Piccadily Agro Share Price Target 2024 To 2030 एक्सपर्ट ने कहा खरीदने का है सही मौका

Piccadily Agro Industries Ltd एक ऐसा शेयर है , जिसने अपने निवेशकों को पिछले 5 सालो में पैनी स्टॉक ने 9840% का बम्पर रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है। यानी अगर आपने इसमें 2019 में 1 लाख रु. निवेश किया होता तो आज लगभग 98 लाख रु. हो गए होते। लेकिन अब ऐसा नहीं है कि मौका ख़तम हो गया है, कंपनी के फंडामेंटल काफी अच्छे है और शेयर में अभी भी आगे भागने के चांस है। इसी को देखेंगे कि Piccadily Agro Share Price Target आने वाले समय में क्या क्या होगा।

Piccadily Agro Industries Ltd के बारे में

Piccadily Agro Share Price Target जानने से पहले ये जानते है कि कम्पनी क्या है और क्या करती है। यह शुगर और डिस्टिलरी प्रोडक्टस के निर्माण में लगी हुई है।

शुगर सेगमेंट में चीनी, गुड़ और खोई जैसे प्रॉडक्ट शामिल हैं। वहीं डिस्टिलरी सेगमेंट में शराब, माल्ट, कार्बन डाइऑक्साइड गैस और इथेनॉल जैसे प्रॉडक्ट शामिल हैं। कम्पनी 1994 से करनाल, हरियाणा में है I जिसका IPO 1997 में आया जबसे शेयर 2018 तक पैनी स्टॉक की लिस्ट में था।

Piccadily Agro Industries Ltd के फिनांसियल्स

Piccadily Agro Industries Limited एक स्माल कैप वाली कंपनी है। इसका मार्केट कैप ₹ 6,703 करोड़ है। वहीं वित्त वर्ष 2024 में प्रॉफिट 3 गुना से बढ़कर ₹110 करोड़ है , जिसमें हर वर्ष ग्रोथ देखी जा रही है।

वहीं वित्त वर्ष 2023 में ₹23.30 करोड़ का शुद्ध प्रॉफ़िट हुआ था साल 2022 में ये 29.24 करोड़ था। जिसने निवेशकों को काफी आकर्षित किया है कि वो निवेश करे। वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में इसके शुद्ध प्रॉफ़िट में 322.5% की वृद्धि देखी गई है। यह सभी आंकड़ें कंपनी के फ्युचर के लिए अच्छे साबित हो सकते हैं। जिस कारण इसके शेयरों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

इन सबके अलावा कंपनी के रेवेन्यू में भी लगातार ग्रोथ देखी जा रही है। आइए इसकी फाइनेंशियल कंडीशन को नीचे दी गई टेबल से समझते हैं-

YearRevenue (Rs. crore)Profit (Rs. crore)
20193805.36
202040013.55
202149217.64
202257429.24
202360923.30
2024780110.00

Piccadily Agro Industries Ltd पिछला Return Performance

Piccadily Agro Industries Ltd कंपनी के पिछले परफॉर्मेंस की बात करें। पिछले 1 साल के परफॉर्मेंस की तो पिछले 1 साल में इस कंपनी के शेयर 154 % के जबरदस्त रिजल्ट के आंकड़े को टच किया है वही इस कंपनी के और पिछले 3 साल के परफॉर्मेंस की बात करें तो पिछले 3 साल में कंपनी के शेयर में 2385% की वृद्धि देखने को मिली है।

वहीं पिछले 5 साल के परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो पिछले 5 साल में इस कंपनी के शेयर 9840% की बहुत तेज़ गति से आगे भागे हैं।

Time PeriodPercentage Growth
पिछले एक वर्ष में154.75%
पिछले 3 वर्ष में2385.14%
पिछले 5 वर्ष में9840.56%

Piccadily Agro Industries Ltd Share Holding Pattern

Piccadily Agro Industries Ltd लिमिटेड कंपनी के शेयर होल्डिंग पेटर्न के आंकड़ों की बात करें। तो इस कंपनी का शेयर होल्डिंग पेटर्न कुछ इस प्रकार है कंपनी के शेयर में सबसे अधिक शेयर होल्डिंग प्रमोटर्स के पास मौजूद है जो 70.97% शेयर होल्डिंग है। इसका सीधा मतलब है कि कंपनी को खुद के बिज़नेस पर पूरा भरोशा है। ये एक अच्छा संकेत माना जाता है।

