अमेरिकी शेयर कैसे खरीदें : भारत के दो स्टॉक एक्सचेंज सबसे ज्यादा पॉपुलर है NSE नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और BSE बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज इसके साथ ही अमेरिका की भी स्टॉक एक्सचेंज है NYSE न्यू यॉर्क स्टॉक एक्सचेंज NASDAQ है I जैसे हम शेयर अपने देश की कम्पनीज का खरीदते है, ठीक उसी तरह से हम USA की कमपनीज़ जैसे- Apple, Meta (Facebook), Coco Cola, Google आदि के शेयर अपने हिसाब से टुकड़ो में खरीद सकते है I
अमेरिकी शेयर खरीदने से न सिर्फ आपका पोर्टफोलियो में विवधितिता आती है, बल्कि आपके पैसे, न सिर्फ शेयर के बढ़ने पर फायदा होता है उसके साथ- साथ डॉलर के रेट बढ़ने का फायदा भी आपके रुपयों पर होगा I
Table of Contents
- 1 क्या हम अमेरिकी शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं?
- 2 अमेरिकी बाजार में कितना तक पैसा निवेश किया जा सकता है ?
- 3 आखिर क्यों करें अमेरिकी शेयर बाजार में भारत से निवेश करे ?
- 4 क्या अमेरिका के शेयरों में निवेश करना भारत से बेहतर है?
- 5 भारत में अमेरिकी बाजार कितने बजे खुलता है?
- 6 क्या भारत से अमेरिकी स्टॉक खरीदना सुरक्षित है?
- 7 मैं भारत में अमेरिकी शेयर कैसे खरीद सकता हूं?
- 8 अमेरिका की सबसे बड़ी कंपनी कौन सी है?
- 9 भारत से अमेरिकी शेयरों में निवेश करने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?
- 10 निष्कर्ष
- 11 FAQs
क्या हम अमेरिकी शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं?
जी हाँ, बिल्कुल इस नए टेक्नोलॉजी के दौर में आप भारत में रह कर यहाँ से बिना किसी एक्स्ट्रा खर्च के अपने मोबाइल से घर बैठे Google, Apple, Facebook जैसी कमपनीज़ का शेयर खरीद सकते है I
अमेरिकी शेयर बाजार में आप दो तरीको से निवेश कर सकते है I
डायरेक्ट और इनडायरेक्ट
डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट ऑप्शन
ग्लोबल ट्रेडिंग अकाउंट घरेलू ब्रोकर के साथ – भारत में बहुत सारे ब्रोकर फर्म है, जो आपको उनके प्लेटफार्म से भारत से USA के शेयर बाजार में निवेश कर सकते है I आप अपने आधार और पैन कार्ड के जरिये ही इनके पास खाता खोलते है I IND Money एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है जिसके जरिये मैं खुद भी अमेरिकी मार्केट में निवेश करता हूँ I
इनडायरेक्ट निवेश के तरीके –
- म्यूच्यूअल फण्ड – आपका खाता जब किसी भारतीय ब्रोकर जिसके जरिये आपने अपना निवेश खाता खोल लिया, तब आप अमेरिकी शेयर बाज़ार में जैसे भारत में म्यूच्यूअल फण्ड ख़रीदते है ठीक उसी प्रकार आप अमेरिकी शेयर बाजार के म्यूच्यूअल फण्ड को खरीद कर उसमे निवेश कर सकते है I
- ETF एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स – जैसे आप शेयर्स को खरीदते और बेचते है I ठीक उसी तरह से जब शेयर मार्केट खुलता है, उस समय आप US ETFs को खरीदते और बेचते है I ये सब आप अपने डीमैट खाते के जरिये करेंगे जो आपने अपने भारतीय ब्रोकर के साथ खोला है I
इनडायरेक्ट इन्वेस्टमेंट ऑप्शन
इंटरनेशनल ब्रोकर के साथ भी आप अपना निवेश खाता खोल सकते है I लेकिन ध्यान रहे वो भारत में संचालित होनी चाहिए और उसपर खाता बनाने से पहले उसके बारे में अच्छे से जानकारी ले ले और उनके टर्म्स और कंडीशन पढ़ कर ही अपना खता खोले I
अगर आप मुझसे पूछे तो मैं इंटरनेशनल डीमैट खता खोलने के लिए सलाह नहीं दूंगा I
अमेरिकी बाजार में कितना तक पैसा निवेश किया जा सकता है ?
