Best Monsoon Stocks in India: भारत जैसे कृषि प्रधान देश में बारिश का बहुत ज्यादा महत्व है, देश की 70% से ज्यादा जनता बारिश पर निर्भर करती है I अगर ये अच्छा होता है, तो किसानो की आय अच्छी होती है I जिसके फलस्वरूप उनकी खर्च की क्षमता बढ़ जाती है, ऐसे में वो खेती का सामान, अच्छे कपडे, फल-सब्ज़ी, हर प्रकार की चीज़े खरीदते है I तो ये प्रोडक्ट्स बनाने वाली कम्पनीज का सेल बढ़ता है, जिस से इनके शेयर में निवेश करके पैसा कमाया जा सकता है I साल 2024 का मानसून कैसा होगा और क्या इस साल किसी मानसून के स्टॉक में निवेश किया जा सकता है ? और वो कौन से शेयर होंगे जिसमे निवेश करके ठीक-ठाक रिटर्न कमाया जा सकता है I
Table of Contents
भारत का मानसून कैसा रहेगा 2024 में ?
भारत की संस्था IMD भारत मौसम विज्ञान विभाग INDIA METEOROLOGICAL DEPARTMENT के अनुसार भारत का मानसून इस सीजन में नार्मल यानी 106% से (+/-4% ) रहेगी यानी ऑलमोस्ट जितनी होनी चाहिए उतनी ही होगी I लेकिन मानसून अपने निर्धारित समय पर आ जाने के कारण किसान की फसल पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा I जिससे उनकी इनकम बढ़ेगी और वो खर्च करेंगे I ऐसे में कुछ इंडस्ट्रीज के स्टॉक्स में अच्छा खाशा तेज़ी देखने को मिलेगा I पिछले 2 सालो के बाद इस बार मानसून नार्मल रहने वाला है I जिसका असर शेयर बाजार पर सकारात्मक देखने को मिलेगा I
भारत में खेती योग्य 60 फीसदी से ज्यादा जमीन ऐसी है, जहां सिंचाई का ठीक प्रबंध नहीं है. ऐसे में उन क्षेत्रों में किसान खेती के लिए बारिश पर निर्भर रहते हैं. इस सीजन में चावल, मक्का, दाल, कपास और गन्ना जैसी फसलें मॉनसून पर निर्भर हैं I
ग्रामीण भारत पर FMCG सेक्टर पर पड़ेगा प्रभाव पर कैसे ?
एक अच्छा मानसून ऐसी कम्पनिया जिनकी ज्यादा कमाई ग्रामीण भारत से होती है I ऐसे कम्पनीज के शेयर तेज़ी से बढ़ते है, तो ऐसे शेयर्स में निवेश किया जा सकता है I मई महीने से अब तक Nifty FMCG Index 2.22% से ज्यादा बढ़ गया है, जो संकेत है की शेयर्स का बढ़ना शुरू हो गया है I
Hindustan Unilever Ltd और उसकी प्रतिद्वंदी Dabour ने बताया कि उनकी सेल और डिमांड पहले 2 क्वार्टर में शहरो के मुक़ाबले ग्रामीण क्षेत्रो से ज्यादा आयी है और मोटरसाइकिल निर्माता हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड ने बताया कि उसकी अधिकांश नए वाहन पूछताछ अब ग्रामीण क्षेत्रों से आती हैं।
मोटे तौर पर, एफएमसीजी कंपनियों ने मार्च में समाप्त तिमाही में ग्रामीण क्षेत्रों में साल-दर-साल बिक्री में 7.6% की वृद्धि दर्ज की, जो तीन साल में पहली बार शहरी विकास से आगे निकल गई।फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में भारत में मोटरसाइकिल और स्कूटर की बिक्री साल-दर-साल 33% बढ़ी।
ट्रैक्टर जैसे कृषि उपकरण बनाने वाली महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के शेयरों में इस महीने लगभग 19.6% की वृद्धि हुई है, जिससे यह भारतीय वाहन निर्माताओं के बीच शीर्ष प्रदर्शन करने वाला बन गया है। उम्मीद से बेहतर चौथी तिमाही की कमाई के बाद स्टॉक में 6% की बढ़ोतरी हुई, जो सामान्य मानसून के कारण ट्रैक्टर की बिक्री में सुधार की वजह से हुआ है।
मॉनसून ने निवेश करने वाले शेयर की लिस्ट
Sure, here’s the information presented in a table format:
S.No. | Name | 1mth return % | 1Yr return % |
---|---|---|---|
1 | Hindustan Unilever Ltd | 6.59 | -10.68 |
2 | Mahindra & Mahindra Ltd | 26.16 | 101.25 |
3 | Hero MotoCorp Ltd | 13.95 | 86.45 |
4 | Dabur India Ltd | 9.65 | 2.95 |
5 | Marico Ltd | 16.64 | 11.01 |
6 | Escorts Kubota Ltd | 15.84 | 83.79 |
ये भी पढ़े: Best Mutual Fund Monthly Income : म्यूच्यूअल फण्ड मंथली इनकम
ये भी पढ़े : टाटा का सबसे सस्ता शेयर 2024
निष्कर्ष
भारत में मानसून जब सामान्य हो तो ऐसे में ग्रामीण भारत में लोगो की आय बढ़ने के कारन उनकी डिमांड बढ़ जाती है I ऐसे में एफएमसीजी क्षेत्र को काफी लाभ होगा, ग्रामीण आय में सुधार से संभावित रूप से इसकी रिकवरी में तेजी आएगी। ऑटोमोटिव और कृषि उपकरण क्षेत्रों में भी मांग में वृद्धि देखने की उम्मीद है, हीरो मोटोकॉर्प और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी कंपनियां विकास के लिए तैयार हैं। तो इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदा दे सकता है I
Disclaimer – यह ब्लॉग पूरी तरह से केवल एजुकेशन पर्पस के लिए बनायीं गयी है I इस पर दी गयी जानकारी इंटरनेट से प्राप्त की गयी है, जो समय – समय पर बदल सकती है I किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करके ही निवेश करे I
मेरा नाम राहुल भगत है, मैंने बी.कॉम से ग्रेजुएशन किया है, मैं पिछले 5+ साल से शेयर बाजार और फाइनेंसियल मार्केट में एक्टिव हूँ, मुझे शेयर बाज़ार,निवेश, म्यूच्यूअल फंड्स, इन्स्योरेन्स, बैंक के बारे में 5 साल से ज्यादा का अच्छा अनुभव है I