Best Demat Account In Hindi : अगर आप शेयर मार्केट में निवेश ता ट्रेडिंग करना चाहते है, तो इसकी शुरुवात होती है एक अच्छे डीमैट अकाउंट के साथ, जो आपको ऐसे चुनना चाहिए I आधुनिक समय में भारत में बहुत सारे ब्रोकर है,म लेकिन इनमे भी बहुत सारे डिस्काउंट ब्रोकर है, जो बहुत अच्छे है I इस आर्टिकल में देखंगे कि कौन- कौन से डीमैट अच्छे है और आपको किसके साथ अपना ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंट खोलना चाहिए I
Table of Contents
अच्छा डीमैट अकाउंट कैसे चुने ?
- सबसे पहले आता है कि जिस भी डीमैट अकाउंट ब्रोकर को आप चुन रहे है उसके ब्रोकरेज और सर्विसेज फीस ज्यादा तो नहीं है I
- जिस भी आप चुने उसकी सर्विसेज मार्केट में अच्छे होने चाहिए ,ताकि आपको किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े I
- मार्केट शेयर अच्छा होना चाहिए , जो ये दर्शाता है कि उस ब्रोकर का मार्केटमे अच्छा भरोशा है I
- इन सभी क्वालिटी मिल जाने के बाद आपको ये देखना भी जरूरी है कि वो यूज़ करने में एकदम आसान हो , जिसे आसानी से कोई भी पहली बार में भी प्रयोग करे सके I
- सालाना AMC कम से कम लगे या फिर न हो, ताकि आपके पैसे बच सके I
- खाता खोलने में जीरो चार्जेज लगते हो I
डीमैट अकाउंट खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज –
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट
Best Demat Account In Hindi List
No. | Broker Name | Features | Demat Link |
---|---|---|---|
1 | Groww | Beginners के लिए Easy Process | Signup Now |
2 | Upstox | Beginners और Trader दोनों के लिए अच्छा प्लेटफार्म | Signup Now |
3 | Dhan | Intraday & FnO Trading के लिए Best | Signup Now |
4 | IND Money | Low Brokerage के साथ बेस्ट डिस्काउंट ब्रोकर | Signup Now |
5 | Zerodha | भारत का बेस्ट डिस्काउंट ब्रोकर | Signup Now |
6 | Angelone | Best Full-Service Broker With Low Brokerage | Signup Now |
Best Demat Account In Hindi List
Groww
तो Groww लगभग 6.63 Million Active Clients और 20% मार्केट शेयर के साथ भारत का No.1 Broker हैं |
Groww के बाद में Zerodha 19.42%, AngelOne 14.56%, Upstox 6.58%, ICICI Direct 5.73% तथा HDFC Securities 3% और उसके बाद Kotak Neo 3% हैं |
Groww भारत का तेजी से बढ़ता हुआ डिस्काउंट ब्रोकर ऐप हैं | पहले यह म्यूचुअल फंड में था, लेकिन 2020 के बाद ग्रो एप पर भी शेयर मार्केट की सुविधा उपलब्ध ले आई | Groww पर अभी 3 करोड़ से ज्यादा Users Registered हैं और यहाँ पर शेयर मार्केट में Investment Mutual Fund, IPO, SIP, FD, US Stocks, आदि सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं |
Groww App का इंटरफ़ेस बहुत ही ज्यादा simple हैं, अगर कोई Beginners हैं जिनको ज्यादा knowledge नहीं है, फिर वह बहुत आसानी से App को Manage करना चाहते हैं, तो ग्रो एप उनके लिए Best रहेगा क्योंकि इनका इंटरफ़ेस बहुत ज्यादा आसान है जो आपको आसानी से समझ में आ जाएगा |
ग्रो एप पर आपको Mutual Fund के काफी अच्छे features मिल जाते हैं, जिसमें आप एक साथ में 3 Mutual Fund को Compare करके अपने लिए सही म्यूच्यूअल फंड को चुन सकते हैं |
