क्या मैं 500 रुपये से शेयर बाजार शुरू कर सकता हूं?

क्या मैं 500 रुपये से शेयर बाजार शुरू कर सकता हूं? जैसे-जैसे शेयर बाजार की लोकप्रियता और इस से पैसा कमाया जा सकता है, इसकी जानकारी लोगो तक जा रही है, तो देश के हर वर्ग का व्यक्ति शेयर बाजार में निवेश करना चाहता है I आज हम उस आय वर्ग के लिए बात करेंगे जो हर महीने 500 रूपए निवेश कर के शेयर बाजार से पैसा कमाना चाहता है, यकीन मानिये ये संभव है, आप मात्र 500 रूपए से 1 करोड़ रूपए बना सकते है I

जिसे कुछ नहीं आता वो भी 1 करोड़ कमा सकता है I

मैं ये मान के चल रहा हूँ, कि आपको शेयर बाजार के बारे में कुछ नहीं पता है I ऐसे में आपको हर महीने मात्र 500 रूपए निवेश करना है और ये बात मैं नहीं कह रहा ये बात दुनिया इन्वेस्टर वारेन बुफे कह रहे हैं, जिन्हे इन्वेस्टिंग का भगवान माना जाता है I

ऐसा इन्वेस्टर जिसे कुछ नहीं पता है, उसे हर महीने बस एक SIP के जरिये निवेश करने से वो बहुत बड़े बड़े एक्सपर्ट से अच्छा रिटर्न कमा सकते है “

Warren Buffet

जिसके परिणाम से आपको मार्केट रेट 12-15% का रिटर्न कमाने से कोई नहीं रोक सकता | जो की हर भारतीय का जन्म सिद्ध अधिकार है |

वारेन बुफेट (Warren Buffet) आपको ये भी बताते है कि आपको कहाँ पर SIP करनी चाहिए, तो आपको इंडेक्स फण्ड जैसे निफ़्टी 50 या निफ़्टी 500 के इंडेक्स फण्ड में हर महीने निवेश करना चाहिए |

इंडेक्स फण्ड में निवेश कैसे करे : – मै पिछले 6 सालो से इंडेक्स फंड में निवेशित हूँ, अगर आप भी बिना किसी जोखिम के अपने निवेश पर अच्छा रिटर्न कमाना चाहते है, तो इंडेक्स फंड आपके लिए एक बेहतर विकल्प है, क्योकि इंडेक्स फण्ड एक ऐसा फंड है जो आपको आपकी इन्वेस्टमेंट पर 12 -15 % तक रिटर्न देता है, बिना किसी जोखिम के, तो चलिए जानते है इंडेक्स फण्ड में निवेश कैसे करते है और ये कैसे इतना बेहतर है, जो आपको वेल्थ बनाने में सबसे ज्यादा मदद करेगा I क्या मैं 500 रुपये से शेयर बाजार शुरू कर सकता हूं? इसके लिए इंडेक्स फण्ड बहुत जरूरी है I

इंडेक्स फण्ड में निवेश कैसे करे ? बिना जोखिम के हाई रिटर्न कैसे कमाये?

Index Fund क्या हैं?

तो इसको एक उदहारण से समझते हैI भारत में 5000 कम्पनीज है लेकिन जो सबसे अच्छा प्रदर्शन करती है यानी टॉप के 50 कम्पनीज को लेकर एक टोकरी बनाया गया है,उसे इंडेक्स कहा जाता है,इसे निफ़्टी फिफ्टी भी कहा जाता है और टॉप 30 कम्पनीज के टोकरी को सेंसेक्स कहा जाता है I (दोनों में पहले टॉप 30 कमपनीज़ एक ही होती हैI) इन्ही टॉप 50 कम्पनीज के टोकरी को इंडेक्स फण्ड कहा जाता है I

इंडेक्स फंड काम कैसे करते हैं? (How index funds work?)

