Suzlon Energy Future

Suzlon Energy Future : देश में 2030 तक रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में 500 गीगावाट का लक्ष्य रखा हैं, जिसके चलते भारत में रिन्यूएबल सेक्टर में तेज़ी आ रही है I इस सेक्टर में काम करने वाली सभी कम्पनीज इसको पूरा करने और अपनी जगह बनाने में लगी हुई है I भारत सरकार ने साल 2025 वित्तीय वर्ष में 19,100 करोड़ का बजट दिया है, ताकि इस सेक्टर को ग्रो किया जा सके I इसी सेक्टर में से एक कंपनी है Suzlon Energy है, जो पिछले 1 साल से ज्यादा चर्चा में है I क्योकि इसने 260% से ज्यादा का रिटर्न दिया है I इसमें काफी मात्रा में लोग निवेश कर रहे है I 1 महीने की बात करे तो कंपनी ने 31% से ज्यादा का रिटर्न दिया है I आज के आर्टिकल में हम ये देखेंगे कि क्या ये एक्सपर्ट्स की इस्पे क्या राय है I

Suzlon Energy क्या क्या करता है ?

Suzlon Energy भारत की लीडिंग रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी है, जो भारत के अलावा 17 से ज्यादा देशो में काम करती है I जिसमे यूरोप, एशिया, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के देश शामिल है I Suzlon Energy 1995 से इस सेक्टर में R & D के अलावा एनर्जी बनाने का काम भी कर रही है I

Suzlon Energy का पिछले एक महीने में कैसा रहा ?

Suzlon Energy 1 जुलाई 2024 को 52. 93 रूपए का था जो की 31 जुलाई को 69.39 रूपए तक पहुंच गयी I जो कि 31 % से ज्यादा का रिटर्न है I Suzlon Energy के स्टॉक में बजट घोषित होने के बाद से लेकर अब तक 8% तक की तेजी देखने को मिली है। यानी इस कंपनी को उम्मीद भरी नज़रो से निवेशक देख रहे है I

एक्सपर्ट्स की राय

Suzlon Energy को लेकर शेयर बाजार के जानकर और ब्रोकरेज फर्म्स का कहना है कि आने वाले समय में भी इस शेयर में तेज़ी देखने को मिलेगी I
एक सुरक्षित और अच्छे रिटर्न के साथ एक्सपर्ट्स का कहना है कि 88 रूपए तक टारगेट रखा जा सकता है I ब्रोकरेज फर्म्स का कहना है कि लगतार मिल रहे अच्छे ऑर्डर्स की वजह से इस शेयर में तेज़ी मिल रही है, क्योकि निवेशको और एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस से इनके सेल्स और प्रॉफिट में बढ़ोतरी होगी जो कंपनी के लिए अच्छा है I

Suzlon Energy की Q4 रिपोर्ट

Q4 Results HighlightsAmount (₹ Cr.)Growth (%)
Total Income2,196.2140.74%
Operating Profit288.3938.80%
Profit After Tax254.1225.16%
Operating Margin13.13%23.70%

जैसे की देख सकते है आप इनका रेवेन्यू इस क्वार्टर में 40% से बढ़ा है I नेट प्रॉफिट 25% से बढ़ा है वो भी 13% मार्जिन के साथ जो की इसके क्वार्टेली रिपोर्ट के बेहतर रिपोर्ट को दर्शाता है I कंपनी ने पिछले साले अब तक के परफॉरमेंस के इतिहास में सबसे ज्यादा और पॉजिटिव रिटर्न दर्ज़ किया है, जो 2887 करोड़ है I

Suzlon Energy ने दिए धमकेदार के रिटर्न

कंपनी के व्यापार में हो रही बढ़ोतरी के कारण कंपनी अपने निवेशकों को मालामाल करती हुई देखी जा रही है क्योंकि कंपनी में सिर्फ पिछले 5 सालों में ही 1245.45% का रिटर्न दिया है वहीं पिछले 3 सालों में 747.81, 1 साल में 242.88%, 6 महीने में 43.58 प्रतिशत, 3 महीने में 48.6 प्रतिशत और पिछले एक महीने में 73.17.3% का रिटर्न दिया है I

ये भी पढ़े: Best Mutual Fund Monthly Income : म्यूच्यूअल फण्ड मंथली इनकम

ये भी पढ़े : टाटा का सबसे सस्ता शेयर 2024

निष्कर्ष

Suzlon Energy कंपनी एक अच्छी इन्वेस्टमेंट साबित हो सकती है लेकिन ये अभी सिर्फ पिछले एक साल से प्रॉफिट में हुई है I तो आप इसमें कुछ पैसा निवेश कर सकते है लेकिन अपना मेजर कैपिटल इसमें निवेश नहीं कर सकते है I आप इसमें निवेश करने से पहले अच्छे से रिसर्च करे तब ही जाकर निवेश करे I

Spread the love

Leave a Comment