ट्रेडिंग क्यों नहीं करनी चाहिए?

ट्रेडिंग क्यों नहीं करनी चाहिए: ट्रेडिंग एक ड्रक्स के नशे जैसा है , जिसमे आपको लगता है मज़ा आ रहा है I लेकिन असलियत में आप धीरे – धीरे बर्बाद हो रहे होते है I ट्रेडिंग में आपकी सक्सेस रेट 99.99% है I ये एक गंदे जुए जैसा है, जिसे आप सिर्फ इसी उम्मीद में खेलते है आज नहीं तो कल एक बड़ा दाव लगेगा और मै झटके से अमीर हो जाऊंगा I

देखो ट्रेडिंग क्यों नहीं करनी चाहिए इसको इस बात से समझो कि पूरा यूट्यूब, गूगल और सोशल मीडिया भरा पड़ा है कि ऐसे ट्रेडिंग करो वैसे ट्रेडिंग करो आपको फायदा होगा I मेरा साधारण सा सवाल है अगर ये इतना फायदेमंद है, तो आप लोग क्यों वीडियो बनाने में इतनी म्हणत कर रहे हो, एडिट कर रहे हो, घंटो मेहनत कर रहे हो ?

आप चुप चाप लैपटॉप, कंप्यूटर या अपने मोबाइल में ट्रेडिंग करो और पैसा कमाओ क्यों सबको बताने और समझने में लगे हो I शायद इस से क्लियर हो गया हो कि ट्रेडिंग क्यों नहीं करनी चाहिए? अगर आप सोच रहे हो कि क्यों कर रहे है, तो जवाब है उन्हें आपके डीमैट अकाउंट खोलने से कमाना है, आपके टार्डिंग से ब्रोकरेज से कमाना है, आपके वीडियो देखने और ब्लॉग पढ़ने से कमाना है I

क्या ट्रेडिंग करना सही है या गलत?

देखो ट्रेडिंग क्यों नहीं करनी चाहिए कि नहीं या फिर वो सही या गलत को समझने के लिए आपको मै कुछ डाटा देता हूँ –

  • ट्रेडिंग में 89% ट्रेडर्स पूरी तरह से नुकसान में है, जिनका एवरेज घाटा 1.10 लाख रूपए है I
  • एवरेज प्रॉफिट के 15 गुना लोगो को सालाना नुकसान हुआ है, हर 10 में से 9 ट्रेडर्स लॉस में है I
  • मात्र 6% रिटेल ट्रेडर ने 3400 रूपए का प्रॉफिट कमाया है I

इससे आपको अंदाज़ा लग गया होगा कि कुछ खाश नहीं कमा रहे है I यानी अगर आप सोच रहे थे 11% में आने कि तो उसमे से 90% बड़े- बड़े इंस्टीटूशन्स है I आप अगर प्रॉफिटेबल हो भी गए तो SEBI के डाटा के अकॉर्डिंग उन 6% के 3400 रूपए वाले में आ जायेंगे I

इसके बाद भी समझ नहीं आ रहा है या आपको लगता है कि किसी ट्रिक या सॉफ्टवेयर से आप ट्रेडिंग में पैसा कमा लेंगे I तो मेरे दोस्त सिंपल सी बात है, अगर ये इतना आसान है तो टाटा और अम्बानी अडानी के पास तो अच्छे- अच्छे सॉफ्टवेयर इतने पढ़े – लिखे लोग है उनकी टीम बना क्र अपने लिए ट्रेडिंग करनी चाहिए I क्यों नहीं करते वो ? अब तुम खुद डीसाइड करलो ट्रेडिंग क्यों नहीं करनी चाहिए या नहीं या ये कितना अच्छा – बुरा है I

ट्रेडिंग में कितना रिस्क होता है?

ट्रेडिंग में कितन रिस्क है होता है का जवाब है तो भाई आपने SEBI के रिपोर्ट में पढ़ लिया होगा I लेकिन मेरे हिसाब से तो ये 99.99 % रिस्की है क्योकि आप इसमें पैसा न के बराबर कमाते है I उल्टा आप पैसा गवा देते है I
आप शायद कुछ सफल ट्रेडर्स के नाम ले भी लोगे, लेकिन उससे जरूरी है कि आप इसमें बर्बाद लोगो को भी देखो I उसके द्वारा आपको ट्रेडिंग में कितना रिस्क है उसके बारे में अच्छे से पता लग जायेगा I

क्या ट्रेडिंग करना एक बुरा विचार है?

