Best Monopoly Stocks in India

Best Monopoly Stocks in India: मोनोपोली स्टॉक्स जो मार्केट में अपना अकेले का स्वामित्व रखते है I जो अपने बिज़नेस को पूरी तरह से सुरक्षित और एक अधिकार होने की वजह से प्रॉफिट बनाती है , जो कम्पनी और इन्वेस्टर्स दोनों के लिए बड़े मज़ेदार और मुनाफे की बात है I आप सोच के देखो एक ऐसी कंपनी जिसका कोई कॉम्पिटिटर नहीं है और वो अकेले प्रॉफिट बना रही है I
उसके प्रोडक्ट ऐसे है जो लोग लिए बिना रह नहीं सकते है I तो ऐसे में सिवाय प्रॉफिट के और कुछ होगा ही नहीं I

मोनोपोली बिजनेस क्या है?

मोनोपोली बिज़नेस वो होता है, जिसमे कंपनी का मार्केट में अकेले राज़ होता है और वो अकेले पूरे मार्केट को सर्विस या प्रोडक्ट बेचती है और हाई प्रॉफ़िट्स को कमाती है I अब मोनोपोली किसी स्पेशल सरकारी कानून, सरकार द्वारा कोई नया पालिसी लाने, स्पेशल टेक्नोलॉजी, स्पेशल कैपिटल या किसी और प्रकार की जरूरत की वजह से होता है I

उदहारण – भारतीय रेलवे जो कि पूरी तरह से 100 % मोनोपोली का बिज़नेस है, जिसे पूरी तरह से भारतीय सरकार द्वारा नियंत्रित किया जाता है I जिसकी कम्पनी IRCTC ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए प्रयोग की जा सकती है I अब IRCTC के अलावा देश में कोई और ऑनलाइन पोर्टल नहीं खोल सकता है, अगर कोई भी ऑनलाइन टिकट बुक करेगा तो उसे IRCTC को कमिशन देना ही पड़ेगा I

जैसे – Amazon, Paytm, PhonePe, Goibibo, Makemytrip या ऐसे किसी से भी आप टिकट बुक करते है, तो ये सब लोग IRCTC को ही कमिशन देते है I

भारत में रोज़ 2 करोड़ से ज्यादा लोग रेलवे से यात्रा करते है, तो आप समझ सकते है कि कैसे कम्पनी पूरे मार्केट पर मोनोपोली जमा कर बैठी है और प्रॉफिट कमा रही है I

मोनोपोली स्टॉक्स के फायदे –

  • मार्केट में अकेला मालिक होना

मोनोपोली स्टॉक्स की सबसे बेस्ट बात यही होती है कि उसका पूरे मार्केट पर 100 % मालिकाना हक़ होता है I जो उसके बिज़नेस को पूरी तरह से सुरक्षित और अपने हिसाब से नीतियाँ बनाना, प्राइस निर्धारित करने की पॉवर देती है I

  • सुरक्षित रेवेन्यू

मोनोपोली स्टॉक्स वाली कम्पनी की सेल और रेवेन्यू एक तरह से सामान रहती है या ज्यादा होने लगती है, क्योकि जब कंपनी का पुअर अधिकार है तो उसके कस्टमर उसी से सर्विस या प्रोडक्ट्स लेंगे और ये आगे बढ़ते ही है क्योकि जनसँख्या बढ़ रही है I
उदहारण – रेलवे में लोग दिन पर दिन बढ़ रहे है, न कि कम हो रहे है I

  • प्रतियोगी के आने पर रोक

ज्यादातर मोनोपोली वाले कंपनी के बिज़नेस में किसी स्पेशल रुकावट जैसे – सरकारी नीति, स्पेशल टेक्नोलॉजी या ज्यादा कैपिटल वाली बिज़नेस आदि ऐसे कारणों से इन कंपनियों के बिज़नेस में दूसरी कम्पनी नहीं आ पाती है I

जैसे -रेलवे केवल भारत सरकार ही चला सकती है और कोई अपनी रेलवे नहीं खोल सकता है I जिस से IRCTC पूरी तरह से मोनोपोली रखती है I

आखिर आपको क्यों मोनोपोली स्टॉक्स में निवेश करना चाहिए ?

  • एक तरह से रिस्क फ्री होता है, जैसे कि मोनोपोली में कोई और कंपनी बिज़नेस कर नहीं पाती, तो ऐसे में कंपनी पूरी तरह से बिज़नेस से बाहर न जाने और हमेशा रेवेन्यू कमाने में रहती है और सुरक्षित रहती है I जिसकी वजह से इंवेटर्स को किसी प्रकार का रिस्क नहीं रहता है I
  • मोनोपोली कम्पनी स्टॉक्स में लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्ट करने के लिए सबसे अच्छी ऑप्शन है I क्योकि लम्बे समय तक इस प्रकार के बिज़नेस और कंपनी बिज़नेस में रहती है और स्टेबल इनकम के लिए बेहतर इन्वेस्टमेंट है I

Best Monopoly Stocks in India लिस्ट-

हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड

ये रक्षा क्षेत्र की 100 % मोनोपोली वाली कम्पनी है, जो भारत के वायु सेना के लिए जहाज, फाइटर जेट, एविएशन, हेलीकॉप्टर जैसी चीज़े बनाती है I इसके अलावा जबसे मोदी सरकार ने “मेक इन इंडिया “ और “आत्मनिर्भर भारत” जैसे योजनाओ को शुरू किया है, तबसे इनके एक्सपोर्ट्स में बड़ी तेज़ी से बढे है I

