शेयर मार्केट सीखने के लिए बेस्ट बुक: शेयर मार्केट सीखने के लिए बहुत सारे तरीके है, लेकिन शेयर मार्केट सीखने के लिए बेस्ट बुक को पढ़ कर और माइंडसेट डेवलप करके ही अच्छे से सीखा जा सकता है I मार्केट में बहुत सारी किताबे है, लेकिन मैं आपको जो किताबें बता रहा हूँ I वो एक व्यक्ति जिसे शेयर मार्केट नहीं आता से लेकर एक्सपर्ट व्यक्ति तक, सब लोग उन किताबों को पढ़ और सीख सकते है I आप हज़ारों रूपए ऑनलाइन या ऑफलाइन कोर्स में देकर और अनगिनत वीडियोस को देख कर उतना नहीं सीखा पाएंगे जितना आप इन बुक्स को पढ़ कर सीखने वाले है I यकीन मानिये इन किताबों को पढ़ कर न सिर्फ आपका माइंड सेट पॉजिटिव होगा बल्कि शेयर मार्केट में पैसा कमाने के लिए जो – जो चीज़े जरूरी होती है वो सब आप सिख जायेंगे I
Table of Contents
शेयर मार्केट सीखने के लिए बेस्ट बुक की लिस्ट –
रिच डैड पुअर डैड (Rich Dad Poor Dad)
ये वो क़िताब जिससे लगभग हर किताब पढ़ने वाला अपनी शुरुवात करता है, जो कि जरूरी भी है I अब आप सोच रहे होंगे इसमें क्या है ऐसा तो इस बुक में तो ऑथर ने खूबसूरती से खर्चे-इनकम और अमीर-गरीब के बारे में समझते हुए इन्वेस्टमेंट के बारे में बताया है कि आप पछताने लगेंगे की ये किताब मुझे पहले क्यों नहीं मिली I शेयर मार्केट सीखने के लिए बेस्ट बुक में सबसे बेहतरीन किताब है I
Buy on AmazonThe Psychology of Money by Morgan Housel
आपने कई बार देखा होगा कि कैसे कुछ लोगो के कम पैसा होता है I लेकिन कुछ समय के अंतराल में ही वो अच्छा पैसा बनाने लगते है बिना ज्यादा मेहनत किये I आपके खर्चो और इनकम की जो आदते है, वो आपके आने वाले भविष्य की फाइनेंसियल हालत के लिए जिम्मेदार होंगी I तो कैसे आप ऐसी आदते डालें जो आपको आने वाले समय में बिना ज्यादा म्हणत के पैसे बनाने में मदद करे I इस किताब को पढ़ कर आप सीख जायेंगे I चिंता न करिये कोई भी ऐसी किताब मैं आपको नहीं बता रहा जो आपको इन्वेस्टिंग और पैसे से अलग हो I
Buy on AmazonThe Intelligent Investor by Benjamin Graham
शेयर मार्केट सीखने के लिए बेस्ट बुक में से सबसे बेस्ट फंडामेंटल बुक है I इस बुक को इन्वेस्टिंग की जगत का बाइबिल कहा जाता है I ये बुक वारेन बुफे के गुरु ने लिखा है I अब आप वारेन बुफे को नहीं जानते तो बताना चाहूंगा की वो सिर्फ इन्वेस्टिंग के जरिये 110 बिलियन डॉलर से ज्यादा बनाये है I तो अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्टिंग करना चाहते है, तो बिना इस बुक को पढ़े इन्वेस्टिंग करने की न ही सोचे I
Buy on AmazonThink and Grow Rich by Napoleon Hill
इस बुक की खास बात ये है कि इसे लिखने में ऑथर को 20 साल का समय लगा है I इसमें से आप ज्यादा कुछ इन्वेस्टिंग का नहीं सीखेंगे बल्कि आप ये सीखेंगे
बल्कि अआप ये सीखेंगे डिस्प्लीन और कमाने की भूख कैसे बनाकर सिर्फ आप अपने इन्वेस्टिंग या किसी भी गोल्स को कैसे प् सकते है I अगर आपने ये भी छोड़ दिया पढ़ने से तो आपने बहुत कुछ खो दिया I
