निवेश करना क्यों जरूरी है?

निवेश करना क्यों जरूरी है , इसका अगर कोई सबसे सरल जवाब है तो वो है एक डायन से लड़ने के लिए जो दिखायी नहीं देती है पर हमसे हर एक चीज़ को छीन रही है I उस से लड़ने के लिए निवेश करना जरूरी है I वो डायन आपसे आपकी ताक़त और वक़्त दोनों आपसे छीन रही है I

आप सोच रहे होंगे कौन डायन ? कैसी डायन ? और वो कैसे मुझसे इतना कुछ छीन रही है I तो उस डायन का नाम है “महंगाई” और कैसे ये आपको खा रही है, इसे एक उदहारण से समझते है I

आपने अपने पापा-मम्मी या दादा- दादी से ये कहते जरूर सुना होगा, “हमारे ज़माने में तो 100 रूपए में पूरा घर का राशन आ जाता था लेकिन आज 100 रूपए किलो तो सिर्फ आलू- प्याज आता है लेकिन आज के टाइम में महंगाई बहुत ज्यादा हो गयी है ” तो दोस्तों ये “महंगाई वही डायन है”

इसे अब आपके मम्मी- पापा या दादा-दादी बनने से जोड़ कर भविष्य के चश्मे से देखते है I मान लेते है आपकी आज के डेट में 1,000/- रूपए हर महीने का खर्च है और आज आप काम कर रहे है I लेकिन 25 साल बाद आप रिटायर हो जायेंगे और अगर महंगाई हर साल सिर्फ 7% से बढ़ती है तो क्या आप जानते है , 25 साल बाद आपका यही खर्च 5,427/- रूपए हो जाएगी I शायद आपको अंदाज़ा लग गया होगा कि निवेश करना क्यों जरूरी है?

Inflation calculation demo

मुझे निवेश पर विचार क्यों करना चाहिए?

आपको निवेश करने के लिए विचार करने के लिए मैं आपको एक ठोस कारण देता हूँ, जो आपको लॉजिकल भी लगेगा I तो देखो मान लेते है आप निवेश नहीं करते है और आपने जब तक कमाया तब तक कोई बचत या निवेश नहीं किया, तो इस केस में आपके पास 25 साल बाद कुछ नहीं बचेगा I

जहाँ तक मुझे पता है शायद ही कोई होता है, जो बचत नहीं करता है अपने भविष्य के लिए तो आप ऐसा करेंगे नहीं क्योकि इसमें फायदा नहीं सिर्फ नुकसान है I क्योकि उम्र के एक पड़ाव के बाद आप काम कर नहीं पाएंगे लेकिन उस वक़्त आने वाले खर्चो को कैसे पूरा करेंगे ? उसके लिए आप पाने घरवालों पर बोझ बनना चाहेंगे नहीं I

अब मान लेते है, आपने 1,000/- रूपए बचत करके बैंक में रख देते है, जो 5% तक इंटरेस्ट आपको दे देती है I तो आपके इन 1,000 /- रूपए 25 साल 3,386/- रूपए हो जाएगी I जो अभी भी आपके 25 साल के खर्चे से 2,041 /- रूपए कम है I तो ऐसे जगह आप अपना बचत का पैसा रखने वाले नहीं है, क्योकि फायदा इसमें भी नहीं है I

अब मान लीजिये आपने अपना पैसा किसी ऐसे जगह निवेश कर देते है, जहाँ आपको 12% का रिटर्न मिलता है I तो अब आपका 1,000/- रूपए बढ़ कर 17,000 /- रूपए हो जायेंगे I तो अब देखिये ये आपके खर्चे से कितना ज्यादा है और हाँ, 12% रिटर्न आराम से बिना किसी मेहनत के आराम से मिल ही जाता है I

Investment calculation demo

अब मैंने 1,000/- रूपए का उदहारण केवल समझाने के लिए लिया है, आप इसे अपने हिसाब से बढाकर अपने लिए यूज़ करे जिससे आपको और ज्यादा छे से आपकी स्थिति और निवेश का पता लग पायेगा I

तो अब इन तीनो केस को देख कर आप समझ गए होंगे आखिर क्यों निवेश करना क्यों जरूरी है और आपको निवेश पर विचार क्यों करना चाहिए I

निवेश करना अच्छा क्यों है या निवेश के क्या फायदे हैं?

निवेश करना जरूरी इसलिए है क्योकि आप जीवन भर काम करके अपनी जरूरते पूरी नहीं कर सकते और न ही हर वक़्त सिर्फ जरूरतों को पूरा करने के लिए काम कर सकते है I लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आपकी जरूरते ख़तम हो जाएगी I

तो इसका सबसे अच्छा और बेहतर उपाय है जब आज आप अच्छे से कमा पा रहे है, तो अभी से अपने आने वाले कल जिसे रिटायरमेंट भी कहते है I उसके लिए अपने पैसो को निवेश कीजिये I आपके निवेश किये पैसे आपकी जरूरत को कल पूरा करेंगे और आपको कम से कम अपनी बेसिक जरूरतों के लिए काम तो नहीं ही करना पड़ेगा I

इसके अलावा अगर आप अपने पैसो को बिना काम किये बढ़ाना चाहते है, जिसे पैसिव इनकम भी कहते है I तब भी आपको अपने पैसे निवेश करने पड़ेंगे I
अपने पैसो को भविष्य में बढ़ाने के लिए निवेश आपका सबसे अच्छा हथियार बन सकता है I जैसे ऊपर हमने उदहारण में देखा कि कैसे मात्र 12% का रिटर्न आपके 1,000 को 17 गुना कर दिया बिना किसी एक्स्ट्रा मेहनत किये I

निवेश कब शुरू करें?