PM Modi in HAL

कम्पनी ने इंजिन्स, स्पेयर पार्ट्स, कंट्रोलर्स, मेन्टेन्स सर्विसेज और डिफेन्स के जेट जैसे प्रोडक्ट्स 12+ से ज्यादा देशो में एक्सपोर्ट करने लगा है I भारत तेज़ी से अपने एक्सपोर्ट बढ़ा रहा है, जिसके फलस्वरूप इनके शेयर प्राइस और प्रॉफिट बढ़ने लगे है I इनके प्रॉफिट मार्जिन 24% से ज्यादा है, जोकि बहुत अच्छा है I

CDSL

सरकारी कंपनी है जसके पास कहने को तो 72% मार्केट शेयर है, लेकिन ये काम पूरी तरह से 100% पर कर रही है I कंपनी डीमैट अकाउंट के होल्डिंग को अपने पास रखती है और डेपोसिटरी की सर्विसेज पिछले 25 सालो से दे रही है I कंपनी ने अपने रिकॉर्ड तोड़ 907 करोड़ का रेवेन्यू बनाया है और जिसमे से 420 करोड़ का नेट प्रॉफिट है I जिसमे से पिछले साल 2023-24 में 22 रूपए पर शेयर का डिविडेंड भी कम्पनी ने दिया है I

Best Monopoly Stocks in India

IRCTC

ये भारतीय रेलवे की 100% मोनोपोली वाली कम्पनी है, जो रेलवे में कैटरिंग, पानी खाना, विज्ञापन और ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा देती है I मात्र 25 साल पहले कम्पनी शेयर मार्केट में लिस्ट हुई है और प्रॉफिटेबल है I इसके साथ साथ ही कम्पनी ने 645% का रिटर्न दिया है I IRCTC की सबस अच्छी बात ये है कि कोई और कम्पनी कभी भी इनके कॉम्पिटिटर के रूप में आने वाली है रैलवे जैसी बड़ी संस्था और कस्टमर को सिर्फ यही ही सेवाएं दे सकती है I

कम्पनी का बिज़नेस भी फुल प्रूफ है, क्योकि रेलवे कभी भी बंद होने वाली नहीं है I उल्टा लोगो जिस हिसाब से संख्या में बढ़ रहे है, इसकी डिमांड बढ़ेगी ही I

ये स्टॉक्स आपके लिए Best Monopoly Stocks in India हैं I

Best Monopoly Stocks in India

कुछ और शेयर लिस्ट है , जो Best Monopoly Stocks in India है –

Monopoly StockPercentage of Market Share
ITC77% in cigarettes
Hindustan Zinc78% in zinc industry
Coal India82% in coal production
Nestle96.5% share in Cerelac industry
Pidilite Industries70% share in adhesive
BHEL67% in the power equipment sector
Marico73% in oil products
APL Apollo50% share in pre-galvanized and structural tube industry
CDSL59% in depository business
MCX92% in India’s commodities exchange sector
CAMS70% within the mutual fund industry
CONCOR68.52% in cargo carrier
IEX95% of short-term electricity contracts in India
Praj Industries60% in ethanol plant installation industry

निष्कर्ष

भारत में ये सभी शेयर अपने अपने क्षेत्र में अकेले मालिक है या फिर 70% से ज्यादा की हिस्सेदारी मार्केट में रखते है I जो पूरी तरह से मार्केट में डोमिनेट करते है I इनमे से कुछ शेयर जो पूरी तरह से 100% अपने मार्केट में कब्ज़ा करके बैठे है और उनके क्षेत्र में आने पर बैन है I ऐसे कंपनी में निवेश करना आपको आपके निवेश पर अच्छा पैसा कमा क्र देगी और डिविडेंड भी कमा कर देगी I ये स्टॉक्स आपके लिए Best Monopoly Stocks in India हैं I

रिलायंस का सबसे सस्ता शेयर

Best Alcohol Stocks in India

FAQs

भारत में टॉप एकाधिकार स्टॉक कौन से हैं?

भारत में टॉप मोनोपॉली स्टॉक में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड शामिल हैं।

क्या मैं भारत में एकाधिकार स्टॉक में निवेश कर सकता हूँ?

हां, आप भारत में मोनोपॉली स्टॉक में निवेश कर सकते हैं। अपनी प्रमुख बाजार स्थिति के कारण मोनोपॉली स्टॉक फिक्स्ड रिटर्न प्रदान करते हैं।

क्या भारत में मोनोपॉली शेयरों में निवेश करना अच्छा है?

भारत में मोनोपॉली स्टॉक एक आकर्षक निवेश विकल्प हो सकते हैं, जो अपने बाजार प्रभुत्व के कारण स्थिरता और आय प्रदान करते हैं। वे अपने क्षेत्रों में एक शक्तिशाली स्थिति रखते हैं, जिससे अक्सर लगातार रिटर्न मिलता है।

भारत में सर्वश्रेष्ठ मोनोपॉली स्टॉक में निवेश कैसे करें?

भारत में मोनोपॉली शेयरों में निवेश करने के लिए, कंपनियों पर रिसर्च करें, ब्रोकरेज खाता खोलें और अच्छी कम्पनी चुने फिर निवेश करे I

डिस्क्लेमर – इस आर्टिकल में बताए गए सभी शेयर मात्र सूचना के उद्देश्य से दिए गए है। इस आर्टिकल में दिए गए शेयर्स में कोई भी निवेश की राय नहीं है। अगर आपको कोई भी निवेश करना है तो पहले स्वयं रिसर्च करें या अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह ले।

Spread the love

Leave a Comment