Best Alcohol Stocks in India

Best Alcohol Stocks in India : एक ऐसा प्रोडक्ट जिसके लिए दुनिया दिवानी है, बड़े पी रहे है बिज़नेस डील होने के और छोटे पी रहे है कूल लगने के लिए और जो मिडिल उम्र के है उनके पास पिने के 100 बहाने है I कभी ख़ुशी तो कभी गम, तो कभी दोस्ती यारी बढ़ाने के लिए और जो मना करते है उन्हें कभी कसम खिला के पिलाया जाता है I अब तो महिलाये भी ये कह कर पिने लगी है कि सभी मज़ा आदमी ही क्यों करे I

शादी के बाद तो इसको पिने का लाइसेंस मिल जाता है I दुनिया का एकलौता प्रोडक्ट है, जिसके ऊपर न कभी डिस्काउंट आया है और न ही कभी आएगा और तो और दुकानदार पैसे पहले लेता है और सामान बाद में देता है I

इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है Best Alcohol Stocks in India की जिसको आप अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने की सोच सकते है I

Top Alcohol Stocks in India शराब के शेयर कौन कौन से हैं?

Alcohol Share Price List

1.United Spirit Limited

ये दुनिया की दूसरी सबसे लार्जेस्ट अल्कोहल कंपनी है, जिसका पास भारत के व्हिस्की के मार्केट का 45% हिस्सा है I कंपनी के पास ब्रांड्स है, जिसमे Black Lable, McDowell’s, Royal Challanges, Captain Morgan, Black Dog,Black & White जैसी 200+ ब्रांड्स है I इंडियन मार्केट की लीडर है I जिसके 70,000+ आउटलेट्स है, जो इसको दूर -दूर तक पंहुचा देते है I

Official Website

United Spirit Limited के फायदे –

  • इसका कम्पाउंडेड प्रॉफिट ग्रोथ 52% का है , यानी इसका प्रॉफिट बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है, जो इसे मजबूत कंपनी बना रही है I
  • इस कंपनी में विदेशी निवेश 16.68% है, जो कि पिछले कुछ समय में तेज़ी से बढ़ी है I
  • इस कंपनी में प्रमोटर्स होल्डिंग भी 56% से ज्यादा है, जो कि इसकी विश्वसनीयता को बढाती है I
  • बाकी सेल की बात की जाए तो ये लगातार हर साल बढ़ रही है I जो 3 साल में CAGR 12% है I
  • कंपनी का प्रॉफिट भी तेज़ी से बढ़ रहा है I
  • मार्केट कैप 1,02,324 करोड़ है I
  • इस कंपनी ने पिछले 1 साल ने 42% से ज्यादा का रिटर्न दिया है और 3 साल में 112% से ज्यादा का रिटर्न दिया है I

2. United Breweries Limited

अब आपको ऊपर की और ये कंपनी सेम लग रही होगी I लेकिन ये ऊपर वाली से अलग है ये कंपनी बियर की कंपनी है I आपने Kingfisher का नाम तो जरूर सुना होगा, ये बियर इन्ही की है I भारत की सिर्फ बियर की मार्केट पर इसका 54% से ज्यादा का कब्ज़ा है और दुनिया के 50+ ज्यादा देशो में ये बिकती है I

Official Website

United Breweries के फायदे

  • इसके ऊपर कोई क़र्ज़ नहीं है, जो कि बहुत अच्छी ही बात है I
  • इसके सेल्स लगातार बढ़ रहे है I 3 साल का कम्पाउंडेड सेल 24% से ज्यादा है I
  • इसके प्रॉफिट ग्रोथ तेज़ी से बढ़ रहे है, 3 सालों में 52% से ज्यादा रहा है I
  • प्रमोटर्स का होल्डिंग 70% से ज्यादा है, जो कि बहुत अच्छा है I
  • मार्केट कैप 50,000 करोड़ है I

आप नीचे चार्ट में देख सकते है I

3. Radico Khaitan Limited

ये कंपनी भारत की IMFL (Indian Made Foreign Liquor ) की सबसे बेहतर ब्रांड है I इसका 8 PM ब्रांड लांच होने के 1 साल के अन्दर मिलिनियर ब्रांड बन गयी थी I भारत के डिफेन्स सेक्टर की कैंटीन जिसे हम आर्मी कैंटीन भी बोलते है, इसमें सबसे बड़ा सप्लाई करने वाला ब्रांड और कंपनी है I ये अपने 85+ ब्रांड्स को बहार विदेशो में भी एक्सपोर्ट करता है I Magic Moments जैसा सबसे बिकने ज्यादा वाला vodka इन्ही का है I

