अडानी पावर अपने निवेशकों देगा बम्पर रिटर्न , Adani Power Share Price Target 2024 To 2030

अडानी पावर साल 2021 से अच्छा प्रॉफिट कमाने लगा है, जो अपने पावर सेक्टर के सभी कॉम्पिटिटर्स से अच्छा प्रदर्शन रहा है। साल 2024 में अडानी पावर ने 20,829 करोड़ रूपए का नेट प्रॉफिट कमाया है। जो पिछले 3 सालों के प्रॉफिट के 16 गुना प्रॉफिट है। अडानी पावर भारत की टॉप 5 पावर कंपनी में आती है।
अगर आप इसमें लॉन्ग टर्म में निवेश करना चाहते है या Adani Power Share Price Target जानना चाहते है, तो ये पोस्ट आपके लिए बिलकुल सही है।

अडानी पावर

अडानी पावर इंडिया की लार्जेस्ट प्राइवेट थर्मल पावर मनुफेक्चरिंग कंपनी है, जो 15,250 मेगावाट सालाना प्रोडूस करने की क्षमता रखती है। कंपनी ने गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और पंजाब में यूनिट्स है। इसके अलावा 40 मेगावाट की सोलर प्लांट भी है।

अदानी ग्रुप कोयला बिज़नेस, कोयला खनन, तेल एवं गैस खोज, बंदरगाहों, मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक, बिजली उत्पादन एवं डिस्ट्रीब्यूशन और गैस डिस्ट्रीब्यूशन में फैले कारोबार को सम्भालने वाला विश्व स्तर का एक मिलाया हुआ बुनियादी ढ़ाँचा है, जिस इंफ्रास्ट्रक्टर का फायदा अडानी पावर को होता है , जिसके जरिये उसकी सेल बढ़ती है और इनकी कॉस्ट कम हो जाती फलस्वरूप नेट प्रॉफिट बढ़ जाता है।

अडानी पावर के फायदे

  • कंपनी ने गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक और पंजाब सरकार के साथ लगभग 9,153 मेगावाट के लॉन्ग टर्म बिजली खरीद समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। जो इनके सेल को और प्रॉफिट को बढ़ा देगी।
  • अडानी पावर के प्रॉफिट ग्रोथ में पिछले 3 सालों में 154% का ग्रोथ आया है।
  • कंपनी के सेल 3 सालो में 24% से बढ़ा है।
  • अडानी पावर के शेयर ने पिछले 3 सालो में एवरेज 74% का रिटर्न दिया है।
  • कंपनी का यूजर बेस 35.20 करोड़ से ज्यादा का है। यानी 35.20 करोड़ का कस्टमर बेस होने की वजह से मार्केट शेयर ज्यादा है जो इंदिरेक्ट्ली इनके सेल और प्रॉफिट को बढ़ा देती है।
  • कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग अच्छी है, जो सीसे निवेश लायक एक अच्छी कंपनी बनाती है।

अडानी पावर के नुकसान

  • एक हैवी इंफ्रास्ट्रक्टर वाला इंडस्ट्री है।
  • कंपनी डिविडेंड नहीं दे रही है।

अगर आप अडानी पावर के नुकसान के पॉइंट देखे तो इसका एक अडानी ग्रुप का सिस्टम होने की वजह से इसे सपोर्ट मिल जा रहा है और ये अपने कॉम्पिटिटर से अच्छा काम कर पा रही है।

Adani Power Shareholding Pattern – (अदानी पॉवर शेयरहोल्डिंग पैटर्न)

अदानी पावर के शेयर होल्डिंग पैटर्न में एक चीज बहुत अच्छा है और पॉजिटिव है, वो है Promoters Holdings जो की 70% के उपर वही इसके विपरीत Retailers or Public के पास 10.84% शेयर है।

CategoryPercentage Holding
Promoters74.96%
FIIs (Foreign Institutional Investors)12.66%
DIIs (Domestic Institutional Investors)1.52%
Retailers or Public10.84%

Adani Power Financial Results (अदानी पॉवर फाइनेंशियल रिज़ल्ट्स)

अडानी पावर ने साल 2021 से पॉजिटिव में प्रॉफिट कामना शुरू कर दिया था। जिसमे साल 2021 में इसका नेट प्रॉफिट 1,270 करोड़ रूपए बनाये वही साल 2022 में 4,912 करोड़ रु. साल में 2023 में 10,727 करोड़ रु. और साल 2024 में 20,829 करोड़ रु. का नेट प्रॉफिट जेनरेट किया है। जो 3 सालों में 16 गुना बढ़ गयी है।

YearSales (Rs. crore)Profit After Tax (Rs. crore)
202126,2211,270
202227,7114,912
202338,77310,727
202450,35120,829

Adani Power Share Price Target 2024, 2025,2026,2027,2028,2029,2030

दोस्तों, अगर हम इस स्टॉक के पिछले 1 साल की बात करें तो इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 154% के आस पास के रिटर्न्स दिए हैं और पिछले 6 महीनों में इस स्टॉक ने 25% तक के रिटर्न्स दिए हैं।

  • 1 Year: 154%
  • 6 Months: 7%
  • 1 Months: 3%

यदि आप जानना चाहते हैं कि अडानी पावर शेयर में आगे क्या होगा, तो आइये एक नज़र डालते हैं इस साल के आने वाले टारगेट पे जो कि टेक्निकल चार्ट को स्टडी करके निकाले गए हैं।

YearsTargets (Rs.)
2024772 – 780
2025780 – 920
2026920 – 1020
20271020 – 1140
20281140 – 1255
20291255 – 1385
20301385 – 1478

क्या अदानी पावर के शेयर में निवेश करना चाहिए?

अगर आप एक शॉर्ट टर्म (Short Term) निवेशक है और आप इस शेयर में शॉर्ट टर्म के लिए निवेश करना चाहते है तो इसमें थोडा रिस्क हो सकता है। अगर आप अदानी पावर के शेयर में लॉन्ग टर्म (Long Term) के लिए निवेश करना चाहते है तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसके अलावा आपको पावर सेक्टर की ये एक बेहतरीन कंपनी में से एक है।

Yes Bank में किये ये सुधार जो क्या बनाएंगे अपने निवेशकों को करोड़पति ?

Piccadily Agro Share Price Target 2024 To 2030 एक्सपर्ट ने कहा खरीदने का है सही मौका

निष्कर्ष

अडानी पावर एक ऐसी कंपनी है, जो बहुत तेज़ी से उभर कर आ रही है। जिसने अपने निवेशकों को मालामाल किया है। कंपनी के फंडामेंटल मजबूत है। पावर सेक्टर में ये कंपनी प्रॉफिटेबल है, जो तेज़ी से अपने प्रॉफिट को बढ़ा रही है , जिससे इसके निवेशकों को फायदा हो रहा है। तो आप इसमें निवेश के लिए जरूर एक बार विचार कर सकते है।

डिस्क्लेमर – इस आर्टिकल में बताए गए सभी शेयर मात्र सूचना के उद्देश्य से दिए गए है। इस आर्टिकल में दिए गए शेयर्स में कोई भी निवेश की राय नहीं है। अगर आपको कोई भी निवेश करना है तो पहले स्वयं रिसर्च करें या अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह ले।

Spread the love

Leave a Comment