निफ्टी बीज एक तरह से निफ़्टी 50 इंडेक्स फण्ड की तरह होते है , जो देश की टॉप 50 कमपनीज़ के इंडेक्स को कॉपी करते है I लेकिन ये इंडेक्स फण्ड की तरह म्यूच्यूअल फण्ड नहीं होते है, ये एक्सचेंज ट्रेडेड फण्ड यानी ETF होते है जिन्हे हम स्टॉक एक्सचेंज पर जैसे शेयर खरीदते है या बेचते है I ठीक उसी तरह से खरीद या बेच सकते है I
उदहारण – मान लीजिये राम चाहता है निफ़्टी 50 के स्टॉक्स में निवेश करना यानी जैसे- जैसे निफ़्टी 50 बढे वैसे वैसे उसके शेयर बढे I लेकिन वो टॉप 50 कमपनीज़ के शेयर लेना नहीं चाहता है, तो ऐसे में राम निफ़्टी बीज खरीद लेगा जो इन सभी 50 कंपनियों का ग्रुप किया हुआ स्टॉक होगा I यानी अगर निफ़्टी 50 5% बढ़ेगा तो आपका निफ़्टी बीज भी 5% से बढ़ेगा
Table of Contents
निफ्टी बीज कैसे काम करते हैं?
निफ़्टी बीज सिर्फ इंडेक्स को कॉपी करता है, उसमे फण्ड मैनेजर एक्टिव रूप से अपने अकॉर्डिंग स्टॉक्स को नहीं चुनता है I निवेशक अपने निवेश की राशि को एक एक ETF कितने-कितने परसेंट पैसा किस शेयर में निवेशित है I इनका एक्सपेंस रेश्यो कम होता है, क्योकि इसमें मैनेजर को खुद नहीं मैनेज करना होता है I
जैसे आप शेयर खरीदते है, उसी तरह से आप निफ़्टी बीज खरीदते है I जो आपके डीमैट अकाउंट में T+1 डे यानी खरीदने के अगले दिन तक आ जाती है I अगर अगले दिन छुट्टी हो तो अगले वर्किंग डे तक आ जाती है I
निफ़्टी बीज के फायदे –
रिस्क कम होना – निफ़्टी बीज टॉप 50 कम्पनीज़ के यूनिट में निवेश करवाता है ,तो ऐसे आपका पोर्टफोलियो बड़ा और सुरक्षित हो जाता है I आपका रिस्क कम हो जाता है I
कम लागत – निफ़्टी बीज में लागत 0.80% से ज्यादा नहीं होता है, जो आपके फण्ड के मैनेजमेंट के लिए आपके ज्यादा खर्च को बचा देती है I
लिक्विडिटी – इंडेक्स फण्ड या किसी भी म्यूच्यूअल फण्ड में लिक्विडिटी इतनी ज्यादा नहीं होती है I लेकिन निफ़्टी बीज में लिक्विडिटी ज्यादा होती है, आप इसे एक शेयर की तरह जब मर्ज़ी ओपन मार्किट में खरीद या बेच सकते है I
लाचीलापन – निफ़्टी बीज को बड़ी आसानी से जब मर्ज़ी ख़रीदा या बेचा जा सकता है, जो T+1 दिन में क्लियर हो जाता है I जबकि अगर कोई म्यूच्यूअल फण्ड में 2 से ज्यादा दिन का वक़्त लग जाता है I
निफ़्टी बीज के नुक्सान-
कम रिटर्न – निफ़्टी बीज पूरी तरह से निफ़्टी इंडेक्स के रिटर्न को फॉलो करता है I यानी जो रिटर्न निफ़्टी का होगा वही निफ़्टी बीज का भी होगा I और इसके पिछले रिटर्न के इतिहास को देखे तो एवरेज 15 % का सालों ब्याज मिल जाता है I
एक तरह से ये कोई कम रिटर्न नहीं है, लेकिन कई तरह के फंड्स और शेयर से कम है जो कभी -कभी 20 %- 50 % तक रिटर्न दे देते है I
एक्स्ट्रा डायवर्सिफिकेशन – पूरे 50 कम्पनीज में निवेश करने पर आपको सुरक्षा तो मिलता है. लेकिन दूसरी तरह अधिक कंपनियों में निवेश से हद से ज्यादा डायवर्सिफिकेशन जैसा नुक्सान भी होता है I
निफ्टी 50 कितना रिटर्न देता है?
Returns of Nifty Bees –
जैसा कि आपको पता ही है निफ़्टी बीज सीधा निफ़्टी इंडेक्स को कॉपी करता है I तो इस वजह से इसकी रिटर्न भी निफ़्टी फिफ्टी इंडेक्स के जितनी ही रही है I
1Y Return | 3Y Return | 5Y Return |
22.92% | 14.39% | 14.83% |
क्या निफ्टी बी में हमें लाभांश मिलता है?
जी हाँ, निफ़्टी बीज में जितने कंपनी के शेयर शामिल होते है , वो जब -जब डिविडेंड देते है I परन्तु जरूरी नहीं है कि फण्ड मैनेजर आपको डिविडेंड खाते में क्रेडिट करे उसके बदले वो आपके Units के रूप में दे देते है I लेकिन निफ़्टी बीज ने पिछले कुछ सालो से कोई भी डिविडेंड नहीं दिया है I ज्यादातर डिविडेंड आपको निम्न तरीको से भुगतान करती है
Real Time Gross Settlement (RTGS)
Electronic Clearing System (ECS)
निष्कर्ष
निफ़्टी बीज में निवेश करना ठीक है लेकिन इस से अच्छा है आप निफ़्टी 50 के इंडेक्स फण्ड में निवेश करे I बाकी आप इसके बारे जानकरी ले सकते है I परन्तु इसे मैं बहुत ज्यादा इफेक्टिव नहीं मानता I आपको इंडेक्स फण्ड जैसे म्यूच्यूअल फण्ड में ही या निफ़्टी नेक्स्ट फिफ्टी के इंडेक्स में ही निवेश करना चाहिए I
FAQs
निफ्टी 50 कितना रिटर्न देता है?
एवरेज 15 % का सालाना रिटर्न लॉन्ग टर्म में
निफ्टी में कितनी कंपनी आती है?
देश की सबसे ज्यादा कैपिटलाइजेशन वाली टॉप 50 कम्पनीज
कौन सा सबसे अच्छा निफ्टी है या BSE?
इसका जवाब बड़ा आसान है दोनों ही बेहतर है, बीएस BSE पुराना है और NSE इस से नया लेकिन बेहतर दोनों ही, लेकिन में मार्केट में पुराण होने की वजह से ज्यादातर लोग BSE को अच्छा मानते है I लेकिन सही मायने में दोनों ही बहुत बेहतर है I
Disclaimer – यह ब्लॉग पूरी तरह से केवल एजुकेशन पर्पस के लिए बनायीं गयी है I इस पर दी गयी जानकारी इंटरनेट से प्राप्त की गयी है, जो समय – समय पर बदल सकती है I किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करके ही निवेश करे I
मेरा नाम राहुल भगत है, मैंने बी.कॉम से ग्रेजुएशन किया है, मैं पिछले 5+ साल से शेयर बाजार और फाइनेंसियल मार्केट में एक्टिव हूँ, मुझे शेयर बाज़ार,निवेश, म्यूच्यूअल फंड्स, इन्स्योरेन्स, बैंक के बारे में 5 साल से ज्यादा का अच्छा अनुभव है I