अगर आप हाथ का कोई काम करते है, तो खुद का काम करने के लिए आप सस्ते दर पर 1,00,000 से 3,00,000 रूपए तक लोन PM Vishwakarma Yojana के तहत ऑनलाइन घर बैठे अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते है I अगर आप कार्पेनेटर, दर्ज़ी ,कुम्हार, नाई , मूर्तिकार और ऐसे ढेरो काम है जिसको हम इस आर्टिकल विस्तार में जानेगे करते है, तो आप इसके लिए अप्लाई कर सकते है I ये लोन सरकारी होने वाला है, जो आपको 5 % के एकदम सस्ते दर पर मिलेगा I इसके साथ ही अगर आपको इनमे से ई काम सीखना है तो सरकार सिखाएगी भी और 500 रूपए प्रतिदिन भी देगी I इस आर्टकिल में देखते है ये कैसे मिलेगा और आप कैसे घर बैठे ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते है I
Table of Contents
- 1 पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana) क्या है?
- 2 PM Vishwakarma Yojana विशेषताएं
- 3 PM Vishwakarma Yojana कौन-कौन से काम के लिए लोन दिया जा रहा है ?
- 4 प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की Eligibility, पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए कौन पात्र है?
- 5 आवश्यक दस्तावेज | Documents Required
- 6 पीएम विश्वकर्मा योजना में ऑनलाइन या रजिस्ट्रेशनआवेदन कैसे करे | How to Apply Online in PM Vishwakarma Yojana
- 7 निष्कर्ष
- 8 FAQ
पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana) क्या है?
ये लोन भारत के प्रधानमंत्री ने फरवरी 2024 में लॉन्च किया I इस लोन का उदेश्य भारत में कला का कोई भी काम जो हाथ से होता है, उसको बढ़ावा देने के लिए किया गया है I हेंडीक्राफ्ट, आर्टिसन जैसे काम और लोगो को आत्मनिर्भर बनाने और उनके स्किल और अच्छे से डेवेलोप करने के लिए PM Vishwakarma Yojana के तहत उन्हें ट्रेनिंग दी जाती है I
PM Vishwakarma Yojana विशेषताएं
- इसके अंतर्गत लोगो को उनके काम के लिए ट्रेनिंग दी जाती है और सिखने के लिए 500 रूपए प्रतिदिन दिया भी जाता है I
- PM Vishwakarma Yojana के तहत आपको अपने नए औज़ार खरीदने के लिए 15,000 रूपए भी दिया जाता है I
- अपना काम करने के लिए पहले चरण में 1,00,000 तक का लोन 5 % ब्याज पर 18 महीने के रीपेमेंट के समय तक के लिए दिया जाता है I
- जैसे ही आप पहला लोन चूका देते है, तो 3,00,000 तक लोन 36 महीने के लिए 5 % के ब्याज पर फिर से दिया जाता है I
- लाभार्थी को सर्टिफिकेट भी दिया जाता है I
- आपके प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन ले जाने में भी मदद किया जाता है, जैसे – मार्केटिंग, विज्ञापन, बिज़नेस मेले, प्रमोशन आदि का सपोर्ट भी दिया जाता है I
- आपको डिजिटल पेमेंट लेने पर इनाम मिलता है, है 100 रूपए का पेमेंट रिसीव करने पर 1 रूपए का इंसेंटिव दिया जाता है I
PM Vishwakarma Yojana कौन-कौन से काम के लिए लोन दिया जा रहा है ?
- लोहार
- सुनार
- मोची
- नाई
- धोबी
- दरजी
- कुम्हार
- मूर्तिकार
- कारपेंटर
- मालाकार
- राज मिस्त्री
- नाव बनाने वाले
- अस्त्र बनाने वाले
- ताला बनाने वाले
- मछली का जाला बनाने वाले
- हथौड़ा और टूलकिट निर्माता
- डलिया, चटाई, झाड़ू बनाने वाले
- पारंपरिक गुड़िया और खिलौना बनाने वाले
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की Eligibility, पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए कौन पात्र है?
