SIP में निवेश कैसे करें SBI: SBI म्यूच्यूअल फण्ड भारत में पिछले 3 दशक से अलग – अलग फण्ड लेकर आया है, मार्च 2023 के अनुसार AUM 7 लाख करोड़ से ज्यादा का है I SBI म्यूच्यूअल फंड्स को SBI बैंक जो की देश की सबसे पुरानी और भरोसेमंद सरकारी बैंक का बैकअप है I इन म्यूच्यूअल फंड्स में से कुछ फंड्स ने तो 15% से 29% तक रिटर्न दिया है I आज के इस लेख में हम जानेंगे कैसे हम SIP में निवेश कैसे करें SBI की इन म्यूच्यूअल फंड्स में और अच्छा रिटर्न कमाने के आपके चुनाव को सरलता से देखेंगे I
36 साल के दौरान इसने एक से बढ़कर एक म्यूचुअल फंड स्कीम निवेशकों को दी है I SBI म्यूचुअल फंड इक्विटी, डेट से लेकर हाइब्रिड कैटेगरी तक कई स्कीम ऑफर करता है I इनमें निवेशक अपनी उम्र और रिस्क प्रोफाइल को ध्यान में रखते हुए निवेश कर सकते हैं I इनमें टॉप रिटर्न देने वाली स्कीम ने तो 10 साल के दौरान एकसाथ या लमसम निवेश करने वालों का पैसा 8 से 12 गुना तक बढ़ाया है I
Table of Contents
किसी भी SBI या ऑनलाइन ब्रोकर के जरिये खाता खोले
सबसे पहले आपको अपना खाता SBI में खोलना होगा I जिसके लिए उसे अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड के जरिये खाता खुला सकते है, अपने किसी भी नजदीकी SBI ब्रांच में जाकर खाता खोल सकते है I इसके अलावा यदि आप ऑनलाइन निवेश में सरलता महसूस करते है तो आप Groww, Upstox, Angle One या कोई भी डीमैट अकॉउंट खोल सकते है I
अपना निवेश खाता खोले
SIP में निवेश कैसे करें SBI की इसके दूसरे चरण में आपको एक निवेश खाता खोलना होगा I जिसके जरिये आप SBI की म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश कर पाएंगे I जब आप किसी भी ऑनलाइन एप्लीकेशन Groww, Upstox, Angle One या कोई भी डीमैट अकॉउंट खोलते है वो आपका निवेश खता ही होता है, जिसके जरिये आप निवेश कर पाएंगे I दूसरा यदि आप ऑफलाइन खाता खोलना चाहते है, तो अपने नजदीकी SBI बैंक के ब्रांच जाकर खाता खुलवा सकते है I
फण्ड मैनेजर की राय
यदि आप SBI की म्यूच्यूअल फण्ड में ही निवेश करना चाहते है और अपने लिए अपनी रिस्क प्रोफाइल जैसे – आय, उम्र, गोल कितना निवेश की क्षमता है, इस सभी की बेहतर जाकारी और बेहतर फण्ड चुन ने के लिए फण्ड मैनेजर के साथ मिले I जो आपको शायद अच्छे फण्ड की जानकारी आपकी प्रोफाइल के अनुसार बता पायेगा जिस से आप अपने लिए बेहतर फण्ड चुन पाएंगे I
SBI निवेश योजना का चुनाव करे
SBI SIP में निवेश कैसे करें इसके लिए एक महत्वपूर्ण चुनाव आपका निवेश फण्ड है कि आप इसके किस फण्ड में निवेश करते है क्योकि SBI म्यूचुअल फंड इक्विटी, डेट से लेकर हाइब्रिड कैटेगरी तक कई स्कीम ऑफर करता हैI आप अपनी आवश्यकता के अनुसार फण्ड का चुनाव कीजिये और फिर उसमे निवेश के लिए उसे चुने I
जिसमे से टॉप 5 की लिस्ट ये है –
- SBI PSU Direct Plan-Growth
- SBI Infrastructure Fund Direct-Growth
- SBI Contra Direct Plan-Growth
- SBI Long Term Equity Fund Direct Plan-Growth
- SBI small cap fund direct growth
निवेश की राशि चुने
जब आप SBI SIP में निवेश कैसे करने के लिए फण्ड चुन लेते है, तो अब आप अपनी तय की गयी राशि जिसे आपने फण्ड में निवेश करना है I उसका चुनाव करे कि क्या आप 500 रूपए करेंगे, 1000 रूपए करेंगे या 5000 रूपए या फिर इस से भी अधिक उसको तय कर ले I
निवेश कर दे
जब आप ये सारे चेक बॉक्स पूरा कर ले तो अब आप इसको ऑफलाइन अपने नजदीकी SBI बैंक जाकर उसके जरिये कर सकते है I यदि आप ऑनलाइन करना चाहे तो वो तो और ज्यादा अच्छा विकल्प हो सकता है, आप SBI की Yono एप्लीकेशन के जरिये उसमे लोग इन करके निवेश कर सकते है I
इसके अलावा आप यदि आप Grow, Upstox, Angle One या कोई भी डीमैट अकॉउंट खोल कर उसके जरिये भी अपने SBI SIP में निवेश कैसे करें की समस्या को हल कर सकते है I
निष्कर्ष
SBI का कोई भी इन्वेस्टमेंट इतना बुरा नहीं रहा है, लेकिन जैसा कि हम सभी जानते है म्यूच्यूअल फण्ड जोखिम से भरा रहता है I लेकिन SBI का नाम अच्छा है और भरोसा भी ठीक रहा है, तो ऐसे में आप इसको निवेश के लिए चुन भी सकते है I इस आर्टिकल में हमने बस आपको कैसे SBI के किसी भी म्यूच्यूअल फण्ड में निवेशक करना है, वो बताया है I आशा करता हूँ आपको आपके सवाल का जवाब जरूर मिल गया होगा I
मेरा नाम राहुल भगत है, मैंने बी.कॉम से ग्रेजुएशन किया है, मैं पिछले 5+ साल से शेयर बाजार और फाइनेंसियल मार्केट में एक्टिव हूँ, मुझे शेयर बाज़ार,निवेश, म्यूच्यूअल फंड्स, इन्स्योरेन्स, बैंक के बारे में 5 साल से ज्यादा का अच्छा अनुभव है I