One Up On Wall Street by Peter Lynch
शेयर मार्केट सीखने के लिए बेस्ट बुक में से ये पांचवे नंबर पर है, पीटर लिंच की ये बुक ट्रेडिंग के और इन्वेस्टिंग के चीज़ो को बड़े सरल तरीके से उदाहरणों के साथ समझाया है, जिसे पढ़ने के बात आप स्टॉक्स को एनालाइज करना मार्केट को पढ़ना बड़ी आसानी से सीख पाएंगे I इसके ऑथर एक बड़े फण्ड मैनेजर रह चुके है जिन्होंने अपने टाइम में 97% ता रिटर्न कमा कर दिया I वही सभी इन्वेस्टिंग मंत्र इस बुक में ऑथर ने बताया है I
Buy on AmazonThe Millionaire Fastlane by M. J. DeMarco
आपके मन में ये सवाल जरूर होगा की शेयर मार्किट सीख कर मई जल्द से जल्द कम टाइम में पैसे कमाने लगेंगे I देखिये सही बताऊ तो शार्ट कट जैसी चीज़ तो आपको मिलने से रही I लेकिन ये बुक पढ़ कर आपको सही तरीके से जितना पैसा आप 10 साल में कमाने वाले है उसे 7-8 साल में कैसे कमाना है जरूर सिखने को मिलेगा और पैसो को लेकर आपका माइंड सेट भी बाद जायेगा I
Buy on AmazonSecrets of the Millionaire Mind by T. Harv Eker
ये बुक आपको मार्केट के बारे में बहुत ज्यादा नहीं सीखने वाली लेकिन ये बुक पैसो को लेकर आपका माइंड सेट बदलने के लिए बहुत जरूरी है I आप पैसो के बिहैवियर को समझने के लगेंगे, आपको पैसा कैसे काम करता है और कैसे आप इसको अपने लिए काम पर लगा कर कमा सकते है I ये सब सीखेंगे जो कि आपको शेयर मार्केट या किसी भी क्षेत्र के इन्वेस्टिंग के लिए तैयार हो जायेंगे I
Buy on Amazonनिष्कर्ष
मैं खुद पिछले 5 सालो से स्टॉक मार्केट में एक्टिव हूँ, और मैंने इन किताबो को खुद से पढ़ा और अप्लाई किया है और इनसे फायदा लिया है और मेरे जैसे हज़ारो-लाखो लोगो ने पढ़ा और इन किताबों से लाभ लिया है I मैं आपको ये बात पहले ही क्लियर करना चाहता हूँ, कि इसमें से 50% इन्वेस्टिंग कैसे करना है सीखेंगे जबकि 50% पैसा कैसे काम करता है आपको उसके लिए तैयार कैसे होना चाहिए ये सब सीखेंगे I आप इस बात का यकीन मानिये कि ये सभी बुक आपकी नींव इतनी मजबूत कर देंगी कि आप सभी प्रकार के इन्वेस्टिंग और अपनी फाइनेंसियल डिसीज़न बड़े ही अच्छे और प्रॉफिटेबल तरीके से ले पाएंगे I शुरुवात में सीखने के लिए या आप एक्सपर्ट हो शेयर मार्केट सीखने के लिए बेस्ट बुक इन किताबो से बेहतर हो ही नहीं सकती है I
Best SIP 1000 रूपए प्रति माह 20 साल के लिए 2024 में ?
म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट कैसे करे ?
शेयर मार्केट सीखने के लिए कौन सी बुक पढ़े?
द इंटेलीजेंट इन्वेस्टर
क्या मैं किताबें पढ़कर शेयर बाजार सीख सकता हूं?
क्या मैं किताबें पढ़कर शेयर बाजार सीख सकता हूं?
शेयरों का व्यापार कैसे करें सीखने के लिए सबसे अच्छी किताब कौन सी है?
द इंटेलीजेंट इन्वेस्टर
मेरा नाम राहुल भगत है, मैंने बी.कॉम से ग्रेजुएशन किया है, मैं पिछले 5+ साल से शेयर बाजार और फाइनेंसियल मार्केट में एक्टिव हूँ, मुझे शेयर बाज़ार,निवेश, म्यूच्यूअल फंड्स, इन्स्योरेन्स, बैंक के बारे में 5 साल से ज्यादा का अच्छा अनुभव है I