जब भी हम शेयर बाज़ार से कमाने के बारे में सुनते है, तो पहला सवाल आता है कि हमने तो केवल सुना है कि शेयर बाजार से पैसे बनाये जाए है लेकिन एक बिगिनर होने की वजह से आखिर कैसे इस बाजार में एंट्री करे? ताकि हमारा लॉस न हो प्रॉफिट हो तो इसके लिए आप गूगल पे सर्च करते होंगे शेयर बाजार में पहला कदम कैसे रखें, नए लोग स्टॉक मार्केट में कैसे आये, नए लोग शेयर बाजार में कैसे इन्वेस्ट करे, शेयर बाजार से डेली कैसे कमाए आदि तो इसके लिए आपको ये आर्टिकल में बेसिक बताया है की किस तरीके से पैसा बनाया जा है I
लोग कैसे शेयर बाजार के बारे में जानते या सुनते हैं ?
हम से ज्यादा तर लोगो ने स्टॉक्स के बारे में मूवीज, वेब सीरीज, यूट्यूब और सोशल मीडिया या किसी ट्रेंड के जरिये सुना है I हमने सुना है कि कैसे लोग स्टॉक मार्केट से लोग लाखो में कमा रहे है, लाइफ स्टाइल बदल रहे है I लेकिन वही आप अपने मम्मी पापा से पूछोगे स्टॉक्स के बारे में तो वो कहेंगे इस से दूर रहो इसमें पैसा डूब जाता है I
अब सीधी सी बात है, जो चीज़े अच्छा होती है वही हमारे दिमाग में क्लिक करती है, जैसे कोई स्क्रीन शार्ट या वीडियो डालता है कि उसने एक दिन में 1 करोड़ कमा लिया 1 दिन में 1 लाख कमा लिया तो उसे देख कर पता है, हमारे मन में क्या आता है “लोग एक लाख कमा रहे है हमारा 1 हज़ार आ जाये बहुत है और 1 हज़ार तो कमा ही लेंगे” कई लोगो का तो ये तक सोचना है अगर मेरा 500 भी बन जायेगा तो बहुत है I
अब लोग क्या करते है ?
वो लोग यूट्यूब या इधर उधर ढूढ़ने लगते है यहाँ तक की लोगो से भी पूछने लगते है कि पर डे कमाने वाला ऐसा कौन सा स्कीम है जिसके जरिये वो 500 या 1000 का इनकम हम करने लगे I फिर यूट्यूब पर देखने को मिलता है कि इन्ट्रा डे या ये करके मै ऐसे पैसे कमा रहा हूँ , आप भी कमाओ, तो लोग इन्ट्रा डे या ऑप्शन करने लगते है I
क्यों लोग स्टॉक्स में पैसा डूबा देते है ?
तो पहले वो इन्ट्रा डे में आते है कुछ प्रॉफिट होता है कुछ लॉस होता है, तो अब वो ज्यादा दिन होल्ड करने के चक्कर में ऑप्शन में आते है जहाँ लॉस की कोई सीमा नहीं है, आपका कैपिटल जीरो भी हो सकता है और बार – बार गलत एप्रोच के कारण उन्हें हमेशा लॉस होता है फिर लोग समझते है ये जुआ है I अब आप यहाँ तक पढ़ चुके है तो आप कह रहे होंगे ये गलत तरीका है, जिसके जरिये लोग अपना नुक्सान करवा रहे है I
सही तरीका क्या है ?
मैं आपको सही तरीका बताता हूँ, तो सबसे पहले तरीका जान ने से पहले ये बेसिक बात जानिए की आखिर पैसा मिलता किस चीज़ का है , तो किसी काम में आपको स्किल होगा, नॉलेज होगा तभी आपको पैसा मिलता है, इसके अलावा अगर आपको किसी और तरीके से पैसा मिल रहा है तो वो रिस्की होगा I सबसे पहले आपको सीखना पड़ेगा I
शेयर बाजार में कैसे करें निवेश की शुरुआत प्रॉपर तरीका
जो सही तरीका है वो है स्विंग ट्रेडिंग आप यहाँ से शुरू कर सकते हो, आप कहोगे स्विंग ट्रेडिंग क्या होता है, तो आपने अपना कैपिटल लगा के कोई एक स्टॉक खरीद लिया आपको न तो जबरजस्ती एक दिन में एग्जिट करना है ना ही सप्ताह में न ही महीने में, आप जब तक चाहो इसे होल्ड कर सकते हो I इसमें आपको क्या करना होता है, कंपनी का स्टॉक चुन के उसे खरीदना होता है, आपके कुछ टारगेट होतेहै जैसे 5% 7% या कुछ भी जैसे ही आपको वो प्रॉफिट दिखता है आप इसको सेल कर देते है I
तो आप बस इस ब्लॉग वेबसाइट पर बने रहे एक स्विंग ट्रेडिंग का फुल कोर्स है, जो बिल्कुल फ्री है जाके पहले सिखाये फिर निवेश कीजिये और जब आप सिख जायेंगे तो आपके कैपिटल के पैसे डूबेंगे भी नहीं I
शेयर बाजार में निवेश करने के लिए आपको डीमैट अकाउंट की जरूरत होती है, जिसके लिए आप निचे दिए गए लिंक पर जाकर अपना खता खोले सकते है, मैं पर्सनली भी इनकी का यूज़ करता हूँ, आपके इस लिंक पर क्लिक करके अकाउंट खोलने से मुझे कुछ कमीशन मिलेगा बाकी आपकी मर्ज़ी आप कही से भी अकाउंट खोल सकते है I
निष्कर्ष
कोई भी तरीके से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले जरूरी है आप उसे सीखे तभी आप पैसा कमा सकते है , शेयर बाजार से पैसा कमाने के बहुत तरीके है, लेकिन आपको कोशिश करना है वही तरीका चुनो जिसमे जोखिम कम हो और सबसे पहले उस तरीके को भी अच्छी तरह सीखो जोकि इस ब्लॉग पे एक फ्री पेड कोर्स से अच्छा कोर्स उपलब्ध है उस से सीखेंगे आप जिस से आप कुछ पैसा बना पाएंगे,पहले स्किल सिखने पे ध्यान दीजिये I
शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स, जिनसे कभी नुकसान नहीं होता है I
FAQ
शेयर बाजार में शुरुआत कैसे करें?
स्किल सीखकर
शेयर बाजार सीखने का सही तरीका क्या है?
अच्छे से जानकारी लेकर
शुरुआती लोगों के लिए शेयर बाजार में शुरुआत कैसे करें?
एक स्किल सीखकर उसके बाद उस स्किल की प्रैक्टिस करते हुए
मेरा नाम राहुल भगत है, मैंने बी.कॉम से ग्रेजुएशन किया है, मैं पिछले 5+ साल से शेयर बाजार और फाइनेंसियल मार्केट में एक्टिव हूँ, मुझे शेयर बाज़ार,निवेश, म्यूच्यूअल फंड्स, इन्स्योरेन्स, बैंक के बारे में 5 साल से ज्यादा का अच्छा अनुभव है I