिए I

7.उधार पैसे से ट्रेडिंग / इन्वेस्टमेंट न करे

भारत में बहुत लोग पैसो को उधार लेकर या तो ट्रेडिंग करते है या इन्वेस्ट करते है, की जैसे ही प्रॉफिट होगा उधर चूका के ऊपर का प्रॉफिट कमा लूंगा, मैं आपको बताना चाहूंगा कभी -कभी मार्केट जब गिरता है तो 6 महीने या एक साल तक नेगेटिव में ही रह जाता है, ऐसे में आपके ऊपर एक प्रेस्सुर बन जाता है न सिर्फ उधार के पैसे चुकाने का बल्कि उस लॉस को पूरा करने का भी, जिसके दबाव में आप और अगलात फैसला लेते है और अपना और ज्यादा नुकसान करवाते है I

8.लम्बे समय के लिए निवेश करे

वारेन बुफेट एक क्वोट है की “मैं जब की कोई निवेश करता हूँ, तो मैं ये सोच के करता हूँ कि मार्केट कल ही बंद हो जाएगी और सीधे 5 साल बाद खुलेगी ” यानी आप समझ गए होंगे की दुनिया के महान इन्वेस्टर भी आपको यही कहना चाहते है की लम्बे समय के लिए निवेश कीजिये न की कम समय में मुनाफा कमाने के लिए, शार्ट टर्म में किये निवेश से सिर्फ नुकसान होगा प्रॉफिट नहीं I

9.रामबाण तरीका नुकसान से बचने का बोनस सुझाव

यदि आप ऐसे व्यक्ति है जिसके पास रिसर्च करने का मार्केट ट्रैक करने का समय नहीं है लेकिन फिर भी आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते है, और तो और ऐसा निवेश निवेश जिसमे आपको कभी नुकसान हो ही न और आप उस से 14% -15% रिटर्न भाई कमा पाए गारंटी के साथ तो आपको आँख बंद करके इंडेक्स फण्ड में निवेश करना चाहिए, यानी देश की इकॉनमी पर जो लम्बे समय में आपको पैसा बना के ही देगा नो मैटर दुनिया में क्या हो जाए या देश में किसकी सरकार होगी या फिर वर्ल्ड वॉर ही क्यों न हो जाए आपको प्रॉफिट होगा ही होगा I
कैसे करना है इंडेक्स फण्ड में निवेश और कैसे 100% रिटर्न की गारंटी मिल रही इसको जान ने के लिए आप निचे वाला आर्टिकल जरूर पढ़े आपके होश उड़ जायेंगे I

कैसे शेयर बाजार में 100 % रिटर्न वाला इन्वेस्टमेंट करे कि प्रॉफिट मिलता रहे

निष्कर्ष

शेयर बाज़ार एक ऐसी जगह जहा आप जितना प्रॉफिट का छह रखते है उतना ही आपको नुकसान भी सहने की आदत डालनी होगी I ऐसा कोई ट्रेडर नहीं है जो ये कह दे कि उसे कभी नुकसान नहीं हुआ और ऐसा कोई लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर कह दे उसे प्रॉफिट नहीं हुआ I आपको अगर पूरी तरीके से नुकसान से बचना है तो आपको लॉन्ग टर्म में निवेश करना पड़ेगा ही पड़ेगा और बहुत ज्यादा रिटर्न की लालच नहीं है तो इंडेक्स फण्ड में निवेश करने पर भी आप नुकसान से बच सकते है I

FAQ

शेयर बाजार में कितने लोगों का नुकसान होता है?

90% लोगो को

शेयर बाजार में पैसा कैसे डूब जाता है?

लालच और शार्ट टर्म निवेश से

क्या शेयर बाजार में 90% लोगों का पैसा डूब जाता है?

हाँ


Spread the love

Leave a Comment