रिलायंस का सबसे सस्ता शेयर: मुकेश अम्बानी के पास रिलायंस है जो कि भारत की सबसे अधिक वैल्युएबल और बड़ी कंपनी है I जिसका मार्केट कैप 15.55 लाख करोड़ से ज्यादा है I रिलायंस इंडस्ट्रीज मुकेश अम्बानी की सबसे सफल कंपनी है I जिसने अम्बानी के साथ- साथ अपने निवेशकों को भी ख्होब रिटर्न बनाकर दिया है I
अगर आपने 1990 में रिलायंस इंडस्ट्री में 10,000 रूपए निवेश कर देते तो आज वक़्त उसकी कीमत 1 करोड़ 10 लाख से ज्यादा की होती और डिविडेंड मिलता वो अलग कमाई होती I आज हम देखने वाले है कि मुकेश अम्बानी की रिलायंस का सबसे सस्ता शेयर कौन सा है I
रिलायंस का सबसे सस्ता शेयर
रिलायंस हमारे देश की सबसे बड़ी कंपनी है I लेकिन अभी भी रिलायंस ग्रुप की कुछ कम्पनीज ऐसी है जिनके शेयर प्राइस रिलायंस के मुक़ाबले कम है या आप इन्हे रिलायंस का सबसे सस्ता शेयर भी कह सकते है I कुछ शेयर तो ऐसे है जिनकी प्राइस 50 रूपए से भी कम है I
रिलायंस का सबसे सस्ता शेयर 2024 की लिस्ट
Company Name | Share Price (₹) |
---|---|
Hathway Bhawani Cabletel & Datacom Ltd | 20.70 |
Hathway Cable & Datacom | 21.37 |
Den Networks Ltd. | 52.91 |
Network 18 Media & Investment Ltd. | 98.06 |
Jio Financial Services Limited | 327.00 |
Just Dial Ltd | 1308.00 |
RIIL (Reliance Industries Infrastructure Ltd) | 1199.00 |
Hathway Bhawani Cabletel & Datacom Ltd
हैथवे भवानी कई शहरों में गुणवत्तापूर्ण केबल टीवी सेवाएँ प्रदान करती है। वर्तमान में हैथवे भवानी के दो व्यापक सेवा क्षेत्र हैं।
डिजिटल केबल टीवी – हैथवे भवानी मुंबई, नई मुंबई, कर्जत, मुंब्रा जैसे शहरों में डिजिटल केबल टीवी सेवाएं शुरू करने वाली सबसे बड़ी केबल टीवी सेवा प्रदाता है।
मनोरंजन – हैथवे भवानी के अंतर्गत हैथवे भवानी सिनेमा और मूवीज़ (एचबी सिनेमा, एचबी मूवीज़) भी है, जो एक फिल्म आधारित मनोरंजन चैनल है।
कंपनी के शेयर की बात की जाए तो शेयर बेहद ही घटिया परफॉर्म कर रही है I ऊपर से कंपनी का मार्केट साइज मात्र 17 करोड़ का है I शेयर को अगर ध्यान से देखेंगे तो इसका रेवेन्यू हर साल कम होता जा रहा है और प्रॉफिट तो वैसे हि कम था ऊपर से इस साल नेगेटिव में चला गया I
OTT और नई आगे के एंटरटेनमेंट और इंटरनेट के समय में केबल TV अगले 2-4 सालो में वैसे भी मार्केट से निकल जायेगा I तो उस वक़्त कम्पनी बंद ही ही हो जाएगी I मेरी समझ में नहीं आता कि रिलायंस इसे बंद क्यों नहीं कर देती है I
Hathway Cable & Datacom
हैथवे केबल एंड डाटाकॉम लिमिटेड (हैथवे) भारत के अग्रणी केबल ब्रॉडबैंड सेवा प्रदाताओं में से एक है। यह अपनी पूरी स्वामित्व वाली सहायक कंपनी – हैथवे डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से केबल टेलीविजन सेवाएँ भी प्रदान करता है, जो भारत में सबसे बड़े मल्टीसिस्टम ऑपरेटर में से एक है।
कंपनी के लगभग 5.6 मिलियन डिजिटल केबल सब्सक्राइबर है और 350 से ज्यादा शहरो में इनका नेटवर्क फैला हुआ है I
रिलायंस का सबसे सस्ता शेयर में ये ऐसा शेयर है, जो सस्ता भी है और थोड़ा अच्छा भी है I कंपनी का रेवेन्यू अच्छा है लेकिन प्रॉफिट बहुत ज्यादा नहीं है I उसके अलावा ये केबल इंडस्ट्री आउट डेट होती जा रही है I कम्पनी को अगर कुछ करना है तो वो नए बिज़नेस मॉडल में अपने आप को शिफ्ट करे I
Den Networks Ltd
डेन विभिन्न प्रकार की शैलियों में विभिन्न प्रसारकों से मीडिया सामग्री तैयार करते हैं और भारत में 13 प्रमुख राज्यों और 433 शहरों में 13 मिलियन से अधिक घरों का मनोरंजन करते हैं और भारत में सभी केबल प्लेयर्स में सबसे बड़ा ग्राहक आधार हैं।
नई दिल्ली में मुख्यालय वाली DEN की दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, केरल, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में बड़ी अच्छी उपस्थिति है I डेन दिल्ली-एनसीआर, जोधपुर, कानपुर और कई अन्य शहरों में अपने ग्राहकों को 100 एमबीपीएस तक की गति वाला इंटरनेट भी प्रदान करते हैं I
