शेयर मार्केट से पैसे कमाने के तरीके (100% Working ) महीने में 10,000 रु. से लेकर 20,000 रु.

शेयर मार्केट से पैसा कमाने बहुत सारे तरीके है , जिसके जरिये आप पैसा कमा सकते है। इस आर्टिकल में न सिर्फ उन तरीकों के बारे में जानेंगे बल्कि सबसे बेस्ट तरीका क्या है जिसके जरिये आप बिना जोखिम से अच्छा पैसा कमा सकते है। शार्ट टर्म में यानी महीने में 10,000 रु. से लेकर 20,000 रु. और लॉन्ग टर्म में तो करोड़ो रु. बड़ी आसानी से कमा सकते है।

तो शेयर मार्केट से पैसे कमाने के कुछ तरीके है, जो बहुत ज्यादा फेमस है। इनके बारे में पूरी जानकारी नीचे दिया गया है। लास्ट में हम सबसे बेस्ट और सुरक्षित तरीके के ऊपर जरूर बात करेंगे ताकि आप पैसा कमा सके।

Share Market Se Paise Kamane Ke Tarike
Share Market Se Paise Kamane Ke Tarike

इंट्राडे ट्रेडिंग के जरिये

शेयर बाजार से पैसा कमाने के तरीके में इंट्राडे का प्रयोग काफी किया जाता है। इंट्राडे का मतलब है जिसमे आप बाजार से आपको शेयर सुबह 9:15 से लेकर 3 :30 के ही बीच में खरीदना और बेचना होता है।

इसके जरिये भी काफी लोग पैसा कमाते है। जिसमे वो जिस भी रेट से शेयर खरीदते है उस से ज्यादा रेट होने पर आप प्रॉफिट कमा लेते है। जैसे – मान लीजिये आपने सुबह 10 बजे A कंपनी का शेयर 100 रु. का ख़रीदा और जब उसका रेट बढ़ कर 110 रु. हुआ। तो आपने उसे बेच दिया तो इसपर आपने 10 रु. कमाया।

लेकिन इसका एक सबसे बड़ा घाटा भी है। अब मान लीजिये A कंपनी का शेयर शाम तक 3:30 तक अगर 90 रु. हो गया तो आपको 10 रु. का लॉस हो जायेगा। आपको ये लॉस पर इसे बेचना ही पड़ेगा और अगर आप नहीं बेचेंगे तो ये अपने आप बिक जायेगा और आप 50 रु. का जुर्माना भी लगाया जायेगा। यानी ऐसे में आपको 60 रु. का नुकसान हो जायेगा।

Livmint की रिपोर्ट के अनुसार हर 10 में से 7 इंट्राडे ट्रेडर्स लॉस में है , यानी सिर्फ 3 लोग प्रॉफिट बना पा रहे है। इसको करने के लिए आपको बहुत ज्यादा रिसर्च करना पड़ेगा और पूरे दिन मार्केट पर नज़र भी रखना पड़ेगा। मैं इसे किसी भी बिगिनर को ना करने को कहूंगा।

फ्यूचर एंड ऑप्शन के जरिये

फ्यूचर एंड ऑप्शन एक बड़ा ही फेमस तरीका है , लेकिन इसके जरिये सिर्फ 1% लोग ही पैसा कमा पाते। फुटिरे एंड ऑप्शन एक तरह का कॉन्ट्रैक्ट होता है, जो आप शेयर बाजार में लगाते है और अगर आपकी बात सही हो जाती है , तो आप पैसा कमाते है। नहीं समझ आया , चलो इसे उदहारण से समझते है।

सबसे पहले देखते है फ्यूचर क्या होता है , तो ये एक फ्यूचर के लिए कॉन्ट्रैक्ट होता है। जैसे – मान लीजिये आपको 2 महीने बाद घर बनवाना है , तो आपने सोचा उसके लिए सरिया लगेगा एक काम करता हु आज ही बुक कर देता हूँ। अब आप दूकान पर गए 1 किलो सरिया 50 रु. के हिसाब से 25 – 30 रु. एडवांस पेमेंट करके बुक कर आये , अब 2 महीने बाद अगर 1 किलो सरिया का रेट 80 रु. हो जाए तो आपको 30 रु. का फायदा हो जायेगा। लेकिन वही अगर रेट 40 रु. आ गया तो आपको 10 रु. का नुकसान हो जायेगा।

अब फ्यूचर वाले तरीके में ये होता है , जिस दिन के लिए कॉन्ट्रैक्ट हुआ है उस दिन पर रेट कुछ भी हो आपको खरदना ही पड़ेगा आप लॉस होने पर इसे लेने से मना नहीं कर सकते है।

अब आते है ऑप्शन पर तो ये भी एक कॉन्ट्रैक्ट ही होता है , इसमें भी आप सेम कॉन्ट्रैक्ट करते है। लेकिन इसमें आप बहुत कम अमाउंट से कॉन्ट्रैक्ट कर सकते है , जैसे सेम उदहारण के हिसाब से आप मात्र 2 रु. देकर सरिया बुक कर लेंगे।

लेकिन इसमें आपके ऊपर कोई दबाव नहीं रहता है। यानी अगर 2 महीने बाद सरिये का भाव 40 रु. हुआ और आप इसे नहीं खरीदना चाहते है , तो आप अपना 2 रु. भूल जाईये आपका उतना ही लॉस होगा। यानी आप 50 रु. की शर्त 2 रु. में लगा सकते है अगर जीते तो 50 रु. आपके हारे तो सिर्फ 2 रु. का लॉस होगा।
जबकि फ्यूचर वाले तरीके में आपको लॉस हो या प्रॉफिट ये खरीदना ही पड़ता है।