घरेलु ब्रांड

विदेशी ब्रांड

Official Website

Radico Khaitan Limited के फायदे –

  • इनके सेल्स और प्रॉफिट अच्छे है और तेज़ी से बढ़ रहे है I
  • कंपनी में विदेशी निवेश 18% से ज्यादा है, जो इसकी लोकप्रियता और एक्सपोर्ट बिज़नेस की मजबूती को दिखता हैI
  • कंपनी में घरेलु बड़े आर्गेनाइजेशन का निवेश भी 24% से ज्यादा है, जो इसकी घरेलु मजबूतो को भी दर्शाता है I
  • कंपनी ने 1 साल में 23% और पिछले 3 साल में 80% का रिटर्न दिया है अपने निवेशकों को I

4. Tilaknagar Industries Limited

भारत की सबसे पुरानी शराब बनाने वाली कंपनियों में से एक है। यह कंपनी मुख्य रूप से भारतीय निर्मित विदेशी शराब (IMFL) और एक्स्ट्रा-न्यूट्रल अल्कोहल के उत्पादन और बिक्री में लगी हुई है।

तिलकनगर इंडस्ट्रीज की उत्पादों की एक बड़ी चैन है, जिसमें ब्रांडी, व्हिस्की, वोडका, जिन और रम शामिल हैं।

डोमेस्टिक मार्केट के अलावा, तिलकनगर इंडस्ट्रीज का बड़ा प्रभाव एक्सपोर्ट मार्केट में भी है। यह कंपनी अफ्रीका, यूरोप, पूर्व और दक्षिण-पूर्व एशिया, और मध्य पूर्व में निर्यात करती है।

Tilaknagar Industries Limited के फायदे –

  • रिटर्न ऑन इक्विटी ROE बहुत अच्छा है I
  • कंपनी पर क़र्ज़ कम है, जो इसे ज्यादा प्रॉफिट को इंट्रेस्ट के रूप में देने से बचाती है I
  • कंपनी अपने इंडस्टी के PE से बहुत ही कम PE पर मिल रही है I
  • कंपनी पिछले 2 सालो से अपने प्रॉफिट को अच्छे से मेन्टेन कर रही है I
  • कंपनी ने पिछले 3 साल में 400% का रिटर्न दिया है I

अल्कोहल स्टॉक में निवेश करने के लाभ-

डिविडेंड इनकम- अल्कोहल कम्पनीज की प्रॉफिट मार्जिन बहुत अच्छी होती है, जिससे कंपनी समय – समय पर अपने शरहोल्डर्स को डिविडेंड देती है, जो एक अलग रूप से इनकम जनरेट करती है I

अधिक माँग- अल्कोहल वैसे तो शरीर के लिए अच्छा नहीं है, लेकिन इस प्रोडक्ट की डिमांड बहुत हाई है और ये दिन पर दिन बढ़ती जा रही है I ऐसे में प्रोडक्ट और इंडस्टी फुल प्रूफ है, जो कम्पनी और शरहोल्डर्स को प्रॉफिट कमाने में हेल्प करेगी ही करेगी I

ब्रांड लॉयलिटी – अब शराब में ऐसा होता है कि जब कोई किसी ब्रांड को पीना शुरू करता है तो वो उस ब्रांड के लिए लॉयल हो जाता है I तो ऐसे में कंपनी जैसे जैसे नए कस्टमर जोड़ती है, पुराने नहीं छूटते बल्कि क्युमुलेटिव कस्टमर बेस बनने लगता है I जिससे कम्पनी और शरहोल्डर्स दोनों को फयदा होता है I

निफ्टी बीज क्या होता है?

अमेरिकी शेयर कैसे खरीदें?

निष्कर्ष

भारत का अल्कोहल मार्केट देश की GDP में 2% का कंट्रीब्यूशन देता है और 80 लाख से ज्यादा लोगो को एम्प्लॉयमेंट और ये बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है I इन सभी में शराब बनाने वाली कम्पनीज को बहुत फायदा होगा I तो ऐसे स्टॉक्स आपको फ्यूचर के लिए अच्छे रिटर्न देने की क्षमता रखते है I इनको आप अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते है I

FAQs

भारत में लॉन्ग टर्म के लिए टॉप अल्कोहल स्टॉक्स ?

Tilaknagar Industries Limited, Radico Khaitan Limited, United Breweries Limited, United Spirit Limited

क्या मैं व्हिस्की में शेयर खरीद सकता हूं?

हाँ, आप व्हिस्की के शेयर NSE और BSE से खरीद सकते है I

क्या शराब के स्टॉक होते हैं?

हाँ, शेयर मार्केट में बहुत सारे शेयर्स है जो शराब कम्पनी के है I

भारत के श्रेस्ट लिकर स्टॉक्स ?

Tilaknagar Industries Limited, Radico Khaitan Limited, United Breweries Limited, United Spirit Limited

Disclaimer – यह ब्लॉग पूरी तरह से केवल एजुकेशन पर्पस के लिए बनायीं गयी है I इस पर दी गयी जानकारी इंटरनेट से प्राप्त की गयी है, जो समय – समय पर बदल सकती है I किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करके ही निवेश करे I


Spread the love

Leave a Comment