जब से भारत में डिजिटल युग आया है। तबसे भारत में लोन सेक्टर में भी डिजिटल का फायदा हो रहा है। घर बैठे अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड से कुछ ही मिनटों में आराम से 50,000 रु. तक का लोन आसानी से अपने बैंक खाते में ले सकते है। Aadhar Card se Loan Kaise Len आपके इस सवाल का पूरा जवाब इस आर्टिकल में मिलेगा। इसके अलावा आपको सही गाइड भी मिलेगा कि कैसे आप ये लोन ले सकते है।
Table of Contents
- 1 आधार कार्ड से लोन क्या है ?
- 2 कौन- कौन आधार कार्ड से लोन दे रहा है ?
- 3 आधार कार्ड लोन योजना पात्रता
- 4 आधार कार्ड लोन योजना दस्तावेज
- 5 आधार कार्ड लोन योजना पर ब्याज दर?
- 6 आधार कार्ड से लोन कैसे लें स्टेप बाई स्टेप
- 7 घर बैठे लोन कोई क्यों दे रहा है ?
- 8 अगर मैं लोन लेके उसे भरु ही ना तो क्या होगा ?
- 9 निष्कर्ष
आधार कार्ड से लोन क्या है ?
दोस्तों, आधार कार्ड से लोन एक तरह से पर्सनल लोन होता है , जो लोन देने वाली संस्था आपको देती है। कुछ – कुछ केस में ये लोन बिज़नेस लोन के रूप में भी देती है। इसमें आपको अपने मोबाइल फ़ोन या इनकी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन के जरिये अपने आधार कार्ड का नंबर डाल कर आप आसानी से लोन ले सकते है।
कौन- कौन आधार कार्ड से लोन दे रहा है ?
अब आपके मन में अगर ये आ रहा है कि ये आधार कार्ड से लोन दे कौन रहा है , तो दोस्तों आधार कार्ड से लोन आज के समय में लगभग सभी बैंक ऑनलाइन के जरिये दे रही है। इसके अलावा कुछ इंस्टेंट RBI से रजिस्टर्ड प्राइवेट ऑनलाइन एप्लीकेशन भी दे रही है। जैसे – Kredit Bee, True Balance, Navi, Moneyview आदि। आपने इनके बारे में जरूर सुना होगा।
आधार कार्ड लोन योजना पात्रता
- आवेदक की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर 400 या उससे अधिक होना चाहिए।
- आवेदक का न्यूनतम मासिक वेतन ₹10,000 होना चाहिए। लेकिन जो इंस्टेंट लोन ऍप्स है उसमे जरूरी नहीं है कि आवेदक की कमाई कम भी हो या कुछ ऍप्स में कमाई न हो तब भी वो लोन दे देती है।
- आधार कार्ड मोबाइल नंबर लिंक होने चाहिए|
आधार कार्ड लोन योजना दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाता
अगर आप घर बैठे लोन ले रहे है तो आपको जरूरी नहीं है कि आपके पास पासपोर्ट साइज फोटो उपलब्ध ही हो , ऑनलाइन आप अपने कैमरा से फोटो क्लिक कर सकते है।
आधार कार्ड लोन योजना पर ब्याज दर?
