Best Cement Stocks: भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक और दीसरा सबसे बड़ा कंस्यूमर है I दुनिया के पूरी उत्पादन में 7% अकेले भारत का योगदान है I भारत की वर्तमान मोदी सरकार 3.0 ने 2024 के बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1 करोड़ घर बनाने में 10 लाख करोड़ खर्च करेगी I इतने सारे घर बनाने में समंत तो लगेगा ही, तो ऐसे में आने वाले सालो में समनत सतककस में तेज़ी देखने को मिलगा I भारत में अगर आप पिछले कुछ सालो में देखंगे तो सीमेंट स्टॉक्स काफी तेज़ी से बढे भी है I ऐसे में समनत स्टॉक्स में निवेश अच्छा रिटर्न दे सकता है I
Table of Contents
सीमेंट इंडस्ट्री – ओवरव्यू
भारत में वर्तमान में 375 MT से ज्यादा का उत्पादन किया जा रहा है I 2025 तक ये 400-500 MT टन तक पहुंच जायेगा I ये इंडस्ट्री हर साल 6-8% से बढ़ रहा है I भारत की सीमेंट इंडस्ट्री पर 98 % प्राइवेट कम्पनीज का कब्ज़ा है, जिसमे से भी 80% तक मार्केट तो नीचे दिए कंपनी के पास है I सीमेंट इंडस्ट्री का सबसे ज्यादा उपयोग राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने, सड़क बनाने, पुल बनाने, रेलवे लाइन बनाने आदि हर प्रकार की infrastructure के लिए चाहिए I भारत एक विकाशशील देश है, जिसमे विनिर्माण का कार्य तेज़ी से होना है I
भारतीय सीमेंट इंडस्ट्री में ग्रोथ
भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री का पूरा फोकस Infrastructure डेवेलोप करने में है I जिसके लिए उन्होंने सिर्फ सरकारी तौर पर इतने सारे स्कीम को लांच कर दिया है, जिसके फलस्वरूप Infrastructure तेज़ी से हो रहा है I ऐसे में Infrastructure से जुडी सभी प्रकार की कमपनीओ को फायदा हो रह है, उसी में से एक सीमेंट इंडस्ट्री भी है I परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी को तो आप देख ही रहे है, इतने सारे हाइवेज बना दिए है, भारत दुनिया में अमेरिका बाद मात्रा ऐसा देश बन गया है, जिसके पास इतने हाइवेज और रोड नेटवर्क है I ऐसे Infrastructure काम में बहुत सीमेंट का प्रयोग हुआ है और आगे भी होगा I यानी सीमेंट इंडस्ट्री की ग्रोथ तो अभी बहुत होनी है I
क्या सीमेंट इंडस्ट्री में निवेश सही रहेगा ?
भारत में बहुत साड़ी पहले से चलती आ रही स्कीम्स और अभी की स्कीम्स जैसे – मनरेगा, मातिर सृष्टि, प्रधानमंत्री ग़रीब कल्याण रोज़गार योजना, प्रथानमंत्री आवास योजना आदि इसके जैसी बड़े- बड़े स्कीम्स से अकेले सरकार 25 लाख करोड़ से ज्यादा का खर्च कर रही है I तो ऐसे में infrastructure का विकास बड़े पैमाने पर हो रहा है और भविष्य में और तेज़ी से बढ़ेगा I
भारत की जनसंख्या जैसे बढ़ रही है, डिमांड भी बढ़ेगा ही तो न सिर्फ सरकारी बल्कि प्राइवेट तौर पर भी कम्पनीज का सेल और प्रॉफिट बढ़ेगा ही I
सीमेंट इंडस्ट्री में निवेश करने से पहले ये चीज़ें पूरी करे
- भारत में इसको तैयार करने वाले कच्चे माल जैसे- चूना, कोयला, पॉवर आदि का सस्ता रहना I
- भारत में एक स्थायी सरकार का रहना ताकि डेवलपमेंट के काम रुके नहीं I
- सरकारी योजनाओ को लाना जो इसे सपोर्ट करती है I
- हाउसिंग और रियल एस्टेट इंडस्ट्री अच्छे से काम करे, तभी विनिर्माण का काम भी अच्छे से चलेगा और इन्हे फायदा मिलेगा I
1) डालमिया भारत
डालमिया सीमेंट 10 राज्यों में 15 संयंत्रों के साथ, कंपनी सालाना 44.6 मिलियन मीट्रिक टन सीमेंट का उत्पादन करती है।
डालमिया सीमेंट के पास डीलरों और उप-डीलरों के विशाल नेटवर्क है, जिसके माध्यम से 22 से अधिक राज्यों में अपनी सेवाएँ प्रदान करता है। यह अपने कंपनी 3 मुख्य ब्रांडों के तहत विभिन्न प्रकार के सीमेंट बेचती है: डालमिया सीमेंट, डालमिया डीएसपी और कोणार्क सीमेंट।
कंपनी शेयर ने पिछले 5 सालो में 83% से ज्यादा का रिटर्न दिया है, 9 % से सेल बढ़ा है I
2) एसीसी
ACC जिसकी विनिर्माण और विपणन संचालन यूनिट्स पूरे देश में फैली हुई हैं। यह 18 सीमेंट संयंत्रों और 82 से अधिक तैयार-मिश्रित कंक्रीट संयंत्रों का संचालन करता है I
एसीसी के ब्रांड पोर्टफोलियो में गोल्ड और सिल्वर रेंज शामिल हैं, जो विभिन्न निर्माण आवश्यकताओं के लिए बेहतर गुणवत्ता प्रदान करते हैं।
