किसान क्रेडिट कार्ड 2024

किसान क्रेडिट कार्ड योजना का उद्देश्य को किसानो खेती से जुड़े कार्यो, पशु और मत्स्य पालन हेतु कार्यो को करने के लिए बैंकिंग के द्वारा आवश्यकता अनुसार उन्हें बड़े ही कम ब्याज पर लोन प्रदान करना है I जिसकी सहायता से किसान अपने कार्यो को सरलता से कर पाए I

अब समझने वाली बात ये है कि किसान क्रेडिट कार्ड कोई फिक्स लोन नहीं है बल्कि आपको एक कार्ड दे दिया जाता है I कार्ड का लिमिट होता है जिसमे मैक्सिमम 5 लाख तक लिमिट होती है I जिसमें किसान जितना यूज़ करता है उतने का 4% के ब्याज दर से भुगतान करना होता है I

आप उस कार्ड को लेकर किसी भी ATM से जाकर पैसा निकल सकते है या बैंक में फॉर्म भरकर भी पैसा निकाल सकते है I

Table of Contents

किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट कितनी है?

आपको लिमिट 5 लाख का मिलता है लेकिन आपने पूरे साल में अगर 1 लाख का ही प्रयोग किया तो आपको ब्याज सिर्फ 1 लाख पर ही देना होगा I 4% की सालाना दर से I

1 साल बाद केसीसी पर कितना ब्याज?

किसान क्रेडिट कार्ड पर वैसे तो 9% ऐसे तरीके से लगाया जाता है I लेकिन आसान शब्दो में बोला जाए तो आपको इस पर सालाना 4% ब्याज ही देना पड़ता है I लेकिन अगर आप टाइम के साथ नहीं भरते तो आपको 9% ब्याज देना पड़ता है I
जो आप पर हर 6 महीने में लगाया जाता है, जिसका भुगतान आप हर 6 महीने या कम से कम 1 साल में तो करना ही होता है I

आप इसे एक तरह से आप इसे हर साल भरकर वापस से लिमिट चालू करवाते है I

किसान क्रेडिट कार्ड कौन – कौन बनवा सकता है ?

कोई भी व्यक्ति जो खेती-बाड़ी से जुड़ा हुआ होता है I चाहे वो जमीं का मालिक हो या न हो I मतलब अगर आप किसी की जमीन ठेके पर लेकर या बटाई पर लेकर एक तरह से कॉन्ट्रैक्ट पर लेकर भी फसल उगाते है तो भी आप इसके लिए पात्र है I

अगर आप पोलिटरी फार्म चलाते है, या कोई भी पशुपालन का काम भी करते है I तब भी आप किसान क्रडिट कार्ड बनवा सकते है I

न्यूनतम आयु – 18 वर्ष, अधिकतम आयु – 75 वर्ष

किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने में क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

  • आवेदन फॉर्म भरा हुआ
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहचान प्रमाण जैसे ड्राइविंग लाइसेंस / आधार कार्ड / मतदाता पहचान पत्र / पासपोर्ट।
  • पते का प्रमाण जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड।
  • राजस्व प्राधिकारियों द्वारा विधिवत प्रमाणित भूमि स्वामित्व का प्रमाण।
  • फसल पैटर्न (उगाई जाने वाली फसलें) क्षेत्रफल सहित।
  • यदि आप मत्स्य पालन या पशु पालन के लिए आवदेन चाहते है, तो उसका ब्यौरा I
  • 1.60 लाख रुपये तक लिमिट कुछ भी गारंटी के तौर पर नहीं जमा करना होता है I
  • 1.60 लाख रुपये से अधिक की लिमिट के लिए सुरक्षा दस्तावेज, जैसे ज़मीन के कागज आपको बैंक के पास गिरवी रखना होता है I

किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं 2024

किसान क्रेडिट कार्ड साल 2024 में बनवाने के लिए आपको निम्न तरीको को फॉलो करना होगा –

किसान क्रेडिट कार्ड अप्लाई आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों के माध्यम से आवेदन कर सकते है I

किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई

  • जिस बैंक से आप किसान क्रेडिट कार्ड अप्लाई करना चाहते है, उसकी वेबसाइट पर जाए I
  • वहां पर ग्रामीण बैंकिंग में कार्ड्स के ऑप्शन पर जाए I
  • आवेदन करें के ऑप्शन पर क्लिक करे वो आपको उसकी आवेदन फॉर्म पर ले जायेगा I
  • फॉर्म आवश्यक सभी जानकारी भरे और सबमिट पर क्लिक करें I
  • सबमिट करने के बाद आपको एक आवेदन संख्या मिल जाएगी और यदि आप पात्र हुए तो बैंक आपसे 3-4 कार्यदिवस में आपसे आगे के लिए संपर्क करेगा I

