लॉन्ग टर्म के लिए कौन सा शेयर बेस्ट है? : इस आर्टिकल में जो भी शेयर बताने जा रहा हूँ, वो पूरी तरह से मजबूत और लॉन्ग टर्म के लिए बेस्ट शेयर है I इन शेयर्स में जब भी आपको गिरावट देखने को मिले तब-तब खरीद लीजिये या आप हर महीने भी इनको खरीद सकते है I इनके पिछले परफॉरमेंस और रिपोर्ट हमें बता रहे है I आने वाले समय में भी ये अच्छा करने वाले है I
Table of Contents
लॉन्ग टर्म के लिए कौन से शेयर खरीदने चाहिए?
लॉन्ग टर्म के लिए बेस्ट शेयर, बताने से पहले मैं आपको कुछ और जानकारी भी देना चाहूंगा जो आपको ध्यान में रखनी है जो कुछ ऐसे में है –
- सबसे पहले हो सकता है, जब भी आप इनके ख़रीदे ये अपने आल टाइम हाई पर हो या आल टाइम हाई के आस पास हो I क्योकि हम इनमे लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्ट करने वाले है, तो इन सबसे हमे फर्क नहीं पड़ना चाहिए I
- अगर आपका ब्रोकर SIP का ऑप्शन आपको देता है तो आप चाहे तो इनमे SIP की तरह इन्वेस्ट कर सकते है, नहीं तो आप इन्हे हर महीने अपने हिसाब से खरीद- खरीद कर रख सकते है I ये आपके लिए लॉन्ग टर्म के लिए बेस्ट शेयर बनकर अच्छा रिटर्न देंगे ही I
- अगर आपके पास इकठ्ठा पैसा पड़ा है तो इनमे एक साथ निवेश न करके थोड़े- थोड़े टाइम में निवेश करे, तभी आपको अच्छा रिटर्न कमा कर देंगे I
- आप इनमे कम से कम 3-5 साल के लिए इन्वेस्ट करे पर अधिकतम समय के लिए कोई सीमा नहीं है, आप जितने भी समय के लिए इसमें निवेश कर सकते है I
लॉन्ग टर्म के लिए कौन सा शेयर बेस्ट है? उसकी लिस्ट-
1. ITC
ITC भारत की सबसे बड़ी तम्बाकू कम्पनी है, जो पूरे भारत का 77% से ज्यादा मार्केट कण्ट्रोल करती है और इसके अलावा कम्पनी 5 और क्षेत्रों में काम करती है, जिसमे कम्पनी FMCG घरेलु प्रोडक्ट्स, पेपरऔर पैकजिंग, होटल और कृषि क्षेत्र में भी काम करती है I
मैं दावे के साथ कह सकता हूँ, इनके प्रोडक्ट्स आपने जरूर यूज़ किये होंगे या वर्तमान में भी कर रहे होंगे I
- कम्पनी के ऊपर कोई क़र्ज़ नहीं है I
- इसके 23+ करोड़ से ज्यादा डेली ग्राहक है I
- ROCE 37.5 % और ROE 28.4 % काफी अच्छा है I (20% से ऊपर के ROCE और ROE बहुत अच्छे माने जाते है I )
- कम्पनी समय – समय पर अच्छे डिविडेंड भी देता है I
- सेल और प्रॉफिट हर साल बढ़ रहे है I
मुझे नहीं लगता है कि शायद ही कोई कारण होगा आपके पास इस कम्पनी में इन्वेस्ट न करने का I
2. Asian Paints Ltd.
ये भारत की पेंट इंडस्ट्री का राजा है 59% मार्केट शेयर के साथ जो अपने मजबूत और बेहतर टेक्नॉलजी,सर्विसेज और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क की धीरे- धीरे अपना मार्केट शेयर बढ़ा भी रहा है I एक तरह से पेंट इंडस्ट्री में किसी भी तरह का टेक्नॉलजी ये ही लाते है बाकी कम्पनी इन्हे कॉपी करते है I
- कंपनी के फाइनेंसियल को देखे तो कम्पनी के सेल और प्रॉफिट साल दर साल केवल बढ़ रहे है I
- कम्पनी का ROCE 37.5 % और ROE 31.4 % काफी अच्छा है I (20% से ऊपर के ROCE और ROE बहुत अच्छे माने जाते है I )
- कंपनी पर नाम मात्र का क़र्ज़ है, जिसे आप एक तरह से क़र्ज़ मुक्त कम्पनी भी कह सकते है I
3. DMart (Avenue Supermart )
इसे इंडिया का Wallmart बोला जाता है, जो एक छत्त के नीचे ग्रोसरी,कपड़े, जूते रोज़मर्रा की जरूरत की सभी चीज़े मिल जाती है I इनके सभी आउटलेट्स अपने खुद की लैंड और बिल्डिग में है जिसकी वजह से इन्हे ज्यादा खर्चा नहीं पड़ता है I जिसकी वजह से ये बल्क में सामान खरीद कर सस्ते दामों पर अच्छी चीज़े बेच कर मुनाफा कमा रहे है I
यही कारण है कि इनके प्रॉफिट आम सुपरमार्ट से कही ज्यादा और अच्छे है I
- इनके सेल्स और प्रॉफिट भी लगातार अच्छे और तेज़ी से बढ़ रहे है I
- कम्पनी क़र्ज़ मुक्त है I
- ग्रोथ रेट काफी अच्छा है I
4. HDFC Bank
मुझे नहीं लगता है कि मुझे इसके बिज़नेस के बारे में बात करना चाहिए I ये बैंक भारत की तीसरी सबसे बड़ी कम्पनी है I देश की टॉप बैंक भी यही है, जो SBI जैसे बड़े बैंक को भी पीछे छोड़ चुकी है I
5. TCS (TATA Consultancy Services)
ये भारत की दूसरी सबसे बड़ी कम्पनी है और पहली सबसे बड़ी IT कम्पनी है I कम्पनी भारत सरकार को इनकम टैक्स वसूल करने के लिए टेक्नोलॉजी देती है I भारत सरकार TCS की सहायता से ही रेलवे या कोई भी सरकारी जॉब की पेपर करवाती है I भारत सरकार की पूरी IT सर्विसेज यही देती है इसके अलावा कंपनी यूरोप और अमेरिका जैसे देशो को भी सर्विसेज देती है I
- कम्पनी का ROCE 64.3% और ROE 51.5% है , जोकि बहुत ही ज्यादा अच्छा है I
- इनका प्रॉफिट मार्जिन 25% से ज्यादा है, जो इन्हे कैश रिच कम्पनी भी बनाती है I
लॉन्ग टर्म के लिए मुझे कितने शेयर खरीदने चाहिए?
