क्या ट्रेंट में निवेश करना अच्छा है ? : टाटा ग्रुप की कंपनी Trent ने अपने 52 वीक के हाई को टच किया है I बहुत ही कम समय में यानी 1 साल में कंपनी ने इन्वेस्टर्स को 255% का रिटर्न दिया है I कंपनी पूरी तरह प्रॉफिटेबल है और जो हर साल बढ़ते ही जा रही है I कम्पनी का सेल और मार्केट में मौजूदगी दिन पर दिन मजबूत हो रही है I सबसे जरूरी बात टाटा जैसे ब्रांड जो इसे मार्केट में और अच्छी मजबूती देती है, जो इसे ट्रेंट में निवेश करना अच्छा बना सकता है I
Table of Contents
ट्रेंट कंपनी क्या करती है ?
ट्रेंट कम्पनी टाटा ग्रुप की कम्पनी है, जो पहले Lakme के नाम से थी जिसे 1998 में बदलकर ट्रेंट कर दिया गया I कंपनी अपने व्यापार के लिए Westside Zudio Utsa Star Booker Misbu SAMOH, एक्ससाइट, बुकर होलसेल, ज़रा जैसे रिटेल प्रारूपों का प्रयोग करती है। इसका वेस्टसाइड प्रारूप पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए कपडे , जूते, सहायक उपकरण, साज-सज्जा, सजावट और घरेलू सामानों की लम्बी रेंज देती है है। जिसकी क्वालिटी और प्राइस बहुत अच्छा होता है I
ट्रेंट शेयर क्यों बढ़ रहा है ?
ट्रेंट शेयर ने आज अपने शेयर का हाईएस्ट प्राइस टच किया है I कम्पनी के F. Y. 2024-2025 के पहले तिमाही में अपने पिछले F. Y. 2023-2024 के पहले तिमाही के प्रॉफिट 173 करोड़ से बढ़कर 391 करोड़ हो गया है, जो लगभग 126% से ज्यादा की प्रॉफिट किया है I जिसकी वजह से इन्वेस्टर्स इस शेयर को ज्यादा रिटर्न की उम्मीद से देख रहे है और इसके शेयर की डिमांड बढ़ गयी है I यही कारण है कि ट्रेंट शेयर बढ़ रहे है I
क्या ट्रेंट ओवरवैल्यूड है?
अगर आप ट्रेंट के शेयर का P/E देखोगे इंडस्ट्री के P/E से ज्यादा है I ट्रेंट शेयर P/E 143 है जबकि इंडस्ट्री P/E 125 है, तो कुछ हद तक आप इस शेयर को ओवरवैल्यूड कह सकते है I ऊपर से शेयर अपने हाईएस्ट प्रिंसेस के आस पास है , जो इसके वैसे भी ओवरवैल्यूड दिखने लगती है I
ट्रेंट एक कर्ज मुक्त कंपनी है?
ट्रेंट को पूरी तरह से क़र्ज़ मुक्त नहीं कहा जा सकता है I कंपनी का पर क़र्ज़ है लेकिन वो इनके टोल एसेट के 43% जो की नार्मल माना जाता है Iकम्पनी का डेब्ट तो इक्विटी रेश्यो 0.43 है जो की ठीक -ठीक है I लेकिन ट्रेंट को आप पूरी तरह से क़र्ज़ मुक्त कम्पनी नहीं कह सकते है I लेकिन कंपनी बड़ी तेज़ी से अपने क़र्ज़ को कम कर रही है I जिसकी वजह से आने वाले समय में ये क़र्ज़ मुक्त हो सकती है I
ट्रेंट का भविष्य क्या है?
