निवेश करना आसान इसलिए नहीं है, क्योकि इसमें धैर्य चाहिए जो लोगो (98%) में नहीं है I इन्वेस्टमेंट करना आसान है लेकिन लगातार निवेश करते रहना और डिस्पिलिन के साथ करना मुश्किल है I यही करना है कि 98% लोग अभी भी निवेश नहीं करते है I इसके अलावा और भी कई कारण है जिसके वजह से बहुत सारे लोग निवेश नहीं करते है I इस लेख में हम यही देखने वाले है कि कौन- कौन से वो कारण है जिसकी वजह से सभी निवेश नहीं करते है I
Table of Contents
आख़िर क्यों निवेश आसान नहीं है ?
सबसे पहले तो लोगो को इतना लम्बा टाइम यानी लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना नहीं है, वो चाहते है शार्ट टर्म में जल्दी से पैसा बन जाए I जो होने वाला नहीं है, क्योकि लोगो को ये बात समझना होगा कि वेल्थ बनाने का शॉर्टकट नहीं होता है I शार्ट टर्म में मार्केट में निवेश करने से सिर्फ लॉस होता है और इस लॉस को देख कर वो जल्दी से मार्केट से बाहर निकल जाते है, और हमेशा के लिए मार्केट को ये टैग लगा देते है कि शेयर बाज़ार से पैसा नहीं कमाया जा सकता है, वहाँ सिर्फ नुक़सान होता है I
आखिर क्यों नहीं लोग निवेश कर रहे है ?
कुछ और पॉइंट्स के जरिये देखते है, क्यों लोग इन्वेस्ट नहीं करते है –
- लोगों को पता ही नहीं है कि इन्वेस्टमेंट कैसे काम करता है, जब तक यही नहीं पता रहेगा लोग निवेश कैसे करेंगे I
- बहुत सारे लोगो को फाइनेंस के बारे में जानकारी ही नहीं है, उन्हें लगता है पैसा सिर्फ कमा कर ही बनाया जा सकता है I
- लोगो में धैर्य की कमी है, वो केवल चाहते है जल्दी से पैसा बनाना, न कि लम्बे समय में पैसा बनाना I
- शार्ट टर्म में मार्केट के नुकसान से घबरा जाते है I
- मार्केट में आने वाले चढ़ाव – उतार को सहन नहीं कर पाते है I
- लोग इन्वेस्टिंग को सीखना नहीं चाहते है, लोगो को लगता है कोई बता दे कहा पैसा लगाऊ जहाँ पर पैसा डबल हो जाए I
- लोग शार्ट टर्म के रिस्क को लेना ही नहीं चाहते, जो की लम्बे समय में एक तरह से कोई रिस्क नहीं है I
अब आप सोचेंगे की आखिर इन्वेस्टमेंट का सबसे आसान और सही तरीका क्या है ?
ये एकदम 100% रिस्क फ्री इन्वेस्टमेंट है, जिसके जरिये आप मात्र 500 रूपए से 1 करोड़ बना सकते है I
इसके लिए ये आर्टिकल पढ़े- कैसे, कहाँ और कब करें शेयर बाजार में निवेश? 100 % रिटर्न पक्का है!
FAQ
निवेश हर किसी के लिए क्यों नहीं है?
क्योकि वो इसके प्रोसेस पर भरोसा नहीं करते है I
लोग निवेश से क्यों बचते है ?
क्योकि वो इसे सीखना और समझना नहीं चाहते है I
आखिर क्यों निवेश सिंपल है पर इजी नहीं ?
क्योकि इसमें डिस्प्लीन और धैर्य दोनों चाहिए होता जिसमे 98% लोग फ़ैल हो जाते है I
मेरा नाम राहुल भगत है, मैंने बी.कॉम से ग्रेजुएशन किया है, मैं पिछले 5+ साल से शेयर बाजार और फाइनेंसियल मार्केट में एक्टिव हूँ, मुझे शेयर बाज़ार,निवेश, म्यूच्यूअल फंड्स, इन्स्योरेन्स, बैंक के बारे में 5 साल से ज्यादा का अच्छा अनुभव है I
Right
100% Agree