क्या शेयर मार्केट में पैसा लगाना सही है ?

अगर आप ये जानना चाहते है कि क्या शेयर मार्केट में पैसा लगाना सही है ? तो इसका सीधा जवाब है, हाँ आपको पैसा लगाना चाहिए जो आपके लगाए पैसे को बढ़ा कर देती है, शेयर मार्केट आपके लिए एक अच्छी जगह जहाँ आप अच्छा रिटर्न कमा सकते है और अपने लिए वेल्थ बना सकते है I लेकिन

ये आपके पैसे डूबा भी सकती है अगर आपने इसमें लालच की नज़रिये से और पैसा रातों-रात डबल करने के लिए लगाया तो पक्का है कि आपके खुद के लगाए पैसे भी डूब जायेंगे I

शेयर मार्केट में निवेश करते समय किन- किन बातो को ध्यान में रखना चाहिए ?

इसमें कोई शक की कोई बात नहीं है कि शेयर मार्केट में पैसा लगाना सही है, लेकिन शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले आपको ये जानना बहुत जरूरी है कि आपको किन-किन बातो ध्यान रखना चाहिए I जो आपको कई तरह के जोखिमों से बचाने में मदद करेगी I

शेयर मार्केट में पैसा लगाकर उससे बहुत ज्यादा रिटर्न की उम्मीद न लगाए , आपने जरूर सुना होगा कि किसी का पैसा शेयर मार्केट से 10 दिन में पैसा डबल हो गया या कई गुना हो गया I लेकिन सवाल ये है कि ऐसा कितनो के साथ हुआ और कितने समय तक हुआ I ज्यादा रिटर्न की लालच या उम्मीद करने वालो को बैंक FD जितना रिटर्न भी नहीं मिलता I आपको सालाना 13%-20% तक के रिटर्न की ही उम्मीद रखनी चाहिए I

आपको ये बात भी ध्यान रखना होगा कि शेयर मार्केट जोखिम भरा होता है और आपका पैसा रिटर्न देने की बजाय कम भी हो सकता है I तो ऐसा पैसा जिसकी आपको आने वाले 5-7 सालो तक जरूरत न हो उसे ही लगाए क्योकि इतने लम्बे समय में ही आप रिटर्न कमाते है I एक तरह से आपको सब्र रखना होगा क्योकि बहुत ज्यादा जल्दी में आप पैसा नहीं बना सकते I

शेयर मार्केट में पैसा ज्यादा कमाने वाले फ्री की टिप्स से आपको दूर रहना होगा क्योकि ये आपके लिए ज्यादा खतरनाक है I अगर आपने ज्यादा रिटर्न की लालच की आपका अपना खुद का पैसा भी डूब जायेगा और ज्यादा कमाने से तो रह ही जाओगे I जैसे – इंस्टाग्राम गुरूस, टेलीग्राम टिप्स ग्रुप आदि I

किसी दूसरे का रिटर्न देख कर बार-बार शेयर मार्केट में अपने लगाए पैसे की जगह को न बदले , इससे आपके कम्पाउंडिंग के इफ़ेक्ट पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, जो आपके रिटर्न को ख़राब कर देता है I

शेयर मार्केट में पैसा लगाना सही है, अगर आप ऊपर की बातो का ध्यान पैसा लगाते समय ध्यान रखे I

कब शेयर मार्केट में पैसा नहीं लगाना चाहिए ?

अगर आपने आपने कमाई और घर खर्च के 6 गुना पैसे को एक एमरजेंसी फण्ड के तौर पर नहीं बना रखा तो आपको शेयर मार्केट में पैसा नहीं लगाना चाहिए I क्योकि अगर आपकी कमाई किसी वजह से बंद होती है, तो उस समय सबसे पहले आप इन्हे ही निकालेंगे I

अगर आपने अपना इन्सुरेंस लाइफ और हेल्थ दोनों नहीं ले रखा तो भी आप शेयर मार्केट में पैसा न लगाए , क्योकि अगर भगवान न करें कि आप या घर का कोई सदस्य बीमार पड़े जाये I उस वक़्त आपका शेयर मार्केट के में लगाए पैसे को निकालना मुश्किल होगा क्योकि इसमें 2-3 दिन का कार्यदिवस जितना समय लगता है और हो सकता उस समय आपके लगाए पैसो की कीमत कम हो I तो आपको नुकसान हो जायेगा I

अगर आप 1-2 साल के लिए पैसा लगाना चाहते है, तो शेयर मार्केट सही जगह नहीं है क्योकि यहाँ से पैसा लम्बे समय में बनता है I

शेयर बाजार में कब पैसा लगाना चाहिए?

शेयर मार्केट में पैसा लगाने का ऐसे तो कोई सही समय नहीं है, अगर आप पैसा लगाना चाहते है, तो शायद अभी से अच्छा समय कोई हो ही नहीं सकता है I ये तो हो गयी समय की बात अब देखते और कब लगाना चाहिए –

तो देखो दोस्तों, हर साल महंगाई बढ़ रही है जिसकी वजह से हमारे पैसो की कीमत कम हो रही है, तो अगर आप महंगाई से बचना चाहते है , तो आपका शेयर मार्केट में पैसा लगाना सही है I महंगाई दर 5%-6% है और बैंक देता है 6%-7% तो आपका पैसा बढ़ ही नहीं रहा I

लेकिन शेयर मार्केट में आपको 13-20% तक रिटर्न आराम से मिल जाता है, ततो आपका पैसा महंगाई एडजस्ट करने के बाद भी 7%-12% तक बढ़ रहा है I