ट्रेंट के क्वार्टली परफॉरमेंस को देख कर इन्वेस्टर्स इस कम्पनी के स्टॉक्स पर बहुत भरोसा दिखा रहे है I इनके क्वार्टली रिपोर्ट्स को अगर आप देखे तो आप देखेंगे तो पिछले 5 क्वार्टर कंपनी का रेवेन्यू बहुत अच्छा रहा है I अगर आप इनके पिछले 4 सालो का सेल देखोगे तो लगातार बढ़ रहा है I शेयर अपने सबसे हाईएस्ट पोएंटग पर ट्रेड कर रहा है, जो इसे कही न अच्छा शेयर बना रहा है I जो दिखाता है, ट्रेंट का भविष्य काफी हद तक ठीक है I
क्या ट्रेंट खरीदने के लिए एक अच्छा स्टॉक है या क्या मुझे ट्रेंट में निवेश करना चाहिए ?
ट्रेंट टाटा ग्रुप का शेयर है, जो दिन पर दिन अच्छा परफॉर्म कर रहा है I किसी भी कंपनी या शेयर कहा जाता है ? जब उसके सेल बढे, उनके प्रॉफिट बढे, मैनेजमेंट अच्छा हो, कम्पनी की ब्रांड वैल्यू अच्छी हो और आप देखंगे ट्रेंट इन सभी पर खरा उतर रहा है I
अगर आप पिछले 3 सालो में इनके प्रॉफिट देखोगे तो आप पॉजिटिव में है और पिछले साल तो इन्होने रिकॉर्ड प्रॉफिट कमाया है I ये एक बड़ी वजह से है कि लोग इसे अच्छा स्टॉक मान रहे है I रिकॉर्ड पर सेल 12,375 करोड़ भी दर्ज़ किया है I पिछले साल में प्रॉफिट 1,477 करोड़ दर्ज़ किया है I इन सभी पॉइंट्स को ध्यान देने पर ट्रेंट खरीदने के लिए एक अच्छा स्टॉक है I
कंपनी के पिछले 10 सालो तक के सेल, प्रॉफिट और स्टॉक का ग्रोथ देख सकते है, जो कि बहुत बेहतरीन स्टॉक इसे बनाती है I
कंपनी भारतीय स्टॉक मार्केट में 1 जनवरी 1999 को लिस्ट हुई थी, तब स्टॉक का प्राइस मात्र 9.87 रुपए था, जो आज बढ़कर 7,171 रुपए हो गया है अर्थात स्टॉक ने सूचीबद्ध होने के बाद से लेकर अब तक 69,729.28% का रिटर्न दिया है।
Tata Motors Share Price Target 2025
टाटा पावर शेयर प्राइस टारगेट 2030
निष्कर्ष
ट्रेंट शेयर टाटा ग्रुप की है सबसे पहले इसकी यही मजबूती है और इसके परफॉरमेंस रिपोर्ट देख कर और उसे विश्लेषण करने के बाद कहा जा सकता है कि ये कम्पनी निवेश के लायक है I लेकिन फिर भी आप अपने हिसाब से इसकी विश्लेषण करके ही निवेश करे I इसकी रेटिंग की अगर मेरे से पूछे तो 5 में से 4. 5 स्टार की रेटिंग I जो ट्रेंट खरीदने के लिए एक अच्छा स्टॉक बनाती है I
डिस्क्लेमर – इस आर्टिकल में बताए गए सभी शेयर मात्र सूचना के उद्देश्य से दिए गए है। इस आर्टिकल में दिए गए शेयर्स में कोई भी निवेश की राय नहीं है। अगर आपको कोई भी निवेश करना है तो पहले स्वयं रिसर्च करें या अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह ले।
मेरा नाम राहुल भगत है, मैंने बी.कॉम से ग्रेजुएशन किया है, मैं पिछले 5+ साल से शेयर बाजार और फाइनेंसियल मार्केट में एक्टिव हूँ, मुझे शेयर बाज़ार,निवेश, म्यूच्यूअल फंड्स, इन्स्योरेन्स, बैंक के बारे में 5 साल से ज्यादा का अच्छा अनुभव है I