Yes Bank में किये ये सुधार जो क्या बनाएंगे अपने निवेशकों को करोड़पति ? – Yes Bank Share Price Target

Yes बैंक अपने फाउंडर की मनी लॉन्डरिंग की धोका धड़ी की वजह से साल 2020 में इसके शेयर एकदम से गिर गए। लेकिन अगर आप पिछले 3 सालो से कम्पनी की रिपोर्ट देखोगे तो आप पाओगे के प्रॉफिट लगातार बढ़ रहे हैं। तो अगर आप इसे होल्ड कर रखे है या इसे खरीदने की सोच रहे है , तो Yes Bank Share Price Target जानना बहुत जरूरी है।

Yes Bank के बारे में

Yes Bank एक बहुत ही बड़ा प्राइवेट सेक्टर बैंक है। Yes Bank के बारे में बताए तो यह बैंक Consumer Banking, Corporate Banking, Credit Card, Investment Banking, Finance, insurance, Private Banking, Mortgage Loans, जैसे सेवाए प्रदान करती है। इस बैंक का मुख्‍यालय Mumbai, Maharashtra में है।

यस बैंक का IPO 2005 में आया था। साल 2020 तक कम्पनी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी एक अलग जगह बैंकिंग सेक्टर में बना ली। लेकिन जैसे ही राणा कपूर का फ्रॉड सामने आया कम्पनी के शेयर एकदम से गिर गए।

अभी वर्तनाम समय में कम्पनी के पास 97 लाख से ज्यादा कस्टमर्स है, जिसमे 1450+ से ज्यादा ब्रांच और 1300+ से ज्यादा ATM का इनका नेटवर्क है।

Yes Bank Share Price Target

यस बैंक रेवेन्यू साल 2023 में 22,702 करोड़ रहा जिसके पीछे उन्हें नेट प्रॉफिट 736 करोड़ रु. हुआ वहीँ साल 2024 में 27,606 करोड़ रु. हुआ, जिसमे से 1,285 करोड़ रु. इनका प्रॉफिट रहा। कंपनी का मार्केट कैप 66 हज़ार करोड़ से ज्यादा है। इसके अलावा आप इसके पिछले 3 सालो का टेबल नीचे देख सकते है –

YearRevenue (Rs. crore)Profit (Rs. crore)
202222,4241,064
202322,702736
202427,6061,285
Yes Bank Share Price Target

Yes Bank Shareholding Pattern – (यस बैंक शेयरहोल्डिंग पैटर्न)

Yes Bank Shareholding Pattern की बात करें तो इस कंपनी के शेयर का Promoters Holding 0% है Other Domestic Institutions के पास 38.12% है, Retail And Other के पास 33.29% है Foreign Institution के पास 28.42% है और वहीं दूसरी तरफ Mutual Fund के पास 0.18% है।

इनके प्रमोटर्स होल्डिंग 0% साल 2020 से हुए जब से इसके मेन प्रमोटर्स ने मनी लॉन्डरिंग का फ्रॉड किया। लेकिन कंपनी का मैनेजमेंट बड़े ही अच्छे तरीके से काम कर रहे है। जो हो सकता है कि भविष्य में अपने शेयर वापस खरीद कर प्रमोटर होल्डिंग बढ़ा ले।

CategoryPercentage Holding
Promoters0%
Retail and Others33.29%
Mutual Fund0.18%
Foreign Institutions28.42%
Other Domestic Institutions38.12%

Yes Bank के मजबूत पॉइंट्स

  • 2024 जून की रिपोर्ट के अनुसार यस बैंक का NPA 1.7 % के करीब आ गया है ,जो इसके अच्छे मॅनॅग्मेंट के परफॉरमेंस को दिखता है।
  • इसके रेवेन्यू और प्रॉफिट पिछले 3 सालो से लगातार बढ़ रहे है।
  • कंपनी की ग्रोथ रेट तेज़ी से बढ़ रहे है।
  • यस बैंक का प्रॉफिट मार्जिन 27.57% हो गया है।
  • बैंक के पास 97+ लाख ग्राहक और 800+ नेटवर्क है, जो इसकी PAN इंडिया में अच्छी पकड़ बनाते है।
  • यस बैंक का क्वार्टर प्रॉफिट HDFC , ICICI, Kotak, Axis, Iduslnd और IDBI के बाद सबसे ज्यादा नेट प्रॉफिट रिकॉर्ड दर्ज किया है।

Yes Bank के नेगेटिव पॉइंट्स

  • सबसे बड़ा नेगेटिव पॉइंट ये है कि इसके प्रोमटेर्स की होल्डिंग 0% है।
  • यस बैंक का डिविडेंड हिस्ट्री के अकॉर्डिंग पिछले 3 सालो से कोई डिविडेंड नहीं दिया है।
  • कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी पिछले 3 सालों में 2.79% रहा है, जो कि कम है।
  • यस बैंक का नाम ख़राब होने की वजह से इनके सेल काफी कम हो गये है।

क्या Yes Bank के Share में निवेश करना चाहिए ?

यस बैंक के फंडामेंटल अब दर साल ठीक और बेहतर होते जा रहे है बैंक ने अपना NPA काफी कम किया है। जो इसके अच्छे मैनेजमेंट और परफॉरमेंस दोनों के बेहतर होने का संकेत है। लेकिन इसके बावजूद यस बैंक कोई ऐसा शेयर नहीं है, जो आपको बहुत ज्यादा रिटर्न बनाकर दे दे। लेकिन अगर आपके पास कुछ एक्स्ट्रा पैसे है जिसपर आप रिस्क ले सकते है , तो आप कुछ शेयर इसके लेकर देख सकते है। लेकिन इससे ज्यादा उम्मीद नहीं कर सकते है।

Yes Bank Share Price Target 2024, 2025,2026,2027, 2028, 2029 ,2030

Yes Bank में काफी सुधार देखने को मिल रहा है। जिसे देखकर उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में Yes Bank के शेयर में काफी तेजी देखने को मिल सकती है। अब अगर हम Yes Bank Share Price in 2030 की बात करें तो साल 2030 तक यह ₹80 तक जा सकता है।

YearMinimum Price (₹)Maximum Price (₹)
202525.1030.00
202629.6032.10
202731.1035.50
202835.9045.50
202946.1058.80
203059.1080.85

क्या शेयर मार्केट जुआ है ?

5 Best Demat Account In Hindi List

निष्कर्ष

Yes Bank Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030 के बारे में जानना चाहते थे तो उम्मीद करता हूं कि आप इस आर्टिकल के जरिये से Yes Bank Share Price Target In Hindi के बारे में जान गए होंगे। यदि इसके बाद भी आपका कोई सवाल है तो कमेंट करके बताइए। यस बैंक को अच्छे रूप में आने में समय लगेगा।

डिस्क्लेमर – इस आर्टिकल में बताए गए सभी शेयर मात्र सूचना के उद्देश्य से दिए गए है। इस आर्टिकल में दिए गए शेयर्स में कोई भी निवेश की राय नहीं है। अगर आपको कोई भी निवेश करना है तो पहले स्वयं रिसर्च करें या अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह ले।

Spread the love

Leave a Comment