Railway sector के इस कंपनी के शेयर में 30 दिनो मे ही 42% उछाल

रेलवे भारत की रीढ़ की हड्डी है, जिसमे रोज़ 2.5 करोड़ लोग यात्रा करते है I भारत के लोगो की इस जरूरत को पूरा करने के लिए रेलवे का बड़ा नेटवर्क है, जो दिन-रात काम करता है I आप भी जरूर भारतीय रेलवे में यात्रा करते ही होंगे, लेकिन इस आर्टिकल में हम जानेगे की कैसे टिकट के साथ -साथ आप भारतीय रेलवे की इस शेयर RVNL को खरीद कर अपने पैसे पर एक बढ़िया रिटर्न कमा सकते है I भारत की बजट में आपने देखा होगा की कैसे सरकार इस सेक्टर को ज़ोर दे रही है I इसमें रैली की कम्पनीज को बहुत फायदा होने वाला है, जिसमे से एक RVNL है I इसमें अगर आपने 1 साल पहले निवेश किया होता तो 336 % का रिटर्न कमाया होता I

आख़िर क्यों RVNL ही जरूरी है ?

जिस तरह से भारत की जनसंख्या बढ़ रही है, आने वाले समय में यात्रियों की आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु हमें स्मार्ट रेलवे स्टेशन, रेलवे विद्युतीकरण, नई लाइन बिछाने, लाइनों की दोहरीकरण की आवश्यकता है। इसके साथ- साथ भारत सरकार बुलेट ट्रेन जैसी हाई स्पीड ट्रैन लेकर आ रही है, जिसके इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार के लिए RVNL महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा I

  • RVNL की सबसे महत्वपूर्ण खूबी यह है कि ये कम से कम खर्चे में अच्छा प्रोजेक्ट पूरा करके देती है I
  • मौजूदा समय में कंपनी के पास 75000 से लेकर 1 लाख करोड़ तक की ऑर्डर बुक मौजूद है
  • भारत में 20 से ज्यादा शहरों में मेट्रो चल रहे है, बाकी शहरो में भी इसकी तयारी चल रही है जिसका इंफ्रास्ट्रक्चर भी RVNL को मिल सकता है I

देश में वैसे तो अनेक रेलवे कंपनियां मौजूद है किंतु Rail Vikas Nigam Ltd. पिछले कुछ वर्षों में सर्वाधिक आर्डर प्राप्त होते हुए देखे गए हैं।

RVNL करता क्या-क्या है ?

रेल विकास निगम (RVNL) नई लाइनों, दोहरीकरण, गेज परिवर्तन, रेलवे विद्युतीकरण, मेट्रो परियोजनाओं, कार्यशालाओं, प्रमुख पुलों, केबल स्टे ब्रिजों के निर्माण, संस्थान भवनों आदि सहित सभी प्रकार की रेलवे परियोजनाओं को क्रियान्वित करने के व्यवसाय में है।
रेल मंत्री द्वारा दिए गए जवाब के अनुसार देशभर में 49323 किमी. लंबाई के 452 परियोजना पर काम चल रहा है. इनकी अनुमानित लागत 7.33 लाख करोड़ है।

इसके अलावा 183 नई रेल लाइन का निर्माण किया जा रहा है। 42 लाइनों पर गेज कनवर्जन और 227 लाइनों को डबल किया जा रहा है।

RVNL के बड़े प्रोजेक्ट

Rail Vikas Nigam Ltd को सिर्फ 20 दिनो में प्राप्त हुए 16 ऑर्डर में से सबसे बड़े ऑर्डर की तो वो ऑर्डर कंपनी को 6 जून 2024 को प्राप्त हुआ था जिसका मूल्य 495.4 करोड रुपए था।

RVNL का प्रदर्शन और लाभ को किया मालामाल

RVNL शेयर का सेल अगर आप देखेंगे तो ये पिछले 5 सालो से लगातार बढ़ रही है I जो इसको मार्किट से ज्यादा से ज्यादा पैसा बनवा रही है I

RVNL का सेल बढ़ने का सीधा फायदा इसकी प्रॉफिट पर देखा जा सकता है, जो हर साल बढ़ते जा रहा है I

RVNL Share का प्राइस आप देख सकते है पिछले 1 साल में 336% से बढ़ा है, यानी आपके 1 लाख रूपए 3 लाख 36 हज़ार रूपए हो जाते I

RVNL Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2028, 2029 Table

YearLower Targets (₹)Higher Targets (₹)
2024600800
2025900980
20261,0801,160
20271,2401,360
20281,4001,570
20291,5701,750

Best stocks to buy 

निष्कर्ष

भारत की वर्तमान सरकार इंफ्रास्ट्रकर को बहुत तेज़ी से विकास करना चाहती है, चाहे वह सड़क हो या रेल उसके लिए RVNL का सबसे ज्यादा योगदान रहेगा क्योकि ये देश में विकास परियोजनाओं की बोली को जीत रहा है और अपनी सेल और प्रॉफिट को बढ़ाते जा रहा है I आने वाले 5 सालो तक तो ये शेयर आपको ठीक-ठाक पैसा बना कर देने वाला है I तो आप अगले 5 सालो के लिए तो इसमें निवेश कर ही सकते है I बाकी अपनी रिसर्च करना बिलकुल न भूले, तब ही जाकर निवेश करे I

FAQ

2025 में आरवीएनएल का लक्ष्य मूल्य क्या है?

न्यूनतम 900 रूपए अधिकतम 980 रूपए

क्या हमें आरवीएनएल खरीदना चाहिए?

शेयर की कीमत में संभावित गिरावट का लाभ उठाते हुए , विशेष रूप से 570 रुपये के आसपास, गिरावट पर खरीदारी करने पर विचार करना उचित है ।

क्या आरवीएनएल लॉन्ग टर्म के लिए अच्छा है?

हाँ

आरवीएनएल प्राइवेट है या सरकारी?

आरवीएनएल भारत सरकार के रेल मंत्रालय के अधीन एक PSU है I

डिस्क्लेमर – हम सेबी से रजिस्टर्ड नहीं और न ही किसी प्रकार का निवेश करने की सलाह देते है आप कोई भी इन्वेस्टमेंट अपनी रिसर्च करके और अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह लेकर ही करे I ये आर्टिकल केवल एजुकेशन पर्पस के लिए है I

Spread the love

Leave a Comment