किसान क्रेडिट कार्ड ऑफलाइन अप्लाई

  • इसके लिए आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाइए जहाँ से आप किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन देना चाहते हैI
  • वहां पर आप बैंक मैनेजर से मिले, वो आपको आवेदन फोएम देंगे I
  • फॉर्म को भरकर और जरूरी दस्तावेज लगाकर जमा कर दीजिये I
  • 3-4 कार्यदिवस में बैंक आपको कार्ड बनाकर दे देगा I

1 एकड़ में केसीसी लोन कितना मिलता है?

अब ये कुछ फैक्टर्स पर निर्भर करता है –

  • आपकी जमींन की मार्केट वैल्यू क्या है I
  • आप किस तरह की फसल उगाते है, यानी अगर गेहू, गन्ना, कपास या कोई और फसल I
  • आपके जमीन के आस पास पानी का स्त्रोत कैसा है I
  • आपकी जमीन कितनी उपजाऊ है I

इन सभी फैक्टर्स को ध्यान में रखकर बैंक ये निर्धारित करता है कि 1 एकड़ या कितनी भी जमीन पर किसान को कितने तक का लिमिट देना है I

इसको उदहारण से समझते है -जैसे मान लीजिये किसी किसान की जमीन दिल्ली – अमृतसर हाईवे पर 1 एकड़ जमीन की कीमत 40-50 करोड़ रूपए है वही कुछ इलाके पिछले ऐसे है जहाँ 1 एकड़ जमीन 50 लाख रूपए की है I तो ऐसे में दोनोजागह के किसानों को अलग – अलग लिमिट मिलेगा I उम्मीद करता हूँ आपको समझ आ गया होगा I

किसान क्रेडिट कार्ड कब तक माफ होगा या 2024 में केसीसी माफ होगा क्या?

अब किसान भारत में बड़ा सेंसिटिव है, हो सकता है सरकार इसको माफ़ करदे I कई पोलिटिकल पार्टीज है जो लोगो को वादा भी करती है कि अगर उनकी सरकार बनी तो वो किसान क्रेडिट कार्ड का पैसा माफ़ कर देंगी I

लेकिन अगर अभी तक की बात की जाए तो सरकार ने अभी तक किसान क्रेडिट कार्ड का पैंसा पूरी तरह से माफ़ नहीं किया है I

किसान क्रेडिट कार्ड न चुकाने पर क्या होता है?

किसान क्रेडिट न चुकाने पर सरकार या बैंक किसान का कुछ नहीं कर सकती है I हाँ, लेकिन बैंक का ऑफिसर आपके यहाँ नोटिस लेकर आएगा आपको बोलेगा कि आप भर दीजिये I Section 138, LRN Notice और DRN नोटिस आएगा I पर वो आपकी गिरवी जमीन बेच नहीं सकती क्योकि किसान भारत में हमेशा से बड़ा सेंसेटिव मुद्दा रहा है, तो सरकार इनपर सख्त कदन नहीं उठा सकती है I

लेकिन अगर आप बैंक को कह देते है कि किसी कारणवस आप वो पैसा नहीं भर सकते और जैसे जैसे आपका केस पुराना होता जायेगा I बैंक आपके साथ सेटलमेंट कर लेती है, जो आपके मूलधन का 50%-60% तक में हो जाता है I

जैसे – मान लीजिये आपने 1 लाख यूज़ किया और 10,000 रूपए ब्याज था, तो आपके किसी वजह से न चुकाने को लेकर पैसा नहीं देते तो बैंक आपसे सेटलमेंट कर लेगा जिसमे आपके ब्याज को माफ़ क्र देगा और आपको कहेगा 1 लाख का 50-60 हज़ार देकर केस बंद कर दीजिये I

कौन सा बैंक किसान क्रेडिट कार्ड बनाता है?

भारत का कोई भी बैंक चाहे वो प्राइवेट बैंक हो या सरकारी या शेडूल बैंक सभी प्रकार के बैंको में आप जाकर आवेदन देकर किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है I

क्या हम एटीएम में किसान क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं?