सेबी के अनुसार हर 10 में से 9 फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडर लॉस में है और जो 1 व्यक्ति प्रॉफिट बना रहा है वो बहुत ही ज्यादा कम है। ये बहुत ही खतरनाक है , इसे आप ऐसे समझिये कि आपको गाडी चलाने नहीं आती और आप एक्सप्रेसवे पर 200 की स्पीड में गाडी भगा रहे है। अब आप सोच लीजिये कि आपका क्या हाल होगा।

स्विंग ट्रेडिंग के जरिये

स्विंग ट्रेडिंग भोई काफी प्रचलित तरीका है, पैसे कमाने का। जिसके जरिये आप शेयर बाजार से शेयर खरीदते है और जब आपको लगता है कि इसे बेचना है आप तब अपनी मर्ज़ी से 1 हफ्ते, 1 महीने, 1 साल या 10 साल बाद भी बेच सकते है। अब ये बड़ा ही अच्छा ही तरीका है , शार्ट टर्म में पैसा कमाने का जिसके जरिये आप हर महीने 10-20 हज़ार रु. तक आसानी से कमा सकते है।

लेकिन इसे पहले जानिए कि स्विंग ट्रेडिंग क्या है और स्विंग ट्रेडिंग कैसे सीखे। उसके बाद आप इसका प्रयोग करके आसानी से पैसा कमा सकते है।

म्यूच्यूअल फण्ड के जरिये

अगर आप रिसर्च नहीं करना चाहते है और टार्डिंग नहीं करना चाहते है , तो ऐसे में आपके लिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप म्यूच्यूअल फण्ड के जरिये शेयर बाजार में निवेश कीजिए। जिसमे आप पाना पैसा एक शेयर मार्केट एक्सपर्ट के हाथ में देते है , जो आपके बदले में शेयर की रिसर्च करता है और आपके पैसे आपके लिए निवेश करता है। निवेश करने के बदले आपसे छोटी से फीस लेता है ,जिसके बदले में आपके पैसो पर आपको कमाई करके देता है।

अगर आपको नहीं पता अब कौन सा म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करू , तो मेरे दोस्त आपके लिए सबसे अच्छा इंडेक्स फण्ड है। जिसमे आपको लोन टर्म में 15% तक का रिटर्न मिल जाता है और आपकी कमाई हो जाती है। उदहारण – अगर 500 रु. 40 साल के लिए हर महीने इंडेक्स फण्ड में निवेश करते है , तो आपको 1.5 करोड़ रु. मिलेगें

लॉन्ग टर्म निवेश के जरिये

अब आते है सबसे बोरिंग तरीके से पैसा कमाने के तरीके पर जो है लॉन्ग टर्म इन्वेस्टिंग। अब आप सोच रहे होंगे मैं क्या बोल रहा हूँ, तो मेरे दोस्त बिलकुल सही कह रहा हूँ। शेयर बाजार को लोग अलादीन का चिराग समझते है जो लोगो को फटाफट पैसा लाके देदेगी। तो ऐसे लोगो के खुद के पैसे भी इसमें डूब जाते है।
लॉन्ग टर्म में ही शेयर बाजार से असली पैसा कमाया जाता है। जिसमे आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है , इसमें आप की अच्छा शेयर और म्यूच्यूअल फण्ड में पैसा निवेश कर दते है और फिर सालों तक उसे छेड़ते नहीं है। आप सही मायने में पैसा इसी तरीके से कमाँ सकते है।

निष्कर्ष

देखिये दोस्तों ,ये कुछ शेयर मार्केट से कमाने के तरीके है। जिसमे आप सबसे ज्यादा पैसे लॉन्ग टर्म में बनाते है और अगर आप शॉर्ट टर्म में पैसा कमाना चाहते है , तो आपके लिए मात्र स्विंग ट्रेडिंग ही सही रहेगी। इसके अलावा बाकी सभी तरीको में बहुत ज्यादा रिस्क है , जिसमे आपके खुद के पैसे भी डूबने के चांस है। तो मेरे साथियो लालची न बने और सही तरीके से शेयर बाजार से पैसा कमाए।

FAQs

शेयर मार्केट से डेली इनकम कैसे करें?

शेयर मार्केट से डेली इनकम इंट्राडे से किया जा सकता है , लेकिन याद रखे सिर्फ्र 10 में 7 लोग ही इसके जरिये पाते है। यानी सक्सेस रेट मात्र 30 % है।

शेयर बाजार से लोग पैसे कैसे कमाते हैं?

शेयर बाजार से लोग ट्रेडिंग, इन्वेस्टिंग और म्यूच्यूअल फण्ड के जरिये निवेश करके पैसा कमाते है।

Stock Market से पैसे कमाने का सही तरीका क्या है ?

स्टॉक मार्केट से पैसा कमाने का सही तरीका है , लॉन्ग टर्म में निवेश करे और इसकी शुरुवात म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश से करे।

Disclaimer – यह ब्लॉग पूरी तरह से केवल एजुकेशन पर्पस के लिए बनायीं गयी है I इस पर दी गयी जानकारी इंटरनेट से प्राप्त की गयी है, जो समय – समय पर बदल सकती है I किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करके ही निवेश करे I

Spread the love

Leave a Comment