आधार कार्ड से जो लोन मिलता है, वो अगर बैंक से मिल रही है। तो उसपे पर्सनल लोन के समान ब्याज दर लागू होती है। आमतौर पर, यह ब्याज दर 10.50% से लेकर 15% तक की होती है। लेकिन अगर आप किसी इंस्टेंट लोन एप्प से लेते है तो ऐसे में ब्याज की शुरुवात 10% से होती है और वो 65% तक जाती है। जी हाँ, ये इतने ही ज्यादा ब्याज दर तक पर लोन देते है।
यानी अगर आप इंस्टेंट लोन ऐप्प्स से साल के लिए 1 लाख रु. लोन लेते है तो आपको अगले साल ब्याज के साथ 1 लाख 65 हज़ार रु. देने पड़ेंगे। भाई कोई मज़ाक नहीं है किसी आम आदमी के लिए इतना ज्यादा ब्याज देना।
आधार कार्ड से लोन कैसे लें स्टेप बाई स्टेप
- सबसे पहले, जिस भी बैंक से आप लोन लेना चाहते है। उस संबंधित बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट में “पर्सनल लोन” के सेक्शन को खोलें।
- यहाँ आपको एक नया पेज दिखाई देगा, जिसमें आपसे नाम, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि, आधार कार्ड संख्या, पेन कार्ड आदि जानकारी की मांग की जाएगी।
- उस पेज पर सभी जानकारी सही से भरें और “सबमिट” बटन दबाएं।
- अब “नेक्स्ट” टैब पर जाएं।
- इस पेज पर लोन की राशि और अवधि का चयन करें।
- अब संबंधित बैंक या संस्था आपके दस्तावेजों और पात्रता की जांच करेगी।
- यदि आप पात्र पाए जाते है, तो आपका लोन आवेदन स्वीकार हो जाएगा।
- पात्र न होने पर आपका लोन आवेदन निरस्त किया जाएगा।
- पात्र पाये जाने पर, बैंक की निर्धारित प्रक्रिया के बाद आपको आपके बैंक खाते में लोन का पैसा मिल जायेगा
ऊपर बताई गयी विधि अगर आप बैंक से लोन लेते है , तो उसके लिए है। वही अगर आप ऑफलाइन बैंक से लोन लेना चाहते है, तो आपको अपने नजदीकी बैंक के ब्रांच में जाना है और वहां पर अपने बैंक मैनेजर से मिलना है और लोन लेने की प्रक्रिया को पूछना है। जरूरी दस्तावेज को उनको देना है। ऐसे में अगर आप पात्र है, तो बैंक आपको लोन दे देगी।
अगर आप किसी ऑनलाइन इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन से लोन लेना चाहते है। तो ऐसे में आप True Balance से लोन कैसे लें ? इसको पढ़ सकते है , जिसमे सब कुछ एकदम आसान तरीके से बताया है।
घर बैठे लोन कोई क्यों दे रहा है ?
बैंक या इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन आपको घर बैठे कुछ मिनटों में लोन इसलिए दे रही है। क्योकि पर्सनल लोन पर ये संस्थाए आपसे दूसरे लोन के ब्याज के मुक़ाबले ज्यादा ब्याज लेती है। जिससे उनकी आय बढ़ती है।
उदहारण- मान लीजिये अगर वो किसी किसान को लोन देंगे तो उससे वो 10% से ज्यादा ब्याज नहीं कमा पाते। जबकि पर्सनल लोन में ये ब्याज 10% से लेकर 65% तक ब्याज कमाते है। इसलिए ये लोग आपको और मुझे घर बैठे बिना किसी ज्यादा म्हणत के आसानी से घर बैठे लोन दे देते है।
अगर मैं लोन लेके उसे भरु ही ना तो क्या होगा ?
अगर आप इनसे लोन लेकर नहीं भरते है , तो ये इंस्टेंट लोन ऍप्स आपको फ़ोन कॉल करके परेशान कर देंगे। अगर आप अपना नंबर बंद कर लेते है, तो इनके पास आपकी कांटेक्ट की एक्सेस होती है।
ऐसे में ये आपके घरवालों और रिश्ते डारो को फ़ोन करके आप पर सामाजिक दबाव डालने लगते है। आपके घर लोन रिकवरी एजेंट भेजने लगते है। ताकि आप अपनी इज़्ज़त बचने के लिए शर्म खाकर इनके लोन का पैसा भर दे।
पहली बात तो आप इनसे लोन मत लीजिये। सबसे पहले बैंक से कोशिश कीजिये अगर वहाँ से लोन नहीं मिलता है और जब आपको बहुत ही ज्यादा पैसो की जरूरत है और पानी सर के ऊपर से जा चूका है , तो ऐसे में आप लोन लीजिये।
यह भी पढ़े : पर्सनल लोन न चुकाने पर क्या होगा ? जानिए समाधान पूरी 100% सही जानकारी
निष्कर्ष
आधार कार्ड से लोन कैसे लें ? मैं आशा करता हूँ कि आपके इस सवाल का जवाब आपको सही तरीके से मिल गया होगा। आपको मैं कड़े शब्दों में कहना चाहता हूँ अगर आपको लोन की जरूरत है, तो आप पहले बैंक से कोशिश कीजिये अगर वहाँ किसी कारणवश नहीं मिल रहा है, तो आप इन एप्प्स से लोन लोजिये। लेकिन मैं फिर भी इनसे दूर रहने को आपसे कहूंगा।
मेरा नाम राहुल भगत है, मैंने बी.कॉम से ग्रेजुएशन किया है, मैं पिछले 5+ साल से शेयर बाजार और फाइनेंसियल मार्केट में एक्टिव हूँ, मुझे शेयर बाज़ार,निवेश, म्यूच्यूअल फंड्स, इन्स्योरेन्स, बैंक के बारे में 5 साल से ज्यादा का अच्छा अनुभव है I