ट्रेडिंग करना बुरा विचार नहीं एक पाप है, जिसे करने पर न सिर्फ आप इसके गलत परिणाम भुगतते है बल्कि आपके घरवाले भी इसके नकरात्मक परिणाम को भुगतते है I क्योकि जल्दी पैसा कमाने की लालच में आदमी अँधा हो जाता है और फिर उसका फायदा कोई भी उठा लेता है I

तो ऐसे में वो न सिर्फ ट्रेडिंग बल्कि इधर – उधर ठगा कर भी बर्बाद हो जाता है I आपको लगता है कि नहीं तो आप कुछ पैसा लेकर बाजार में जाईये और बाजार आपको खुद लॉस करवा देगा शायद फिर आपके समझ में आ जाये I ये भी आपकी आँखे खोल देगा कि ट्रेडिंग क्यों नहीं करनी चाहिए I

क्या ट्रेडिंग करना समय की बर्बादी है?

ट्रेडिंग करना न सिर्फ समय बल्कि पैसा एनर्जी सब चीज़ की बर्बादी है I इसको उदहारण से समझिये मान लीजिये आपने आज प्रॉफिट कमा लिया लेकिन कल का क्या कल आपके ऊपर फिर प्रॉफिट कमाने का दबाव रहेगा और अगर आज लॉस हो गया तो भी कल प्रॉफिट कमाने का दबाव रहेगा I

आपकी मेन्टल स्टेबिल्टी ख़राब होने लगेगी I आपको पता तक नहीं चलेगा कब आप चिड़चिड़े और अजीब व्यकितत्व के आदमी बन जायेंगे I ट्रेडिंग क्यों नहीं करनी चाहिए के कारणों में ये भी एक बड़ा कारण है I

सबसे सुरक्षित ट्रेडिंग कौन सी है?

ट्रेडिंग तो किसी भी प्रकार की सुरक्षित नहीं होती है I लेकिन स्विंग ट्रेडिंग जो एक तरह से निवेश जैसा ही होता है सुरक्षित होता है I देखिये स्विंग ट्रेडिंग में आप किसी शेयर को खरीदते है और जब भी प्रॉफिट हो तभी ही बेचते है I यानी अब वो 20 दिन में हो, 2 महीने में हो या 2 साल में आपको तभी बेचना होता है I बाकी ट्रेडिंग की तरह बेचने का दवाब नहीं रहता है I

आप स्विंग ट्रेडिंग से भी बहुत ज्यादा उम्मीद न रखिये अगर महीने में 5% भी इसके जरिये कमा लेते है, तो आप अपने आप को राजा समझिये I लें मैं तो इसके लिए भी आपको मना करूंगा कि आप ट्रेडिंग के किसी भी फॉर्मेट से दूर रहिये I अगर फिर भी आप स्विंग ट्रेडिंग करना चाहते है तो बिना सीखे न कीजिये इसको सिखने के लिए ये पढ़े :ट्रेडिंग कैसे सीखे ? 5 हज़ार से 10 हज़ार महीना कमाए आराम से

निष्कर्ष

दोस्तों, ट्रेडिंग किसी भी प्रकार का हो उससे दूर रहिये और सतर्क रहिये I ये जुआ है, जसिमे आपको सिर्फ मायुशि , बर्बादी और निराशा ही हाथ लगेगी न की प्रॉफिट I आपके पास जो है, उसको भी आप खो दोगे I ट्रेडिंग क्यों नहीं करनी चाहिए इसके जवाब में सिर्फ यही बात है कि ये ज़हर के समान है, जो धीरे- धीरे या एकदम से भी कभी भी आपकी जान ले सकता है I

Disclaimer – यह ब्लॉग पूरी तरह से केवल एजुकेशन पर्पस के लिए बनायीं गयी है I इस पर दी गयी जानकारी इंटरनेट से प्राप्त की गयी है, जो समय – समय पर बदल सकती है I किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करके ही निवेश करे I

Spread the love

Leave a Comment