जिओ फाइनेंसियल सर्विस शेयर प्राइस टारगेट 2025

जिओ फाइनेंसियल सर्विसेज अभी आपको एक तरह से डिस्काउंट पर मिल रही है I कंपनी के बिज़नेस पूरी तरह से मार्केट में अभी आये नहीं हैं लेकिन उसके बावजूद कम्पनी ने 56% से ज्यादा का रिटर्न दिया है I तो जरा सोचिये अगर इसके बिज़नेस पूरी तरह से मार्केट में आ गए तब जिओ फाइनेंसियल सर्विस का शेयर प्राइस क्या होगा ?

आज के आर्टिकल में हम यही जानेगे कि जिओ फाइनेंसियल सर्विसेज का शेयर प्राइस टारगेट 2025 क्या है ? और कैसे ये आपको फायदा देगी I

जिओ फाइनेंसियल सर्विसेज करता क्या है ?

जिओ फाइनेंसियल सर्विस शेयर प्राइस टारगेट जानने से पहले ये जान लेते है कि आखिर ये करती क्या है ?

तो जिओ फाइनेंसियल सर्विस के मुख्य रूप से 4 बिज़नेस है I लीजिंग एंड लेंडिंग, पेमेंट्स, इंसोरेंस और इन्वेस्टमेंट का बिज़नेस जिसमे इनके पास 7 कंपनी ऐसी है जिनकी 100 % होल्डिंग जिओ फाइनेंसियल सर्विस के पास है और 2 कंपनी में 50% और 77.25 % की होल्डिंग है I

जिओ फाइनेंसियल सर्विस शेयर प्राइस टारगेट 2025

लेंडिंग एंड लीजिंग बिज़नेस

जिओ फाइनेंसियल सर्विस की लेंडिंग बिज़नेस अभी ऑपरेशनल है, जिसमे वो कंस्यूमर लेंडिंग, मर्चेंट लेंडिंग और MSME लेंडिंग कर रहे है I अब आप सोचेंगे कि इसमें तो पहले से Bajaj Finserv और भी बड़े प्लेयर है I

लेकिन शायद आप भूल गए ये मोटा भाई का बिज़नेस है, जो आके इंडस्ट्री को ही खत्म करके सिर्फ अपना अधिकार जमा लेते है I इसके अलावा मॅनॅग्मेंट का कहना है इसमें ये हर साल 20% के CAGR ग्रो करने वाले है I यहाँ तक की ये इंडस्ट्री 12%-14% तक सालाना ग्रो कर रही है I इसके साथ-साथ रिटेल लेंडिंग इंडस्ट्री भी 13%-15% सालाना बढ़ रही है I

जिओ फाइनेंसियल सर्विस शेयर प्राइस टारगेट 2025
जिओ फाइनेंसियल सर्विस शेयर प्राइस टारगेट 2025

कम्पनी के इंटरेस्ट इनकम FY23 में ₹ 38.34 करोड़ से बढ़कर FY24 ₹ 937.74 करोड़ हो गयी तो आप इनकी ग्रोथ का अंदाज़ा और मार्केट में पकड़ का अंदाज़ा आने वाले सालो के लिए आराम से लगा सकते है I

पेमेंट्स

जिओ फाइनेंसियल सर्विस का जिओ पेमेंट्स बैंक भी है, जिसमे वो लोगो के सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट खोलती है वो भी SBI के साथ मिलकर और तो और ये क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड भी जारी करके पैसा कमाने लगी है I इसके साथ ही ये जिओ पेमेंट सलूशन भी है जिसमे मर्चेंट पेमेंट ले सकते है QR और UPI पेमेंट ले सकते है और उनका डाटा आने के बाद कम्पनी उन्हें क्रॉस सेल करके अकाउंट सर्विस NEFT, IMPS और बाकी बैंकिंग सर्विस के साथ – साथ लेंडिंग भी कर रही है I

यानी एक तरह से पूरा Ecosystem बना कर कस्टमर बना रही है और पैसा भी बना रही है I इंडिया में पेमेंट इंडसट्री की ग्रोथ आप देख सकते है, जो 59% से बढ़ रही है और पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है I तो आपको क्या लगता है जिओ फाइनेंसियल सर्विसेज पीछे रह जाएगी क्या ?

