इसका सीधा जवाब है कि नहीं, शेयर मार्केट में निवेश अगर आप ये सोचकर कर रहे है कि जल्दी से रातों-रात मेरा पैसा डबल हो जायेगा कई गुना हो जायेगा I तो इसमें कोई शक वाली बात नहीं है कि शेयर मार्केट आपके लिए जुआ ही है I जिनके जरिये भी आप ये सुन रहे है कि शेयर मार्केट एक जुआ है वो वही लोग है, जिन्होंने ने बिना सीखे और लालच में आकर इसमें पैसा लगाया और डूब गए I
देखिये शेयर मार्केट का आसान सा नियम है, ये लालची लोगो से पैसे लेकर धैर्य रखने वाले और सीखे हुए लोगो को दे देती है I
Table of Contents
आखिर क्यों शेयर मार्केट को जुआ समझा जाता है ?
शेयर मार्केट और जुआ में सिर्फ दो समानता होने के कारण इसे जुआ कहा जाता है, वो है दोनों में रिटर्न कई गुना मिलने की सम्भावना होती है I मात्र दो समानता और शेयर मार्केट का दूसरा नाम सट्टा बाजार होने से भी इसे जुआ माना जाता है I यही कारण है कि इसे लोग जुआ समझते है I लेकिन क्या आपको पता है जुआ क्या है ?
इस बात को प्रूव करने के लिए आप SEBI के ऑफिसियल प्रकाशित आंकड़े देखिये जो ये कहते है कि 98% लोगो ने ट्रेडिंग यानी एक तरह से जुआ की तरह खेल कर अपना पैसा गवाया है I यानी हर 10 में से 9 लोग सिर्फ लॉस में है I
जुआ क्या है ?
तो देखो दोस्त, मान लो आपने एक सिक्का उछाला और मैं आपसे पुछु क्या आएगा तो आप कहोगे 50%-50% चांस है कि हेड आएगा या फिर टेल आएगा I अब अगर इसी को 100 बार किया जाए और फिर आपसे 101 वी पूछा जाये बताओ क्या आएगा I आपका जवाब भी अभी भी 50%-50% चांस वाला ही होगा I तो दोस्त यही जुआ है I
जिसमे आप लालच से जल्दी पैसा कमाने के लिए आते है और हारने लगते है I जैसे – जैसे हारते है, उसे वापस पाने और ज्यादा कमाने के लिए, अब दोनों नजरिये से और ज्यादा खेलते या पैसा दाव पर लगाते है I आपको पता नहीं कि कब आपने अपनी मेहनत से कमाए पैसे भी गवा दिए I
जुआ पूरी तरह आपकी किस्मत के ऊपर होता है, जिसमे आप किसी भी तरह का एनालिसिस नहीं करते और न ही एनालिसिस काम आती है I सट्टा या जुआ में हार -जीत का कोई Logic नहीं होता है उसे Explain नहीं किया जा सकता है। यह Luck पर निर्भर करता है, जुए में किसी भी प्रकार की Analysis नहीं होती है।
जबकि शेयर बाजार इसके बिल्कुल विपरीत है यहां पर लाभ अर्जित करने की संभावना आपके समझ, ज्ञान और विश्लेषण पर निर्भर करती है ना कि किस्मत पर।
शेयर मार्केट आपके लिए कब जुआ है ?