तो ये बड़ा ही मज़ेदार तरीके से काम करता है, इंडेक्स में जो 50 कम्पनीज है, उनकी परफॉरमेंस को इंडेक्स फण्ड कॉपी करता है यानी अगर निफ़्टी 50 या सेंसेक्स ऊपर जायेगा तो इंडेक्स भी ऊपर जायेगा और अगर निफ़्टी 50 और सेंसेक्स नीचे जायेंगे तो इंडेक्स भी नीचे जायेगा यानी हमारा पैसा लगता है, सबसे टॉप की 50 कम्पनीज पर नंबर 1 पर सबसे ज्यादा नंबर 2 पर उस से कम नंबर 3 उस से कम और ये नंबर 50 तक जाता है I और अगर आप ध्यान दे तो लम्बे समय में निफ़्टी 50 और सेंसेक्स ऊपर ही गया है, नीचे दिए चार्ट को आप देख सकते है I

इंडेक्स फंड के फायदे (Advantages of Index Fund)

  • इंडेक्स फंड में निवेश करके आप अपने लम्बे समय के फाइनेंसियल गोल्स को प्राप्त कर सकते हैI
  • इंडेक्स फंड मुख्य रूप से निष्क्रिय निधि (Passive Fund) होते है, जिसके चलते इन फंड की फीस बहुत कम होती है। म्यूचुअल फंड की तुलना में इंडेक्स फंड में निवेशकों को कम फीस लगती है।
  • इंडेक्स फण्ड का जो सबसे बड़ा फायदा है वो है इसमें किसी प्रकार का जोखिम नहीं है, ये एक बेहतर निवेश है जिसके जरिये हम एक अच्छा कार्पस बना सकते है I
  • इंडेक्स फण्ड में निवेश आप 100 रूपए से भी शुरू कर सकते हैI
  • इंडेक्स फण्ड को बड़े बड़े म्यूच्यूअल फंड्स भी हरा नहीं पाते लम्बे समय में केवल इंडेक्स फण्ड ही है जो इतना अच्छा रिटर्न देता हैI
  • आप इसके जरिये अपने 10 साल या 20 साल के गोल्स कम पैसो में प्राप्त कर सकते हैI
  • आप हर महीने आसान किस्तों में भी निवेश कर सकते है I

इंडेक्स फंड के नुकसान (Disadvantages of Index Fund)

  • इंडेक्स फण्ड में निवेशित होने के कारण मुझे अच्छे से पता है कि इसमें कोई नुकसान नहीं है, इसमें लम्बे समय में आपके पैसे डूबने या कम होने के बिलकुल जीरो की सम्भावना है I
  • इसको एक उदहारण से समझते है जैसा की हमें पता है कि जब हम निवेश करते है तो हमारा पैसा देश की टॉप 50 कम्पनीज पर लगता है, यानी अगर आज मुकेश अम्बानी की कंपनी टॉप में है तो पैसा उसके ऊपर निवेश होगाI
  • लेकिन अगर कल को मुकेश अम्बानी की कम्पनी अच्छा ग्रो नहीं करती तो उसको टॉप में से निकाल दिया जायेगा और उसकी जगह जो कंपनी अच्छा ग्रो कर रही होगी उसको लाया जायेगाI
  • अब हमारा पैसा मुकेश अम्बानी की कंपनी से निकाल कर ग्रोथ वाली कंपनी में लगा दिया जायेगा और ये प्रक्रिया अपने आप होगा, हमें मेहनत करने की जरूरत नहीं है, हमें केवल अपना पैसा निवेश करके भूल जाना है I
  • मतलब हमारा पैसा किसी कंपनी पे नहीं टॉप नंबर पे लगा होता है, जो अच्छा करेगा केवल उसी के ऊपर हमारा निवेश होता है I
  • तो इस वजह से हमारा निवेश केवल बढ़ेगा ही कम नहीं होगाI

