क्या IRFC का शेयर बढ़ेगा ? IRFC Share Price Target

IRFC अभी बहुत चर्चा में है, क्योकि शेयर ने पिछले एक साल में कम्पनी ने 475% से ज्यादा का रिटर्न दिया है I लेकिन सवाल है, क्या ये बढ़ेगा तो जवाब है, हाँ अभी इसका और बढ़ना बाकी है I लेकिन IRFC कैसे बढ़ेगा, क्यों बढ़ेगा और आप कितना तक टारगेट ले सकते है I इसके बारे में इस आर्टिकल में बात करेंगे, जो आपको डिसीजन लेने में मदद करेगी I

IRFC क्या काम करती है ?

सबसे पहले बात करते है कि IRFC करती क्या है, तो IRFC इंडियन रेलवे को फाइनेंश करने वाली एक बहुत बड़ी कंपनी है। यह भारत सरकार के मंत्रालय Ministry of Railways के अधीन काम करती है। जिसका मुख्य उद्देश्य डोमेस्टिक और Overseas मार्केट से फंड इकट्ठा कर भारतीय रेलवे को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करना है। एक तरह से आप इसे इंडियन रेलवे को लोन देने वाली कम्पनी भी कह सकते है I

वैसे तो IRFC 30 साल पुरानी कम्पनी है, लेकिन साल 2021 में ये कम्पनी शेयर बाजार में लिस्ट हुई I अपने लिस्ट होने के बाद से इसने अब तक 596% से ज़्यादा का रिटर्न दिया है I यह इंडियन रेलवे के विस्तार और आधुनिकीकरण करने के लिए एक्सट्रा इनकम सोर्स की तलाश में रहती है।

IRFC बहुत सारे तरीकों से फ़ाइनेंस करती है, जैसे- शॉर्ट टर्म लोन्स, एक्सटर्नल कमर्शियल Borrowings, Taxable Bonds, इन्स्टीट्यूशनल फ़ाइनेंस, टैक्स-फ्री बॉन्डस, Equity and Free Reserves और Long-Term Rupee Loans। जिसका मेन फोकस रेलवे को फायदा पहुँचाना होता है I

IRFC का फ्यूचर क्या है ?

पिछले 10 सालो में सरकार द्वारा आने वाले हर साल के बजट को अगर आप ध्यान से देखंगे, तो आप पाएंगे कि सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए हर साल बजट अलोकेशन को बढ़ा रही है I जिसमे हर साल रेलवे का बजट बढ़ रहा है I जिसका अंत में फायदा IRFC को ही हो रहा है I

जैसे-जैसे भारतीय रेलवे अपने रोलिंग स्टॉक (लोकोमोटिव, कोच और वैगन) का आधुनिकीकरण कर रहा है, वैसे-वैसे IRFC की सेवाएं महत्वपूर्ण हो रही हैं। आने वाले भविष्य में नए और तकनीकी रूप से एडवांस रोलिंग स्टॉक की मांग बढ़ने की उम्मीद है, जिससे IRFC को फायदा होगा।

भारत सरकार 400 वंदे भारत लाने वाली है I ज्यादा से ज्यादा शहरो में मेट्रो का विस्तार हो रहा है, जिसमे काफी खर्चा होगा I रेलवे ने 2025 तक 900 वैगन जोड़ने की योजना बनाई है और 100 माल ढुलाई टर्मिनल खोलना है, इन सबके के लिए IRFC ही फ़ाइनेंस करेगी। साल 2021 और 2022 के खर्चो को ही अगर आप आपस में तुलना करके देखंगे तो आप देख सकते है कि कैसे ये हर साल बढ़ रहा है I आने वाले सालो में ये सिर्फ बढ़ेगा ही क्योकि भारत में रेलवे का बढ़ना अभी बहुत बाकी है I

kya irfc ka share badhega

इसके अलावा भारत सरकार जम्मू और कश्मीर में भी रेलवे को तेज़ी से बढ़ा रही है, जिसका फायदा IRFC को ही हो रहा है I तो आपको ये अंदाज़ा लग गया होगा कि IRFC का फ्यूचर कैसा है I

क्या IRFC शेयर खरीदना चाहिए ?

IRFC एक अच्छी PSU कंपनी है और एक तरह से मोनोपोली वाली शेयर भी है I क्योकि भारतीय रेलवे के फाइनेंस से जुडी सभी जरूरी और बड़े फाइनेंस को IRFC ही देखती है जिसे इसके अलावा कोई और कर ही नहीं सकता है I तो IRFC को आप अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते है I ये आपको फायदा करवा सकती है I

क्या IRFC डिविडेंड देती है ?