देखो दोस्त, शेयर मार्केट आपके लिए जुआ है या नहीं ये पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर करता है I इसको पहचानने के लिए कुछ लक्षण है, जो अगर आपके अंदर है I तो आप शेयर मार्केट को एक जुआ की तरह देख कर रहे है और उसी तरीके से पैसा कमाने की कोशिश कर रहे है I इस जुए से दूर रहो भाई जो कुछ ऐसे है –
बिना किसी तरह के एनालिसिस के और सीखे बिना निवेश करना
देखो दोस्त आपको ये बात अच्छे से पता है अगर गाडी चलाना न आये और उसे लेकर निकल जाओ तो आपकी और सड़क पर लोगों की दोनों की जान खतरे में है I आप पहले सीखते है फिर उसे पूरी कॉन्फिडेंस के साथ लेकर निकलते है, जो अब आपकी जान की दुश्मन नहीं बल्कि मदद करने के लिए साथ देती है I
ठीक उसी तरह से शेयर मार्केट में बिना सीखे निवेश करना आपके लिए दुश्मन साबित होती है, पहले इसे सीखे और धीरे- धीरे निवेश करना शुरू करे I अगर आप ऐसा नहीं करते है, तो मुबारक हो आप जुवारी ही है I
सिर्फ शेयर प्राइस देखकर निवेश करना
आपने अक्सर सुना होगा ये शेयर 1 महीने में डबल हो गया या कई गुना हो गया I अब आपके पैसे भी हो जायेंगे इस लालच में आप भी अगर निवेश करते है I एक -दो बार तुक्के में आप सही भी जो जायेगे पर एक दिन अपना सारा पैसा इसी लालच में डूबा देंगे I
बजाय सिर्फ प्राइस के कम्पनी का बिज़नेस देखीये और प्रॉफिट देखिये अगर वो अच्छा है तो शेयर प्राइस को इग्नोर करके अच्छे बिज़नेस में निवेश कीजिये I
पैनी स्टॉक्स में निवेश करना
बहुत सारे लोगो का तर्क होता है कि ऐसे पैनी शेयर ले लेते है I ये ज्यादा भी मिलेंगे और कल को इनके दाम बढे तो मेरे शेयर डबल या फिर 100 गुना या 1000 गुना भी हो सकते है और तब मुझे अपार फायदा होगा I लेकिन दोस्त, आप भूल गए ये सिर्फ सम्भाना है और सम्भावना आपके खिलाफ भी हो सकती है I
लेकिन अगर आप अच्छे कम्पनी को एनालिसिस करते है कि उसका बिज़नेस क्या है, उसका मार्केट कैसा है, प्रोफिटी कैसा है और ये सब बढ़ रहा है, तो आप जरूर अच्छा रिटर्न बना सकते है I
बड़े निवेशकों को कॉपी करना
बहुत सारे लोग ज्यादा स्मार्ट तरीका है कि बड़े- बड़े निवेशकों के पोर्टफोलियो को कॉपी कर लेते है I क्योकि उन लोगो ने अच्छे से रिसर्च करके शेयर ख़रीदा होगा I मेरे मित्र, आपको पता भी नहीं लगेगा कब उन लोगो ने अपने हिसाब का प्रॉफिट बना कर बेच दिया और आपको सेम शेयर में लॉस हो जायेगा I
धैर्य न होना
बहुत सारे लोग शेयर मार्केट में रातो- रात पैसा डबल और कई गुना की खबरों प्रभवित होकर आते है I वो सोचते है हमारा पैसा भी डबल हो जायेगा लेकिन सच तो ये है कि शार्ट टर्म में मार्केट कहाँ जाएगी किसी को नहीं पता लेकिन लॉन्ग टर्म वो ऊपर ही जाती है I
जैसे- साल 2001 में निफ़्टी 50 1000 पॉइंट्स के साथ शुरू हुआ और आज 25000 पॉइंट्स से ज्यादा है I इसके बीच काफी उतार-चढ़ाव भी आये जैसे 2008 क्राइसिस, सत्यम घोटाला, कोरोना जैसी महामारी भी आयी मार्केट इन- इन वक़्त गिरा I लेकिन इनके बावजूद मार्केट लम्बे समय में ऊपर ही गयी I
टिप्स पर निवेश करना
आज कल टेलीग्राम जैसा स्कैम चला है, जिसमे वो आपको 100% प्रॉफिट का टिप देना का वादा करते है I ऐसे लोगो की बातो में आकर निवेश आपको पूरी तरह से जल्द ही डूबा कर मानेगी I अपने किसी रिस्तेदार, दोस्त या किसी से भी अगर आपको निवेश की टिप मिलती है, तो पहली बात तो दूर रहो और अगर निवेश करना भी है तो अपनी रिसर्च करो और पहले सीखो I
शेयर मार्केट अगर जुआ नहीं, तो क्या है ?
