Adani Green Energy बनाने जा रहा है दुनिया का सबसे बड़ा Green Energy पावर प्लांट, शेयर होने वाले है डबल

Adani Green Energy दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट लगा रही है I जिसकी क्षमता 30 गीगावाट है, जो पेरिस से 5 गुना बड़ा और मुंबई से भी बड़ा होने वाला है I भारत 2030 तक अपनी उत्पादन क्षमता 500 गीगावाट तक ले जाना चाहती है I जिसमे से अकेले 50 गीगावाट का लक्ष्य Adani Green Energy पूरा करेगी I
भारत सरकार रिन्यूएबल एनर्जी को तेज़ी से पुश करने के लिए सब्सिडी और स्कीम भी दे रही है, जिस से Adani Green और रिन्यूएबल एनर्जी की सभी कंपनी को फायदा पहुंचेगा I लेकिन देश और दुनिया की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी होने की वजह से Adani Green को सबसे ज्यादा फायदा होगा, जिससे इसके शेयर तेज़ी से भागेंगे I Adani Green Energy पिछले 5 सालो में 3584% से ज्यादा का प्रॉफिट दिया है I

Adani Green की अभी क्या पोजीशन है ?

Adani Green Energy की अभी वर्तमान में 20,434 मेगावाट का प्लांट ऑपरेशनल है, जो भारत के 12 से ज्यादा राज्यों में स्थापित है I 54 प्रोजेक्ट ऑपरेशनल है और 12 अंडर कंस्ट्रक्शन में है I Adani Green Energy पूरी तरह से प्रॉफिट मेकिंग कंपनी है,जिसका लगतार प्रॉफिट और रेवेन्यू बढ़ रहा है I
मार्किट शेयर भी धीरे- धीरे बढ़ रहा है,जिससे इनको लम्बे समय में फायदा ही होगा और इसके असर से इसके शेयर तेज़ी से भागेंगे और अपने निवेशकों को पैसा बना के देंगे I

Adani Green Energy की मजबूती

  • Adani Green Energy भारत सरकार की टोटल 2030 तक की Capacity का 10% से ज्यादा हिस्सेदारी अकेले इसकी हैI
  • कंपनी पिछले 4 से ज्यादा सालो से प्रॉफिट बना रही है I
  • इसके शरहोल्डरो ने पिछले 5 सालो में 3584% से ज्यादा का प्रॉफिट बनाया है I
  • कंपनी की लार्ज वैल्यूएशन 2,88,000+ करोड़ है, जो एक सुरक्षित बनाती है I
  • पिछले 5 सालो में Adani Green का रेवेन्यू 38.22% से बढ़ा है, जबकि इंडस्ट्री का ररेवेन्यू मात्र 11.33 % से बढ़ा है I
  • पिछले कुछ सालो में कंपनी का अपना मार्केट शेयर 9% से 29.25% तक बढ़ा लिया है I
  • अडानी न सिर्फ सोलर बल्कि विंड एनर्जी और इनका हाइब्रिड प्रोजेक्ट भी है, जो तेज़ी से रिन्यूएबल एनर्जी के सभी सेगमेंट से पावर बना रही है I
  • विदेशी निवेशक भी कंपनी में निवेशित है, जो इसकी मजबूती को बढ़ा देता है I
  • हर क्वार्टर में कंपनी का परफॉरमेंस लगातार बढ़ती जा रही है I
  • LIC जैसी बड़ी और सरकारी कंपनी ने भी इसमें निवेश किया हुआ है I

Adani Green Energy की कमियाँ

  • Adani Green Energy का आप इनकम देखोगे तो वो काफी कम है I
  • प्रॉफिट इसी तरह से कम रहा तो इनका 2030 तक 50 गीगावाट का टारगेट पूरा नहीं हो पायेगा सिर्फ 50% ही अपना टारगेट पूरा हो पायेगा I

ये भी पढ़े : 100 रूपये से कम वाले ये 3 EV Vehicle stock करा सकते हैं भविष्य में बम्पर कमाई

ये भी पढ़े : Railway sector के इस कंपनी के शेयर में 30 दिनो मे ही 42% उछाल

निष्कर्ष

Adani Green Energy एक बहुत मजबूत शेयर है, जो भारत की टॉप 50 कम्पनीज में आती है I इसको एनालाइज करने के बाद ये कहा जा सकता है कि इसमें निवेश करने पर अच्छा रिटर्न मिलेगा ही क्योकि कंपनी में सिर्फ कम प्रॉफिट ग्रोथ है I जिसको कंपनी आने वाले समय में पूरा ही कर ही लेगी, तो आप इसे एक फुल प्रूफ शेयर कह सकते है I ये पूरी तरह से निवेश लायक शेयर है, जिससे आपको निराशा नहीं मिलेगा I बाकी आप किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च अच्छे से करे I

FAQ

अडानी ग्रीन के लिए क्या टारगेट है?

2030 तक अपने नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता लक्ष्य को 45 गीगावाट से बढ़ाकर 50 गीगावाट (जीडब्ल्यू) करना I

अदाणी ग्रीन का 2025 टारगेट क्या है?

2423 रूपए

अदाणी ग्रीन एनर्जी क्या करती है?

रिन्यूएबल एनर्जी में सोलर, विंड और हाइब्रिड के जरिये साफ़ और ग्रीन एनर्जी बनाती है I


क्या अदाणी ग्रीन सोलर पैनल बनाती है?

हाँ

डिस्क्लेमर – यह सभी स्टॉक्स बस आपकी जानकारी हेतु बताये गए हैं ये कोई निवेश सलाह नहीं हैं। कोई भी निवेश करने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह लें या स्वयं अच्छी तरह से रिसर्च करें।

Spread the love

Leave a Comment