कम्पनी के रेवेन्यू अच्छे है और प्रॉफिट भी ठीक है I कम्पनी को USP ये है कि उसके पास इंटेरेंट प्रोवाइडर का बिज़नेस है जो आज के समय और आने वाले समय में भी अच्छा चलेगा I
लेकिन बिज़नेस का मेजर रेवेनुए केबल टीवी से आता है, तो कंपनी को आप 50-50 अच्छा- बुरा कह सकते है I
Network 18 Media & Investment Ltd
ये रिलायंस के सबसे सस्ता शेयर का शेयर में थोड़ा और अच्छा है क्योकि मीडिया न्यूज़ और ब्राडकास्टिंग में ये कम्पनी अच्छा कर रही है I सीएनबीसी-टीवी18, न्यूज18 इंडिया और सीएनएन न्यूज18 जैसे प्रमुख ब्रांड इस समाचार इनका हिस्सा हैं।
इसके अलावा वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स प्रोडक्शन हाउस, OTT प्लेटफार्म, नेटवर्क18 फोर्ब्स इंडिया और ओवरड्राइव जैसे प्रमुख पत्रिका भी है I इनकी ब्रांड वैल्यू भी बेहतरीन है I इसके अलावा कम्पनी डिजिटल कंटेंट में भी काम करती है I
इसके बावजूद कंपनी के सेल और प्रॉफिट बेकार है I लेकिन इसके शेयर फिर भी ठीक ठाक बढ़ रहा है क्योकि लोग शायद इसके भविष्य के गोल से प्रभावित होंगे I
Jio Financial Services Limited
कहने को ये कंपनी अभी हाल फिलहाल में ही शुरू हुई है I लेकिन इनका बिज़नेस करंट और फ्यूचर को ध्यान में रख कर बनाया गया है I कम्पनी डिजिटल पेमेंट्स, मर्चेंट लोन, इन्सुरेंस जैसे बिज़नेस में इन्वॉल्व है I सबसे अच्छी बात है कि कम्पनी के पास जितनी इसकी वैल्यूएशन है लगभग उतनी ही रिलायंस में और ही कई तरीके के इन्वेस्टमेंट है I
ये रिलायंस का सबसे सस्ता शेयर में से सबसे अच्छा और बेहतर शेयर है जिसकी प्रॉफिट सेल सब एकदम अच्छा है I जो इसको दिन पर दिन आगे लेके जा रही है I जल्द ही इसके शेयर आपको आसमान छूते मिलेंगे I
मैंने इसके ऊपर कम्पलीट आर्टिकल भी लिखा है जिसे आप चेक कर सकते है I
Just Dial Ltd
Just Dial Ltd एक लोकल बिज़नेस सर्च इंजन की सर्विस देती है I जिसमे ये अपने हर शहर में लोगो को किसी भी प्रकार के बिज़नेस के लिए लीडस् लेन में मदद करते है I Just Dial Ltd आज के समय में एक अच्छा ब्रांड बन गया है I
बिज़नेस पूरी तरह से नई आगे और भविष्य आधारित है और कम्पनी की पकड़ भी मार्केट में बहुत अच्छी है I दिन पर दिन इनका कस्टमर बेस बढ़ रहा है I
कम्पनी के सेल और प्रॉफिट दिन पर दिन बढ़ रहे है I
RIIL ( Reliance industries Infrastructure )
जैसा कि नाम से ही पता लग रहा है कि कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर में काम करती है I रिलायंस इंडस्ट्री की ये इंफ्रास्ट्रक्टर की ये कम्पनी पाइपलाइन, कंस्ट्रक्शन जिसमे पुल, बिल्डिंग आदि बड़े – बड़े निर्माण कार्य करती है I
लेकिन कम्पनी इसमें बहुत ज्यादा रेवेन्यु या प्रॉफिट नहीं बना रही है, लेकिन ऐसा भी नहीं है कि इस हैवी इंडस्ट्री में होने के बावजूद ये प्रॉफिटेबल है I जैसे – जैसे कम्पनी का मार्केट में हिस्सेदारी बढ़ेगी वैसे -वैसे ये और तेज़ी से ग्रो करेगी I
आप देखे तो सेल ऑलमोस्ट बराबर ही है और प्रॉफिट भी बराबर ही है हर साल I
निष्कर्ष
रिलायंस का सबसे सस्ता शेयर में रिलायंस इंडस्ट्री की सबसे सस्ते शेयर की लिस्ट आपको ऊपर दे दी है I जिसमे अगर आप निवेश करने का सोच रहे है तो मात्र JIO Financial Services, RIIL ( Reliance industries Infrastructure ) और Just Dial Ltd निवेश के लायक है इसके अलावा अगर आपको निवेश करना ही है रिलायंस में तो रिलायंस की मेन कम्पनी में ही निवेश करे I
डिस्क्लेमर – इस आर्टिकल में बताए गए सभी शेयर मात्र सूचना के उद्देश्य से दिए गए है। इस आर्टिकल में दिए गए शेयर्स में कोई भी निवेश की राय नहीं है। अगर आपको कोई भी निवेश करना है तो पहले स्वयं रिसर्च करें या अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह ले।
मेरा नाम राहुल भगत है, मैंने बी.कॉम से ग्रेजुएशन किया है, मैं पिछले 5+ साल से शेयर बाजार और फाइनेंसियल मार्केट में एक्टिव हूँ, मुझे शेयर बाज़ार,निवेश, म्यूच्यूअल फंड्स, इन्स्योरेन्स, बैंक के बारे में 5 साल से ज्यादा का अच्छा अनुभव है I