टाटा पावर शेयर प्राइस टारगेट 2030

टाटा पावर शेयर प्राइस टारगेट 2030: टाटा देश की सबसे विश्वनीय कंपनी है I जो पूरे देश में में पॉवर जनरेशन, डिस्ट्रीब्यूशन, ट्रांसमिशन करती है I रिन्यूएबल एनर्जी का सेक्टर जिस तरीके तेज़ ग्रो कर रहा है I टाटा इस रेस में सबसे आगे है, जिसकी बदौलत वो न सिर्फ मार्केट पकड़ रहा है बल्कि अपने इन्वेस्टर्स को भी खूब पैसा रहा है I टाटा सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि Singapore, Indonesia, South Africa, Zambia, Georgia, Mauritius and Bhutan में भी अपना धंधा अच्छा जमा चूका है I टाटा पावर ने पिछले एक साल में अपने इन्वेस्टर्स को 96 % का रिटर्न दिया है I

आज इस आर्टिकल में देखेंगे की आने वाले सालो में आप कितना प्राइस टारगेट रख सकते है टाटा पावर के शेयर का और प्रॉफिट कमा सके I लेकिन इस से पहले जानते है कंपनी के बारे में की वो कैसी है कितना प्रॉफिट है, कितना सेल है, कितना मार्केट है ताकि अपने इन्वेस्टमेंट पे हमें पूरा भरोसा रहे I

प्रतिद्वंदी (Competitors)

पावर क्षेत्र में टाटा के अलावा अडानी, रिलायंस NTPC और पावर ग्रिड भी है जो सेवाएं दे रहे है I लेकिन इन सभी में टाटा के पास सबसे ज्यादा मार्केट शेयर है I

टाटा पावर कंपनी भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कंपनी है लगभग 100 वर्ष से यह कंपनी चल रही है कंपनी की शुरुआत सन 1919 को हुई थी तब से टाटा पावर लगभग 10,000 मेगावाट से अधिक बिजली उत्पादन करती है।टाटा पावर शेयर प्राइस टारगेट की लिस्ट नीचे दी हुई है-

TATA POWER

टाटा पावर शेयर प्राइस टारगेट 2030 तक के लिए आप देख रहे है, तो टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट पकड़ना अच्छे से शुरुआत कर दिया है, तो इसको सपोर्ट करने के लिए टाटा पावर ने रिन्यूएबल एनर्जी, चार्जिंग स्टेशन, और पॉवर में ग्रो करना स्टार्ट कर दिया है | 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री श्री नरेंदर मोदी ने “सूर्योदय योजना“ के तहत 1 करोड़ घरों पर रूफ टॉप सोलर लगाने की घोसणा की है| जिस वजह से आने वाले सालो में रिन्यूएबल एनर्जी का सेक्टर बढ़ेगा और इन सब में आपको क्या लगता है, टाटा पीछे रहेगा ?

अभी शेयर का प्राइस 390 रूपए चल रहा है, पिछले 1 साल में शेयर ने 96 % का रिटर्न दिया है |

क्यों चुने इस शेयर को ?

  • इलेक्ट्रिक व्हीकल की सबसे बड़ी प्रॉब्लम है, चार्जिंग स्टेशन और उनपे पावर पहुंचना जो टाटा पावर अपने नेटवर्क का प्रयोग करके आज चार्जिंग स्टेशन बढ़ाने शुरू कर दिए है |
  • PM मोदी की सूर्योदय योजना का घोषणा जिस वजह से इस सेक्टर में इस सबसे विश्वसनीय कंपनी को फ़ायदा मिलेगा इनकी मार्केट बढ़ेगी |
  • पिछले 3 सालो से कम्पनी की सेल और प्रॉफिट बढ़ रही है, ग्रोथ को दर्शाता है |

नीचे चार्ट देख सकते है |

TATA POWER SALES
TATA POWER SALES


TATA POWER PROFIT

TATA POWER Share Price Target 2024

टाटा पावर का बिज़नेस मॉडल इतना ज़्यादा स्ट्रांग है की टाटा पावर कंपनी का प्रदर्शन बाकी कंपनियों की तुलना में सबसे दमदार है, जिसकी वजह से शेयर में भी लगातार तेजी नज़र आती है। Tata Power Share Analysis के बाद एक्सपर्ट ने 2024 का target price ₹380 से ले कर ₹470 तक बताया है।

TATA POWER Share Price Target 2025

अगर आप Tata Power Company के प्रॉफिट पर नज़र डालें तो इस कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले सालों की तुलना में तकरीबन डबल हो चूका है जिसके साथ साथ Tata Power Share Price भी डबल से अधिक हो चूका है। इस ही प्रदर्शन के साथ कंपनी आगे बढ़ती रहती है तो Tata Power Share Price Target 2025 खरीद ₹470 से ₹550 तक हो सकता है।

TATA POWER Share Price Target 2026

टाटा पावर कंपनी शेयर undervalued है। इसलिए एक्सपर्ट नै ₹550 से 620 तक Tata Power Share Price Target 2026 का आईडिया लगाया है।

TATA POWER Share Price Target 2030

Tata Power Company का कहना है की आने वाले सालों में यह अपनी बिजली की प्रोडक्शन को 100% रिन्यूएबल सोर्सिस से बनाने वाले हैं, इस मोटिव के बाद से कंपनी आज मार्किट में सबसे ज़्यादा एनर्जी की प्रोडक्शन कम-से-कम कॉस्ट पर ज़्यादा-से-ज़्यादा बिजली बना पा रहे हैं। टाटा पावर शेयर प्राइस टारगेट 2030 को करीब ₹1200 से ₹1400 के आस पास रखा है।

निष्कर्ष


टाटा एक अच्छे कंपनी के रूप में पहले से ही बहुत विख्यात है, जिसकी वजह से इनको मार्केट में काम और ज्यादा मिलता है । फलस्वरूप प्रॉफिट और सेल बढ़ने के रूप में देख सकते है जिस से न सिर्फ कंपनी बल्कि कंपनी के इन्वेस्टर भी पैसा बना है । आप अगर टाटा पावर के शेयर ले लेते है तो ये आपको आगे अच्छा रिटर्न ही देगी । बाकी आप अपनी रिसर्च करके ही किसी भी प्रकार का शेयर ख़रीदे ।

Disclaimer – यह ब्लॉग पूरी तरह से केवल एजुकेशन पर्पस के लिए बनायीं गयी है I इस पर दी गयी जानकारी इंटरनेट से प्राप्त की गयी है, जो समय – समय पर बदल सकती है I किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करके ही निवेश करे I

एक अच्छा शेयर चुनते है सिखने के लिए ये पोस्ट पढ़े

Spread the love

Leave a Comment