शेयर बाजार से सब कोई अच्छा पैसा कमाना चाहता है I उसके लिए सभी को एक ऐसी कंपनी की तलाश रहती है, जो मजबूत और ग्रोइंग हो साफ़ शब्दो में कहा जाए तो हमारे लगाए पैसे पे अच्छा रिटर्न बना के दे पाए I ऐसी कंपनी जो आपको आपके रिटर्न पर कम से कम 15% और ज्यादा की तो कोई सीमा ही नहीं है, लेकिन फिर भी 60% तक का रिटर्न अगले 5 सालो में कमा सकते है I शेयर का नाम है, Asian Paints जिसकी आने वाले 5 सालो में ग्रोथ देखेंगे कि अभी ये कंपनी का रिटर्न क्या है और आने वाले समय में कैसे – कैसे ये ग्रो करने वाली है I
Table of Contents
Asian Paints कंपनी के बारे में जानकारी
Asian Paints 1942 से मार्किट में काम कर रही है, Asian Paints दुनिया की आठवीं, एशिया की दूसरी और भारत की नंबर 1 पेंट्स और होम डेकॉर की कंपनी जो भारत की 60% से ज्यादा मार्केट शेयर है I Asian Paints 60 से ज्यादा देशो अपने प्रोडक्ट्स को बेचता है I Asian Paints भारत की निफ़्टी 50 कम्पनीज में टॉप 10 में आता है, जो एक लार्ज कैप की कंपनी है I जिसकी मार्केट वैल्यू 2,81,000 हज़ार करोड़ से ज्यादा है I भारत में हर 10 लोगो में से 6 लोग Asian Paints का प्रोडक्ट प्रयोग करते है I
Asian Paints के प्रोडक्ट्स और सर्विसेज
- Painting Service
- Interior Design Services
- Waterproofing Solutions
- Wood Solutions
- Modular Kitchen
- Bathroom Designing & Execution
Asian Paints भारत की सबसे बड़ी पेंटिंग, होम डिज़ाइन, फिटिंग से सम्बंधित कार्य करती है I
Asian Paints के रेवेन्यू और प्रॉफिट शीट
जैसा की आप निचे दिए चार्ट में देख सकते है कि कैसे पिछले 5 सालो में Asian Paints के रेवेन्यू और प्रॉफिट बढ़ रहे है I
Asian Paints के शेयर प्राइस के ग्रोथ की बात करे तो पिछले 5 सालो में 92% से बढ़ा है,जो इसकी पास्ट परफॉरमेंस की मजबूती को दिखाता है I
Asian Paints को भविष्य में खरीदने के लाभ
- Asian Paints का भारतीय बाजार में 60% से ज्यादा का कब्ज़ा है, जो इसे मार्केट लीडर बनाती है I
- Asian Paints के प्रोडक्ट्स 60+ से ज्यादा देशो में बिकते है, जो इसके रेवेन्यू को तेज़ी से बढ़ाने में मदद करती है I
- Asian Paints के नेट प्रॉफिट भी पिछले 5 सालो में लगातार बढ़ रहे है, जो है इसके शेयर के प्राइस के भी बढ़ने का
- हर 6 में से 3 एक्सपर्ट्स का कहना है कि Asian Paints लम्बे समय के लिए एक अच्छा शेयर है I
- Asian Paints के पास कैश फ्लो भी बहुत अच्छा है, जो इसको बुरी से बुरी परिस्थिति में फसने से बचाता है I
- Asian Paints प्रोडक्ट्स को भारत के हर छोटे बड़े कस्बे में बिकता है और लोग इनके प्रोडक्ट्स को लोग पसंद भी करते है,जिसकी वजह से इनकी मार्केट में पकड़ और विश्वास बना हुआ है I
एक अच्छे शेयर की पहचान कैसे करें?
Asian Paints के अच्छे परफॉरमेंस को ध्यान में रखते हुए, इसके प्राइस का एक Prediction नीचे दिया गया है, जो एक मोटा-मोटा इसकी ग्रोथ को देखकर विश्लेषण करके निकाला गया है I इसके आधार पर आपको एक अंदाज़ा लग जायेगा की आने वाले 5 सालो में Asian Paints Asian Paints Share Price Target क्या हो सकता है I
समय (Year) | पहला टारगेट (First Target) | दूसरा टारगेट (Second Target) |
---|---|---|
2024 | 3160 | 3300 |
2025 | 3450 | 3830 |
2026 | 4015 | 4050 |
2027 | 4250 | 5000 |
2028 | 5500 | 6100 |
2029 | 6400 | 7350 |
2030 | 8450 | 9250 |
क्या Asian Paints लम्बे समय के लिए खरीदना ठीक रहेगा ?
हाँ
क्या एशियन पेंट्स अपने शेयर होल्डर को डिविडेंड देता है?
हाँ
कौन से पेंट कंपनी का शेयरअच्छा है ?
Asian Paints
भारत की नंबर 1 पेंट कंपनी कौन सी है ?
Asian Paints
डिस्क्लेमर – हम सेबी से रजिस्टर्ड नहीं और न ही किसी प्रकार का निवेश करने की सलाह देते है आप कोई भी इन्वेस्टमेंट अपनी रिसर्च करके और अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह लेकर ही करे I ये आर्टिकल केवल एजुकेशन पर्पस के लिए है I
मेरा नाम राहुल भगत है, मैंने बी.कॉम से ग्रेजुएशन किया है, मैं पिछले 5+ साल से शेयर बाजार और फाइनेंसियल मार्केट में एक्टिव हूँ, मुझे शेयर बाज़ार,निवेश, म्यूच्यूअल फंड्स, इन्स्योरेन्स, बैंक के बारे में 5 साल से ज्यादा का अच्छा अनुभव है I