जिओ फाइनेंसियल सर्विस शेयर प्राइस टारगेट 2025

इंसोरेंस

जिओ फाइनेंसियल सर्विस एक इंसोरेंस ब्रोकर का भी काम करती है जहाँ पर ये अपने कस्टमर्स को अच्छा इंसोरेंस सेलेक्ट करने में मदद करती है I अगर आप देखे तो इस इंडस्ट्री में अभी प्लेयर्स बड़े कम है, जैसे PolicyBazar, Acko के अलावा शायद ही आपने किसी का नाम सुना हो I आप नीचे चार्ट में ब्रोकर्स की संख्या जो की पूरे इंडिया में है देख सकते है, जो कि बहुत कम है I

दूसरे सबसे मज़ेदार बात अगर आप इनके फाइनेंसियल रिपोर्ट देखे तो 152 करोड़ रूपए इन्होने सिर्फ ब्रोकरेज के तौर पर कमाए है I

जिओ फाइनेंसियल सर्विस शेयर प्राइस टारगेट 2025

इन्वेस्टमेंट

जिओ फाइनेंसियल सर्विसेज इसमें बड़े HNIs और लोगो के वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेज देता है और इंडियन स्टॉक ब्रोकर के तौर पर भी काम करती है I जिसके लिए इन्होने BlackRock के साथ पार्टनरशिप किया है I इस इंडस्ट्री में कमीशन बड़ा ही अच्छा रहता है, जिसकी वजह से कमाई बड़ी अच्छी होती है I

जिओ फाइनेंसियल सर्विस के फायदे –

  • कंपनी के कमाई 2023 में 44 करोड़ से बढ़कर साल 2024 में 1854 करोड़ हो गयी है I जो हर साल बढ़ने ही वाली है I
  • कंपनी के पास 1,33,000 करोड़ से ज्यादा के इंवेस्टमेंट्स होल्डिंग है, यानी कंपनी काम न भी करे तो भी इसको डिविडेंड इनकम और इन्वेस्टमेंट के बढ़ने से कमाई होगी I
  • कंपनी ने साल 2024 में 217 करोड़ सिर्फ डिविडेंड इनकम के तौर पर कमाया है I
  • जिओ फाइनेंसियल सर्विस के पास 27,00 करोड़ से ज्यादा के म्यूच्यूअल फण्ड इन्वेस्टमेंट है I

यानी एक तरह से कमपनी बड़े ही सस्ते में मिल रही है, जो आगे चल कर मल्टीबैगर स्टॉक बन सकती है I

जिओ फाइनेंसियल सर्विस शेयर प्राइस टारगेट 2024

MonthMinimum Target (₹)Maximum Target (₹)
August333357
September345362
October346367
November351373
December356377

जिओ फाइनेंसियल सर्विस शेयर प्राइस टारगेट 2025

MonthMinimum Target (₹)Maximum Target (₹)
January345365
February360367
March355373
April354377
May362383
June365387
July372398
August377399
September383405
October385405
November390410
December395415

क्या जिओ फाइनेंसियल सर्विसेज का शेयर ओवर वैल्यू है ?

अगर देखा जाए तो एक तरह से 30% तक ये ओवर वैल्यू है I क्योकि कंपनी यही अपने बिज़नेस को पूरी तरीके से डोमिनेटेड होक नहीं कर रही है I परन्तु 70% बिलकुल सही है, क्योकि इनके भविष्य के प्लान बड़े अच्छे और विज़न वाले है I जो इसके बिज़नेस को बड़े अच्छे से फैला देने वाले है, तो उसके हिसाब से शेयर सही चल रहा है I

जिओ फाइनेंसियल सर्विसेज का क्या भविष्य है ?

जैसा की ऊपर जिओ फाइनेंसियल सर्विस शेयर प्राइस टारगेट बताया है I कंपनी के शेयर उसी रेंज में रहने का अनुमान है, परंतु ह्पो सकता है लाइमलाइट में अगर कंपनी आ जाए तो पूरा चांस है कि कम्पनी के शेयर अपने तय समय और तेज़ी से ज्यादा ऊपर चल जाए I

लेकिन ऐसा केवल अनुमान है जो कि बड़ी कम सम्भावना है I तो आप एक तरह से इसे अच्छा और आराम से मल्टीबैगर स्टॉक भी कह सकते है I

निफ्टी बीज क्या होता है?

अमेरिकी शेयर कैसे खरीदें?

निष्कर्ष

जिओ फाइनेंसियल सर्विस शेयर एक बड़ा ही अच्छा और मजबूत कंपनी है, जो धीरे न बढ़कर बड़ी तेज़ी से अपने रेवेन्यू और प्रॉफिट को बढ़ा रही और इस कंपनी की सबसे अच्छी बात ये है कि जितनी कम्पनी की वैल्यू है उसी के बराबर कंपनी के पास इन्वेस्टमेंट होल्डिंग भी है I जो बड़ी ही डिस्काउंट प्राइस पर हमे कंपनी बाजार से खरीदने को मिल रही है I

FAQs

जिओ फाइनेंसियल सर्विस शेयर प्राइस टारगेट 2027 ?

₹415 से ₹445

जिओ फाइनेंसियल सर्विस शेयर प्राइस टारगेट 2030 ?

₹454 से ₹592

डिस्क्लेमर – इस आर्टिकल में बताए गए सभी शेयर मात्र सूचना के उद्देश्य से दिए गए है। इस आर्टिकल में दिए गए शेयर्स में कोई भी निवेश की राय नहीं है। अगर आपको कोई भी निवेश करना है तो पहले स्वयं रिसर्च करें या अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह ले।


Spread the love

Leave a Comment