जब बात आती है, इन्वेस्टमेंट की तो एफडी का नाम सबसे पहले आता है लेकिन इसको माना जाता है कि इसमें रिटर्न कम होता है I आज मैं आपको बताने वाला हूँ ऐसे बैंक्स के बारे में जो एफडी पर 9.5 % तक ब्याज (इंट्रेस्ट) दे रहे हैं। इतना ज्यादा रिटर्न शेयर मार्केट में मिलता है लेकिन उसमे जोखिम भी अधिक होता है, एफडी सुरक्षित होती है जोखिम न के बराबर होता है। तो इस से बेहतर निवेश का मौका आपको शायद ही कभी मिले जहाँ सुरक्षा भी है और रिटर्न भी हाई है।
Table of Contents
1. यूनिटी स्माल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance बैंक)
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक को RBI द्वारा एक अनुसूचित बैंक के रूप में मान्यता प्राप्त है। यह बैंक बड़ी तेज़ी से भारत में ग्रो कर रहा है,इस बैंक में आपको 4.50 से 9.50% तक का Return मिल जाता हैं।
अगर आप Unity Small Finance Bank में एफडी करवाना चाहते है, तो आपको उनके यहाँ अपना एक बैंक अकाउंट खुलवाना होग। यदि आपकी आयु 60 वर्ष से कम है, तो आपको 1001 दिन की एफडी पर 9 % का ब्याज (इंटरेस्ट) मिलेगा। वही अगर आपकी आयु 60 वर्ष से अधिक है, तो आपको 1001 दिन के एफडी पर 9 .5 % ब्याज (इंटरेस्ट) मिलेगा।
2 .उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance बैंक)
Utkarsh Small Finance Bank भी भारत की अच्छी Small Finance Bank में से एक हैं, इसमें भी एफडी में निवेश करने के लिए आपको इस बैंक में अपना एक खाता खुलवाना होगा। इसके एफडी रेट्स का चार्ट नीचे दिया हुआ है-.
3 . सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank)
यह बैंक अपने खाताधारकों (General Citizens) को 9.10 % तक का ब्याज और सीनियर सिटजेंस ( Senior Citizen ) को 9.42 % तक का ब्याज (इंटरेस्ट) 2 से 3 वर्ष के एफडी पर देता है, जो कि एक बहुत अच्छा ब्याज दर है, आप इनमे अपना पैसा लगाकर एक अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
4 . जना स्माल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank)
यह भी हमारे देश के सबसे बढ़िया Small Finance Bank में से एक हैं। यह बैंक अपने आम नागरिको (General Citizens) को 3 से 8.5% का ब्याज (इंटरेस्ट) देता हैं, वही Senior Citizen को ये बैंक 9% तक का ब्याज Fixed Deposit पर प्रदान करवाता हैं।
इसके FD रेट्स को आप देख सकते है, जो नीचे दिया हुआ हैं-
निष्कर्ष
यदि आप एफडी पर अच्छे ब्याज (इंटरेस्ट) देख रहे है, तो ये सभी बैंक आपके लिए बेहतर विक्लप है जिनके जरिये आप एफडी जैसी सुरक्षित निवेश पे पर भी स्टॉक मार्केट जितना ब्याज कमा सकते है। ये सभी बैंक्स रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त बैंक है।
FAQ
क्या एफडी से अच्छा इनकम कमाया जा सकता है ?
हाँ , कुछ चुनिंदा बैंक्स के एफडी में इन्वेस्ट करके।
क्या एफडी के और फायदे है ?
हाँ, एफडी में निवेशित पैसो को आप इनकम टैक्स की धारा 80C में टैक्स में छूट प्राप्त कर सकते है।
कौन सा बैंक एफडी पर हाईएस्ट ब्याज दर दे रहा है 2024 में ?
यूनिटी स्माल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance बैंक)
कौन सा बैंक एफडी पर 9 % ब्याज दे रहा है?
यूनिटी स्माल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance बैंक) , जना स्माल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank),सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank),यूनिटी स्माल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank )
मेरा नाम राहुल भगत है, मैंने बी.कॉम से ग्रेजुएशन किया है, मैं पिछले 5+ साल से शेयर बाजार और फाइनेंसियल मार्केट में एक्टिव हूँ, मुझे शेयर बाज़ार,निवेश, म्यूच्यूअल फंड्स, इन्स्योरेन्स, बैंक के बारे में 5 साल से ज्यादा का अच्छा अनुभव है I