RBI रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के अकॉर्डिंग एक भारतीय Liberalized Revenue Scheme (LRS) के तहत एक साल में 1.9 करोड़ भारतीय रुपयों में अमेरिकी या किसी भी विदेशी शेयर मार्केट में निवेश कर सकते है I जिसके लिए आपको किसी भी प्रकार का अतिरिक्त स्पेशल पर्मीशन जरूरत नहीं होती लेकिन अगर ज्यादा निवेश करना चाहते है तो आपको RBI से स्पेशल पर्मीशन लेना पड़ेगा I
आखिर क्यों करें अमेरिकी शेयर बाजार में भारत से निवेश करे ?
अगर आप अमेरिकी शेयर मार्केट का इतिहास देखेंगे तो वो भारतीय शेयर बाजार के मुक़ाबले ज्यादा स्थिर रहा है I तो अगर आपको ज्यादा उतार चढ़ाव नहीं झेलना तो आपको इसमें निवेश करना चाहिए I
अगर आप भारत के अमेरिकी कम्पनीज के शेयर लेते है,तो ऐसे में आपको 2 तरीके से रिटर्न मिलता है I एक जब शेयर का प्राइस बढ़ता है और दूसरा डॉलर मजबूत होने पर आपके रुपयों की वैल्यू में भी बढ़ोतरी होगी तो एक तरह से 2%-3% का ज्यादा रिटर्न मिल जायेगा I जो आपके शेयर के रिटर्न से अतिरिक्त होगा I
क्या अमेरिका के शेयरों में निवेश करना भारत से बेहतर है?
हाँ, बिल्कुल क्योकि अमेरिका में Google, Meta (Facebook), Microsoft, Adobe जैसे बड़े कमपनीज़ के शेयर में आप निवेश करके इनकी ग्रोथ का हिस्सा बन कर पैसा कमा सकते है I
भारत में यदि हमें शेयर खरीदना हो तो कम से कम 1 शेयर खरीदना पड़ता है I जबकि अमेरिकी शेयर बाजार में निवेश करने का फायदा ये है कि आपको इनके शेयर टुकड़े में भी खरीदने का ऑप्शन मिल जाता है I जैसे – अगर आपको Google का शेयर खरीदना है, जिसकी कीमत 13,684 रूपए है, लेकिन आपके पास 5,000 रूपए ही है तो आप खरीद सकते है I जिसके लिए 0.36 शेयर्स मिल जायेगा यानी 1 शेयर को टुकड़े में जितना आप खरीद सकते है उतना मिल जायेगा I
वहीं अगर भारत में आप शेयर लेंगे तो आपको पूरा एक शेयर ही खरीदना होता है, आप अगर चाहो की रिलायंस का शेयर जिसका प्राइस 2,500 रूपए है और आपके पास 500 रूपए है खरीद लूँ, तो आप नहीं खरीद सकते, आपको पूरा 2,500 रूपए देकर 1 शेयर लेना ही पड़ेगा I
अमेरिकी मार्केट में शेयर्स का छोटे- छोटे टुकड़ो में मिलने का फयदा ये है कि आप अपनी छोटी छोटी अमाउंटस को बड़ी बड़ी कम्पनीज के शेयर्स में निवेश कर सकते है और उन निवेशों पर अच्छा और ज्यादा रिटर्न कमा सकते है I
भारत में अमेरिकी बाजार कितने बजे खुलता है?
भारत में निवेशकों के लिए, अमेरिकी शेयर बाज़ार शाम को 7:00 बजे IST पर खुलते हैं और 1:30 बजे IST पर बंद होते हैं। यानी आपको यदि लाइव ट्रेड या शेयर खरीदने है, तो आप इन समय के बीच में खरीद या बेच सकते है I
इसके अलावा जैसे हम भारतीय शेयर खरीदते है, ऑफ मार्केट में आर्डर लगा देते है और जैसे ही मार्केट खुलता है आपका आर्डर अपने आप लग जाता है और शेयर की खरीदी या बेचीं हो जाती है I ठीक उसी तरह आप अमेरिकी शेयर बाजार के लिए भी कर सकते है I
क्या भारत से अमेरिकी स्टॉक खरीदना सुरक्षित है?