इसके साथ में, Groww में हाल ही में अपने प्लेटफार्म पर US Stocks में invest करने का option भी उपलब्ध करवाया है साथ में अलग-अलग बैंक की सहायता से ग्रो एप में सीधे ही FD कर सकते हैं | इसके साथ साथ आप ग्रो से UPभी यूज़ क्र सकते है और अपने मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज जैसे कई बिल्स का रिचार्ज कर सकते है I
- यूज़ करने में आसान है I
- म्यूच्यूअल फण्ड, इक्विटी में डिलीवरी शेयर इन्वेस्टमेंट में जीरो ब्रोकरेज लगता है I
- जीरो AMC चार्जेज I
- अकाउंट ओपनिंग जीरो चार्ज I
Upstox
ये भी एक अच्छा ब्रोकर है, जिसमे TATA इनवेस्टेड है I इसका यूजर इंटरफ़ेस भी आसान है I टोटल मार्केट शेयर का 6.68% से ज्यादा हिस्सेदारी के साथ ये भी बेस्ट डीमैट और ट्रेडिंग अकॉउंट में आता है I इनकी रेटिंग 4.6 से ज्यादा है, जो इनके भरोशे को मार्केट में अच्छे होने का मोहर लगाती है I
- Upstox के माध्यम से IPO और Mutual Fund में निवेश करने पर कोई Charge नहीं लगता है
- Upstox के माध्यम से Equity, Currency और Commodity पर ब्रोकरेज ₹20 निश्चित है |
- ज्यादातर समय Upstox पर अकाउंट बनाना Free रहता है |
- Upstox का App और Website दोनों ही बहुत Simple और User Friendly हैं |
Dhan
ये पूरी तरह से ट्रेडिंग करने वालो के लिए बना हुआ है, जिसमे चार्ट्स और डाटा के अच्छे इनपुट्स मिल जाते है I धन में आपको फ्यूचर ऑप्शन के साथ-साथ म्यूच्यूअल फण्ड, शेयर में भी निवेश का ऑप्शन मिल जाता है I यह डिलीवरी ट्रेडिंग एव इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए एडवांस इंडिकेटर एव टूल्स जैसी सुविधा मिल जाती हैं । जिससे आपको स्टॉक मार्केट की एनालीसिस कर सकते हैं ।
- यूज़ करने में आसान है I
- म्यूच्यूअल फण्ड, इक्विटी में डिलीवरी शेयर इन्वेस्टमेंट में जीरो ब्रोकरेज लगता है I
- जीरो AMC चार्जेज I
- अकाउंट ओपनिंग जीरो चार्ज I
IND Money
ये ऍप आपको US स्टॉक में भारत से निवेश का ऑप्शन देती है , जिसके जरिये आप भारत से ही अमेरिका की फेमस कंपनी जैसे गूगल, एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट, कोको कोला आदि जैसे कम्पनी के शेयर खरीद सकते है I इसके साथ-साथ आपको एक ही जगह से अपने सही जगह के इन्वेस्टमेंट को ट्रैक करे की सुविधा मिल जाती है I इस पर डिमेट खाता खोलकर इन मार्केट मे ऑप्शन, करेंसी, सिप, ईटीफ, फ्यूचर्स एव आईपिओ मे आसानी से इन्वेस्ट कर सकते है ।
- यूज़ करने में आसान है I
- म्यूच्यूअल फण्ड, इक्विटी में डिलीवरी शेयर इन्वेस्टमेंट में जीरो ब्रोकरेज लगता है I
- जीरो AMC चार्जेज I
- अकाउंट ओपनिंग जीरो चार्ज I
Zerodha
Zerodha भारत का best discount broker है, जो अपने User को simple and smart interface और advance chart के लिए जाना जाता है | डिस्काउंट ब्रोकर होने के कारण इसके charges भी काफी कम है और इसका इंटरफेस भी काफी आसान है |
जेरोधा अपने Better services और विश्वसनीयता के कारण काफी सारे Awards जीत चुका है | Zerodha हर प्लेटफार्म पर अच्छी सुविधा उपलब्ध करवाता है |
Zerodha Kite 3.0