निवेश करना क्यों जरूरी है, इसके यात्रा में ये बहुत जरूरी है कि हमे ये भी पता रहना चाहिए कि आखिर निवेश शुरू कब करे I तो इसके लिए एक मुहूर्त होता है, जो है आज और अभी यानी आप निवेश की शुरुवात अभी अपने इसी फ़ोन या कंप्यूटर से शुरू कीजिये जिसके द्वारा आप हमारा ये आर्टिकल पढ़ रहे है I

अपना डीमैट खाता खोलिये जो आप UpstoxINDMoney, Angle One या किसी भी अपने पसंद के ब्रोकर के पास आप अपना खाता खोल सकते है I

लगातार निवेश करने का क्या महत्व है?

निवेश न एक जादू की तरह काम करती है और लगातार निवेश करने से उसी जादू का फायदा लिया जा सकता है I लगातार निवेश करने से कम्पाउंडिंग का फायदा मिलता है, जिसका सबसे ज्यादा फायदा लगतार और लम्बे समय तक निवेश करने से होता है I

इसे एक उदहारण से समझते है , जैसे – मान लीजिये आपने हर महीने 5,000 /- रूपए निवेश किया जहाँ से आपको सालाना 15% का रिटर्न मिलता है, तो 20 साल बाद आपके निवेश की कुल कीमत 75 लाख होगी लेकिन अगर आप इसे नहीं निकालते और लगातार निवेश अगले 5 साल के लिए और करते है, तो आपके इसी निवेश की कीमत 1.64 करोड़ हो जाएगी I अब देखिये 75 लाख होने में 20 साल लगे लेकिन अगले 75 लाख को सिर्फ 5 साल लगे I

तो शायद आप इस उदहारण के जरिये ये समझ गए होंगे कि आखिर निवेश करना क्यों जरूरी है साथ ही लगातार निवेश करने का क्या महत्व है I

पैसे कहाँ इन्वेस्ट करे या फिर सबसे अच्छा निवेश क्या है?

दोस्त, पैसा निवेश करने के हज़ारो विकल्प है I लेकिन आपको कहाँ निवेश करना है इसका चुनाव आपको ही करना है, जिसमे मैं आपकी मदद करने वाला हूँ, तो देखो नीचे कुछ इंवेस्टंमेंट के रिटर्न है, जिसमे जैसे-जैसे रिटर्न बढ़ता है वैसे – वैसे रिस्क बढ़ता है I आपको 5% से लेकर 19% तक रिटर्न आराम से कमा सकते है I

Normal Investment Returns

लेकिन पैसा आपको वही निवेश करना चाहिए, जहाँ आपको “महंगाई” दें से कम से कम डबल रिटर्न मिले I यानी कम से कम 14% से 15% तक रिटर्न मिले I जिसके लिए सबसे अच्छा और सुरक्षित निवेश इंडेक्स फण्ड है , जिसमे आपको कम से कम 15% तक रिटर्न मिल ही जाता है I

इसके ऊपर ये आर्टिकल पढ़ कर आप इंडेक्स फण्ड को अच्छे से समझ सकते है और निवेश की शुरुवात भी कर सकते है – इंडेक्स फण्ड में निवेश कैसे करे ? बिना जोखिम के हाई रिटर्न कैसे कमाये?

निष्कर्ष


जिस तरीके से आज के समय में जितनी तेज़ महंगाई बढ़ रही है , तो उससे बचने के लिए ऐसे समय में निवेश करना क्यों जरूरी है इसका पता होना बहुत जरूरी है I आपको किस न किसी भी प्रकार का निवेश करना बहुत ही जरूरी है, ये न सिर्फ आपको फाइनेंसियल फ्रीडम देगी बल्कि आपके आने वाले फुतुर में आपके घर के लोगो के लिए एक अच्छी वेल्थ भी बना कर देगी I

FAQs

पैसा निवेश करने का सबसे अच्छा तरीका कौन सा है?

इंडेक्स फण्ड, जिसमे आपको 15% तक रिटर्न आराम से मिल जाता है I

निवेश का उद्देश्य क्या है?

आपके निवेश का उद्देश्य सुरक्षा है, नियमित आय देना और आपके पैसो को बढ़ाना है I

निवेश के 4 प्रकार क्या हैं?

स्टॉक, बांड, म्यूचुअल फंड और रियल एस्टेट, जिनमें से प्रत्येक में जोखिम और लाभ का स्तर अलग-अलग होता है।

डिस्क्लेमर – इस आर्टिकल में बताए गए सभी शेयर मात्र सूचना के उद्देश्य से दिए गए है। इस आर्टिकल में दिए गए शेयर्स में कोई भी निवेश की राय नहीं है। अगर आपको कोई भी निवेश करना है तो पहले स्वयं रिसर्च करें या अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह ले।

Spread the love

Leave a Comment