वही आपको बता दें कि कंपनी की शेयर रिटेलर्स के पास 28.78% शेयर होल्डिंग मौजूद है और फॉरेन इंडस्ट्रीज के पास कंपनी की 0.17% शेयर होल्डिंग मौजूद है और डोमेस्टिक इंडस्ट्रीज के पास कंपनी की 0.10% शेयर होल्डिंग मौजूद है।

CategoryPercentage Holding
Promoters70.97%
FII Holding0.17%
DII Holding0.10%
Public28.78%

Piccadily Agro के मजबूत पॉइंट्स

  • कंपनी के छोटी मार्केट कैप वाली स्टॉक है अगर हम कम्पनी के सेल्स ग्रोथ को देखे तो कंपनी पिछले 10 साल में 7 % , पिछले 5 साल में 15 % जबकि पिछले 3 साल में 15 % से ग्रोथ कर रही है।
  • इसी तरीके से अगर हम कंपनी के प्रॉफिट ग्रोथ को देखे तो कंपनी ने पिछले 10 साल में 15 % जबकि पिछले 3 साल में 70 % और पिछले 5 साल में शानदार नंबर के साथ 110 % से बढ़ा है।
  • यानि के कंपनी के सेल्स और प्रॉफिट दोनों में अभी हाल ही के दिनों में ज्यादा ग्रोथ देखने को मिल रहा है, कंपनी का प्रॉफिट सेल्स की तुलना में तेज़ ग्रोथ दिखा रही है।
  • सभी डिटेल का एनालिसिस करने पर लगता है की कंपनी का स्टॉक भी लगातार 15 % के CAGR से बढ़ेगी, जो इसके शेयर प्राइस को भी बढ़ा देगी।

Piccadily Agro में निवेश करे की नहीं ?

Piccadily Agro शेयर प्राइस में अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो आप इस कंपनी में निवेश करने के बारे में सोच सकते हैं कंपनी का बिजनेस ग्रोथ कर रही है और कंपनी के फंडामेंटल भी काफी मजबूत नजर आ रहे हैं और अगर हम कंपनी की वैल्यूएशन को देखें तो कंपनी अभी के समय पर 59 के PE रेश्यो पर मिल रहा है जो थोड़ा महंगा लगता है पर इंडस्ट्री के PE से कम ही है , आप इसे अभी भी खरीद सकते है।

अगर कंपनी का शेयर 20 के PE रेश्यो पर मिलता है तो यह एक अच्छा इन्वेस्टमेंट हो सकता है यानी कि जब कंपनी का शेयर प्राइस नीचे आए तब इस कंपनी में खरीदारी के बारे में सोच सकते हैं।

Piccadily Agro Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030 Table

YearShare Price Target (Rs.)
2025720 – 820
2026820 – 890
2027890 – 1010
20281010 – 1160
20291160 – 1235
20301235 – 1480

लॉन्ग टर्म के लिए कौन सा शेयर बेस्ट है?

रिलायंस का सबसे सस्ता शेयर

निष्कर्ष

Piccadily Agro Share Price Target हिसाब से सेट कर सकते है। कम्पनी का फंडामेंटल बहुत अच्छा है, इस वजहसे आप इसे लम्बे समय के लिए होल्ड भी कर सकते है। इसके अलावा आप ऊपर की एनालिसिस के आधार पर 5 सालों के लिए टारगेट सेट कर सकते है और जब आप एक बार अपने सेट किये टारगेट को पूरा कर ले तो हैट जाये। क्योकि लालच शायद आपको डूबा दे।

डिस्क्लेमर – इस आर्टिकल में बताए गए सभी शेयर मात्र सूचना के उद्देश्य से दिए गए है। इस आर्टिकल में दिए गए शेयर्स में कोई भी निवेश की राय नहीं है। अगर आपको कोई भी निवेश करना है तो पहले स्वयं रिसर्च करें या अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह ले।

Spread the love

Leave a Comment