वेल्थ बनाने के लिए भी आप शेयर मार्केट में पैसा लगा सकते है, जो आपकी रिटायरमेंट को अच्छा बना देती है I इसे उदहारण से समझते है , मान लीजिये आपकी उम्र 20 वर्ष है और आप हर महीने 1000 रूपए लगा रहे है और आपको 15% का रिटर्न मिले तो जब आप 60 वर्ष के होंगे तब आपके पास 3 करोड़ 14 लाख होंगे I सोचिये अगर आपने 1000 रुपए की जगह किया तो 6 करोड़ 28 लाख हो जायेगा I

तो अपनी रिटायरमेंट को अच्छा और वेल्थ भरा बनाने के लिए भी आपका शेयर मार्केट में पैसा लगाना सही है I

अपने किसी फाइनेंसियल गोल को पूरा करने के लिए भी आपका शेयर मार्केट में पैसा लगाना सही है, मान लीजिये आपको आज से 10 साल बाद घर लेना है, जिसकी कीमत 20 लाख है, तो आप हर महीने 5000 हज़ार रूपए वही 15 % रिटर्न पर अगले 10 साल हर महीने लगाते है तो आपका लगाया पैसा हुआ 6 लाख और आपको मिलेगा 11-13 लाख रूपए, तो आप ऐसे फायदे के लिए भी शेयर मार्केट में पैसा लगा सकते है I

कितने पैसो से शेयर मार्केट में पैसा लगाया जा सकता है?

शेयर मार्केट में पैसा आप मात्र 100 रूपए से भी कर सकते है और अधिकतम पैसा लगाने की कोई सीमा नहीं है I लेकिन सबसे सही रहता है आप अपनी कैपेसिटी के अनुसार इसमें पैसा लगाए I शुरुवात 1000 रूपए से करे और जैसे जैसे आपको शेयर मार्केट समझ आये आप इसमें पैसा लगाते जाए I लेकिन ये याद रख कर वो पैसा जो आपको निकटम जरूरत में न हो I

शेयर मार्केट में कैसे कैसे लगाए ?

शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए आपके पास कई तरीके है, जिसमे सबसे ज्यादा पॉपुलर म्यूच्यूअल फंड्स और स्टॉक्स है I अगर आप नए हो जिसे शेयर मार्केट के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता और वो शेयर मार्केट में पैसा लगाकर फायदा लेना चाहते है, तो आपको म्यूच्यूअल फण्ड से शुरुवात करना चाहिए I

जहाँ आपके लिए एक पढ़ा लिखा एक्सपर्ट आपके पैसे शेयर मार्केट में लगाता है और आपको कमा कर देता है बदले में उसमे से छोटा सा हिस्सा ले लेता है I म्यूच्यूअल फण्ड में भी आपको इंडेक्स फण्ड से शुरुवात करना चाहिए I

शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए आपको डीमैट खाते की जरूरत होती है , तो आप किसी भी ऑनलाइन तौर से या ऑफलाइन अपने बैंक से भी पैसा लगा सकते है I

ऑनलाइन

  • UpstoxINDMoney, Angle One  या किसी भी अपने पसंद के ब्रोकर के पास आप अपना खाता खोल सकते है
  • डीमैट खाता खोलने के लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड की जरूरत होती है I
  • एप्लीकेशन खोलने के बाद अपनी KYC पूरा कीजिये I

जब आपके पास डीमैट खाता आ जाता है, तब आप शेयर मार्केट में पैसा लगा सकते है I

ऑफलाइन

  • आपको अपने बैंक के शाखा में जाना होगा I
  • बैंक मैनेजर से म्यूच्यूअल फण्ड की पूरी जानकारी लीजिये I
  • जहाँ पर आप म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने के लिए वहाँ आवश्यक जानकरी के साथ फॉर्म भरकर देना होगा I
  • उसके बाद आप म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर सकते है I

लेकिन स्टॉक्स के लिए आपको डीमैट खता खोलना ही होगा जो आप ऑनलाइन ऊपर बताये तरीके से खोल सकते है I

शेयर मार्केट से अपना पैसा कैसे निकाले?

अगर आपने म्यूच्यूअल फण्ड में पैसा ऑफलाइन लगाया है, तो आपको अपने बैंक जाकर वहाँ बैंक मैनेजर से अपना पैसा निकलाने के लिए एक एप्लीकेशन लिख कर देना होगा I जसिके जरिये आपका पैसा रीडीम होकर 2-3 दिनों में आपके बैंक खाते में आ जायेगा I

लेकिन अगर आपने ऑनलाइन किसी ब्रोकर के पास म्यूच्यूअल फण्ड या स्टॉक्स में पैसा लगाया है, तो आप उसे अपने एप्प को ओपन करके बेचने के रिक्वेस्ट पर क्लिक करना होगा I उसके बाद वही 2-3 दिनों में आपका पैसा आपके बैंक कहते में वापस आ जायेगा I

निष्कर्ष

क्या शेयर मार्केट में पैसा लगाना सही है अगर आप सही तरीके से पूरी रिसर्च करने के बाद उसमे पैसा लगाते हो तो , लेकिन अगर आप इसे एक जुआ की तरह रातों-रात अमीर बनने का सपना देखकर इसमें पैसा लगाना चाहते है I ऐसे में मार्केट आपको बर्बाद कर देगा, तो इसमें पैसा लालच और ज्यादा उम्मीद से दूर रहकर ही पैसा लगाए I

डिस्क्लेमर – इस आर्टिकल में बताए गए सभी शेयर मात्र सूचना के उद्देश्य से दिए गए है। इस आर्टिकल में दिए गए शेयर्स में कोई भी निवेश की राय नहीं है। अगर आपको कोई भी निवेश करना है तो पहले स्वयं रिसर्च करें या अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह ले।

Spread the love

Leave a Comment