हाँ, भारत में अमेरिकी स्टॉक खरीदना सुरक्षित है I ये पूरी तरह से RBI और SEBI के नियमो के अंर्तगत होता है I जिसकी निगरानी सरकारी सस्था और सरकार के अधीन चलती है I जो पूरी तरह से सुरक्षित है I
मैं भारत में अमेरिकी शेयर कैसे खरीद सकता हूं?
इसके लिए आपको नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करने होंगे –
Step 1
आप ये दिया गया INDMoney App डाउनलोड कर सकते है I
Step 2
अपने मोबाइल नंबर और जीमेल से अपना खाता बनाइये I
Step 3
अपना आधार और पैन कार्ड डालकर अपना KYC पूरा कीजिये I
Step 4
अपने आधार से US स्टॉक के लिए KYC कीजिये
Step 5
KYC पूरा होने के बाद अपना वीडियो KYC शेडूल करें और अपनी KYC पूरी करे I
Step 6
खाता खुलने के बाद अब आप भारतीय रूपए से अमेरिकी शेयर खरीदे जैसे आप आम शेयर खरीदते है I
अमेरिका की सबसे बड़ी कंपनी कौन सी है?
अमेरिका की सबसे बड़ी कंपनी Apple है I Apple का मार्केट कैप (Apple Market Cap) 2.54 ट्रिलियन डॉलर है I
लेकिन Google, Meta, Microsoft, Adobe जैसी बड़ी कमपनी की लिस्ट में शामिल है I
भारत से अमेरिकी शेयरों में निवेश करने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?
भारत से अमेरिकी शेयर में निवेश करने के लिए सबसे बेस्ट ऐप्प INDMoney App है I जिसका उपयोग मैं खुद भी करता हूँ I इसके अलावा आप खुद भी इसके बारे में जांच सकते है I 1 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड है और 3 लाख से ज्यादा लोगो ने 4.6 से ज्यादा की रेटिंग दी है I इसके जरिये आप अपने सारे इन्वेस्टमेंट को ट्रैक भी कर सकते है I
निष्कर्ष
अमेरिकी शेयर मार्केट में भारत से निवेश करना एक बेहतर ऑप्शन है, ज्यादा रिटर्न कमाने का I आप अपनी टोटल इन्वेस्टमेट का 10% से इसमें शुरुवात करे I इस से आपको विविधता का भी अवसर मिलेगा और आप बड़ी-बड़ी कमपनीओं में पैसा निवेश करके अच्छा रिटर्न भी कमा पाएंगे I इसके अलावा आपको अपना 90% निवेश तो भारतीय बाजार में ही करे क्योकि आने वाले 20 सालो में भारत की ग्रोथ बहुत तेज़ी से होगा और आप बहुत अच्छा रिटर्न कमा पाएंगे I
ट्रेडिंग कैसे सीखे ? 5 हज़ार से 10 हज़ार महीना कमाए आराम से
FAQs
अमेरिका का शेयर मार्केट का क्या नाम है?
न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) अमेरिका में स्थित शेयर बाज़ार है।
अमेरिका में कितने शेयर बाजार हैं?
अमेरिका में कितने स्टॉक एक्सचेंज हैं? वर्तमान में, अमेरिका में 13 स्टॉक मार्केट एक्सचेंज हैं। इनमें से दो प्रमुख NASDAQ और NYSE हैं।
अमेरिका का सबसे महंगा स्टॉक कौन सा है?
बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway)
मेरा नाम राहुल भगत है, मैंने बी.कॉम से ग्रेजुएशन किया है, मैं पिछले 5+ साल से शेयर बाजार और फाइनेंसियल मार्केट में एक्टिव हूँ, मुझे शेयर बाज़ार,निवेश, म्यूच्यूअल फंड्स, इन्स्योरेन्स, बैंक के बारे में 5 साल से ज्यादा का अच्छा अनुभव है I