शेयर मार्केट सीखने के लिए बेस्ट यूट्यूब चैनल ?

शेयर मार्केट सीखने के लिए बेस्ट यूट्यूब चैनल : भारत में स्टॉक मार्केट में निवेश करने के लिए ब्लोग्स को पढ़ कर सीखा जा सकता है I लेकिन आप ये भी ढूंढ रहे होंगे कि स्टॉक मार्केट को यूट्यूब पर प्रैक्टिकल वीडियो के जरिये देख कर कैसे सीखे ? इसकी खोज यही ख़त्म हो रही है, आपको इन चैंनल के जरिये कांसेप्ट समझ आएगा बल्कि आप ये भी सीखेंगे कैसे और कब इन कांसेप्ट का प्रयोग करना है I यूट्यूब हज़ारो चैनल और वीडियोस से भरा हुआ है I लेकिन आपको जो चैनल मैं बताने वाला हूँ, उनको देख कर मै खुद सीखता और अप्लाई करता हूँ I तो ये चैनल टेस्टेड और फुलप्रूफ है I कोई भी आपको रातों-रात अमीर बनने का सपना नहीं दिखायेगा और अगर दिखता है आगे चल कर तो उसे तुरंत अनफॉलो कर दीजियेगा I ये सभी आपको आपको एक तरीका या कांसेप्ट बताने वाले है जिसका यूज़ करके आप लम्बे समय में अच्छा पैसा बना पाएंगे I

शेयर मार्केट सीखने के लिए बेस्ट यूट्यूब चैनल

प्रांजल कमरा

ये आपको अच्छे फाइनेंसियल गोल कैसे बनाते है और उन्हें कैसे अचीव कर सकते है I प्रूफ के साथ सिखाते है, कि कैसे छोटी-छोटी बचत आदते और डिस्प्लीन के साथ आप अपने बड़े – बड़े गोल्स अचीव कर सकते है I ये पर्सनल फाइनेंस, इन्वेस्टिंग और पैसो से जुडी लगभग सभी चीज़े सिखाते है I

बी वेअल्थी

अब कई लोग होते है जिन्हे स्टॉक मार्केट की जगह सिर्फ म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना अच्छा लगता है I हो सकता है आप भी ऐसे हो इसे म्यूच्यूअल फण्ड से जुडी चीज़े सीखने या समझने में अच्छा लगता हो, तो ये चैनल आपके लिए है जहाँ आप सिर्फ म्यूच्यूअल फण्ड से सम्बंधित सभी चीज़े सीखेंगे I शेयर मार्केट सीखने के लिए बेस्ट यूट्यूब चैनल में म्यूच्यूअल फण्ड के लिए ये अच्छा चैनल साबित होगा I

ट्रेडर विकास

अब ये चैनल नया है बहुत ज्यादा वीडियोस इस पर अपलोड नहीं है I लेकिन अगर आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग सीखना चाहते है तो वैसे में हज़ारो बड़े – बड़े चैनल है जो ट्रेड करना सिखाते है I लेकिन सब के सब बस अपना कोर्स बेचना चाहते है जिससे वो कमा पाए आप नहीं I तो ट्रेडिंग सीखने के लिए आप ट्रेडर विकास भाई के चैनल पर जा सकते है और इनका स्विंग ट्रेडिंग का 1 घंटे का कोर्स आपको इनके युटुब चैनल पर मिल जायेगा उसे जरूर देखिये इसके अलावा आप फ्यूचर एंड ऑप्शन के वीडियोस भी इनके देख सकते है I शेयर मार्केट सीखने के लिए बेस्ट यूट्यूब चैनल में ये आपके ट्रेडिंग के लिए बेस्ट चैनल है जो आपको ट्रेडिंग अच्छे से सीखा सकता है जेन्युइन तरीके के साथ बिना कोई हवा हवाई बाते किये I

नोट – कोई भी चैनल देखो आप लेकिन अगर कोई आपको अपना कोर्स बेचे या ये दावा करें आप उनके ट्रेनिंग खरीदो और लाखो कमाओ तो आँख बंद करके ऐसे चैनल और बन्दे से दूर रहना है I