- कोई भी आर्टिसन जो दिए गए लिस्ट का काम कोई भी काम करता हो I
- रजिस्ट्रेशन के समय आवेदक की आयु 18 वर्ष कम से कम होनी ही चाहिए I
- आवदेक ने पिछले 5 सालो में केंद्र सरकार या राज्य सरकार से कोई भी एम्प्लॉयमेंट से रेलेटेड लोन न लिया हो जैसे PMEGP, PMSVANidhi योजना, PM Mudra लोन आदि I
- PM Vishwakarma Yojana का लाभ परिवार के सभी सदस्यों में से किसी एक सदस्य को ही ये लोन या स्कीम का फायदा मिल सकता है I (परिवार मतलब- माता-पिता , अविवाहित बच्चे )
- यदि आपकी सरकारी नौकरी है, तब भी आप इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते है I
आवश्यक दस्तावेज | Documents Required
- पहचान पत्र
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक अकाउंट पासबुक
- आधार कार्ड एवं पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि।
- चालू मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी
पीएम विश्वकर्मा योजना में ऑनलाइन या रजिस्ट्रेशनआवेदन कैसे करे | How to Apply Online in PM Vishwakarma Yojana
आपको ये CSC सेंटर से अप्लाई करवाना है जिसके पास फिंगरप्रिंट स्कैनर उपलब्ध हो और यदि आपके पास फिंगरप्रिंट स्कैनर है तो आप खुद से भी अप्लाई कर सकते है I
इसमें अप्लाई करने का पूरा तरीका नीचे बताया गया है, जिसको देख कर आप भी इसके लिए अप्लाई कर सकते है –
Step 1 सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट https://pmvishwakarma.gov.in/ पर जाना है, फिर उसमे CSC LOG IN—CSC Register Artisans पर क्लिक करना है I
Step 2 इसमें आपसे 2 सवाल पूछा गया है 1. की क्या आप सरकारी नौकरी वाले है ? आपको No भरना है 2. क्या आपने किसी और सरकारी लोन को लिया है ? इसमें भी No भरना है I Continue
Step 3 आपको अपना आधार नंबर और आधार से लिंक मोबाइल नंबर डालना है और Continue दबाना है I
Step 4 आधार से जुड़े मोबाइल पर OTP आया होगा उसे यहाँ पर भर कर Continue करे I
Step 5 आपको अपना आधार वेरीफाई करवाना है जिसके लिए आपके पास फिंगरप्रिंट स्कैनर का होना जरूरी है फिंगर लगा कर Continue करे I
Step 6 ये फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आप जो जगह भरने की अनुमति मिल रही उसे भरे शादी का स्टेटस-Married /Unmarried , केटेगरी -SC/OBC/ST/General, दिव्यांग ,बाकी का डाटा अपने आप आधार से उठा लेगा, जानकारी भरकर आगे Continue करे I
Step 7 आप अपने परिवार के सदस्यों के नाम देख सकते है, यदि कोई ऐड नहीं है, तो उसे ऐड भी कर सकते है I
Step 8 इसमें आप ये भरे आपका एड्रेस क्या है ? क्या वह पंचायत में आता है ? आपका ब्लॉक क्या है ? ग्राम पंचायत ?
Step 9 अपना पूरा वर्तमान पता भरना है, जहाँ आप अभी आप रह रहे है I
Step 10 अब यहाँ पर अपने काम सेलेक्ट करना है, और अपने बिज़नेस का पता चुनना है आप आधार या वर्तमान पता या आप कोई और एड्रेस भी दे सकते है other चुन कर I
Step 11 यहाँ पर आपको अपना बैंक अकाउंट का डिटेल भरना है, जिसमे आपको लाभ का और लोन का पैसा मिलेगा I
Step 12आपको भरना है पहले टर्म में आप कितना लोन लेना चाहते है कम से कम 50,000 और अधिकतम 1 लाख मिलेगा और सेविंग बैंक को yes करना है I
Step 13 आपको अपना ब्रांच चुनना है जिस से आप लोन लेना चाहते है, और लोन लेने का कारण भी बताना है I
Step 14 यदि आप अपने काम में पेमेंट डिजिटल रूप से भी लेते है तो आप Yes पर टिक करे और अपने बिज़नेस का UPI एड्रेस ऐड करे I
Step 15 अगर आपको मार्केटिंग सपोर्ट चाहिए तो आप इसमें से कोई विकल्प पर टिक कर सकते है I
Step 16 आपको खली बॉक्स पे टिक करना है और फॉर्म को Submit पर क्लिक करके जमा कर दे I
एप्लीकेशन जमा हो जायेगा अब बस आपको इंतज़ार् करना है और लोग इन करके ट्रैक करते रहना है, Approve होने का I
सरकार दे रही 50 लाख तक का लोन सब्सिडी के साथ
निष्कर्ष
PM Vishwakarma Yojana ये भारत सरकार द्वारा छोटे और गरीब तबका जो भी कोई अपना काम करना जनता है और उसके हाथ में कला है, तो उसके लिए एक बेहतरीन और गोल्डन मौका है I उसे इस लोन के लिए जरूर आवेदन देना चाहिए, ये उसके और उसके परिवार दोनों के लिए एक सुनहरा अवसर है अपने काम को देश दुनिया तक बढ़ाने और बिना गारंटी के अपना काम के लिए मात्र 5 % ब्याज पर लोन वह भी 3 लाख तक लोन लेने का I
FAQ
पीएम विश्वकर्मा योजना आवेदन स्थिति कैसे चेक करें?
https://pmvishwakarma.gov.in/ वेबसाइट पर अपनी ID में लॉग इन करके I
विश्वकर्मा योजना की लास्ट डेट कब है?
अभी कोई आधिकारिक घोसणा नहीं हुई है I
पीएम विश्वकर्मा लोन की राशि कितनी है?
अधिकतम 3 लाख रूपए तक I
मेरा नाम राहुल भगत है, मैंने बी.कॉम से ग्रेजुएशन किया है, मैं पिछले 5+ साल से शेयर बाजार और फाइनेंसियल मार्केट में एक्टिव हूँ, मुझे शेयर बाज़ार,निवेश, म्यूच्यूअल फंड्स, इन्स्योरेन्स, बैंक के बारे में 5 साल से ज्यादा का अच्छा अनुभव है I