बेस्ट सोलर एनर्जी शेयर प्राइस के साथ

जब से इंडस्ट्रीज और एनवीरोमेंटलिस्ट ने एक साथ मिल कर “Go Green” का नारा लगाना शुरू कर दिया है, तब से लोग भी अपना पोर्टफोलियो ग्रीन देखना चाहते है I जिसके लिए वो बेस्ट सोलर एनर्जी शेयर जो अच्छे हो उन्हें पैसा बना के दे उसे ढूंढ रहे है, क्योकि भारत में तेज़ी से सोलर एनर्जी की तरफ लोग जा रहे है I ऐसे में सोलर कम्पनीज का सेल और प्रॉफिट दोनों बढ़ेगा जिसके जरिये आप पैसा बना सकते है I

भारत की सोलर एनर्जी इंडस्ट्री

भारत में 300 दिन धुप अच्छे से निकलता है, जो 748 GW एनर्जी हमें बना के दे सकती है I भारत 2032 तक 500 GW का अपना लक्ष्य प्राप्त करना चाहता है, जिसके लिए भारत सरकार तेज़ी से काम कर रहा है, 2026 तक भारत दूसरे देशो को सोलर एनर्जी एक्सपोर्ट करने लगेगा I 40 % CAGR के साथ ये इंडस्ट्री हर साल बढ़ रही है, जो 2032 तक 238 बिलियन डॉलर की हो जाएगी I

भारत में सोलर एनर्जी की ग्रोथ क्षमता

भारत ने 125 GW का का प्लांट लगा दिया है, 2032 तक 500 GW में से, 1 GW 20 लाख लोगो को 1 साल तक एनर्जी देने की क्षमता रखता है अगर एक व्यक्ति 4500 KWH हर साल प्रयोग करे I 2032 तक भारत 100 करोड़ लोगो को बिजली दे रहा होगा, जिसमे अभी मार्केट 3.5 गुना और बढ़ेगी I
चीन, यूरोप के बाद भारत तीसरा सबसे बड़ा मार्केट बन जायेगा I

भारत सरकार की स्कीम्स जो सोलर इंडस्ट्री को बढ़ा रही है

प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ दिन हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्दर मोदी ने “सूर्योदय योजना” की शुरुआत की जिसमे 1 करोड़ लोगो के घर की छतो पर सोलर लगाया जायेगा I इसके जरिये न सिर्फ मिडिल क्लास और लोअर मिडिल क्लास के ऊपर फाइनेंसियल बोझ कम होगा बल्कि भारत भी आत्मनिर्भर बनेगा I भारत सरकार ने 10000 करोड़ का बजट रखा है F.Y. 2023-24 के लिए ग्रीन एनर्जी को डेवेलोप करने की खातिर I
कुछ राज्यों में तो स्थानीय सरकारें 60% तक सब्सिडी दे रही है, सोलर एनर्जी को बूस्ट करने के लिए I

भारत सरकार सोलर इंडस्ट्री को बूस्ट करने के लिए खुद सब्सिडी दे रही है बिज़नेस और कंस्यूमर दोनों को ताकि गईं एनर्जी को तेज़ी से ग्रो किया जा सके I

सोलर शेयर में निवेश के लिए एनालिसिस कैसे करे ?

फंडामेंटल


अब सेक्टर या शेयर कोई भी हो कंपनी का फंडामेंटल मजबूत हो ये देखना बहुत ही जरूरी होता है, क्योकि फर्क नहीं पड़ता इंडस्ट्री में कितना ग्रोथ हो रहा है I अगर फंडामेंटल मजबूत नहीं तो कोई भी कंपनी डूब ही जाएगी, तो इसका जरूर ध्यान रखे I

इनोवेशन

सोलर एनर्जी एक नए ऐज की इंडस्ट्री है, जो नए टेक्नोलॉजी पर आधारित है I तो ऐसे में कंपनी का इनोवेटिव होना बहुत जरूरी है क्योकि अगर वो इनोवेशन पर ध्यान नहीं देगी तो कही न कही इस नए समय के टेक दौर में वो पीछे रह जाएगी और बिज़नेस से बहार हो जाएगी I

कॉम्पिटेटिव एडवांटेज

जैसा की हम ऊपर वाले पॉइंट में जान चुके है, की ये एक नए ऐज की इंडस्ट्री है, जिसमे टेक का बहुत बड़ा रोले है I ऐसे में कंपनी के पास अपने कॉम्पिटिटर से कुछ अलग हट के प्रोडक्ट्स या सर्विसेज होने चाहिए जो कंस्यूमर्स को अट्रैक्ट करेगा की वो उस बिज़नेस के प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को यूज़ करे न की उसके कॉम्पिटिटर की उससे कंपनी का रेवेन्यू बढ़ेगा और प्रॉफिट भी I