हाँ, IRFC डिविडेंड देती है I IRFC अपने लिस्ट होने के साल से ही डिविडेंड दे रही है I अभी मार्च 2024 में भी कंपनी ने डिविडेंड डिक्लेअर किया था I कंपनी ने पिछले साल में 2.20 रूपए डिविडेंड हर शेयर के लिए दिए है I

ज़्यदातर फाइनेंसियल शेयर डिविडेंड नहीं देते है लेकिन IRFC डिविडेंड देती है I इसे आप डिविडेंड के लिहाज से भी अच्छी कंपनी कह सकते है, वो अलग बात है कि डिविडेंड बहुत कम है लेकिन ये आपको थोड़ा इनकम तो दे ही रही है I जो शेयर प्राइस के अलावा है I

TypeCash AmountDeclaration DateRecord Date
CASH₹0.7020/05/202422/08/2024
CASH₹0.8002/11/202310/11/2023
CASH₹0.7025/05/202315/09/2023
CASH₹0.8010/11/202218/11/2022
CASH₹0.6320/05/202216/09/2022
CASH₹0.7701/11/202111/11/2021

क्या इन्वेस्ट करने के लिए IRFC सही है ?

IRFC के प्रॉफिट ग्रोथ को अगर आप देखे तो ये हर साल 13%-14% CAGR की ग्रोथ से बढ़ रही है, जो कि एक अच्छा कम्पनी होने का संकेत है I कम्पनी के शेयर ने पिछले 1 साल में 475% से ज्यादा का रिटर्न और 3 सालो में 596% से ज्यादा का रिटर्न दिया है I कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग क्षमता बहुत अच्छी है, जो 87% है।

आप कह सकते है कि ये अपने हाई के आस पास और ओवर वैल्यू है I लेकिन जब कंपनी का बिज़नेस अच्छा हो तो लॉन्ग टर्म में वो अपने शेयर प्राइस को जस्टिफाई करके सही हो ही जाता है I लेकिन ये ज्यादा ओवर वैल्यू नहीं है और अभी इसमें बहुत ज्यादा बढ़ने की क्षमता है I

kya irfc ka share badhega

क्या IRFC क़र्ज़ मुक्त है ?

IRFC पर क़र्ज़ है लेकिन जिस हिसाब से ये एक लरज़ कम्पनी और प्रॉफिटेबल है I ये क़र्ज़ मायने नहीं रखती है I लेकिन फिर भी IRFC के क़र्ज़ को नज़र अंदाज़ नहीं किया जा सकता है I आप इसे क़र्ज़ मुक्त भी कह सकते है क्योकि ये भारत सरकार की कम्पनी है I

IRFC का टारगेट क्या है 2030 ?

IRFC शेयर मार्केट में एक चर्चित स्टॉक है, इस कारण निवेशक लगातार इसमें निवेश कर रहे हैं। इसके शेयर्स में पिछले छः महीनों में 77.44% या ₹61.45 की बढ़ोतरी हुई है। वहीं पिछले एक साल के आंकड़ों का विश्लेषण करने से पता चलता है, कि IRFC के शेयर मल्टीबैगर साबित हुए हैं।

कंपनी की ग्रोथ रेट भी काफी अच्छी है, जिसकी वजह से निवेशक इसमें निवेश तेज़ी से कर रहे है I जो इसे लॉन्ग टर्म के लिए अच्छा बना रही है I

YearShare Price Target (₹)
2025269-291
2026344-371
2027465-498
2028621-654
2029768-793
2030917-974

ये भी पढ़े : लॉन्ग टर्म के लिए कौन सा शेयर बेस्ट है?

ये भी पढ़े : IPO कैसे खरीदे और बेचे जाते हैं?

निष्कर्ष



चूंकि IRFC एक Indian Public Sector Undertaking (PSU) है, इसलिए सरकारी नीतियों का प्रभाव इसके शेयर्स पर पड़ेगा। तो इसको बहुत उम्मीद भरी नज़रो से देखकर बहुत ज्यादा निवेश करना उतना ठीक नहीं है I क्योकि अगर कल को सरकार बदली और उन्होंने कोई नया पालिसी बना दिया जिसे थोड़ा भी फर्क बड़े तो ये आपकी रिटर्न को स्लो डाउन कर सकती है I बाकी आप अपनी अच्छे से रिसर्च करके ही कोई भी शेयर ख़रीदे

डिस्क्लेमर – इस आर्टिकल में बताए गए सभी शेयर मात्र सूचना के उद्देश्य से दिए गए है। इस आर्टिकल में दिए गए शेयर्स में कोई भी निवेश की राय नहीं है। अगर आपको कोई भी निवेश करना है तो पहले स्वयं रिसर्च करें या अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह ले।

Spread the love

Leave a Comment