इसके अलावा, इसके तैयार-मिश्रित कंक्रीट समाधान बुनियादी आवश्यकताओं और ऊंची संरचनाओं के लिए उच्च श्रेणी के कंक्रीट दोनों को पूरा करते हैं। इसने भाखड़ा नांगल बांध और मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे जैसे प्रतिष्ठित स्थलों में योगदान दिया है। 2022 में, ACC अडानी ग्रुप का हिस्सा बन गया।
ACC सीमेंट ने पिछले 5 सालो में 64% तक का रिटर्न दिया है, अपने निवेशकों को सालाना 6% सेल ग्रोथ के साथ I
3) अल्ट्राटेक सीमेंट
दुनिया भर में तीसरी सबसे बड़ी सीमेंट उत्पादक कंपनी के रूप में रैंकिंग प्राप्त, अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड एकमात्र सीमेंट कंपनी (चीन के बाहर) के रूप में उभरी है, जिसकी विनिर्माण क्षमता प्रति वर्ष 100 मिलियन टन से अधिक है। सफ़ेद सीमेंट सेगमेंट में, अल्ट्राटेक बिरला व्हाइट ब्रांड नाम से काम करती है, जिसकी क्षमता 1.98 मीट्रिक टन प्रति वर्ष है।
इसके अलावा, 100 से ज़्यादा शहरों में 230 से ज़्यादा रेडी मिक्स कंक्रीट (RMC) प्लांट के साथ, अल्ट्राटेक भारत में अग्रणी कंक्रीट निर्माता के रूप में उभरी है, जो विशिष्ट ग्राहक आवश्यकताओं के अनुरूप विशेष कंक्रीट पेश करती है। भारत के अलावा, अल्ट्राटेक का व्यापक संचालन यूएई, बहरीन और श्रीलंका में फैला हुआ है, जिसमें 24 विनिर्माण यूनिट्स , 30 ग्राइंडिंग यूनिट्स , 8 बल्क पैकेजिंग टर्मिनल और एक क्लिंकराइजेशन यूनिट भी शामिल है।
इसके अतिरिक्त, कंपनी के 1 लाख से अधिक चैनल साझेदारों का व्यापक नेटवर्क बाजार में पैठ को सुगम बनाता है, जो भारत के 80% से अधिक हिस्से तक पहुंचता है।
कंपनी शेयर ने पिछले 5 सालो में 159% से ज्यादा का रिटर्न दिया है, 9-12 % से सेल बढ़ा है I
4 ) अंबुजा सीमेंट्स
भारत की एक प्रमुख सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड, अदानी ग्रुप का हिस्सा है, जो अपने विविध टिकाऊ व्यवसायों के लिए जाना जाता है। अपनी स्थापना के बाद से, अंबुजा सीमेंट ने पर्यावरण के अनुकूल घर-निर्माण समाधान प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित किया है। वर्तमान में, यह देश भर में लगभग 6 सेंट्र्लीज़ेड सीमेंट विनिर्माण संयंत्र और 8 यूनिट्स संचालित करता है, जिनकी सीमेंट क्षमता 31 मिलियन टन है।
कंपनी शेयर ने पिछले 5 सालो में 221% से ज्यादा का रिटर्न दिया है, 5 % से सेल बढ़ा है I
शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स, जिनसे कभी नुकसान नहीं होता है
शेयर बाजार में पहला कदम कैसे रखें स्टॉक मार्केट में एंट्री कैसे करे
निष्कर्ष
भारत एक विकाशशील देश है, जिसमे अभी बहुत विनिर्माण का कार्य होना बाकी है I ऐसे में भारतीय समनत इंडस्ट्री अभी बड़ी तेज़ी से ग्रो करेगी I बाकी अगर आप सरकार की स्कीम्स और भारत की infrastructure की ग्रोथ भरोषा है, तो भारत की सीमेंट इंडस्ट्री आपके निवेश के लिए एकदम बेहतर है I याद रहे किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले आपको अपनी रिसर्च अच्छे से करना है I
FAQ
इंडिया की नंबर वन सीमेंट कंपनी कौन सी है?
अल्ट्राटेक सीमेंट
सबसे ज्यादा बिकने वाली सीमेंट कौन सी है?
अल्ट्राटेक सीमेंट, अंबुजा सीमेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसीसी, डालमिया भारत
क्या इंडिया सीमेंट खरीदने के लिए एक अच्छा स्टॉक है?
हाँ
क्या सीमेंट शेयरों में तेजी आएगी?
हाँ
सीमेंट के शेयर कौन कौन से हैं?
टॉप 4 सीमेंट अल्ट्राटेक सीमेंट, अंबुजा सीमेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसीसी, डालमिया भारत
डिस्क्लेमर – यह सभी स्टॉक्स बस आपकी जानकारी हेतु बताये गए हैं ये कोई निवेश सलाह नहीं हैं। कोई भी निवेश करने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह लें या स्वयं अच्छी तरह से रिसर्च करें।
मेरा नाम राहुल भगत है, मैंने बी.कॉम से ग्रेजुएशन किया है, मैं पिछले 5+ साल से शेयर बाजार और फाइनेंसियल मार्केट में एक्टिव हूँ, मुझे शेयर बाज़ार,निवेश, म्यूच्यूअल फंड्स, इन्स्योरेन्स, बैंक के बारे में 5 साल से ज्यादा का अच्छा अनुभव है I