एक और उदहारण से समझते है, मान लीजिये कल को भारत की किसी देश से लड़ाई हो जाती है और कुछ समय के लिए बड़े-बड़े बिज़नेस बंद होते है, लेकिन उस समय आटा,दाल,चावल जैसी मूलभूत चीज़ो की कम्पनीज की चीज़े तो बिकेंगी, जिस वजह से अब ये कम्पनीज देश की टॉप 50 की लिस्ट में आ जायेंगी, तो अब हमारा पैसा इनके ऊपर लग जायेगा I

कुल मिलाकर देश में कोई हारे-जीते, देश की कैसी भी स्थिति रहे इंडेक्स फण्ड में निवेश करना लम्बे समय में हमेशा हमारे पैसो को ग्रो ही करता है I

इंडेक्स फंड में निवेश कैसे करें?


आप Groww की जगह Upstoxs, Angle One, Zerodha या कोई अन्य डिस्काउंट ब्रोकर के जरिये भी निवेश कर सकते है I मै पर्सनली Groww प्रयोग करता हूँ, इसलिए उसमे निवेश कैसे करते है बता रहा हूँ I

बेस्ट इंडेक्स फण्ड में निवेश करने के स्टेप्स नीचे दिए गए है –

  1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से आप Groww App डाउनलोड कीजिये I
  2. Groww App को install कीजियेI
  3. अपने आधार कार्ड और PAN कार्ड के जरिये उसपे अपना अकाउंट खोलिये I
  4. अकाउंट खुलने के बाद उसके सर्च बार में जाइये I
  5. निचे दिए गए किसी भी इंडेक्स फण्ड को सर्च करके आप इसमें निवेश कर सकते है I
  • UTI Nifty 50 Index Fund Direct Growth
  • Navi Nifty 50 Index Fund Direct Growth
  • ICICI Prudential Nifty 50 Index Fund Direct Plan Growth

मैं UTI Nifty 50 Index Fund Direct Growth में निवेशित हूँI

उदहारण – मान लीजिये आपको आयु 20 वर्ष है 40 सालो के लिए हर महीने 500 रूपए निवेश करते है जिस पर आपको 15% का रिटर्न एवरेज करके मिल ही जायेगा तो जब आप 60 साल के होंगे I तब आपकी कुल निवेश हुई 2 लाख 40 हज़ार पास होंगे कुल 1 करोड़ 57 लाख रूपए मात्र 500 रूपए से वो भी मेहनत किये न आपको डेली स्टॉक मार्केट न्यूज़ देखना है, न बैलेंस शीट पढ़ना है, न किसी तरह का एनालिसिस करना है I अगर आप पांचवी कक्षा तक पढ़े है तब भी आपके लिए काम करेगा I आप नीचे चार्ट में कैलकुलेशन देख सकते है I

आप इस कैलकुलेटर की मदद से एक मोटा मोटा अंदाज़ा लगा सकते है कि आपकी इन्वेस्टमेंट पे आपको कितना रिटर्न मिलेगा

मैं उम्मीद करता हूँ आपको क्या मैं 500 रुपये से शेयर बाजार शुरू कर सकता हूं? का उत्तर मिल ही गया होगा I

कैलकुलेटर

निष्कर्ष


अगर मैं आपको अपने अनुभव और मेरे नॉलेज के अनुसार इस आर्टिकल के बारे में बताऊ तो इंडेक्स फण्ड से बेहतर कोई और इन्वेस्टमेंट हो ही नहीं सकती क्योकि बाकी में इन्वेस्मेंट के लिए आपको काफी रिसर्च करना पड़ता है समय समय पर अवेयर रहना पड़ता है लेकिन इंडेक्स आपको अपना पैसा लगा के भूल जाना होता है I

ये बैंक दे रही हैं फिक्स्ड डिपाजिट  (Fixed Deposit ) पर 9.5% तक का ब्याज

FAQ

क्या मैं 500 रुपये से शेयर बाजार शुरू कर सकता हूं?

हाँ

क्या मैं ग्रो पर 100 रुपये निवेश कर सकता हूं?

हाँ


Spread the love

Leave a Comment