इन 3 चैनल के अलावा आपको एक वीडियो कोर्स है जो कि बिलकुल फ्री है और इसे भारत के हर नागरिक को देखना चाहिए I ये सिर्फ स्टॉक मार्केट सीखने के लिए ही नहीं बल्कि फाइनेंसियल एजुकेशन लिट्रेसी के बहुत-बहुत ज्यादा जरूरी है I ये 4 घंटे का एकदम फ्री कोर्स है, जो आपको एक हाइली क्वॉलिफिएड आदमी आपको बताएगा कैसे स्टॉक मार्केट काम करता है और इसको कैसे आप उसे करके अपने लिए बहुत छोटे अमाउंट से एक बहुत बड़ा कार्पस बना सकते
है I

Free Course Click Here

इस कोर्स के लिए आपको कोई पैसा देने की जरूरत नहीं है, मैं आपसे रिक्वेस्ट करूँगा की आप इसे जरूर देखे मैं 100 % दावा करता हूँ आप पछतायेंगे नहीं और ये शेयर मार्केट सीखने के लिए बेस्ट यूट्यूब चैनल में से एक होगा जिसे आप शेयर मार्केट की आपकी बेस्ट इन्वेस्टमेंट कह सकते है I

वरुण मल्होत्रा

इनका यूट्यूब चैनल भी है लेकिन इस पर ये ज्यादा एक्टिव नहीं है, परन्तु आप चैनल पर जाकर इनके पुराने प्लेलिस्ट देख सकते है I जिससे आपकी स्टॉक मार्केट की बेसिक से बेसिक जानकारी एक्लेयर हो जाएगी और आप ऐसे बन जायेंगे कि एक 5 साल के बच्चे को भी आप सीखा देंगे की सतक्क मार्केट में वो कैसे निवेश करे I

मैं नीचे इनकी प्लेलिस्ट अटैच कर रहा हूँ आप इसे देखिये आप बीएस डेली एक वीडियोस देखिये आपकी लाइफ की बेस्ट लर्निंग होगी I

निष्कर्ष

स्टॉक मार्केट सिर्फ एक जगह से नहीं सीखी जा सकती है I मुझे स्टॉक मार्केट में 5 + वर्ष से ज्यादा का अनुभव है, जिसमे मैंने यूट्यूब वीडियोस, बुक्स, आर्टिकल्स और मार्केट से सीखा है I आप किसी एक चीज़ से नहीं सिख सकते है आपको लगातार सीखना होता है क्योकि जैसे – जैसे दुनिया में बिज़नेस में बदलाव आ रहे उसको समझने और उसके अनुसार निवेश करने केलिए I लेकिन अगर आप चाहते है सिर्फ थोड़े लर्निंग से शेयर बाजार में से पैसा कमा ले तो वरुण मल्होत्रा की 4 घंटे का कोर्स आप देख लीजिये उतना भी आपको 90% इन्वेस्टमेंट के लिए रेडी कर देगा I जिसके जरिये आप अच्छा पैसा बना पाएंगे I शेयर मार्केट सीखने के लिए बेस्ट यूट्यूब चैनल की लिस्ट में इनसे अच्छे चैनल शायद ही मिले I

शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स, जिनसे कभी नुकसान नहीं होता है

शेयर बाजार में पहला कदम कैसे रखें स्टॉक मार्केट में एंट्री कैसे करे

इंडेक्स फण्ड में निवेश कैसे करे ? बिना जोखिम के हाई रिटर्न कैसे कमाये?

FAQ

क्या हम यूट्यूब से ट्रेडिंग सीख सकते हैं?

हाँ, ट्रेडर विकास के चैनल से

मैं फ्री में शेयर मार्केट कहां से सीख सकता हूं?

हमारे वेबसाइट से, यूट्यूब से, और बुक्स के जरिये I

क्या हम यूट्यूब से ट्रेडिंग सीख सकते हैं?

हाँ

Disclaimer – यह ब्लॉग पूरी तरह से केवल एजुकेशन पर्पस के लिए बनायीं गयी है I इस पर दी गयी जानकारी इंटरनेट से प्राप्त की गयी है, जो समय – समय पर बदल सकती है I किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करके ही निवेश करे I


Spread the love

Leave a Comment