सरकारी पॉलिसी

आपको कंपनी में ये बात जरूर देखनी है, की वो बहुत ज्यादा सरकारी नीतियों पर निर्भर होकर बिज़नेस न कर रही हो, क्योकि अगर सरकार ने कल अपनी नीतियों में बदलाव कर दिया या फिर नयी सरकार ने पॉलिसी ही बंद कर दिया I तो उस कंपनी का बिज़नेस रातो रात बंद हो जायेगा I

बेस्ट सोलर एनर्जी स्टॉक्स

TATA POWER

टाटा देश की सबसे पुरानी और विश्वशनीय कंपनी है, ये देश की सबसे लीडिंग पावर कंपनी है I भारत का मेजर मार्केट टाटा के पास है और आप इनके रेवेन्यू और प्रॉफिट देखेंगे तो ये भी अब लगतार बढ़ने लगे है, जो ये संकेत है कि सोलर इंडस्ट्री में आपको इस कंपनी से प्रॉफिट होगा I

Adani Green Energy

अडानी ग्रीन ने अभी पेरिस से 5 गुना ज्यादा की जगह पे सोलर पैनल लगाया है, अडानी ग्रीन ने 30 GW 2030 तक प्रोडक्शन अकेले करने का लक्ष्य से वो 4 GW प्राप्त कर चुके है, अडानी ग्रुप के एमडी में बताया है कि अडानी ग्रीन 2. 3 लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट कर रही है I इन भी रेवेन्यू पिछले 5 सालो से बाद रहा है और प्रॉफिट पिछले 3 सालो से बढ़ रहा है I

इसके अलावा कुछ और अच्छे सोलर स्टॉक्स की लिस्ट नीचे दी हुई है –

बेस्ट सोलर स्टॉक्सउप-सेक्टरमार्केट कैप (रुपये में करोड़)शेयर की कीमत (रुपये)PE अनुपात (%)5 वर्षीय औसत निवेश पर लाभ (%)1 वर्षीय लाभ (%)
K.P. Energy Ltdनवीन ऊर्जा2,36536057.3817.23584.65
BF Utilities Ltdनवीन ऊर्जा3,06683124.7714.26164.93
KPI Green Energy Ltdनवीन ऊर्जा10,6261,73787.9211.18461.83
SJVN Ltdनवीन ऊर्जा51,32313236.259.84279.43
KKV Agro Powers Limitedनवीन ऊर्जा68.031,200.0057.168.7827.66
Orient Green Power Company Ltdनवीन ऊर्जा2,10721.4058.987.84131.37
NHPC Ltdनवीन ऊर्जा91,52092.8523.376.46124.57
डाटा 10 अप्रैल 2024 तक

निष्कर्ष

दुनिया में ट्रेडिशनल एनर्जी धीरे- धीरे कम होते जा रही है, इसकी जगह पूरी दुनिया में ग्रीन एनर्जी की मांग बढ़ रही है I सोलर इसमें अहम् भूमिका निभा रहा है, भारत सरकार और पूरी दुनिया की सरकारों के बूस्ट नीतियों के जरिये जल्द ही सोलर पूरी तरह से जीवाश्म ईंधन की जगह ले लेगा I ये एक अच्छा मौका हो सकता है , निवेश करने का सोलर के स्टॉक्स में पर आप किसी भी कंपनी की जगह बड़े और विश्वाश वाली कम्पनीज में ही निवेश करे उसमे भी अच्छे से अपनी जांच करने के बाद I

पूरी रिन्युएबल सेक्टर के बेस्ट स्टॉक्स जान ने के लिए इसे पढ़े

FAQ


भारत में कौन सा सोलर शेयर सबसे अच्छा है?

Adani Green Energy

टॉप 10 सोलर स्टॉक्स इन इंडिया ?

TATA Power, Adani Green Energy, K.P. Energy Ltd, BF Utilities Ltd, KPI Green Energy Ltd, SJVN Ltd, KKV Agro Powers Limited, Orient Green Power Company Ltd

सौर उद्योगों की भविष्य की भविष्यवाणी क्या है शेयर?

40 % CAGR के साथ ये इंडस्ट्री हर साल बढ़ रही है, जो 2032 तक 238 बिलियन डॉलर की हो जाएगी I

क्या मुझे टाटा पावर का शेयर रखना चाहिए?

हाँ

डिस्क्लेमर – हम सेबी से रजिस्टर्ड नहीं और न ही किसी प्रकार का निवेश करने की सलाह देते है आप कोई भी इन्वेस्टमेंट अपनी रिसर्च करके और अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह लेकर ही करे I ये आर्टिकल केवल एजुकेशन पर्पस के लिए है I

Spread the love

Leave a Comment