शेयर मार्केट कोई जुआ नहीं है , बल्कि ये प्रॉपर बिज़नेस है जो आपको एक अच्छा साइड इनकम कमाने और यहाँ तक कि एक बड़ा वेल्थ बनाने में भी मदद क्र सकती है I लेकिन बशर्ते आप इसे पहले सीखे और फिर अच्छे से करे I जब आप इसे सीख जाते है, तो आप अगर 20% सालाना रिटर्न भी कमा लेते है I आप आने वाले कुछ सालों में करोडो कमा लेंगे I
जैसे – आप लालच न करके मात्र 500 रूपए हर महीने अगले 40 साल निवेश करते है वो भी सिर्फ 15% रिटर्न पर तो आपको 1.5 करोड़ रूपए मिलेंगे I अब आप खुद सोचो अमाउंट बढ़ाया और रिटर्न 1 % भी बढ़ा तो कितना ज्यादा पैसा होगा I
सही तरीका क्या है, शेयर मार्केट में निवेश के लिए
कुछ पॉइंट्स को आप ध्यान में रख सकते है –
- शुरुवात 500, 1000 रूपए जैसे छोटे अमाउंट से करे I
- लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करे I
- शुरू में डायरेक्ट शेयर की जगह म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश कीजिये I
- शेयर मार्केट को सबसे पहले सीखे और फिर ही निवेश करे I
- शेयर में निवेश की शुरुवात निफ़्टी 50 के सुरक्षित शेयर्स के साथ कीजिये I
- शार्ट टर्म मार्केट उतार-चढ़ाव को नज़र अंदाज़ करे I
- अगर आप यंग है , तो जितनी जल्दी शुरू करदे क्योकि पैसा कम्पाउंडिंग के इफ़ेक्ट से अच्छा बनता है I
- रिस्क उतना ही ले जितना आप सह सके I
शेयर मार्केट कैसे सीखे ?
शेयर मार्केट सीखने के लिए बेस्ट यूट्यूब चैनल ?
ट्रेडिंग कैसे सीखे ? 5 हज़ार से 10 हज़ार महीना कमाए आराम से
शेयर बाजार में पहला कदम कैसे रखें स्टॉक मार्केट में एंट्री कैसे करे
निष्कर्ष
शेयर मार्केट जुआ नहीं है I लेकिन रिस्की जरूर है, पर मेरे दोस्त जब आप छोटे थे आपको गाडी चलाने नहीं आती थी I लेकिन आपने उसे पहले सीखा और फिर अब अच्छे से चलाते है I पर इसका मतलब ये तो नहीं कि एक्सीडेंट का रिस्क नहीं लेकिन आपको पता है कि इसकी चांस बिना सीखे ज्यादा थी I इन सबके बावजूद आप गाडी चलाते है I ठीक इसी प्रकार शेयर मार्केट है इसे आप सीख लेते है, तो आप इसको अपने लिए अच्छे से प्रयोग करते है पर रिस्क बना रहता है I आप ये जानते है कि आप इसे अच्छे से सीख कर ही दूर कर सकतेहै और थोड़ा रिस्क तो जीवन भर रहेगा ही I
FAQs
क्या ट्रेडिंग एक जुआ है?
ट्रेडिंग स्विंग को छोड़ कर बाकी सभी जुआ ही है I जो आपको एक दिन, 20 दिन या 1 महीने में पैसा ज्यादा करने के लालच में ट्रेडिंग करने को प्रेरित करती है I
क्या ऑप्शन ट्रेडिंग जुआ है?
100% जुआ है, इसे तो आप ऐसे समझो को कि आप एटम बम से खेल रहे हो I
मेरा नाम राहुल भगत है, मैंने बी.कॉम से ग्रेजुएशन किया है, मैं पिछले 5+ साल से शेयर बाजार और फाइनेंसियल मार्केट में एक्टिव हूँ, मुझे शेयर बाज़ार,निवेश, म्यूच्यूअल फंड्स, इन्स्योरेन्स, बैंक के बारे में 5 साल से ज्यादा का अच्छा अनुभव है I