जैसा कि मैंने पहले ही बताया कि लॉन्ग टर्म के लिए इन शेयर्स को आप कितने भी समय के लिए खरीद सकते है और बार-बार जब भी इनके प्राइस निचे आये खरीद सकते है I
इसका कोई हार्ड नियम नहीं है कि आप कितना शेयर खरीदे यदि आप लगातार लम्बे समय के लिए निवेश कर रहे है, तो जितने ज्यादा ले सकते है इन शेयर्स को खरीदते रहिये क्योकि ये आपको आगे चल कर अच्छा ही रिटर्न देने वाले है I तो अधिकतम की कोई सीमा नहीं है I
बाकी आप अपने निवेश की कैपेसिटी के अनुसार हर महीने या कुछ दिनों में इसे खरीद सकते है I
लॉन्ग टाइम के लिए शेयर कैसे खरीदे?
लॉन्ग टाइम के लिए शेयर खरीदने के लिए आप निम्न चरण अपनाये –
- सबसे पहले यदि आपका कोई डीमैट अकाउंट नहीं है, तो किसी भी ऑनलाइन ब्रोकर के पास डीमैट खाता खोलिये
- Upstox, INDMoney, Angle One या किसी भी अपने पसंद के ब्रोकर के पास आप अपना खाता खोल सकते है I
- डीमैट खाता खोलने के लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड की जरूरत होती है I
- एप्लीकेशन खोलने के बाद अपनी KYC पूरा कीजिये I
- उसके बाद आप उस अप्लीकेशन में जाकर शेयर चुनिए और उसको डिलीवरी पर सेलेक्ट करने के बाद अपना आर्डर लगा दीजिये I
- इस तरह से आप लॉन्ग टाइम के लिए शेयर खरीद सकते है I
बाकी ये वीडियो देखकर भी आप शेयर कैसे ख़रीदे सीख सकते है –
निष्कर्ष
लॉन्ग टर्म के लिए कौन सा शेयर बेस्ट है? इसका जवाब आपको ऊपर के शेयर्स लिस्ट के जरिये दे दिया है I जो भारत की सबसे बेस्ट और मजबूत कम्पनीज है, जिसमें निवेश करना आपको सिर्फ रिटर्न ही देगा ऐसा नहीं हो सकता है कि इसके जरिये आपको नुक़सान हो I आप इन्हे जब जब इनके शेयर प्राइस गिरे तब ही खरीद कर अपने पास रखते जाए I ये सिंपल से टेक्निक आपको लम्बे समय में इतने ज्यादा रिटर्न कमा कर देगी कि आप भी क्या याद रखेंगे I
FAQs
क्या लंबी अवधि के लिए शेयरों में निवेश करना अच्छा है?
हाँ, भारत एक विकाशशील देश जिसमे ग्रोथ अभी बहूत ज्यादा होनी बाकी है I इसी वजह से शेयर बाजार भी बड़ी तेज़ी से भाग रहा है और मजबूत शेयर्स में निवेश करना हमेशा से ही अच्छा होता है I
डिस्क्लेमर – इस आर्टिकल में बताए गए सभी शेयर मात्र सूचना के उद्देश्य से दिए गए है। इस आर्टिकल में दिए गए शेयर्स में कोई भी निवेश की राय नहीं है। अगर आपको कोई भी निवेश करना है तो पहले स्वयं रिसर्च करें या अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह ले।
मेरा नाम राहुल भगत है, मैंने बी.कॉम से ग्रेजुएशन किया है, मैं पिछले 5+ साल से शेयर बाजार और फाइनेंसियल मार्केट में एक्टिव हूँ, मुझे शेयर बाज़ार,निवेश, म्यूच्यूअल फंड्स, इन्स्योरेन्स, बैंक के बारे में 5 साल से ज्यादा का अच्छा अनुभव है I