जेरोधा ने अपने investors और traders के लिए Simple इंटरफ़ेस के साथ Advanced Chart, Multiple Option उपलब्ध करवाने के लिए इसे लांच किया |
Zerodha Coin
Zerodha द्वारा Mutual Fund, Govt. Bond, Sovereign Bond में निवेश के लिए Zerodha Coin डिजाइन किया गया है |
Zerodha App
जेरोधा की वेबसाइट की सारी Services और भी आसानी के साथ इसके Mobile App पर उपलब्ध हैं |
- Zerodha भारत का बेस्ट डिस्काउंट ब्रोकर है |
- यहां पर आपको अच्छी सर्विसेज मिलेगी
- बेस्ट टेक्नोलॉजी उपलब्ध करवाता है I
- एडवांस चार्ट और एनालिसिस प्रोवाइड करवाता है, ताकि इसके यूजर को अच्छा एक्सपीरियंस और सर्विसेज मिल सके I
Angle One
ये एक ऐसा ब्रोकर है जो फुल टाइम और डिस्काउंट ब्रोकर सर्विस दोनों उपलब्ध करवाता है I एंजेल वन भारत का सबसे पुराना ब्रोकर हैं, जब से Demat Account की शुरुआत हुई है, तभी से एंजेल ब्रोकिंग की भी शुरुआत (1996) हो चुकी थी | और अभी हाल ही में इसका नाम AngelOne हो चुका है |
Full service broker पर ज्यादा charges लगते हैं, लेकिन वहां पर Stocks खरीदने के लिए Suggestions, Offline Support, Research Tool, आदि मिल जाते हैं, जबकि Discount broker पर यह सब नहीं मिलता है I
- Full Service होने के साथ Discount Broker की सुविधा
- Account खोलना बिल्कुल फ्री
- पहले वर्ष के लिए AMC ₹0
- Research & Call की सुविधा
- Better Technology का प्रयोग
निष्कर्ष
ये सभी ब्रोकर ऐसे है, जो अपने इंडस्ट्री की सबसे बेस्ट डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट प्रोवाइडर है I इनके अलावा और भी ब्रोकर मार्केट में है, लेकिन इनमे मैंने आपको फ़िल्टर करके इंडस्ट्री लीडर ही बताये है I ये वो डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट सर्विसेज प्रोवाइडर है जिनके सर्विस मैंने खुद से प्रयोग किये है और इनसे मैं 100% संतुष्ट हूँ I ये Best Demat Account In Hindi है I
लॉन्ग टर्म के लिए कौन सा शेयर बेस्ट है?
FAQs
सबसे सस्ता ब्रोकर कौन सा है ?
सबसे सस्ता डिस्काउंट ब्रोकर Groww है, जिसका चार्ज अधिकतम ₹20 हैं |
सबसे अच्छा डीमैट अकाउंट कौन सा है ?
Zerodha सबसे बेस्ट डिमैट अकाउंट है | अगर सिर्फ शुरुआत करना चाहते हैं तो Groww पर फ्री में डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं | Tips And research के लिए फुल सर्विस ब्रोकर Angle One से जुड़ सकते हैं |
क्या एक से अधिक Demat Account खोल सकते हैं ?
जी हां, आप एक से अधिक अपने अनुसार कितने भी डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं |
डिस्क्लेमर – इस आर्टिकल में बताए गए सभी शेयर मात्र सूचना के उद्देश्य से दिए गए है। इस आर्टिकल में दिए गए शेयर्स में कोई भी निवेश की राय नहीं है। अगर आपको कोई भी निवेश करना है तो पहले स्वयं रिसर्च करें या अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह ले।
मेरा नाम राहुल भगत है, मैंने बी.कॉम से ग्रेजुएशन किया है, मैं पिछले 5+ साल से शेयर बाजार और फाइनेंसियल मार्केट में एक्टिव हूँ, मुझे शेयर बाज़ार,निवेश, म्यूच्यूअल फंड्स, इन्स्योरेन्स, बैंक के बारे में 5 साल से ज्यादा का अच्छा अनुभव है I