आपको जो कार्ड मिलता है वो Rupay कार्ड मिलता है, जिसे आप अपने आम डेबिट कार्ड जैसे किसी भी ATM से जाकर पैसा निकाल सकते है I इसके अलावा आप बैंक में जाकर फॉर्म भरकर भी किसान क्रेडिट कार्ड की अपनी लिमिट से पैसा निकाल सकते है I

किसान क्रेडिट कार्ड पर ब्याज कैसे लगता है?

किसान क्रेडिट कार्ड पर सालों ब्याज वैसे तो 9% होता है लेकिन 2% बैंक और 3% सरकार आपको सब्सिडी दे देती है I यानी आपको एक तरह से 4% ब्याज ही देना पडता है I ब्याज आप पर हर 6 महीने पर लगता है, जिसे आप हर साल भर सकते है I

इसको भरने के लिए किसान को अपनी KYC देनी पड़ती है, 100 स्टाम्प पेपर अपना मूलधन और ब्याज को लिख कर देना होगा और अपना पूरा मूलधन और ब्याज को भरना होगा I

उसके बाद आप एक लेटर बैंक को लिख कर देते है कि आपका किसान क्रेडिट कार्ड को वापस से बढ़ा दे I बैंक आपकी क्रेडिट हिस्ट्री को देख कर आपका लिमिट 10% से बढ़ा भी सकती है I

किसान क्रेडिट कार्ड धारक की मृत्यु होने पर

किसान क्रेडिट कार्ड धारक मृत्यु हो जाती है, तो ऐसे में बैंक या सरकार किसान के परिजनों पर कोई दबाव नहीं डालेगी कि वो लोन भरें जैसा की मैंने बताया कि किसान भारत में सेंसटिव मुद्दा है, तो ऐसे में बैंक उसके परिजनों से सेटलमेंट करेगी I जिसमे बैंक 10%-20% तक में केस बंद कर देती है I

जैसे – मान लीजिये एक किसान ने 1 लाख का किसान क्रेडिट लिमिट का प्रयोग किया और उस पर ब्याज 20,000 रूपए लगा और किसान की मृत्यु हो जाती है, तो ऐसे में बैंक ब्याज को तो तुरंत माफ़ कर देगी और 1 लाख का 10-20 हज़ार में सेटलमेंट करने को राज़ी हो जाएगी I यानी किसान के परिजनों को अधिकतम 20 हज़ार रूपए ही देने पड़ेगे I

किसान क्रेडिट कार्ड कितनी जमीन चाहिए

किसान क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए RBI के अनुसार अगर किसान को 1.60 लाख तक क्रेडिट चाहिए तो उसके पास जमीन का होना जरूरी नहीं है I उस से जायद एके लोन के लिए उसको अपने जमीन के कागज बैंक के पास एक सिक्योरिटी के तौर पर जमा करवाना होता है I

PM Vishwakarma Yojana Online Apply 2024 (New Update)

प्रधानमंत्री होम लोन कैसे मिलता है ? PM Home Loan Subsidy 2024, सरकार दे रही 50 लाख तक का लोन सब्सिडी के साथ

FAQs

किसान क्रेडिट कार्ड योजना कब शुरू हुई ?

किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत वर्ष 1998 में की गई थी।

किसान क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर ?

State Bank of India (SBI) – 1800-11-2211 (toll-free), 1800-425-3800 (toll-free) or 080-26599990
Punjab National Bank (PNB)- 1800 180 2345 or 0120 – 4616200
ICICI Bank- 1800 102 012 39
HDFC Bank-1800 1600 / 1800 2600
टोल-फ्री किसान क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर- 1800-115-526
टोल-फ्री PM किसान क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर 0120-6025109/155261

इनके अलावा आप अपने किसी भी नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर वहां के किसी भी कर्मचारी या बैंक मैनेजर से किसान क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित हेल्प ले सकते है I

किसान क्रेडिट कार्ड लोन न चुकाने पर क्या होता है ?

बैंक द्वारा सेट्लमेंट किया जायेगा जो आपके केस के अनुसार तय किया जायेगा कि कितने प्रतिशत में सेट्लमेंट होगा I

किसान क्रेडिट कार्ड से जुड़ी खबरें

किसान क्रेडिट कार्ड से जुड़ी खबरें समय – समय पर न्यूज़ और अख़बार या इंटरनेट के माध्यम से पढ़ सकते है I

Spread the love

Leave a Comment