सबसे सुरक्षित शेयर कौन सा है? – कौन सी कंपनी के शेयर सबसे सुरक्षित हैं

सबसे सुरक्षित शेयर कौन सा है : दोस्तों अगर आप इंडिया में शेयर बाजार में निवेश करना चाहते है और आपको ऐसे स्टॉक्स की खोज है जिसमें पैसे का नुकसान होने का सबसे कम चांस हो और आप बहुत ही सुरक्षित शेयर की तलाश में है जो आपको सुरक्षा के साथ -साथ रिटर्न भी बना कर दे I

आज के आर्टिकल में आपको ऐसे ही सुरक्षित स्टॉक्स की लिस्ट मिलने वाली है जो निफ्टी 100 से लिए गये स्टॉक्स है जिसका मार्केट कैप बहुत ज्यादा है और इन स्टॉक्स को शेयर बाजार में सबसे सुरक्षित स्टॉक्स में से एक माना जाता है I

इन दिए गये स्टॉक्स में आप 2 साल, 5 साल या 10 साल के लिए निवेश कर सकते है बस बीच बीच में आपको इन स्टॉक्स के तिमाही नतीजों के ऊपर ध्यान रखना होगा कि आखिर इस कंपनी का बिजनेस कैसा परफॉर्म कर रहा ह I ताकि अगर आपको ठीक न लगे तो आप बाहर निकल सके बिना नुकसान करवाए I

इस आर्टिकल में बताया गया शेयर में से ज्यादातर शेयर अपने सेक्टर की मार्केट लीडर ही नहीं बल्कि इनका एकाधिकार यानी मार्केट पर मोनोपोली है I

शेयर बाजार में रिस्क तो कुछ न कुछ जरुर होता है क्योकि शेयर बाजार में लोग अपने इमोशन के चलते शेयर को खरीदते है बेचते है और उसी के हिसाब से शेयर का प्राइस ऊपर-नीचे होता है I

शेयर बाजार कंपनी के शेयर लम्बे वक़्त में कंपनी के ग्रोथ और फंडामेंटल के अनुसार ऊपर-नीचे होते है लेकिन अगर आप शोर्ट टर्म में देखे तो शेयर के प्राइस सप्लाई और डिमांड के हिसाब से लोगो के सेंटिमेंट के हिसाब से ऊपर-नीचे होते है I

इसलिए अच्छे कंपनी के शेयर शोर्ट टर्म में थोड़े दिन या महीने के लिए नीचे जा सकता है, लेकिन अगर आप लम्बे समय जैसे 2 साल,5 साल या 10 या 20 साल में देखे तो अच्छे और मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर में आपका पैसा खोने का बहुत ही कम चांस होता है, कुछ ऐसे ही अच्छे और मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर हमने आपके लिए लेकर आये है जिसमे आपका पैसा दुसरे कंपनी की तुलना में कही ज्यादा सुरक्षित रहेगा I

सबसे सुरक्षित शेयर कौन सा है List 2024

हमने सबसे सुरक्षित शेयर की लिस्ट में 3 स्टॉक्स को सम्मलित किया है क्योकि निफ्टी 100 के स्टॉक्स को सबसे ज्यादा सुरक्षित स्टॉक्स माना जाता है क्योकि इन स्टॉक्स की मार्केट कैप बहुत ज्यादा होती है और निफ्टी 100 में आने वाली कंपनी का बिज़नस मजबूत बिज़नस होता है और ये कंपनी अपने क्षेत्र की मार्केट लीडर कंपनी में से एक होती है I

इसलिए इन स्टॉक्स में रातो रात बहुत ज्यादा गिरावट नहीं होती है. इसलिए कई सारे FII, DII और म्यूच्यूअल फण्ड निफ्टी 100 के स्टॉक्स में अपना निवेश करते है I

निफ्टी 100 में लगभग 100 स्टॉक्स होते है उनमे से हमने आपके लिए लगभग 3 स्टॉक्स को इस लिस्ट में रखा है क्योंकि हमें लगता है की निफ्टी 100 इंडेक्स में ये 3 स्टॉक्स बाकी निफ्टी100 के 96 स्टॉक्स से कहीं ज्यादा मजबूत है ग्रोथ दे सकती है I

यानि के ये स्टॉक सुरक्षित होने एक साथ साथ आपको 10 से 15 परसेंट का सालाना रिटर्न देने का भी क्षमता रखता है I

CDSL

भारत में जो भी कोई शेयर खरीदता है उसे भारत सरकार द्वारा CDSL और NSDL में रखा जाता है I अगर ये डूबा तो समझो सारे शेयर और मार्केट डूब जो कि ऐसा कभी होगा नहीं है I ये स्टॉक मोनोपोली वाला भी है क्योकि इसके अलावा और कोई शेयर रख नहीं सकता I तो ये आपको सुरक्षा के साथ साथ रिटर्न भी दे देगा I

BSE

भारत में BSE पर 5000 से ज्यादा कंपनीस लिस्टेड है, ज भारत की एक तरह से इकॉनमी को संभल रही है, इसके डूबने का सवाल तो छोड़ो ख्याल भी नहीं कर सकते हम और इसके अलावा ये शेयर बाजार में मोनोपोली है सिर्फ NSE है जो इसके बाद आता है I ये लम्बे समय में भारत की तेज़ी से बढ़ती शेयर बाजार की मार्केट से आप अपने लिए लाभ बना सकते है I

IRCTC


भारतीय रेलवे में टिकट और कैटरिंग की सर्विस एकमात्र IRCTC ही दे सकता है और रेलवे बड़ी तेज़ी से ग्रो कर रहा है, बुलेट ट्रैन, वन्दे भारत ट्रैन ये सभी के आने से रेलवे में केवल लोग बढ़ेंगे और इसमें फायदा IRCTC के शरहोल्डर्स को होगा और रेलवेज में IRCTC के अलावा और कोई दूसरा ये बिज़नेस कर नहीं सकता तो सुरक्षा भी पूरा है I

Company NameMarket Cap (in Crores)Share Price (in रु)
CDSL18,6761788
BSE29,7532310
IRCTC74,260928

सबसे सुरक्षित शेयर की पहचान कैसे करें

निम्नलिखित खूबी वाले स्टॉक्स को आप सुरक्षित स्टॉक्स की लिस्ट में रख सकते है : –

  • स्टॉक्स एक लार्ज कैप वाला स्टॉक्स होना चाहिए I
  • कंपनी के ऊपर कर्ज नहीं होना चहिये या फिर बहुत कम कर्ज होना चाहिए I
  • कंपनी अपने सेक्टर में मार्केट लीडर कंपनी हो सकता है I
  • कंपनी का फंडामेंटल मजबूत होना चाहिए I
  • कंपनी का वैल्यूएशन बहुत ज्यादा नहीं होना चाहिए I
  • कंपनी में कई सारे FII, DII और म्यूच्यूअल फण्ड का निवेश होना चाहिए I
  • कंपनी में प्रमोटर की होल्डिंग अच्छी होनी चाहिए प्रमोटर के द्वारा कोई भी शेयर गिरवी नहीं रखा होना चाहिए I
  • कंपनी के ROE और ROCE के नंबर अच्छे होने चाहिए I

क्या मैं 500 रुपये से शेयर बाजार शुरू कर सकता हूं?

Spread the love

Leave a Comment